महिलाएं फोन हैंडलिंग में दिखाएं स्मार्टनैस

पार्टनर 4 महीने से बिजनैस ट्रिप पर गया हुआ था, जिस कारण न सिर्फ उस की पत्नी रीता बोर फील कर रही थी, बल्कि उस की शारीरिक जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही थीं. तभी उस की फ्रैंड नेहा ने उसे कुछ ऐसी साइट्स देखने की सलाह दी जिन्हें देख कर उसे संतुष्टि मिल सके. और हुआ भी ऐसा ही, अब रोज वह उन साइट्स पर विजिट करने लगी. लेकिन उस की गलती यह हुई कि उस ने जो भी लिंक खोल कर देखा न तो उसे हिस्ट्री से डिलीट किया और न ही डाउनलोड किए फोटो फोन से हटाए. ऐसे में जब पार्टनर वापस आया तो उस ने कुछ सर्च करने के लिए उस का फोन उठाया तो उस के होश उड़ गई. सफाई देने के बावजूद उस ने रीता की एक नहीं सुनी और दोनों के बीच  झगड़ा शुरू हो गया. उस ने रीता के कैरेक्टर पर उंगली उठा दी. रीता की छोटी सी गलती ने उन के रिश्ते में दूरियां पैदा कर दीं.

ऐसा सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी करते हैं, बल्कि इस तरह की चीजें देखने में पुरुष महिलाओं से कहीं आगे होते हैं, लेकिन वे ज्यादा तकनीक के जानकार होने के कारण बच जाते हैं. यहां तक कि भले ही वे घर से बाहर निकलते हुए अपनी कुछ जरूरी चीजें भूल सकते हैं, लेकिन फोन कभी नहीं. तभी तो यह पुराना चुटकुला उन पर मशहूर है- एक शादीशुदा आदमी सबकुछ भूल सकता है, लेकिन घर पर मोबाइल नहीं. ऐसे में आप टैक्नोलौजी के मामले में पुरुषों से पीछे क्यों रहें.

जानिए, कैसे आप अपनेअपने फोन को स्मार्टली हैंडल कर सकती हैं:

फोन को नहीं ऐप्स को करें लौक

पुरुष काफी स्मार्ट होते हैं भले ही वे हमेशा अपने फोन को लौक कर के रखें, लेकिन पार्टनर का फोन उन्हें खुली किताब की तरह ही चाहिए. जब खोले उसे किसी पासवर्ड की जरूरत न हो. ऐसे में आप थोड़ी सम झदार बनें. भले ही उस में ऐसीवैसी कोई चीज न हो, फिर भी अपने फोन के ऐप्स को लौक कर के रखें. इस के लिए आप को आमतौर पर हर ऐप की सैटिंग में जा कर प्राइवेसी के औप्शन पर क्लिक कर के उस ऐप को लौक करना होगा. इस से फायदा यह होगा कि आप का पार्टनर आप के बिना आप का फोन नहीं खोल पाएगा. इस से जहां आप को तकनीक की जानकारी मिलेगी वहीं आप निश्चिंत भी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- कार को सैनिटाइज किया क्या?

फोन को क्यों न करें लौक

अधिकांश लोगों की यह आदत होती है कि वे अपने फोन को लौक कर के रखते हैं ताकि कोई भी उन के फोन के साथ छेड़छाड़ न कर सके. जबकि फोन को लौक करना सही नहीं है, क्योंकि अगर आप कहीं भी जाते हुए किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या फिर कहीं पर आप का फोन छूट जाता है तो फोन के लौक होने के कारण कोई भी आप के परिवार को सूचित नहीं कर पाएगा.

क्लाउड पर सेव करें डाटा

ऐप्पल डिवाइस में आई क्लाउड सुविधा होती है, जबकि ऐंड्रौयड स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव पहले से इनबिल्ट होता है. ये क्लाउड स्टोरेज कहलाते हैं. मोबाइल पर जो डेटा हम सेवा करते हैं उसे डिजिटल माध्यम कहते हैं. लेकिन जो डेटा हम आई क्लाउड या गूगल ड्राइव पर सेव करते हैं उसे वर्चुअल माध्यम कहते हैं. इस में डेटा आप के फोन की लोकल ड्राइव में सेव नहीं होता, बल्कि दूसरी कंपनी के सर्वर पर सेव होता है. इस से जहां आप के फोन की मैमोरी भी नहीं भरती वहीं आप का डेटा भी स्टोर हो जाता है, जिसे आप जब चाहें, जहां से चाहें खोल कर देख सकती हैं. और जिसे चाहें भेज सकती हैं. इस में आप फोटो, फाइल्स, वीडियो कुछ भी सेव कर के रख सकती हैं. इस के लिए आप को ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है और इंटरनैट होना जरूरी है.

उदाहरण के लिए जैसे आप ऐंड्रौयड फोन में ड्राइव पर डेटा सेव करती हैं तो उस के लिए आप को जो भी डौक्यूमैंट सेव करना है उस पर क्लिक कर के आप को शेयर के औप्शन को चूज करना है, फिर उस में आप सेव ड्राइव वाले औप्शन को क्लिक करें, जिस में सब से पहले आप को डौक्यूमैंट का नाम डालना होगा. फिर मेल आईडी, फिर फोल्डर के औप्शन पर क्लिक कर के सलैक्ट डैस्टिनेशन में न्यू फोल्डर में जा कर फोल्डर का नाम डालें और क्रिएट करें और उस फाइल को फोल्डर में सेव कर लें.

हिस्ट्री डिलीट करने की आदत डालें

अकसर औफिस में जब भी हम किसी कुलीग का कंप्यूटर यूज करते हैं तो उस से हिस्ट्री को डिलीट जरूर करते हैं ताकि कोई देख न पाए कि हम ने क्या सर्च किया है. ऐसे में जब भी आप गूगल पर कुछ भी सर्च करें तो हिस्ट्री को डिलीट जरूर करें. इस से अगर कोई आप का फोन यूज करेगा तब भी कोई नहीं जान पाएगा कि आप ने क्या सर्च किया है.

इस के लिए आप जब गूगल पेज ओपन करते हैं तो ऊपर की तरफ या फिर नीचे की तरफ डौट्स बने होते हैं, उन्हें आप क्लिक करें. आप को इस में हिस्ट्री का औप्शन दिखेगा, फिर उस पर क्लिक कर के आप क्लियर बरोसिंग डेटा पर क्लिक करें. इस में आप को लास्ट आवर का औप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक कर के आप को जो डेटा डिलीट करना है कर लें. इस से आप निश्चिंत हो कर फोन में कुछ भी सर्च कर सकती हैं.

एडल्ट साइट्स को सबस्क्राइब न करें

आज ढेरों ऐसे ऐप्स हैं जो एडल्ट कंटैंट देते हैं, साथ ही आप को नैट पर भी इस तरह की ढेरों सामग्री देखने को मिल जाएगी. ऐसे में जब भी आप इन साइट्स पर विजिट करें तो भूल कर भी सबस्क्राइब न करें, क्योंकि इस के बहाने आप की पर्सनल इन्फौरमेशन जैसे मेल आईडी, कौंटैक्ट नंबर उन तक चला जाता है, जो आप को मुसीबत में डाल सकता है.

अलाउ औप्शन ओके न करें

चाहे हम शौपिंग साइट्स पर विजिट करें या फिर किसी अन्य साइट पर, जब भी हम उस साइट पर जाते हैं तो नोटिफिकेशन के लिए अलाउ और डिसएग्री का औप्शन आता है, तो आप कभी भी अलाउ के औप्शन पर क्लिक न करें, क्योंकि इस से आप को थोड़ीथोड़ी देर में नोटिफिकेशन आने शुरू हो जाते हैं, जो न सिर्फ आप को परेशान करेंगे, बल्कि हो सकता है कि इन पर किसी की नजर भी पड़ जाए. ध्यान रखें बिना सोचेसम झे किसी पर भी क्लिक न करें.

फोन में चीजें डाउनलोड न करें

अकसर हमारी आदत होती है कि हमें जो भी साइट्स खोलते हुए अच्छा लगता है हम उसे डाउनलोड कर के फोन में रख लेते हैं. आप अपनी इस आदत को छोडि़ए, क्योंकि इस से न सिर्फ फोन की मैमोरी पर असर पड़ता है बल्कि कई बार ऐसी चीजें भी सेव कर लेते हैं, जिन से फोन हैंग होने का भी डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें- अभी फिटनेस से अधिक स्वास्थ्य जरुरी है – मीरा राजपूत कपूर

व्हाट्सऐप को करें लौक

व्हाट्सऐप आजकल सब से ज्यादा चैटिंग करने के लिए प्रचलित ऐप है. आप उस को लौक कर के रखें. इस से आप के चैटिंग बौक्स को बिना आप की इजाजत के कोई नहीं खोल पाएगा. इस के लिए आप व्हाट्सऐप को ओपन करिए, फिर ऊपर की तरफ के डौट्स को क्लिक कर के अकाउंट में प्राइवेसी को क्लिक करना होगा. इस में आप लौक औप्शन को चूज कर सकती हैं और आप इसी में चैट पर जा कर अपनी चैट हिस्ट्री को डिलीट या फिर चैट बैकअप भी ले सकती हैं.

कैसे करें ऐंड्रौयड फोन में फोटो हाइड

कुछ मूवमैंट ऐसे होते हैं, जिन्हें हम अपने फोन में कैद कर के रखना चाहते हैं, लेकिन अनजाने में कोई आप के फोटो खोल कर देख ले तो आप को शर्मिंदा होना पड़ सकता है. ऐसे में आप के पास औप्शन है कि आप सभी फोटो हाईड कर के रखें और जब मन हो तब खोल कर देख लें.

इस के लिए आप फोन की गैलरी में जिस फोटो को हाइड करना चाहती हैं उस पर क्लिक करें. फिर ऊपर की तरह दिख रहे डौट्स पर क्लिक कर के कंप्रैस पर क्लिक करें. अब फाइल नेम, फाइल लोकेशन, जिस में आप को फाइल कहां सेव करनी है डाल कर पासवर्ड सैट करें और सेव कर लें. इस से आप की पर्सनल चीजें आप के पास भी रहेंगी और कोई उन्हें देख भी नहीं पाएगा.

इन बातों का भी रखें खयाल

– शौपिंग साइट्स पर कभी अपने कार्ड को सेव कर के न रखें.

– पासवर्ड कभी फोन में सेव न करें.

– बैंक डिटेल फोन में न रखें.

– नैट बैंकिंग हमेशा खुद के मोबाइल फोन से ही करें.

– सामान की लिस्ट बना कर फोन में सेव कर के रख सकती हैं.

– अपनी पर्सनल इन्फौरमेशन फोन में सेव न करें.

– जरूरी डेटा पासवर्ड प्रोटैक्टेड रखें.

– अगर आप को पासवर्ड भूलने की आदत है तो आप दूसरे शहर में रह रही अपनी किसी विश्वसनीय फ्रैंड से उसे शेयर कर दें ताकि भूलने की स्थिति में वह आप की मदद कर सके.

ये भी पढ़ें- औनलाइन एक्सरसाइज: महिलाओं की झिझक करें खत्म

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें