औरतों को कम सैलरी वाली नौकरी भी करने को रहना चाहिए तैयार

प्रिया ने हिंदी में एम ए के साथ कंप्यूटर कोर्स भी किया हुआ था. शादी से पहले वह पास के एक एक्सपोर्ट कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती थी. बाद में जब उस की शादी हुई तो काम छूट गया. दोनों बेबी के बाद वह 7- 8 साल बच्चों में बिजी रही. इस बीच उस ने जौब करने की बात सोची भी नहीं थी. पर इधर कुछ दिनों से वह बच्चों के स्कूल जाने के बाद पूरे दिन घर में रहरह कर बोर होने लगी थी. उस ने घर में चर्चा की कि वह दोबारा जौब जौइन करना चाहती है. उस ने एकदो जगह इंटरव्यू भी दिए मगर 10 -15 हजार से ज्यादा सैलरी की बात नहीं हो पाई.

सास ने जब इतनी कम सैलरी की बात सुनी तो साफ इंकार करते हुए कहा,” तेरे 10 -15 हजार से हमारा कुछ नहीं होने वाला. घर में बहुत काम होते हैं उन्हें करो.”

एक दो साल ऐसे ही बीत गए. इस बीच उस के पति का एक्सीडेंट हो गया और वह बेड पर आ गया. दोतीन महीने में ही घर की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी. ऐसे में प्रिया ने हिम्मत दिखाई और फिर से 2 -3 जगह जौब इंटरव्यू देने चली गई. इस बार भी उसे 20- 22 हजार से ज्यादा ऑफर नहीं हुए मगर इस बार इतने रुपए भी उसे और घरवालों को काफी ज्यादा लग रहे थे. वैसे भी डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है. सास ने भी प्रिया को यह जौब कर लेने की अनुमति देने में वक्त नहीं लगाया.

प्रिया की जौब के सहारे कठिन समय गुजर गया. कुछ महीनों में प्रिया का पति भी वापस काम पर लौट गया मगर प्रिया ने जौब नहीं छोड़ी. उस के साथसाथ घर में भी सब को यह बात समझ में आ गई थी कि सैलरी कम हो या ज्यादा, घर में एडिशनल इनकम आ रही है तो उसे कभी रोकना नहीं चाहिए.

महिलाओं को कम वेतन वाली नौकरी भी करने को तैयार रहना चाहिए. इस से महिलाएं न सिर्फ घरपरिवार को आर्थिक सहयोग दे सकती हैं बल्कि यह उन के व्यक्तित्व के विकास और मानसिक सेहत के लिए भी फायदे का सौदा है,

ये भी पढ़ें- 5 TIPS: मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राजदुलारा

1. आत्मनिर्भर जीवन

स्वाबलंबी जीवन जीने के लिए हाथ में पैसे होने जरूरी होते हैं. आप के अंदर इतनी कूबत होनी चाहिए कि जरूरत पड़ने पर दूसरों से मदद लिए बगैर भी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें. पैसा आप को आत्मनिर्भर बनाता है. आप दूसरों पर निर्भर नहीं रहतीं. कम सैलरी वाली नौकरी होने से भले ही आप के पास बहुत ज्यादा बैंकबैलेंस नहीं होगा पर इतने रुपए जरूर होंगे कि अपने खर्चे बहुत आराम से निकाल सकें. आत्मनिर्भर होने के लिए इतना ही काफी है.

2. जो मिल रहा है उसे लेने में ही समझदारी

कई बार हम बहुत ज्यादा की आस में जो मिल रहा है वह भी गँवा बैठते हैं. समझदारी इसी में है कि अवसर को आगे से पकड़ें. संभव है कि जो मिल रहा था आप वह भी खो दें और बाद में इस बात को ले कर पछताएं. याद रखें एक स्त्री होने के नाते आप के ऑप्शंस काफी कम हो जाते हैं. आप को कई दफा परिस्थितियों से समझौते करने पड़ते हैं. बहुत सी नौकरियां ऐसी हैं जिन के लिए एक लड़की को घरवाले स्वीकृति नहीं देते तो कई बार घरेलू कारणों से वह जौब इंटरव्यूज अटैंड नहीं कर पाती. कई बार महिलाएं अधिक ऊंची पढ़ाई नहीं कर पातीं. ऐसे में यह सोच कर साधारण या कम सैलरी वाली नौकरियां छोड़ देना कि यह मेरी योग्यता के अनुरूप नहीं, गलत है.

यदि आप को किसी ऐसे ऑर्गेनाइजेशन में कम सैलरी की जौब ऑफर होती है जो आप को सूट करता है तो सैलरी की चिंता कतई न करें. क्योंकि बाद में आप की योग्यता और परफॉर्मेंस देख कर वैसे भी सैलरी बढ़ा दी जाती है और फिर मन का काम और जीवन में सुकून का होना ज्यादा जरूरी है भले ही सैलरी कुछ कम ही क्यों न हो.

3. किसी का धौंस नहीं सहना पड़ता

शादीशुदा महिलाओं को अक्सर पैसों के लिए अपने इनलॉज़ या पति की धौंस सहनी पड़ती है. वे यह शो करते हैं जैसे उन का खर्चा चला कर वे बहुत बड़ा अहसान कर रहे हैं. जबकि ऐसा है नहीं. औरतें पूरे दिन घर का काम करती हैं फिर भी उन के काम को कोई मानदेय नहीं मिलता. ऐसे में जरूरी है कि आप जौब कर रुपए कमाए ताकि अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए आप को किसी का मुंह न देखना पड़े.

4. रास्ता खुला रहता है

सैलरी कम हो या ज्यादा मगर एक बार जब आप जौब करना शुरू कर देती हैं तो आप के लिए आगे का रास्ता खुल जाता है. घरवालों को भी आदत हो जाती है कि आप जौब पर जाएंगी तो पीछे से घर में सब एडजस्ट कैसे करना है यह सीख जाते हैं. जौब के दौरान आप को दूसरे अवसरों की सूचनाएं मिलती रहती हैं. आप विवेकपूर्ण निर्णय ले पाती हैं. उस संस्था में भी यदि अच्छा काम कर के दिखाती हैं तो आप को जल्दी तरक्की मिल जाती है.

5. लोगों से मिलना भी जरूरी

आप जब जौब करती हैं तो 10 लोगों से मिलनाजुलना होता है. आप का एक सर्कल बन जाता है. सामाजिक दायरा बढ़ता है. नईनई बातें जानने को मिलती हैं, दिमाग खुलता है वरना घर में बैठेबैठे आप की सोच केवल एक ही दिशा तक सीमित रह जाती है. इसलिए जब भी मौका मिले बाहर निकलें, जौब करें. सैलरी से संतुष्ट नहीं हैं तो काम के साथ ही नई जौब भी तलाश कर सकती हैं.

ये भी पढे़ं- डिशवौशर खरीदने से पहले जान लें फायदे और नुकसान

6. आत्मविश्वास बढ़ता है

आप की सैलरी कम हो या ज्यादा मगर जब आप जौब करती हैं तो आप के अंदर एक अलग सा आत्मविश्वास पैदा होता है. आप के पहननेओढ़ने, चलनेफिरने, संवरने, बोलने आदि का ढंग बदल जाता है. आप हर मामले में अपटूडेट रहने लगती हैं. आप को दूसरों के आगे खुद को साबित करने का मौका मिलता है. इस से पर्सनैलिटी में काफी सकारात्मक बदलाव आते हैं.

7. पति को सहयोग

कई बार घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होती. पति सीमित सैलरी में मुश्किल से घर चला रहे होते हैं तो ऐसे में उन का हाथ बंधा होता है. घर के खर्चे निपटाने की बात ले कर अक्सर मियांबीवी में झगड़े होने लगते हैं. घर में तनाव बढ़ता है. इस स्थिति से बचने के लिए आप का नौकरी करना जरूरी हो जाता है. भले ही आप ज्यादा नहीं कमा रही हों मगर पति को आप की तरफ से थोड़ा सा भी आर्थिक सहयोग मिल जाए तो परिस्थितियां बदल जाती हैं. रिश्ते में प्यार बढ़ता है.

8. कम जिम्मेदारियां

जब आप की सैलरी कम होगी तो जाहिर है आप की जिम्मेदारियां भी कम होंगी. किसी भी संस्थान में जिम्मेदारियों के हिसाब से ही सैलरी तय की जाती है. ज्यादा जिम्मेदारी वाला पद लेकर भी यदि अपने घरेलू दायित्वों के कारण आप संस्थान से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों के साथ न्याय नहीं कर पा रही तो आप को बहुत टेंशन रहेगा. आप न ठीक से घर और बच्चों को संभाल पाएंगी और न ऑफिस के काम. ऐसे में क्या यह बेहतर नहीं कि आप हल्कीफुल्की जौब करते हुए घर भी देखती रहें और ऑफिस भी.

यही नहीं जब आप पूरे दिन घर में होती हैं तो आप को ज्यादा से ज्यादा घरेलू जिम्मेदारियां सौंप दी जाती हैं. पर जब आप ऑफिस जाएंगी तो आप का मन भी बदलेगा, हाथ में पैसे भी आएंगे और दिन भर घर की जिम्मेदारियों से भी आजादी भी मिलेगी. घर में सास ननद बगैरह आप के काफी काम निपटा कर रखेंगी. सास नहीं हैं तो आप अपने पैसों से मेड भी रख सकती हैं.

9. जौब छोड़ना पड़े तो भी अफसोस नहीं होगा

औरतों की जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब उन्हें काम से लंबा ब्रेक लेना पड़ता है. मसलन बच्चे की पैदाइश के समय या जब बच्चे छोटे हों, घर में कोई बीमार हो या फिर किसी और तरह की परेशानी में उन्हें मजबूरन जौब छोड़नी पड़ती है. जरा सोचिए यदि आप अच्छीखासी सैलरी उठा रही हों तो क्या आप का अचानक जौब छोड़ना इतना आसान हो सकेगा? तब तो आप इसी कन्फ्यूजन में रही आएंगी कि ऑफिस देखूं या घर. मगर यदि आप की सैलरी बहुत साधारण है तो आप बिना ज्यादा सोचे भी ऑफिस की जिम्मेदारियों को गुड़बाय कह सकेंगी.

ये भी पढ़ें- बेडशीट खरीदतें समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

जब घर में अविवाहित देवर या जेठ हों

हाल ही में (22, फरवरी 2020) मध्य प्रदेश के विदिशा में देवरभाभी के प्यार में एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ गई. दरअसल पति को अपनी पत्नी और अपने भाई के बीच पनप रहे अवैध संबंधों की भनक लग गई थी. उस ने एकदो बार दोनों को रंगे हाथों पकड़ भी लिया था. इस के बाद पतिपत्नी के बीच अकसर झगड़े होने लगे थे. भाभी के प्यार में डूबे देवर को अच्छेबुरे का कुछ भी ख़याल नहीं रहा. उस ने भाभी के साथ मिल कर भाई को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला.

इसी तरह उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक घटना भी रिश्तों को शर्मसार करने वाली है. यहाँ की एक महिला ने अपने साथ हुए अपराध के बारे में पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाई. महिला के मुताबिक़ उसे घर में अकेला देख उस के देवर ने जबरन क्रूरता से उस के साथ दुष्कर्म किया और धमकी दे कर वहां से भाग गया.

ऐसी घटनाएं हमें एक सबक देती हैं. ये हमें बताती हैं कि कुछ बुरा घटित हो उस से पहले ही हमें सावधान रहना चाहिए खासकर कुछ रिश्तों जैसे नई भाभी और साथ रह रहे अविवाहित देवर या जेठ के मामले में सावधानी जरूरी है.

दरअसल जीजासाली की तरह ही देवरभाभी का रिश्ता भी बहुत खूबसूरत पर नाजुक होता है. नई दुल्हन जब नए घर में कदम रखती है तो नए रिश्तों से उस का सामना होता है. हमउम्र ननद और देवर जल्दी ही उस से घुलमिल जाते हैं. जेठ के साथ उसे थोड़ा लिहाज रखना पड़ता है. पर कहीं न कहीं देवर और जेठ के मन में भाभी के लिए सैक्सुअल अट्रैक्शन जरूर होता है. वैसे भी युवावस्था में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बहुत सहज प्रक्रिया है. ऐसे में जरूरी है अपने रिश्ते की मर्यादा संभाल कर रखने की ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो जाए जिस से पूरे परिवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़े.

1. काउंसलिंग

सब से पहले घर के बड़ों का दायित्व है कि शादी से पूर्व ही घर में मौजूद भावी दूल्हे के अविवाहित भाइयों की काउंसलिंग करें. उन्हें समझाएं कि जब घर में नई दुल्हन कदम रखे तो उसे आदर की नजरों से देखें. रिश्ते की गांठ के साथसाथ आने वाली जिम्मेदारियां भी निभाऐं. भाभी का अपना व्यक्तित्व है और अपनी पसंद है इसलिए उस की इज्जत का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- पत्नी को डांट कर नहीं तर्क से मनाएं

लड़की के मांबाप भी अपनी बेटी को विदा करने से पहले उसे ससुराल में रहने के कायदे सिखाएं. अपनी आंखों में लज्जा और व्यवहार में शालीनता की अनिवार्यता पर बल दें. बातों के साथसाथ अपने कपड़ों पर भी ध्यान देने की बात कहें.

2. थोड़ी प्राइवेसी भी जरुरी

अक्सर देखा जाता है कि छोटे घरों में भाभी, देवर, जेठ, ननद सब एक ही जगह बैठे हंसीमजाक या बातचीत करते रहते हैं. परिवार के सदस्यों का मिल कर बैठना या बातें करना गलत नहीं है. पर कई दफा देवर या जेठ नहाने के बाद केवल टॉवेल लपेट कर खुले बदन भाभी के आसपास घूमते रहते हैं. बहू को कोई अलग कमरा नहीं दिया जाता है. यह उचित नहीं है.

हमेशा नवल दंपत्ति को एक कमरा दे देना चाहिए ताकि बहू की प्राइवेसी बनी रहे. यदि संभव हो तो दूल्हादुल्हन के लिए छत पर एक कमरा बनवा दिया जाए या ऊपर का पूरा फ्लोर दे दिया जाए और अविवाहित देवर या जेठ मांबाप के साथ नीचे रह जाएं. इस से हर वक्त देवर या जेठ बहू के आसपास नहीं भटकेगें और लाज का पर्दा भी गिरा रहेगा.

3. जरूरत पड़े तो इग्नोर करें

इस संदर्भ में मनोवैज्ञानिक अनुजा कपूर कहती हैं कि यदि आप नईनवेली दुल्हन है और आप को महसूस हो रहा है जैसे अविवाहित देवर या जेठ आप की तरफ आकर्षित हो रहे हैं तो आप को उन्हें इग्नोर करना सीखना पड़ेगा. भले ही देवर छोटा ही क्यों न हो. मान लीजिए कि आप का देवर मात्र 15 -16 साल का है और आप उसे सामान्य नजरों से देख रही हैैं. पर संभव है कि वह आप को दूसरी ही नजरों से देख रहा हो. याद रखें किशोरावस्था से ही इंसान विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित होने लगता है. इसलिए उसे कभी भी बढ़ावा न दें.

दिल्ली में रहने वाली 40 वर्षीया निधि गोस्वामी कहती हैं,” जब मेरी नईनई शादी हुई और मैं ससुराल आई तो मेरा इकलौता देवर मुझ से बहुत जल्दी ही हिलमिल गया. घर में सासससुर भी थे पर दोनों बुजुर्ग होने की वजह से अक्सर अपने कमरे में ही रहते थे. इधर मेरे पति के जाने के बाद मेरा देवर अक्सर कमरे में आ जाता. मैं खाली समय में पेंटिंग बनाने का शौक रखती थी. पेंटिंग देखने के बहाने देवर अक्सर मुझे निहारता रहता या फिर मेरे हाथों को स्पर्श करने का प्रयास करता. पहले तो मैं ने इस बात को तूल नहीं दिया. पर धीरेधीरे मुझे एहसास हुआ कि देवर की इंटेंशन सही नहीं है. बस मैं ने उसे दूर रखने का उपाय सोच लिया. अब मैं जब भी अपने कमरे में आती तो दरवाजा बंद कर लेती. वह एकदो बार दरवाजा खुलवा कर अंदर आया पर मेरे द्वारा इग्नोर किए जाने पर बात उस की समझ में आ गई और वह भी अपनी मर्यादा में रहने लगा.”

इग्नोर किए जाने पर भी यदि आप के जेठ या देवर की हरकते नहीं रुकतीं तो उपाय है कि आप सख्ती से मना करें. इस से उन के आगे आप का नजरिया स्पष्ट हो जाएगा.

4. जब घर वाले दें प्रोत्साहन

प्राचीन काल से ही हमारे समाज में ऐसे रिवाज चलते आ रहे हैं जिस के तहत पति की मौत पर देवर या जेठ के साथ विधवा की शादी कर दी जाती है. इस में महिला की इच्छा जानने का भी प्रयास नहीं किया जाता. यह सर्वथा अव्यावहारिक है. इसी तरह कुछ घरों में ऐसी घटनाएं भी देखने को मिल जाती हैं जब पतिपत्नी की कोई संतान नहीं होती तो घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह पर चोरीचुपके देवर या जेठ से बहू के शारीरिक संबंध बनवा दिए जाते हैं ताकि घर में बच्चे का आगमन हो जाए. इस तरह की घटनाएं भी महज शर्मिंदगी के और कुछ नहीं दे सकतीं. रिवाजों के नाम पर रिश्तों की तौहीन करना उचित नहीं.

कई घटनाएं ऐसी भी नजर आती हैं जब पत्नियां जेठ या देवर से अवैध सैक्स सम्बन्ध खुद खुशी खुशी बना लेती हैं. यह भी सर्वथा अनुचित है. क्योंकि इस का नतीजा कभी अच्छा नहीं निकलता. कितने ही घर ऐसे हालातों में बर्बाद हो चुके हैं. कुछ दिन बाद पोल खुल ही जाती है और घर तो टूटते ही हैं, कई जोड़ों में तलाक की नौबत आ सकती है.

5. बात करें

यदि कभी आप को महसूस हो कि देवर या जेठ की नजर सही नहीं और आप में ज्यादा ही इंटरेस्ट ले रहे हैं तो पहले तो खुद उन से दूर रहने का प्रयास करें. मगर यदि उन की कोई हरकत आप को नागवार गुजरे तो घर के किसी सदस्य से इस संदर्भ में बात जरूर करें. बेहतर होगा कि आप पति से बात करें और उन्हें भी सारी परिस्थितियों से अवगत कराएं. आप अपने मांबाप से भी बात कर सकती हैं. सास के साथ कम्फर्टेबल हैं तो उन से बात करें. घर में ननद है तो उस से सारी बातें डिसकस करें. इस से आप का मन भी हल्का जाएगा और सामने वाला आप को समस्या का कोई न कोई समाधान जरूर सुझाएगा. संभव हो तो आप उस देवर या जेठ से भी इस संदर्भ में बात कर उन्हें समझा सकती हैं और अपना पक्ष स्पष्ट कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- जलन क्यों नहीं जाती मन से

6. जब देवर /जेठ को किसी से प्यार हो जाए

मान लीजिये कि आप के देवर को किसी लड़की से प्यार हो जाए. ऐसे में ज्यादातर देवर भाभी से यह सीक्रेट जरूर शेयर करते है. यदि वह बताने में शरमा रहा है तो भी उस के हावभाव से आप को इस बात का अहसास जरूर हो जाएगा. ऐसे समय में आप को एक अभिभावक की तरह उसे सही सलाह देनी चाहिए और कोई भी गलत कदम उठाने से रोकना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें