गर्मियों में पूल पार्टी अरेंज करने के 8 टिप्स

अवसर चाहे छोटा हो या बड़ा हम उसे फेमिली और फ्रेंड्स के साथ इंजॉय करना ही चाहते हैं. अब चूंकि गर्मियों का मौसम प्रारम्भ हो चुका है और गर्मियों की हीट वेव से बचने के लिए आजकल पूल पार्टी का चलन फैशन में है. पूल पार्टी करना काफी आसान होता है क्योंकि इसमें सामान्य इंजॉय के साथ साथ पानी में भी मेहमान बहुत अच्छी तरह पार्टी का आनन्द उठा पाते हैं. ऐसी पार्टी को स्विमिंग पूल के आसपास के एरिया में प्लान किया जाता है. यदि आप भी ऐसी किसी पार्टी को अरेंज करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आयेंगे-

1-ऐसी रखें सिटिंग

स्वीमिंग पूल के आसपास विविधता भरी सिटिंग का इंतजाम करना उचित रहता है. इसके लिए लम्बी और कम हाईट की बोहो टेबल चेयर्स, रग्स या दरियों का इंतजाम बैठने के लिए करना उचित रहता है. दोनों पर ही कम्फर्ट के लिए पिलो, और मसनद का प्रयोग किया जा सकता है. पूल पार्टी में सबसे महत्वपूर्ण है कि मेहमानों के आराम का बहुत अधिक ध्यान रखा जाये ताकि पूल में न जाने वाले मेहमान भी भरपूर आनंद ले सकें.

2-ड्रेस और कलर कोड हो ख़ास

कोई भी साधारण सा अवसर भी बेहद ख़ास बन जाता है जब आप उसमें कोई ड्रेस या कलर सेट कर देते है. महिलाओं के लिए साड़ी, सूट, शरारा सूट और पुरुषों के लिए कुरता पाजामा जैसा ड्रेस कोड पार्टी की थीम के अनुसार रखा जा सकता है. ड्रेस कोड किसी के लिए मुश्किल का कारण न बने इसके लिए आप कलर कोड भी रखें जिससे सारे मेहमान देखने में एक समान प्रतीत होते हैं. ड्रेस के कलर कोड के अनुसार ही पूल की सजावट भी करें. या फिर सजावट के अनुसार ट्रोपिकल, आल व्हाइट या कलरफुल ड्रेस कोड भी रखा जा सकता है. यदि थीम कलरफुल है तो निआन थीम भी रखी जा सकती है.

3-सीजन के अनुकूल हो ड्रिंक

यूं तो आजकल हर पार्टी में लिकर, बीयर जैसे ड्रिंक का होना सामान्य सी बात है. समर पार्टी के ड्रिंक में फ्रूट पंच, मोकटेल्स, ज्युसेज, गन्ने का ज्यूस, बर्फ का गोला और कोल्ड ड्रिंक रखा जा सकता है. ड्रिंक को सर्व करने के लिए आप अच्छी क्वालिटी के डिस्पोजेबल ग्लास और नल वाली केन या कंटेनर का प्रयोग करें इससे मेहमान खुद ही ले भी सकेंगें और हाइजीनिक भी रहेगा.

4-गेम्स और म्यूजिक हैं ख़ास

गेम्स के बिना तो हर पार्टी ही अधूरी रहती है. रंग बिरंगे पूल बैलून पूरे पूल में बिखेरकर हिट एंड कैच गेम, अच्छा ख़ासा इंजॉय हर उम्र के लोंगों के द्वारा किया जा सकता है. इसके अलावा आप तम्बोला. तीन पत्ती, अन्ताक्षरी जैसे गेम्स से पार्टी को और अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है. पूल के अंदर डोनट्स, फ्लेमिंगो, यूनिकॉर्न और पाइन एप्पल शेप के फ्लोट पूल में बहुत आराम से डाले जा सकते हैं और इससे पूल में बहुत अच्छे से इंजॉय किया जा सकता है. म्यूजिक के लिए वाटर प्रूफ अलेक्सा का प्रयोग करें.

5-धूप का रखें ध्यान

भले ही पूल में कितनी भी ठंडक क्यों न हो परन्तु सूर्य की तेज धूप से बचाव बेहद जरूरी है. इसलिए पूल के एक कोने में टेबल पर तीन चार सनस्क्रीन का इंतजाम करकें रखें ताकि बार बार इसे एप्लाई किया जा सके साथ ही पूल के चारों तरफ टेंट के द्वारा शेड का इंतजाम करना बेहद आवश्यक है ताकि मेहमान धूप से प्रभावित होने से बचे रहें.

6-वेरायटी वाला फ़ूड

किसी भी पार्टी की जान होता है वहां सर्व किया जाने वाला फ़ूड. फ़ूड में वेराइटी और एज ग्रुप का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है. मेन कोर्स के स्थान पर ऐसा फ़ूड रखना आवश्यक जिसे ब्रेक ले लेकर आराम से खाया जा सके. नूडल्स, पास्ता, वेजिटेबल सैंडविच, मिक्स वेज पकौड़े, सलाद, एवोकाडो, बीटरूट और पालक से बने सलाद के साथ साथ साउथ इंडियन फ़ूड को भी शामिल किया जा सकता है.

7-टाइम

चूंकि पूल पार्टी का आयोजन ही धूप से पूल के अंदर डोनट्स, फ्लेमिंगो, यूनिकॉर्न और पाइन एप्पल फ्लोट पूल में बहुत आराम से डाले जा सकते हैं बचने के लिए किया जाता है इसलिए इसका समय भी शाम का ही रखा जाना चाहिए ताकि शाम के ढलते सूरज और निकलते चन्द्रमा का आनन्द उठाया जा सके. इसे आप प्री डिनर या नाईट पार्टी का नाम दे सकते हैं.

8-चेंजिंग रूम और टावेल

चेंजिग रूम की साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें. मेहमानों की संख्या के अनुसार कुछ टावेल का इंतजाम आप स्वयं करें साथ ही मेहमानों से भी अपनी टावेल साथ लाने को कहें. चेंजिग रूम में एक मग और बाल्टी की व्यवस्था भी करें. अंत में सबसे महत्वपूर्ण आप जैसे ही आप पूल पार्टी का प्लान करें तो जहां भी आप पार्टी का प्लान करें वहां बुकिंग कर लें ताकि ऐनवक्त पर कोई परेशानी न हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें