Payal Rohatgi की इस आदत को पसंद नहीं करते Sangram Singh, पढें इंटरव्यू

मिस इंडिया प्रतियोगी में प्रतिभागी रह चुकी अभिनेत्री पायल रोहतगी ने साल 2008 में वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में एक कांस्टेंट रह चुकी है. साल 2022 में पायल टीवी रियलिटी शो लॉक अप में बतौर प्रतियोगी नजर आई. इस शो को अभिनेत्री कंगना रनौत ने होस्ट किया.जहाँ दोनों के बीच बहुत अधिक नोंक-झोंक देखने को मिली और पायल इस शो की रनर अप रही.

पायल ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में फिल्म ये क्या हो रहा है, से किया है. उन्होंने रियलिटी टीवी शो (2008) “बिग बॉस”, (2015) “नच बलिए 7” और 2013 के शो “वेलकम – बाजी मेहमान नवाजी की” में भी काम किया है.

पायल के पिता शशांक रोहतगी एक पूर्व केमिकल इंजीनियर है. उनकी मां, वीना रोहतगी एक पूर्व पर्यवेक्षक शिक्षक है. उनका भाई गौरव रोहतगी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर है.उन्होंने मिस टूरिज्म वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वर्ष 2001 में “सुपरमॉडल मिस टूरिज्म वर्ल्ड” का ताज जीती. पायल ने बी.टेक करने के लिए लालभाई दलपतभाई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. वह बचपन से खेलों में अच्छी थी और उसने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई खेल प्रतियोगिताएं भी जीती थी.

पायल रोहतंगी वर्ष 2011 से भारतीय पहलवान संग्राम सिंह को डेट कर रही है. इस जोड़े ने 27 फरवरी साल 2014 को अहमदाबाद में एक-दूसरे से सगाई कर ली, लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद दोनों 9 जुलाई 2022 को शादी करने वाले है. पायल की अबतक की जर्नी को उन्होंने खासतौर पर गृहशोभा के साथ शेयर किया है, आइये जाने उनकी कहानी उनकी जुबानी.

सवाल –रियलिटी शो लॉक अप शो में आपको रनर अप का ख़िताब मिला,  अनुभव क्या रहे?

जवाब – हर शो कुछ न कुछ सिखाकर जाती है, मैं इसमें रनर अप बनी, वह भी मेरे लिए एक बेहतर समय था. मैं लाइफ के मुद्दों पर खडी रहकर और उन्हें सोल्व करते हुए मैं किसी को पर्सनल अटैक नहीं करना चाहती, क्योंकि कई बार व्यक्ति तर्क करते हुए पर्सनल हो जाता है, पर मैंने उसे न करने के बारें में सीखा.

सवाल – अभिनय के क्षेत्र में आना एक इत्तफाक था या बचपन से सोचा था, किससे प्रेरित हुई?

जवाब – मेरे परिवार में पढाई को अधिक महत्व दिया जाता है. वहां आर्ट्स या एक्टिंग से  कोई जुड़ाव नहीं है, कॉलेज रहते हुए मैंने दोस्तों के कहने पर मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया था. इसके लिए मुझे मुंबई आना पड़ा और यहाँ की इंडस्ट्री मुझे लुभा गई. वहां से मेरा सफर शुरू हुआ है और मैं इस सफर को हमेशा एन्जॉय किया है. मैंने मॉडलिंग से अपना काम शुरू किया, जिसमेसफलता और असफलता ये दोनों ही होता है.

सवाल – पहला ब्रेक कब और कैसे मिला?

जवाब – मेरी जर्नी में कई ब्रेक आई है, पहली ब्रेक अब्बास मस्तान की फिल्म 36 चायना टाउन थी. ओ सिकन्दर… आइटम सोंग, डांस शो, स्टेज शो आदि में काम मिला. इसके बाद रियलिटी शो बिग बॉस 2 में काम मिला. इसके अलावा दिल कबड्डी में भी मैंने इरफ़ान खान के साथ काम किया. ये बड़ी ब्रेक थी, जिसे क्रिटिक ने काम को काफी सराहा. इसके बाद बड़ी ब्रेक लॉक अप में रनर अप के रूप में मिला. काफी दिनों बाद मुझे ओटीटी में काम करने का अवसर मिला.

सवाल – आप की इस जर्नी में परिवार का सहयोग कितना रहा?

जवाब – परिवार सपोर्टिव था, शुरू में जब मैं मुंबई आई, तो परिवार को इंडस्ट्री के बारें में पता नहीं था, लेकिन वे जानते थे कि मैं एक स्ट्रोंग लड़की हूं. वह जो भी काम करेगी, ठीक करेगी. पहले उन्होंने सहयोग नहीं दिया, लेकिन बाद में सभी ने मेरी स्ट्रेंथ को समझा और सहयोग मिला. मेरे पिता शशांक रोहतगी बहुत ही हंसमुख स्वभाव के है और बहुत हंसाते है. उन्होंने जीवन के हर चीज को इमानदारी से देखा है. मेरे दादा एक नामचीन अखबार के एडिटर हुआ करते थे. मुझे पिता के साथ रहना बहुत पसंद है. अभी परिवार के साथ संग्राम का भी सहयोग है.

सवाल – 20 साल की जर्नी से आप कितने संतुष्ट है, कोई मलाल रह गया है क्या?

जवाब – अभिनेत्री के रूप में मुझे अधिक काम नहीं मिला है. इसलिए अच्छी फिल्में,अच्छे को-स्टार, निर्माता, निर्देशक के साथ काम करने की इच्छा है. आजकल कंटेंट ही किंग है, इसलिए अच्छी कहानियों में अभिनय करना चाहती हूं.

सवाल – भारतीय पहलवान संग्राम सिंह से कैसे मिली और उनकी किस बात से आप आकर्षित हुई?

जवाब – संग्राम एक अच्छे इंसान है, गांव की होने की वजह से उनकी सोच कई बार मुझसे अलग होती है. मतभेद है, लेकिन उनकी खुद की मेहनत, कुछ अच्छा करने की चाहत, यूथ को फिट इंडिया की तरफ प्रेरित करना, आदि सब मुझे पसंद है.

उनसे मिलना एक फ़िल्मी तरीके से हुई, मैं दिल्ली आगरा हाईवे से एक शो कर जा रही थी, रास्ते में मेरी गाड़ी ख़राब हो गयी. उनकी गाड़ी वहां से क्रॉस कर रही थी और उन्होंने मुझे  हेल्प किया था. इसके बाद प्यार जैसी फीलिंग एक रियलिटी शो सरवाइवर इंडिया 1 के दौरान हुई. धीरे-धीरे ये प्यार गहरा हुआ और अब शादी करने का मन बना लिया है.

सवाल – आप की किस बात को संग्राम सिंह पसंद नहीं करते?

जवाब – मेरी ये आदत है कि किसी मुद्दे के पीछे पड़ने पर बार-बार उसी को याद करती रहती हूं. इसे संग्राम पसंद नहीं करते, उनका कहना होता है कि एक बार किसी मुद्दे को रखने के बाद उसे भूल जाओं,लेकिन ऐसा होना मुश्किल होता है, भूलने में मेरा जो समय लगता है, उसे संग्राम कम करना चाहते है. मैं भी अपनी इस आदत को बदलना चाहती हूं.

सवाल – शादी की प्लानिंग कैसे कर रही है?

जवाब – प्लानिंग चल रही है और रीतिरिवाज से शादी करने वाली हूं.

सवाल – आपका विवादों से काफी नाता है, जबकि अधिकतर कलाकार कुछ गलत देखने पर भी चुप रहते है, क्या आपके चुप न रहने की वजह से इसका असर आपके कैरियर पर पड़ा?

जवाब – मेरा विश्वास है सही के साथ खड़े रहना और गलत के विरुद्ध आवाज उठानाहै. आँखों के आगे अगर कुछ गलत हो रहा हो और आप चुप है, तो जान बूझकर आप उसका समर्थन कर रहे है. लोग डरपोक है और अपने फायदे के आगे किसी का कुछ गलत होने पर भी वे आवाज नहीं उठाते, ताकि उनपर कोई आंच न आयें. मैं अपने स्वभाव बदल नहीं सकती, लेकिन तर्क रखने और बोलने का तरीका बदल दूंगी. मैं अब विवादों में कम रहना चाहती हूं, लेकिन बोलना जारी रखूंगी, क्योंकि ये मेरे अंदर का एक नेचर है, जिसे बदलना संभव नहीं.

सवाल – आपने मी टू अभियान का साथ दिया, क्या इससे इंडस्ट्री में कुछ बदलाव आया है?

जवाब – मी टू अभियान से कई चीजें बाहर आई है,लेकिन कुछ लोग इस मुहीम का गलत फायदा भी उठा लेते है. सही इंसान को अभियान के द्वारा न्याय भी मिल जाता है. देखा जाय तो हर अभिनयान के दो पहलू होते है, लेकिन सही को पकड़ कर आगे बढ़ना है.

सवाल – आगे की योजनायें क्या है? क्या कोई सोशल वर्क के साथ जुडी है?

जवाब –मैंने अपना स्वदेश प्रोडक्शन्स हाउस खोल लिया है, कोविड की वजह से काम नहीं कर पायी. अब कुछ रियल फिल्मों को करना चाहती हूं.

इसके अलावा मैं संग्राम सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ जुडी हुई हूं और जहाँ सीनियर रेस्लर्स को आर्थिक और गर्ल चाइल्ड कीशिक्षा के लिए सहायता करती हूं. साथ ही संग्राम ने रोहतक के अपने गांव मदीना की 150 गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें