Summer special: पोस्ट वैडिंग मेकअप टिप्स

शादी के बाद यह बहुत जरूरी हो जाता है कि दुलहन हमेशा खूबसूरत लगे. उसे अपने पति के लिए या फिर आने वाले रिश्तेदारों के लिए तैयार दिखना जरूरी हो जाता है. दुलहन हर समय पार्लर भी नहीं जा सकती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि घर पर ही मेकअप कैसे करें कि आप खूबसूरत लगें.

दरअसल, हमेशा बहुत ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं होती है. मगर मेकअप की कुछ चीजों की हमेशा जरूरत होती है. ससुराल में दुलहन फटाफट कैसे मेकअप करे और खूबसूरत दिखे इस के लिए सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा निम्न टिप्स बता रही हैं:

1. मेकअप करने से पहले यह समझना बहुत जरूरी है कि खूबसूरत दिखने का पहला स्टैप है अपनी स्किन का खयाल रखना. स्किन हैल्दी होगी तो मेकअप ज्यादा अच्छा दिखेगा. मेकअप से पहले स्किन को अच्छी तरह प्रिपेयर करना जरूरी होता है.

2. रात में सोने से पहले हर हालत में फेस को साफ करें और फिर उस पर मौइस्चराइजिंग क्रीम या नरिशिंग क्रीम या फिर औयल लगा कर सोएं. आप की स्किन बहुत ड्राई है तो आप नरिशिंग क्रीम या औयल लगा सकती हैं और अगर औयली है तो नरिशिंग मौइस्चराइजर लगा सकती हैं.

3. सुबह में मेकअप लगाने से पहले स्किन को प्रिपेयर कीजिए. इस के लिए पहले स्किन को क्लीन कीजिए और उस के बाद उस पर टोनर स्प्रे कर लीजिए. टोनर को स्प्रे बौतल में भर कर हमेशा फ्रिज में रखें. जब भी आप अपनी स्किन को टोन करना चाहें तो उसे फ्रिज से निकालें और चेहरे पर स्प्रे कर लें. अब इसे अपनेआप सूखने दें ताकि चेहरा अच्छी तरह टोन हो जाए. फिर मौइस्चराइजिंग क्रीम लगा लें. ऐसी क्रीम लें जिस में एसपीएफ यानी सन प्रोटैक्शन फैक्टर मौजूद हो.

4. आप की मेकअप किट में कुछ चीजें ऐसी जरूर होनी चाहिए जो आप के पास हमेशा किट में मौजूद रहें. उदाहरण के लिए आप इस में गोल्ड औयल रखें.

5. मेकअप से पहले 2-3 बूंदें गोल्ड औयल हाथ में मलें और फिर इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं. 5-10 मिनट रुकें और फिर प्राइमर बेस के 2-3 बूंदें हाथों में लें और पूरे चेहरे पर लगा लें. आप का चेहरा मेकअप के लिए तैयार है.

6. जब आप पार्लर में मेकअप कराती हैं तो बहुत सी चीजें यूज होती हैं. यहां आप को बेस और फिर पाउडर लगाया जाता है. अगर घर में आप को आसानी से फटाफट मेकअप करना है तो आप टू वे केक खरीद लें. यह फाउंडेशन और पाउडर का एक मिक्स्चर होता है. इसे लगाने के बाद आप को पाउडर लगाने की जरूरत नहीं है. इस के अंदर एक स्पौंज होता है जिसे गीला कर के पानी निचोड़ लें और फिर चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें. यह बहुत लंबे समय तक टिकेगा और आप को और कुछ करना भी नहीं पड़ेगा. इसे आप कुछ सैकंड्स में लगा कर ?ाट से तैयार हो सकते हैं.

7. अगर आप की आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स या दागधब्बे हैं तो आप को कंसीलर लगाने की जरूरत पड़ेगी. कंसीलर लगाने के बाद टू वे केक लगाएं.

8. वैसे तो आप की मेकअप किट में ब्लशर होगा, मगर जब आप के पास समय कम हो या ब्लशर नहीं है तो आप फटाफट इस काम के लिए अपनी लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती हैं. आप जरा सी लिपस्टिक को उंगली और अंगूठे के बीच में ले कर मर्ज कर लें और फिर उसे ब्लशर की तरह प्रयोग में लाएं. यह लंबे समय तक टिकेगी और आप का अलग से ब्रश से ब्लशर लगाने का समय भी बच जाएगा.

9. बेहतर तो यह होगा कि शादी से पहले आप आईलैश ऐक्सटैंशन करा लें ताकि शादी के बाद आप को मसकारा लगाने की जरूरत न पड़े. शादी के बाद जरूरत होती है कि आप की आंखें करीब 1 महीने तक तो बेहद खूबसूरत दिखें ही. आईलैशेज आप की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. अगर आईलैश ऐक्सटैंशन नहीं कराया है तो आप अपने पास मसकारा ऐसा रखें जो आप को वौल्यूम भी दे और आप की लैशेज को लैंथ भी दे. मसकारा को आईलैशेज के रूट से ले कर बाहर ले जाते हुए और कर्ल करते हुए लगाएं तो आप की लैशेज बहुत खूबसूरत हो जाएंगी.

10. अगर आप की आईलैशेज बहुत लाइट हैं तो उस समस्या के लिए एक बार मसकारा लगाने के बाद जो लूज पाउडर होता है उसे अपनी उंगलियों में ले लीजिए और फिर उसे लैशेज के ऊपरनीचे लगा लीजिए. फिर थोड़ी देर रुक कर मसकारा का डबल कोट कर लीजिए. फिर देखिए आप की आईलैशेज कितनी थिक, लौंग और खूबसूरत दिखेंगी.

11. आंखों के मेकअप का एक अहम हिस्सा आईशैडो भी होता है. ब्रश में बहुत थोड़ा सा आईशैडो ले कर अपनी आंखों में लगा कर मर्ज करें. आईब्रोज के ठीक नीचे हाइलाइटर लगाएं.

12. अगर आंखों को गहरा दिखाना चाहती हैं तो क्रीज लाइन के ऊपर डार्क या लाइट ब्राउन कलर का आईशैडो ले कर उस को स्मज कर दीजिए. आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखाई देंगी.

13. आसानी से आईलाइनर लगाने के लिए आप आईलाइनर पैन खरीदें. इस से आप बहुत ही आसानी से आईलाइनर लगा पाएंगी. इस की निभ बहुत स्पौंजी होती है.

14. काजल खरीदते समय ध्यान रखें कि काजल स्मज पू्रफ होना चाहिए ताकि आप को बारबार इस के लिए मेहनत न करनी पड़े.

15. आप कुछ स्टीकर बिंदी भी खरीद लीजिए. यह आर्टिस्टिक बिंदी हर तरह की डिजाइन में मिलती है जिसे आप आसानी से लगा सकती हैं.

16. आंखों के बाद लिप मेकअप करें. लिपस्टिक लगाने के लिए पहले लिप पैंसिल से लिप को शेप दीजिए. अगर वह सही से काम नहीं कर रही है तो लिप पैंसिल के ऊपर जरा सी क्रीम लगा लें. तब यह बहुत स्मूथली चलने लगेगी. अब लिप लाइन बनाने के बाद ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएं. लिक्विड लिपस्टिक भी मिलती है जिसे आप ज्यादा आसानी से लगा सकती हैं. लिपस्टिक को देर तक टिकाने के लिए आप मैट लिपस्टिक लगा सकती हैं.

मेकअप देर तक टिकाने के लिए मेकअप सीलर का प्रयोग करें. इसे फेस पर स्प्रे करने से मेकअप देर तक टिका रहता है. इस से आप पूरा दिन खूबसूरत दिख सकती हैं. आखिर में अच्छा सा परफ्यूम लगाएं और खूबसूरत दिखें.

घर में फटाफट मेकअप के कुछ और टिप्स ऐंड ट्रिक्स

  •  चीकबोन को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर अप्लाई करें. ब्लशर को चीकबोन से कान की तरफ ले जाते हुए अप्लाई करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स एकजैसे हों.
  • यदि आप आई मेकअप को हाईलाइट करना चाहती हैं तो लिप मेकअप लाइट रखें यानी पिंक, पीच जैसे लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं. यदि आप आई मेकअप लाइट रख रही हैं तो रैड, औरेंज, मैरून जैसे ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं.
  • स्मोकी आई मेकअप करना चाहती हैं तो डार्क ग्रे आईशैडो आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगा कर अच्छी तरह स्मज करें. ज्यादा स्मोकी लुक के लिए ग्रे आईशैडो के ऊपर ब्लैक आईशैडो लगाएं और दोनों को ब्लैंड करें.

पास में रखें ये हेयर स्टाइलिंग टूल्स

हमारे ओवरऔल लुक के लिए ड्रैस और ज्वैलरी के साथ हेयरस्टाइल भी काफी माने रखता है. खूबसूरती से संवारे गए बाल दुलहन को ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. बालों को अलगअलग तरह से स्टाइल करने के लिए कई तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल्स की आवश्यकता पड़ती है. चाहे बालों को कर्ली बनाना हो, स्ट्रेट करना हो या वेव्स लुक देना हो हेयर स्टाइलिंग टूल्स की मदद से आप घर पर ही अपने बालों को मनचाहा स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.

हेयर स्ट्रेटनर

हेयर स्ट्रेटनर की मदद से आप अपने बालों को स्ट्रेट लुक तो दे ही सकती हैं, साथ ही वेव्स लुक के लिए भी हेयर स्ट्रेटनर काफी मददगार साबित होता है. बस आप को ध्यान यह रखना है कि कभी भी गीले बालों में इस का इस्तेमाल न करें. जब आप हेयर स्ट्रेटनर को बालों पर यूज करें तो उन्हें हमेशा टाइट रखें. यह आप के बालों को स्ट्रेट करने में मदद करेगा और उन्हें नैचुरल फिनिश देगा.

ब्लो ड्रायर

वैसे तो महिलाएं आमतौर पर इस का इस्तेमाल बाल सुखाने के लिए करती हैं, लेकिन आप इस का इस्तेमाल बालों को कई तरीके से स्टाइल करने के लिए कर सकती हैं. इस की मदद से आप अपने बालों को खूबसूरत शेप दे सकती हैं. आजकल मार्केट में हौट ऐंड कूल के कौंबिनेशन वाले हेयर ड्रायर आ रहे हैं. इस तरह के कूल हेयर ड्रायर में ईएचडी तकनीक होती है जो यह सुनिश्चित करती है कि आप के बालों पर सही तरीके से गरमी दी जाए जिस से इन्हें किसी भी तरह से नुकसान न पहुंचे.

ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल हमेशा अपने बालों के रूट्स से शुरू करें और धीरेधीरे सिरों की ओर बढ़ें. सब से पहले राउंड ब्रश कर बालों के अंत तक रोल करें, साथ ही अपने ब्लो ड्रायर को उस एरिया पर फोकस कर के कई बार दोहराएं. रूट्स से एंड तक प्रत्येक स्ट्रैंड को अलग करते हुए अपनी उंगलियों का प्रयोग करें. इस से आप अपने बालों को अधिक वौल्यूम भी दे सकेंगी.

कर्लिंग आयरन

कर्लिंग आयरन की मदद से आप अपने बालों को कर्ल दे कर स्टाइल कर सकती हैं. इस में आप को अलगअलग साइज के टौंग भी मिलेंगे जिन की मदद से आप बालों में कई तरह के कर्ल लुक बना सकती हैं. इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है. इस के लिए आप अपने बालों को छोटेछोटे सैक्शन में बांट लें और फिर रौड में लपेट कर थोड़ी देर रुकें और फिर छोड़ दें. बालों को कर्ल करने के लिए हेयर की मिड लैंथ से शुरू करें और बालों की रूट्स के बहुत करीब नहीं. इस की मदद से आप के बाल काफी बाउंसी कर्ल वाले लगेंगे.

ध्यान रखें कि इस का इस्तेमाल बालों की जड़ में न करें. इसे बालों में लगाने से पहले अच्छी तरह इस का टेंपरेचर चैक कर लें. अगर टेंपरेचर कम रहेगा तो आप के कर्ल जल्दी खुल जाएंगे वहीं अगर तापमान ज्यादा हो जाएगा तो बाल जलने का डर भी रहता है.

हेयर स्प्रे

अगर आप चाहती हैं कि आप ने जो हेयरस्टाइल बनाया है वह लंबे टाइम तक खराब न हो तो आप को हेयर स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. बिना इस के इस्तेमाल के कोई भी हेयरस्टाइल जल्दी खराब हो जाता है. लेकिन अगर आप बालों को स्टाइल करते समय हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं तो आप के बाल काफी देर तक खराब नहीं होंगे और आप को बारबार परेशान नहीं होना होगा.

प्रोफैशनल ब्रैड्स टूल्स

बालों को अलगअलग डिजाइन में बनाने के लिए ब्रैड्स टूल्स का भी काफी बड़ा रोल होता है. इस में आप को ओवल हेयर पफ अप मेकर, डोनट मैजिक बन, सैट टौप्सी टेल, पोनीटेल होल्डर इत्यादि मिल जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें