नेगेटिव रोल में नजर आएंगी पारुल चौहान, पढ़ें इंटरव्यू

उत्तरप्रदेश के छोटे से कस्बे, लखीमपुर खीरी में जन्मी अभिनेत्री पारुल चौहान, एक मध्यमवर्गीय परिवार से है. पारुल हमेशा एक्टिंग इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने का सपना देखा करती थी, लेकिन कैसे होगा, उसे पता नहीं था. पढाई पूरी करने के बाद वह कैरियर बनाने के लिएमुंबई आई और पहली ब्रेक धारावाहिक ‘सपना बाबुल का ….बिदाई’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद वह घर-घर पहचानी गई, स्वभाव से विनम्र और हंसमुख पारुल शो ‘गरुड़’ में नकारात्मक भूमिका,एक सर्पिनी क्वीन खुदरूकी है, जिसके लिए उनका लिबास 8 से 9 किलोग्राम है, जो काफी हैवी है. इसे हर रोज उन्हें पहनना पड़ता है, जो शुरू में बहुत मुश्किल था,पर अब वह इस भूमिका से बहुत खुश है, उन्होंने खास गृहशोभा के लिए बात की. बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार है.

सवाल – ऐसे हैवी पोशाक पहनकर आप सेट पर कैसे रह पाती है?

जवाब –करीब 12 से 13 घंटे इस हैवी पोशाक को पहनकर रहना पड़ता है, कई बार ज्वेलरी उतार कर रखना पड़ता है, फिर इसे पहनना पड़ता है. बहुत केयर करना पड़ता है, क्योंकि अगर कही कुछ लगा, तो ज्वेलरी टूट भी सकती है, लेकिन मैं इस चरित्र को बहुत एन्जॉय कर रही हूं.

सवाल – इसमें आपने निगेटिव भूमिका निभाई है, क्या इस तरीके की भूमिका आपको पसंद है?

जवाब –कलाकार के रूप में अगर कोई ऐसा चरित्र आपने पहले निभाया न हो तो सामने आने पर उसे करने में अच्छा लगता है, क्योंकि स्क्रीन पर मेरे आते ही दर्शक डर या सहम जाय, तो यहीं मेरे लिए अच्छी बात होगी. सीन करते-करते कई बार मेरे अंदर डेविल दिखने लग जाता है. फिर खुद को नार्मल करना पड़ता है. मिरर में देखकर खुद को समझाना पड़ता है कि क्या नया इम्प्रूव करना है, इसके लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी, खासकर डाइट पर ध्यान देना पड़ा. एक्सरसाइज भी नहीं छोड़ सकती. हेवी ज्वेलरी के साथ विग को सम्हालना बहुत समय और मेहनत लेता है. संवाद कठिन है, लेकिन मैं लखनऊ की होने की वजह से मुझे कुछ समस्या नहीं होती. पहले इस किरदार को निभाने में बहुत मुश्किल था, भारी मुकुट को सिर पर रखने से रोज मेरा सिर दर्द होता था, और घर जाकर हर रात सिरदर्द की गोली लेनी पड़ती थी. अभी थोडा ठीक है, क्योंकि थोड़ी आदत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- पति को बचाने के लिए Bhabhi Ji Ghar Par Hain में होगी ‘नई गोरी मेम’ की एंट्री

सवाल – आपको अभिनय की प्रेरणा कहाँ से मिली?

जवाब – मैंने अभिनय के बारें में कभी सोचा नहीं था, लेकिन मुझे बॉलीवुड डांस का बहुत शौक था. साल 2005 में मैं राजस्थान के भीलवाडा में किसी की शादी में गई थी. वहां मैंने डांस किया, तो सभी ने मेरी डांस के साथ एक्सप्रेशन की तारीफ की और मुझे एक्टिंग में जाने की सलाह दी. मुझे हमेशा से माधुरी दीक्षित का डांस पसंद था और मैं उसे देखकर खुद वैसी ही कर लिया करती थी. इससे मुझे किसी भी खास अवसर पर हर जगह डांस के लिए बुलाया जाता था और मैं इतनी चर्चित हो गयी कि मेरे पेरेंट्स मेरे नाम से पहचाने जाने लगे. उन्हें बहुत अच्छा लगता था और मेरी माँ ने सबकुछ पता कर मुंबई भाई के साथ आने का प्लान बना दिया, 4 महीने मुंबई रुकी, बोर हो गयी, क्योंकि मेरी लाइफ और यहाँ की लाइफ में जमीन आसमान का अंतर था. मुझे लगा कि मुझमे कुछ सुधार की जरुरत है, क्योंकि मैं सबसे पीछे खुद को महसूस कर रही थी. वापस घर जाने पर आसपास के लोग और रिश्तेदार ताने मारने लगे, फिर मैंने मन में ठान लिया कि मैं बिना एक्टिंग किये वापस नहीं लौटूंगी, मैंने माता-पिता से एक मौका और माँगा और मुंबई आ गयी.भले ही मुझे जूनियर आर्टिस्ट का काम करना पड़े, पर ऐसे नहीं लौटूंगी. मैंने ढाई साल संघर्ष किया और अंत में अच्छा काम मिला.

सवाल- नकारात्मक भूमिका निभाने की वजह से क्या कभी आपको कभी कुछ ताने सुनने पड़े?

जवाब – हां,मेरे ये कॉम्प्लीमेंट है, क्योंकि इससे पता चलता है कि लोग मुझे कितना देख रहे है.पहले एक शो में मेरी निगेटिव भूमिका थी,इससे मुझे खूब ताने सुनने पड़ते थे, जैसे कितनी दुष्ट औरत है, बीच में क्यों आ जाती है, तू नरक में जा आदि. अभी भी अगर ऐसा होगा, तो मुझे ख़ुशी होगी कि मैं उस स्तर तक अभिनय करने में सफल हो रही हूं.

सवाल – रियल लाइफ में आप कैसी है?

जवाब – मैं रियल लाइफ में बहुत कूल हूं, सपने अधिक देखा नहीं करती, लेकिन मेरा परिवार, मेरे दोस्त सभी के साथ अच्छा व्यवहार मेरा रहे इसके बारें में सोचती हूं. मेरे अंदर अभी भी बचपना बहुत है. मेरी शादी हुए 3 साल हो गए है. मेरी दादी सास कहती थी कि बहू के बदले एक बच्चा मेरे घर आ गया है. मेरे पति के साथ भी मेरा बहुत अच्छा सम्बन्ध है.

सवाल – किस शो ने आपकी जिंदगी बदली?

जवाब – धारावाहिक ‘सपना बाबुल का ….बिदाई’ मेरे लिए सबसे बड़ी शो थी, जिसके बाद से मुझे पीछे देखना नहीं पड़ा. बाकी शोज से मुझे अलग-अलग शो में काम करने का मौका मिला.

सवाल – आपके काम में आपका परिवार कितना सहयोग देता है?

जवाब – पूरा सहयोग परिवार का होता है. मेरे पति राजस्थान में बालू का व्यवसाय करते है. मन किया तो वे भी कई बार अभिनय कर लेते है.

सवाल –  आप दोनों का मिलना कैसे हुआ?

जवाब – हम दोनों एक फॅमिली फ्रेंड के यहाँ मिले थे,बहुत अच्छी दोस्ती शादी में बदली है. परिवार की भी यही इच्छा थी. 3 साल की दोस्ती के बाद हम दोनों ने शादी कर ली.

ये भी पढ़ें- मां बनने से पहले भारती सिंह ने कराया फोटोशूट, देखें फोटोज

सवाल – हर दिन कोई न कोई इंडस्ट्री में अभिनय करने आ जाते है, आप उनके लिए क्या कहना चाहती है?

जवाब – मेरा उनसे कहना है कि बहुत सारे लोग पैसा, नेम और फेम देखकर मुंबई आ जाते है और रातोंरात प्रसिद्धी पाने की कोशिश करते है, जो संभव नहीं होता, इससे तनाव बढ़ता है. उन्हें अपनी वित्तीय मजबूती को समझना जरुरी होता है, क्योंकि मुंबई एक खर्चीला शहर है. ख्वाब देखें, पर उस लिमिट तक देखें जिससे उसे भी आपके सामने झुकना पड़े. लालच न करें, पैसे के पीछे न भागे.

सवाल – क्या आपको कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा?

जवाब – मैं जब आई थी तो इंडस्ट्री इतनी खराब नहीं थी और मैंने छोटे-छोटे काम जो भी मिले उसे करती गयी, इससे इंडस्ट्री को पहचानना आसान हो गया था. सही रास्ता कैसे चुन लेना है, उसमे मैं मंजबूत थी.

सवाल – आज लोग बहुत तनाव में जीते है, आप अपने तनाव को कैसे भगाती है,सुझाव क्या है?

जवाब – मैं बहुत पोजिटिव सोचती हूं, निगेटिव सोच नहीं सकती, इससे मैं तनावग्रस्त नहीं होती, मेरे अंदर आत्मविश्वास का जन्म होता है, जिससे मुझे जो चाहिए, वो आसानी से मिल जाती है. मेडिटेशन करती हूं.

सवाल –क्या आपको टाइपकास्ट होने का डर सताता है, जिसकी वजह से आप अलग-अलग भूमिका निभाना चाहती है?

जवाब – कलाकार की कोई टाइपकास्ट नहीं होती ये उसके मन की सोच होती है, जिससे वह डरता है. एक्टर तभी अच्छा एक्टर बन पाता है, जब कैमरे के आगे बेशर्म होता है. ये सोच मेरे अंदर बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम कर और अपने अनुभव से आया है. मैंने खुद को हर तरीके से बदला है.

सवाल – कोई खास मेसेज जो आप देना चाहे?

जवाब – मैं सभी महिलाओं और उनके परिवार से कहना चाहती हूं कि अपनी बेटियों, बहुओं और पत्नियों को काम करने से रोके नहीं,उन्हें निकलने दें, अगर वह निकलना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Anupama के चरित्र पर सवाल उठाएगी किंजल की मां, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें