घर में लगाएंगे ये 5 पौधे तो मच्छरों की होगी नो एंट्री

बागवानी किसे पसंद नहीं होती. आज बागवानी फैशन और फेवरिट टाइमपास बन चुका है. अपने घर के एक छोटे से कोने में बागवानी कर आप अपने घर को एक खूबसूरत लुक देती हैं. घर में गार्डन बनाने का सपना तो हर किसी का होता है फिर चाहे वह किचन गार्डन हो, टेरेस गार्डन या पेबल गार्डन.

बगीचे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपने सुंदर फल-फूल के पौधे, कैकटस, मनी प्लांट, शो प्लांट तो खूब लगाए होंगे. लेकिन क्या आपने अपने बगीचे में कभी ऐसे पौधे लगाए हैं जो आपके घर में मच्छरों को आने से रोकते हैं. चौंकिए नहीं, अब आप क्वायल या औल आउट नहीं पौधे लगा मच्छरों की नो एंट्री कर सकती हैं.

तो चलिए आज हम आपको कार्निवोरस प्लांट्स की दुनिया में ले चलते हैं. जी हां, हमारे इकोसिस्टम में ऐसे कई पौधे हैं जो कार्निवोरस प्लांट्स हैं. यह सच है कि कुछ पौधे मांसभक्षी होते हैं जो भोजन प्राप्त करने के लिए कीड़े मकोड़ों को अपना शिकार बनाते हैं. यही पौधे आपके घरों में कीड़े मकोड़े और मच्छरों को भगाने में मदद करेंगे.

ये कार्निवोरस प्लांट्स कीड़े-मकोड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और आपके घर को स्वच्छ और जर्म फ्री रखते हैं. आईए जानते हैं इन पौधों के बारे में.

1. बटरवर्ट

बटरवर्ट आपके घर में नमी बनाए रखता है. इस पौधे को हलकी धूप और छांव में रखा जाता है. इन पौधों के पत्तों से म्यूकस निकलता है जो छोटे कीड़े मकोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करता है और उन्हें मार गिराता है.

2. पिचर प्लांट

पिचर प्लांट मुख्यतः दलदली या नमी वाली जगहों में उगते हैं. ये घड़े के आकार के होते हैं. पिचर प्लांट अपनी रंगीन ढक्कनों से कीड़े मकोड़ों को आकर्षित करते हैं. इस प्रकार कीट घट की चिकनी सतह से फिसलते हुए अंदर की ओर चले जाते हैं और द्रव में चले जाते हैं.

3. विनस फ्लाइट्रैप

इन पौधों को सबसे कम देख रेख की जरूरत होती है. पानी से भरे एक ट्रे में भी इन पौधों को उगाया जा सकता है. जब भी कोई कीड़ा इन पौधों की तरफ आकर्षित होते हैं विनस फ्लाइट्रैप इन्हें अपने पत्तों की चपेत में ले लेता है. इन पौधों में रोज पानी डालने की जरूरत होती है.

4. सारसेनिया

सारसेनिया मुख्यतः तटवर्ती क्षेत्रों में पाया जाता है. ये कीट पतंगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और इन्हें अपनी अपने सतह से चिपका लेते हैं. चिपक जाने के बाद ये कीट इन पौधों से निकल नहीं पाते.

5. कैटनिप

कैटनिप के पौधों से घर में मच्छर नहीं आएंगे. कई कीड़े मारने वाली दवाईयों में कैटनिप का इस्तेमाल किया जाता है.

मौसम बदलते ही आपके घरों में मच्छरों की एंट्री शुरू हो जाती है इसलिए जल्द जल्द से अपने घरों में ये पौधे लगाएं और मच्छरों का सफाया करें.

घर में ये पौधे लगाएं और मच्छरों को दूर भगाएं

हमारे देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों और कई शहरों में मच्छरों का आतंक सा छाया हुआ है. यही कारण है कि इन दिनों देश के कई हिस्से मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. मच्छरों से कई तरह की गंभीर बिमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जन्म लेती हैं, जो आगे चलकर आपको जीवन में बहुत हानि पहुंचाती हैं. आप भी मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह की क्रीम, लोशन और कैमिकल्स युक्त तत्वों का इस्तेमाल करते हैं, जो आपकी त्वचा और स्वास्थ्य दोनो के लिए हानिकारक होते हैं.

मच्छरों से बचने के लिए आपको हर रोज कोई न कोई नये-नये उपाय बताते रहता है, जो कभी असर करते होंगे और कभी नहीं. मच्छरों से बचाव के लिए घर में कुछ पौधे लगाना एक हर्बल और बहुत सस्ते उपाय हो सकते हैं. आज हम आपको बहुत सारे उन पौधों के बारे में बता रहे हैं जिनमें मच्छरों को दूर भगाने वाली गंध और उन्हें दूर कर देने वाला गुण पाया जाता है, तो आप भी अपने घर में ये पौधे लगाकर मच्छरों और बिमारियों को दूर रख सकते है..

1. तुलसी का पौधा

ये बात तो आप सभी जानते हैं कि तुलसी का पौधा अनेक गुणों से भर पूर होता है. तुलसी की पत्तियों की खुशबू बहपत तेज होती है, जो कि मच्छरों को दूर भगाने में मददगार है. जहां भी तुलसी का पौधा लगा होता है, उसके आसपास मच्छर नहीं आते, इसीलिए आपको मच्छरों को दूर रखने के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- स्लिप डिस्क का इलाज हुआ आसान

2. लेमन बाल्म का पौधा

लेमन बाल्म पुदीने की तरह दिखने वाला एक पौधा है, जिसकी खुशबू नींबू के जैसी होती है इसीलिए तो इसका नाम लेमन बाल्म रखा गया होगा. यह पौधा जहां भी लगा होता है, उसके आसपास इसकी महक दूर दूर तक चारों ओर फैलती है. इसकी इस सुगंध के कारण मच्छर इसके पास नहीं भटकते. घर में इस पौधे को लगाने से मच्छर आपके घर में नहीं आऐंगे. इसके अलावा मच्छरों से बचाव के लिए इसकी पत्तियों को आप रगड़कर अपने शरीर पर भी लगा सकते हैं.

3. गेंदे का पौधा

गेंदे के फूल की तेज ऐर तीखी अजीब सुगंध मच्छरों के लिए परेशानी का सबब है. यही कारण है कि मच्छर इस पौधे से दूर ही रहते हैं और मच्छरो से बचने के लिए ये पौधा लगाना चाहिए.

4. हरी चाय का पौधा

ये हरी चाय का पौधा मच्छरों का जानलेवा दुश्मन है. इस पौधे की खुशबू मात्र से ही मच्छर दूर भागने लगते हैं. हरी चाय के पौधे की खुशबू भी नींबू की तरह ही होती है. आपको पता है, बाजार में बिकने वाली मच्छरों को मारने वाली दवाओं में कई अच्छी कम्पनियों द्वारा कुछ मात्रा में इस पौधे का रस मिलाया जाता है. इसकी पत्तियों को पीस कर शरीर में लगा लेने से भी, इसकी तेज खुशबू से मच्छर आपके आस-पास से भाग जाते हैं.

ये भी पढे़ं- रातभर भिगोकर रखें ये 5 चीजें, सुबह उठकर खाने से हर बीमारी हो जाएगी दूर

5. नीम का पौधा

आयुर्वेदिक और औषधीय गुणों से युक्त नीम के पौधे में मौजूद तत्व मच्छरों और कई कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने में सहायक है. मच्छरों को दूर भगाने के लिए आपको नीम की पत्तियों को घर में रखना चाहिए. आप चाहें तो इसकी  पत्तियों को जलाकर अपने घर में इसका धुंआ कर सकते हैं. ऐसा करने से भी मच्छर घर से दूर भाग जाते हैं. आर इसका तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये भी फायदेमंद होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें