Summer Special: गर्मियों में नहीं पहनें इन 5 फेब्रिक के कपड़ें, हो सकती हैं ये दिक्कतें

गर्मियों के मौसम में हमारे डेली यूज़ कपड़े कैसे होने चाहिए इसका विशेषतौर पर ध्यान देना चाहिए. आप जिस तरह के कपड़े पहने हुए हैं क्या आपको उतना आराम मिल रहा है, यह जानना बहुत जरूरी है.

अनकंफर्टेबल कपड़े आप पर बोझ बन जाते हैं जब आप गर्मी के दिनों में कुछ इस तरह के कपड़े पहते हैं. जिन्हें समर-डे में कभी नहीं पहनना चाहिए. आज हम ऐसे ही कपड़ों के बारे में जानेंगे और आपको बताएंगे कि आपको गर्मी के मौसम में किस तरह के कपड़ों से दूरी बनाकर रखना चाहिए. तो चलिए जानते नहीं उन कपड़ों के बारे में-

  • पॉलिएस्टर के कपड़े
  • डेनिम के कपड़े
  • मखमली कपड़े
  • फीता और जाल वाले कपड़े
  • रेशम या शैटन के कपड़े

पॉलिएस्टर के कपड़े

लोकप्रिय आउटफिट्स को पहनना आज के युवाओं की पहली पसंद बन गया है. लेकिन कपड़े कैसे पहने जाएं यह भी ध्यान में रखना चाहिए. बात अगर पॉलिएस्टर के कपड़ों की करें तो ऐसे कपड़े न तो पसीना ही सोख पाते हैं और इनसे उमस अलग से लगने लगती है. पॉलिएस्टर के कपड़े शादी, पार्टी के लिए रखें. अगर आप नॉर्मल दिनों में डेली यूज के लिए इस तरह की ड्रेस गर्मियों के दिनों में पहनते हैं तो यह पसीने नहीं सोखता साथ ही इसे पहनने से दाग पड़ जाते हैं.  क्योंकि यह पानी प्रतिरोधी कपड़े होते हैं और यह पसीने को अवशोषित नहीं कर पाता.

ये भी पढ़ें- शादी की शॉपिंग में बिजी हुईं राहुल वैद्य की गर्लफ्रैंड! वीडियो में दिखाई लहंगों की झलक

डेनिम के कपड़े

युवाओं की पहली पसंद डेनिम के कपड़े माने जाते हैं. डेनिम की शर्ट t-shirt जीन्स युवाओं को लुभाती है. हालांकि गर्मियों में डेनिम के कपड़े को अवॉइड करना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही भारी-भरकम कपड़े लगते हैं और गर्मी में जितने आप  हल्के कपड़े पहन सकें उतना ही आपके लिए अच्छा होता है. डेनिम के कपड़े पहनने से ना तो आप सांस ले पाते हैं और ना ही ठीक से काम ही कर पाते हो. ऐसे खिंचाव वाले कपड़े आराम नहीं दे पाते हैं. यह कपड़ा आपको पसीने से नहीं रोक सकता. साथ ही आपको और भी ज्यादा गर्म फील कराएगा. आप बेचैनी महसूस करेंगे.

मखमली कपड़े

गर्मी में कपड़ों का चयन बहुत जरूरी होता है. बात अगर मखमली कपड़ों की करें तो वेलवेट के कपड़े गर्मियों में बहुत उबाऊ लगते हैं. यह मोटे और भारी होते हैं. यह भी कपड़े गर्म होते हैं. अगर आप गर्मियों में मखमली कपड़ों की ड्रेस पहनने की सोच रहे हैं तो यह गलती आप ना करें.

फीता और जाल वाले कपड़े

आज कल डिजाइनिंग कपड़े पहनने का शौक सभी को है. बात अगर फीता या जालीदार कपड़ों की करें तो यह देखने में हवादार जरूर लगते हैं लेकिन इससे भी बहुत ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि इसके साइड इफेक्ट होते हैं. गर्मियों में अगर आप फीता या जालीदार कपड़े पहनते हैं तो इससे आपके शरीर में खुजली और लालिमा आ सकती है. जाहिर सी बात है यह कपड़े सिंथेटिक होते हैं जिसकी वजह से रैशेज पड़ना स्वाभाविक है. ऐसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

रेशम या साटन के कपड़े

चूंकि गर्मी में पसीना बहुत ज्यादा आता है इसलिए हल्के और लाइट कपड़े पहने चाहिए. लेकिन अगर आप रेशम या साटन के कपड़ों का गर्मी के दिनों चमन कर रहे हैं तो ऐसे कपड़ों का सिलेक्शन आप बिल्कुल भी ना करें. क्योंकि अगर इस तरह के कपड़े पहनते हैं तो यह आपको इससे आराम नहीं मिलेगी. साथ ही धूप और पसीने से आप चिलचिलाते रहेंगे. हालांकि इस तरह के कपड़ों को आप शादी पार्टी के लिए रख सकते हैं. सिल्क के कपड़े पहनने से पसीना बहुत आता है और आप बेचैनी फील करते हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: ब्लैक एंक्लेट का बढ़ता क्रेज 

गर्मियों में जो आपको कंफर्ट लगे ऐसे ही कपड़े पहने चाहिए जैसे कि कॉटन के कपड़े आपके लिए फिट रहेंगे. कॉटन के कपड़े पहनने से पसीना भी नहीं आता है और ठंडक का अहसास भी होता है. इससे आप अपने आपको बेचैनी फील नहीं कर पाएंगे और आपका काम में भी मन लगेगा.

दूसरों की तुलना में अपनी तुलना ना करें

ज्यादातर मामलों में तो देखा गया है कि सामने वाले ने जिस तरह के कपड़े पहने हैं व्यक्ति उसी तरह का कपड़ा पहनना चाहता है. जिससे उसे असहज फील होता है. मौसम के अनुसार ही आप कपड़ों का चयन करें. न्यू ट्रेन्ड में आप गर्मियों के मौसम में किस तरह के परिधान धारण करने चाहिए, मार्केट में जाकर आप देख सकते हो. स्टाइलिश और बेस्ट लुक देने वाले गर्मियों के कपड़े मार्केट में उपलब्ध हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें