जानिए आखिर क्यों करें पर्ल फेशियल

सौंदर्य जगत में इन दिनों पर्ल फेशियल काफी पौपुलर है. गोल्ड फेशियल और फ्रूट फेशियल के साथसाथ अब युवतियां इस नाम से भी अच्छी तरह परिचित हैं. वे शादीब्याह के मौके पर इसे आजमाने से स्किन नहीं चूकतीं.

औयली स्किन वाली युवतियों के लिए पर्ल फेशियल जहां काफी लाभदायक है, वहीं ड्राई स्किन पर ग्लो लाने के लिए यह बेहतर साबित हुआ है. पर्ल फेशियल में मोती के चूरे से मसाज क्रीम तैयार की जाती है. यदि आप की त्वचा संवेदनशील है तो इसे न करवाएं, क्योंकि इस में मौजूद पर्ल पाउडर से आप की त्वचा को एलर्जी हो सकती है.

ताकि खिल उठे चेहरा

चेहरे के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पर्ल कई तरह के एमिनो एसिड और खनिज तत्त्वों से भरा होता है, जो स्किन को सौफ्ट बनाता है. इस में दागधब्बे दूर करने और चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने की क्षमता होती है. यह स्किन टोन को हलका और संतुलित करता है.

एंटीमाइक्रोबौयल और जीवाणुरोधी गुणों के साथ यह जलन या संक्रमण को कम करने में बेहतरीन है. पर्ल फेशियल करवाने से आप की स्किन के टौक्ंिसस निकल जाते हैं, जिस से त्वचा पर ग्लो आ जाता है. इतना ही नहीं, इस से स्किन मुलायम हो जाती है और यदि स्किन पर टैनिंग है तो वह भी पर्ल फेशियल करवाने से दूर हो जाती है. खास बात यह है कि पर्ल फेशियल आप की स्किन की इलैस्टिसिटी को स्ट्रौंग करता है जिस से आप की स्किन हमेशा यंग बनी रहती है.

क्या है पर्ल फेशियल

पर्ल करने में लगभग एक घंटे का वक्त लगता है. फेशियल करने से पहले शुद्ध पर्ल पाउडर और क्रीम चाहिए.

यह पर्ल पाउडर मृत कोशिकाओं, ब्लैकहेड और दागधब्बों को ऐक्सफोलिएटिंग करने में मदद करता है. इस से स्किन के सैल्स ऐक्टिवेट होते हैं, डेड सैल्स को ऐक्सफोलिट्स कर के यह स्किन की सफाई करता है.

फेशियल करने से पहले चेहरे की 5 मिनट तक पर्ल क्लींजिंग जैल से डीप क्लीनिंग की जाती है. यदि आप की स्किन रूखी है तो कच्चे दूध से चेहरा क्लीन करें. औयली और पिंपल्स स्किन को पर्ल जैल से काफी फायदा होता है. यह मसाज जैल स्किन को रिजेनरेट करने के साथ रेजुवेनेट भी करता है, यह स्किन को मौइश्चराइजर और नरिश्मैंट प्रदान करता है, जिस से प्राकृतिक मोती चमक के साथ त्वचा नरम, चिकनी, दृढ़ और युवा दिखती है.

उस के बाद पर्ल स्क्रब से चेहरे को ऐक्सफोलिएट किया जाता है. इस के लिए पर्ल पाउडर और गुलाबजल को मिला कर स्क्रब तैयार किया जाता है. अगर आप की स्किन ड्राई है तो इस में औयल की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे अच्छी तरह चेहरे पर लगा कर 10-15 मिनट हलके हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हैं और फिर इसे धो लिया जाता है.

फिर स्किन की पर्ल क्रीम से मसाज करें, 10 मिनट बाद इसे धो दें. अगर आप के पास पर्ल क्रीम न हो, तो पर्ल पाउडर को मिल्क क्रीम में मिला कर इस्तेमाल कर सकती हैं. इस से त्वचा में ग्लो और रंगत में निखार आता है. फिर पर्ल पैक लगा कर चेहरे को मौइश्चर किया जाता है.

आप के चेहरे पर यदि झुर्रियां हैं तो ऐंटीएजिंग पैक तैयार करें. इस के लिए एक अंडे में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. एक छोटा चम्मच नीबू का रस और इतना ही पर्ल पाउडर मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. आखिर मेें एक अच्छा टोनर लगाएं. यदि टोनर नहीं है तो गुलाबजल का इस्तेमाल करें. इस तरह फेशियल करने से आप की स्किन पर ग्लो जरूर नजर आएगा.

आप चाहें तो पर्ल फेशियल पार्लर जा कर या फिर बाजार से पर्ल फेशियल किट ला कर खुद ही इसे घर पर कर सकती हैं. यदि आप पार्लर में फेशियल करवाना चाहती हैं तो तकरीबन 1,000 रुपए लगते हैं.

  • भारती तनेजा, डायरैक्टर, एल्पस ब्यूटी क्लीनिक ऐंड एकेडमी 
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें