Acne से बचने के लिए करें इन 5 प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल  

जैसे ही गर्मियों की शुरुवात होती है,  हमारी स्किन पर पिंपल्स निकलने शुरू हो जाते  हैं , जो काफी बड़ेबड़े होने के साथसाथ काफी पैनफुल भी होते हैं. ये न सिर्फ  फेस को खराब दिखाने  का काम करते हैं  बल्कि इनमें इतनी अधिक इरिटेशन होने के कारण न तो  फेस को देखने को दिल करता है  और न ही कोई क्रीम अप्लाई करने को. बस हर दम यही सोचते हैं कि बस किसी तरह से इनसे छुटकारा मिल जाए.

असल में गर्मियां जहां हमें कूल से कपड़े पहनने का मौका देती है, वहीं इस समय स्किन पर बहुत ज्यादा इंफेक्शन होने के चांसेस होते हैं. क्योंकि पॉलूशन व मौसम में उमस व गर्मी होने के कारण  धूलमिट्टी व गंदगी के स्किन पर चिपकने के चांसेस सबसे ज्यादा बढ़ जाते  हैं. ऐसे में अगर हम स्किन की प्रोपर केयर नहीं करते हैं तो उसका नतीजा पिंपल्स के रूप में हमारे सामने आता है. और एक बार जब स्किन पर पिंपल्स निकल जाते हैं तो उसके लिए हम मार्केट से वो सभी प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं जो हमें हमारे किसी अपने ने बताए होते हैं या फिर हमने टीवी पर  ऐड में  देखा होता है . लेकिन सही जानकारी के अभाव में आप ये प्रोडक्ट तो खरीद लेते हैं , जिसका रिजल्ट आपकी स्किन को कोई भी फायदा नहीं पहुंचाता  है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जो एक्ने को कंट्रोल करने के साथसाथ आपकी स्किन को क्लीयर बनाने का काम करेंगे  . तो आइए जानते हैं उन प्रोडक्ट्स के बारे में.

1 न्यूट्रिजिना आयल फ्री फाश 

ये फेसवाश जेंटल तरीके से स्किन के पोर्स को क्लीन कर स्किन को क्लीयर बनाने का काम करता है. ये अल्कोहल व आयल फ्री है. जिससे स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है. साथ ही इसमें सैलिसिलिक एसिड जो बीटा हाइड्रोक्सी एसिड होता है,  होने के कारण ये स्किन से धीरेधीरे एक्ने को हटाकर स्किन पर इनके कारण होने वाली जलन को कम करता है. क्योंकि इसमेँ पोर्स को डीपली क्लीन करने के साथसाथ सीबम को रिमूव करने की पावर जो होती है. ये फेसवाश आपकी स्किन को ड्राई किए  बिना एक्ने को कम करता है.

ये भी पढ़ें- Summer Special: गर्मियों में जरुरी है स्किन की केयर

2 एक्ने क्लीनजर विद बेंज़ोइल पेरोक्साइड 

इसमें बेंज़ोइल पेरोक्साइड प्रोपर्टीज होने के कारण ये एक्ने के लिए जिम्मेदार होने वाले बैक्टीरिया को मारने का काम करता है. साथ ही ये पोर्स को डीपली जेंटली क्लीन करने का भी काम करता है. ये हर तरह के एक्ने में असरदार है. डर्मेटोलिस्ट भी इसे लगाने की सलाह देते हैं. आप इससे दिन में दो बार फेस को क्लीन करने के बाद हफ्तेभर बाद  अपनी स्किन को बेदाग पा सकते हैं.

3 फैब इंडिया टी ट्री टोनर 

बता दें कि  टी ट्री युक्त प्रोडक्ट्स खास कर के एक्ने स्किन वालों के लिए काफी असरदार होते हैं. वैसे इसे कोई भी अप्लाई कर सकता है. क्योंकि  इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी व एंटी माइक्रोबियल प्रोपर्टीज जो होती हैं. साथ ही ये अल्कोहल फ्री व सैलिसिलिक एसिड युक्त होने के कारण जड़ से पिंपल्स को हटाने का काम करता है . बता दें कि ये स्किन पर एक्ने के कारण होने वाली जलन को कम कर उसे ठंडक पहुंचाने में भी काफी कारगर साबित होता है . इसे आप रोजाना 2 बार अप्लाई करें. फिर देखें कैसे स्किन से धूलमिट्टी क्लीयर होकर स्किन चमक उठेगी.

4. लोटस कुकुम्बर एंड बेसिल लीव टोनर 

ये टोनर एंटी बैक्टीरियल प्रोपर्टीज से भरपूर होने के कारण  आपकी स्किन को माइक्रोब्स से बचाने के साथसाथ स्किन को काफी कूलिंग इफेक्ट देने का काम करता है. जिससे स्किन पर एक्ने होने से रूकते हैं और स्किन  फिर से सोफ्ट व बेदाग बन जाती है. इसमें स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने वाली प्रोपर्टीज होने के साथ ये न्यू सेल्स के पुनर्निर्माण के साथ स्किन पर  ग्लो लाने का काम करता है.

5 खादी मिंट एंड कुकुम्बर फेस स्प्रे 

इसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे मिंट, कुकुम्बर, गुलाब की पत्तियां , बेसिल लीव्स होने के कारण ये पोर्स को क्लीन करके स्किन को क्लीन करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन को जर्म्स से बचाने के साथसाथ स्किन को ठंडक देकर फ्रैश फील करवाने का काम करती है.  दिन में 2 बार इसका स्प्रे आपकी स्किन की रंगत को ही बदल देगा.ॉ

ये भी पढ़ें- इन 5 Rules को फॉलो कर गर्मी में रखें स्किन का ख्याल

कुछ बातें जो है बड़े काम की– 

-जब  भी एक्ने से ट्रीट करने के लिए प्रोडक्ट खरीदें, तो उसमें इंग्रीडिएंट्स को देख कर ही खरीदें. क्योंकि अगर आप काफी हार्श व केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने के साथसाथ स्किन की हालत और ख़राब हो सकती है. इसलिए माइल्ड प्रोडक्ट्स ही खरीदें. अल्कोहल फ्री प्रोडक्ट्स खरीदने पर ही जोर दें.

– चाहे पिंपल्स आपको कितना भी इर्रिटेट करें , लेकिन फिर भी उसे दबाने की कोशिश न करें. क्योंकि इससे दाग पड़ने के साथसाथ स्किन पर जलन और ज्यादा बढ़ सकती है.

– जब तक स्किन पर एक्ने हैं , तब तक मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने से बचें. और अगर करना भी पड़े तो माइल्ड व नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें.

–  इस दौरान फाउंडेशन लगाने से बचें, क्योंकि इसमें फ्रेग्रेन्स व पैराबीन्स होने के कारण ये स्किन की जलन को और बढ़ाकर मुंहासों को और उभरा हुआ व लाल बना सकता है.

– आप तले भुने खाने व प्रोसेस्ड फ़ूड से दूरी बनाकर रखें. क्योंकि ये सीबम प्रोडक्शन को बढ़ाकर एक्ने को बढ़ाने का काम करता है.

– दिन में 2 – 3  बार चेहरे को साफ पानी से धोएं व खूब पानी पिएं. क्योंकि इससे स्किन पर जमा गंदगी निकलने के साथसाथ बॉडी से टोक्सिंस बाहर निकलते हैं. जिससे एक्ने की समस्या कम होती है.

– ऐडाप्लेन नामक इंग्रीडिएंट स्किन पर एक्सेस आयल के प्रोडक्शन को रोकता है. जो एक्ने के इलाज में काफी असरदार होता है.

–  स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें, क्योंकि इससे डेड स्किन रिमूव होती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें