पीर साहब: मां बनने की क्या नफीसा की मुराद पुरी हुई

लेखक- अहमद सगीर

नफीसा को तो पता ही नहीं चला कि नदीम कब उस के पास आ कर खड़ा हो गया था. जब नदीम ने उस के कंधे पर हाथ रखा तो वह चौक पड़ी और पूछा, ‘‘आप यहां पर कब आए जनाब?’’

‘‘जब तुम ने देखा,’’ कहते हुए नदीम ने नफीसा को गौर से देखा.

‘‘ऐसे क्या देख रहे हैं?’’ नफीसा ने शरारत भरे लहजे में पूछा.

‘‘तुम वाकई बहुत खूबसूरत हो. ऐसा लगता है जैसे कमरे में चांद उतर आया है,’’ नदीम ने नफीसा की आंखों में झांकते हुए कहा.

‘‘आप की दीवानगी भी निकाह के 7 साल बाद भी कम नहीं हुई है,’’ नफीसा हंसते हुए बोली.

‘‘क्या करूं, यह तुम्हारे हुस्न की ही करामात है,’’ नदीम उस की हंसी को गौर से देखे जा रहा था.

‘‘बस… बस, मेरी ज्यादा तारीफ मत कीजिए,’’ कह कर नफीसा उठ कर जाने लगी तो नदीम ने उस का हाथ पकड़ लिया.

‘‘क्या कर रहे हैं आप… कोई आ जाएगा,’’ नफीसा बोली तो नदीम ने उस का हाथ छोड़ दिया और वह मुसकराते हुए कमरे से चली गई.

रात घिर चुकी थी. न जाने क्यों रात होते ही नफीसा घबरा जाती. उसे डर सा लगने लगता. नदीम उस के बगल में सो रहा होता था, मगर उसे लगता जैसे वह उस के पास रह कर भी अकेली है.

ये भी पढ़ें- विरासत: नंद शर्मा को क्या अपनी मिट्टी की कीमत समझ आई?

नफीसा सोचने लगी, ‘कितने साल गुजर गए या गुजरते जा रहे हैं… बिन बादल और प्यास से भरी जिंदगी में पानी तलाशते हुए हवा के साथ मैं बहुत दूर निकल जाती हूं, मगर मुझे कोई सहारा नजर नहीं आता है. बारिश का एक कतरा सीप के अंदर मोती पैदा कर देता है… मगर मैं?’

रात का पहला पहर बीत चुका था, मगर नफीसा जाग रही थी. न जाने उस ने ऐसी ही कितनी रातें आंखों में काटी थीं और दिन की तपती धूप में समय गुजारा था.

नफीसा खुश रहने की भरसक कोशिश करती, लेकिन एक कसक थी जो उसे हमेशा तड़पाए रहती. शादी के 7 साल बीत चुके थे, पर वह अभी तक मां नहीं बन सकी थी.

नफीसा को दिल के पास एक चुभन और घुटन सी महसूस होती. उस की आंखें आसमान से हट कर जमीन पर टिक जाती थीं.

यह जमीन भी न जाने कितनी ही चीजें पैदा करती है. अनाज से ले कर कोयला, पत्थर, सोना और लोहा भी, मगर उस की अपनी जमीन जैसे बंजर हो गई थी.

कभीकभी नफीसा पलंग पर निढाल हो कर सिसकने लगती. मगर कुसूर उस का नहीं था और न ही कमी नदीम में थी. फिर इस बात का इलजाम किस पर लगाया जाए.

नदीम नफीसा को हर तरह से खुश रखने की कोशिश करता, मगर नफीसा जब नदीम की अम्मां का चेहरा देखती तो कांप सी जाती. जबान से न कहते हुए भी आंखों और चेहरे से मां बहुतकुछ कह जातीं, ‘मुझे तो खानदान की फिक्र है. ऐसा लगता है, अब खानदान का यहीं पर खात्मा हो जाएगा. घर में कोई चिराग जलाने वाला भी न होगा. कोई फातिहा भी न पढ़ेगा.’

न जाने कितनी बातें, शिकायतें और ताने अम्मां के चेहरे से जाहिर थे, मगर बेटे की वजह से मानो उन की जबान गूंगी हो गई थी.

नफीसा बखूबी समझती भी थी कि अम्मां अंदर ही अंदर दुख से भरी हैं और यह लावा किसी दिन भी ज्वालामुखी बन कर बाहर आ सकता है. फिर शायद नदीम भी उस से अपनेआप को महफूज न रख पाए और अम्मां के कहने पर कोई ऐसा कदम उठा ले, जो उस के वजूद को तारतार कर दे… नहीं, ऐसा नहीं हो सकता. उस का नदीम ऐसा हरगिज नहीं कर सकता. वह उसे जुनून की हद तक मुहब्बत करता है.

नफीसा ने कई बार जानेमाने डाक्टरों को दिखाया. तावीज और मिन्नत का सहारा लिया लेकिन मायूसी के सिवा कुछ न मिला.

नदीम ने भी माहिर डाक्टर के पास जा कर अपना चैकअप कराने में कोई कसर न उठा रखी थी, फिर भी नफीसा का दामन खाली ही रहा.

नफीसा हर उस हसीन लमहे का इंतजार करती, जब उस की उम्मीद पूरी हो, उस की गोद भरे और वह खुशी से फूली न समाए, लेकिन जैसे खुशी उस से रूठ गई थी.

अम्मां चाहती थीं कि जल्द से जल्द उन का घर बच्चे की किलकारियों से गूंज उठे. 2 नन्हेनन्हे हाथ उन की तरफ बढ़ें. लड़खड़ाते कदमों से कोई उन की तरफ कदम बढ़ाए और वे दौड़ कर उसे गले लगा लें. उसे खूब चूमें और सारा प्यार उस पर न्योछावर कर दें.

इस के लिए नफीसा ने हर तरह की कोशिश की, दवा से ले कर दुआ तक. यहां तक कि अब उस ने मजारों की भी खाक छाननी शुरू कर दी थी कि शायद उस का घर रोशन हो जाए.

शहर में उन दिनों शाह सलमान शफीउद्दीन की काफी चर्चा थी. दूरदूर तक उन के मुरीद थे. एक जमाने में नदीम की अम्मां भी उन की मुरीद हो चुकी थीं. उस समय नदीम के पिता जिंदा थे. लेकिन फिर कभी उन के पास जाने का इत्तिफाक न हुआ था.

आज अचानक मां को उन की याद आ गई और वे पीर साहब के पास पहुंच गईं. उन्होंने अपना परिचय दिया तो पीर साहब फौरन पहचान गए और खैरियत पूछी, तो अम्मां रोंआसी हो कर बोलीं, ‘‘मेरे बेटे के निकाह को 7 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक कोई औलाद नहीं हुई. हालांकि डाक्टर को भी दिखाया. दोनों में कोई कमी नहीं है, फिर भी न जाने क्या…’’

पीर साहब कुछ देर तक खामोश रहे, फिर बोले, ‘‘ऐसा करो, तुम सोमवार को अपनी बहू को दोपहर में मेरे पास ले कर आओ. मैं देखता हूं, शायद परेशानी का कोई हल निकल आए.’’

घर लौटते ही अम्मां ने बेटाबहू दोनों को सारी बातें बताईं. नदीम ने भी हामी भर दी, ताकि अम्मां को इतमीनान हो जाए.

नफीसा ने पीर साहब की  इतनी तारीफ सुनी कि वह भी उन की इज्जत करने लगी.

सोमवार को अम्मां जब नफीसा को ले कर घर से निकलीं तब तक नदीम दफ्तर जा चुका था.

जब अम्मां नफीसा को ले कर पीर साहब के पास पहुंचीं, उस समय वहां उन का कोई चेला मौजूद नहीं था.

दोनों ने जा कर पीर साहब को सलाम किया.

पीर साहब ने आंखें खोल कर दोनों को देखा. उन की निगाहें नफीसा पर टिक गईं.

ये भी पढ़ें आशीर्वाद: क्यों टूट गए मेनका के सारे सपने

कुछ देर तक पीर साहब नफीसा को गौर से देखते रहे, फिर दुआ की और एक कागज और कलम संभाली.

‘‘क्या नाम है तुम्हारा?’’ उन्होंने गंभीर हो कर पूछा.

‘‘नफीसा.’’

‘‘शौहर का नाम?’’

‘‘नदीम,’’ इस बार अम्मां बोलीं.

‘‘और अब्बा का नाम?’’

‘‘जी, अब्दुल,’’ नफीसा ने कहा.

‘‘अम्मां का?’’

‘‘हाजरा.’’

‘‘तुम्हारा निकाह कब हुआ था? निकाह की तारीख याद है क्या?’’

‘‘24 नवंबर को.’’

तमाम ब्योरा लिख कर पीर साहब काफी देर तक हिसाबकिताब मिलाते रहे और वे दोनों पीर साहब को देखती रहीं.

कुछ सोच कर पीर साहब ने अम्मां से पूछा, ‘‘अगर तुम्हें कोई एतराज न हो तो मैं अकेले में इस से कुछ और पूछना चाहता हूं.’’

‘‘पीर साहब, आप कैसी बातें करते हैं, मुझे कोई एतराज नहीं,’’ अम्मां ने कहा.

पीर साहब उठे और नफीसा को इशारे से अंदर चलने को कहा.

नफीसा पलभर के लिए झिझकी. उस ने सास की तरफ देखा और उन का इशारा पा कर उठ खड़ी हुई.

दूसरी तरफ पीर साहब का कमरा था. जब दोनों उस कमरे में दाखिल हुए तो पीर साहब ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.

नफीसा का दिल धक से रह गया. अकेले कमरे में दूसरे मर्द के साथ खुद को देख कर वह पसीनापसीना हो गई. मगर उसे इतमीनान भी हो गया कि वह पीर साहब के साथ है और बाहर सास भी बैठी हैं. यह सब उन्हीं के कहने के मुताबिक हो रहा?है.

‘‘सामने पलंग पर बैठ जाओ,’’

कह कर उन्होंने शैल्फ से एक किताब निकाली. पन्ने उलटपलट किए, फिर नफीसा को देखा.

नफीसा पलंग पर बैठी इधरउधर नजरें घुमा रही थी. उस की समझ में नहीं आ रहा था कि पीर साहब क्या करेंगे. पीर साहब जो कागज साथ लाए थे, उस पर निगाह डाली. कुछ बुदबुदाए.

उस के बाद पीर साहब ने किताब को शैल्फ में वापस रखा. कागज को देखते हुए वह नफीसा के बिलकुल पास आ कर बैठ गए.

नफीसा ने चाहा कि वह अलग हट जाए, मगर न जाने क्यों उस की हिम्मत जवाब दे चुकी थी. पता नहीं, पीर साहब बुरा मान जाएं और…

‘‘नफीसा, तुम्हें औलाद चाहिए?’’ कहते हुए पीर साहब ने नफीसा के सिर पर हाथ रख दिया. नफीसा का गला सूखने लगा था. कोई आवाज न निकली. उस ने आहिस्ता से ‘हां’ में सिर हिला दिया.

‘‘डाक्टर ने मुआयना करने के बाद बताया कि तुम दोनों में कोई खराबी नहीं है?’’ पीर साहब ने पूछा.

नफीसा इस बार भी मुश्किल से सिर हिला सकी.

‘‘फिर तो तुम्हें मेरी पनाह में आना होगा,’’ पीर साहब ने जोर दे कर कहा.

नफीसा ने सिर उठा कर पीर साहब को देखा. यह बात उस की समझ से बाहर थी.

‘‘मेरी आंखों में देखो,’’ कहते हुए पीर साहब और करीब आ गए.

नफीसा ने उन की आंखों में झांका. उन की आंखों में लाललाल डोरे तैर रहे थे. वह सहम सी गई.

तभी पीर साहब की आवाज ने उसे खौफ के अंधेरे कुएं की तरफ धकेल दिया, ‘‘अगर तुम ने औलाद पैदा न की, तो तुम्हारी जिंदगी दूभर हो जाएगी. तुम्हारी सास तुम्हें ताने देदे कर खुदकुशी करने पर मजबूर कर देगी और शौहर भी एक दिन मजबूर हो कर दूसरी शादी कर लेगा.’’

‘‘मगर… मगर, मैं कर भी क्या सकती हूं?’’

‘‘तुम बच्चा पैदा कर सकती हो.’’

‘‘कैसे?’’

‘‘मेरे करीब आओ,’’ पीर साहब ने कहा, तो नफीसा थोड़ा झिझकते हुए जरा सरकी.

नफीसा पर किसी तरह का खुमार सा चढ़ रहा था या औलाद पाने की ख्वाहिश थी, जिस ने उस की शर्म की सारी जंजीरें एक झटके के साथ तोड़ दीं.

बाहर अम्मां उम्मीदों का गुलशन सजाए इंतजार कर रही थीं कि पीर साहब जरूर ऐसा काम करेंगे कि उस की बहू औलाद से महरूम नहीं रहेगी.

काफी देर बाद वे दोनों बाहर आए. नफीसा ने सिर पर आंचल डाल रखा था.

‘‘पीर साहब, मेरी बहू मां बनेगी न?’’ अम्मां ने बेकरारी से पूछा.

‘‘मैं ने इलाज कर दिया है. अगर ऊपर वाले ने चाहा तो यह जल्द ही मां बन जाएगी, लेकिन इस के लिए नफीसा को यहां 1-2 बार और आना पड़ेगा,’’ पीर साहब ने कहा.

ये भी पढ़ें- Short Story: हमसफर भी तुम ही हो

‘‘क्यों नहीं, आप कहेंगे तो यह जरूर आएगी… अगर यह मां बन गई तो मैं हमेशा आप की शुक्रगुजार रहूंगी,’’ अम्मां ने खुश होते हुए कहा.

पीर साहब अम्मां की बात अनसुनी कर के नफीसा से बोले, ‘‘नफीसा, मैं ने जैसा तुम से कहा है, वैसा ही करना. अगर कोई परेशानी हो, तो फिर चली आना. मेरा दिल कहता है कि तुम जरूर मां बनोगी.’’

नफीसा ने सिर उठा कर कुछ देर तक पीर साहब को देखा और दोबारा सिर झुका लिया.

पीर साहब के आश्वासन के बाद अम्मां बेहद खुश थीं. वे नफीसा को ले कर घर की तरफ चल पड़ीं.

घर की दहलीज पर कदम रखते ही नफीसा की आंखों से आंसुओं की मोटीमोटी बूंदें छलक पड़ीं, जिन्हें जल्दी से उस ने अपने आंचल में छिपा लिया. पता नहीं, ये आंसू औलाद पाने की खुशी के थे या इज्जत लुटने के गम के…

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें