Face Serum Under 500: कम कीमत के ये Serum स्किनटोन को बना सकते हैं बेहतर

गर्मियों के मौसम में स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में स्कीन केयर के लिए सबसे बेहतरीन है फेस सीरम. त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में फेस सीरम काफी मददगार माने जाते हैं. इसीलिए,हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Skin Serum Under 500 का कलेक्शन लेकर आए हैं. इसके इस्तेमाल से आपको ग्लोइंग और बेहतर स्किन मिल सकती है. फेस सीरम स्किनटोन को हल्का करके डार्क स्पॉट को कम करने में मदद करता है. आइए आपको बताते है टॉप 5 फेस सीरम.

1. LAKMÉ 9 To 5 Vitamin C+ Serum

यह फेस सीरम एजिंग , प्रदूषण और सूरज की क्षति और त्वचा की डलनेस जैसी स्किन की कई समस्याओं से लड़ सकता है. सीरम विटामिन सी और काकाडू प्लम से भरपूर है. सीरम त्वचा पर लाइट वेट और नॉन ग्रीसी है.

2. Garnier Skin Naturals Vitamin C Face Serum

यह फेस सीरम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है. Garnier Vitamin C फेस सीरम तुरंत बेरंग त्वचा को ग्लोइंग करता है और नियमित रूप से उपयोग करने पर काले धब्बे कम करता है. काले धब्बों से निपटने के लिए नींबू के अर्क और गार्नियर के ब्राइट कम्प्लीट फेस क्रीम की विटामिन सी की 30 गुना मात्रा से भरपूर है.

3. Pond’s Bright Beauty Vitamin C Serum

यह लेमन, ग्रीन पपाया और पॉमग्रेनेट एक्सट्रैक्ट से युक्त विटामिन-सी वाला फेस सीरम है. यह हल्का होता है और बिल्कुल भी ग्रीसी नहीं होता है. यह आपकी त्वचा पर मौजूद कील मुंहासे और दाग धब्बे को कम करके उसे ब्राइट बनाने में मददगार भी साबित हो सकता है.

4. Mamaearth Ubtan Face Serum

यह सीरम डर्मटोलॉजिकली परीक्षित है. यह उबटन फेस सीरम सल्फेट्स, पैराबेन्स, SLS और खनिज तेलों से मुक्त है। सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त. यह सीरम त्वचा को हाइड्रेटिंग और ब्राइटनिंग करता है.

5. L’Oreal Paris Revitalift Crystal Micro-Essence

इस सीरम में सैलिसिलिक एसिड है जो स्किन को साफ करता है, यह त्वचा पर लाइट वेट और नॉन ग्रीसी है.  यह आपकी त्वचा में 10 लेयर डीप तक जाकर पोषण देने में मददगार माना जाता है। यह स्किन एक्सफोलिएशन में भी मददगार हो सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें