प्रभास-दीपिका को मिला अमिताभ बच्चन का साथ, पढ़ें खबर

किसी महाग्रंथ वाली भव्य फिल्म का निर्माण करना आसान नही होता है. मगर जब अनुभवी प्रोडक्शन हाउस, दूरदर्शी निर्देशक, अति बेहतरीन कहानी,भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रभास व दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज कलाकारों को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का साथ मिल जाए,तो सब कुछ आसान हो जाता है. यह कटु सत्य है.

तभी तो दक्षिण भारत का मशहूर प्रोडक्शन हाउस ‘‘वैजयंती मूवीज’’ने वैवश्विक स्तर पर मेगा फिल्म को पहुॅचाने के लिए इसका निर्माण हिंदी, मलयालम,तेलगू ,कन्नड़ के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में करने का बीड़ा उठाया है. इस फिल्म का नाम फिलहाल‘‘प्रभास 21’’है. अब ‘वैजयंती मूवीज’’ने अपनी इस फिल्म में अभिनय करने के लिए प्रभास दीपिका पादुकोण के संग महानायक अमिताभ बच्चन को एक महत्वूर्ण किरदार के लिए अनुबंधित किया है. इस फिल्म को पूरे विश्व में 2022 में प्रदर्षित करने की योजना है.

अब इसे महज संयोग कहा जाए या कुछ और,पर जब से एक टीवी चैनल ने कुछ बौलीवुड कलाकारों के खिलाफ आग उगलनी शुरू कर उनके बाॅयकाट की बात कर रहा है,तब से अमिताभ बच्चन उन्ही कलाकारों के साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं. हाल में ही में अमिताभ बच्चन ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’में भी ऐसे ही कलाकारों से संबंधित सवाल पूछते नजर आ चुके हैं और अब वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Tv Actress पूजा बनर्जी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने किया खुलासा

पिछले 50 वर्षों में ‘‘वैजयंती मूवीज’’ ने भारतीय भाषाओं में कई यादगार फिल्में बनाकर तेलगु सिनेमा की महिमा में चार चांद लगाए हैं. उनकी पिछली पेशकश ‘महानटी‘, लेजेंडरी अभिनेत्री सावित्री के जीवन पर आधारित थी,जिसने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीते. अब वैजयंती मूवीज के संस्थापक और फिल्म निर्माता अश्विनी दत्त अपनी अतिमहत्वाकांक्षी और तकरीनब पाॅंच सौ करोड़ की लागत से बनने वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म् उनका सबसे बड़ा सपना है.

निर्माता अश्विनी दत्त कहते हैं-‘‘स्वर्गीय लेजेंडरी श्री एन टी आर,अमिताभ बच्चन के प्रशंसक थे. उन्होंने उनकी कुछ सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के तेलुगु रीमेक में अभिनय किया था. एनटीआर और मैंने उनकी लैंडमार्क फिल्म ‘शोले ’ कई बार देखी,जो एनटीआर के रामकृष्ण थिएटर में एक साल से अधिक समय तक चली थी. इतने वर्षों बाद वैजयंती मूवीज के बैनर तले भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ इस प्रतिष्ठित फिल्म में काम करना मेरे लिए बहुत ही गर्व और सौभाग्य की बात है. श्री एन टी आर के साथ इस प्रोडक्शन हाउस ने अपनी सिनेमा यात्रा की शुरुआत की थी. इस प्रोडक्शन हाउस का नामकरण भी उन्होंने ही किया था. ‘‘

फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक नाग अश्विन कहते हैं-‘‘मैं खुद को भागयशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं कि बच्चन सर ने कई विकल्पों के बीच हमारी फिल्म का चयन किया. इस फिल्म में उनका छोटा नही बल्कि बड़ा किरदार है. हमें विश्वास है कि यह किरदार लिजेंडरी अभिनेता के साथ पूरा न्याय करेगा. ’’

ये भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन बने अनूप जलोटा और जसलीन मथारू! फैंस हुए Shocked

सह निर्माता स्वप्ना दत्त और प्रियंका दत्त ने भी फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन के जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की.

आखिर ‘बाहुबली’ क्यों नहीं करना चाहते शादी, जानें यहां

फिल्म ‘बाहुबली’ से चर्चित होने वाले एक्टर प्रभास हैदराबाद के है. हालांकि उनका परिवार तमिल और तेलगू फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा था, पर उन्हें एक्टर बनने का शौक नहीं था. उन्होंने इंजिनियर की पढाई की है और एक व्यवसायी बनने की इच्छा रखते थे. वे शुरू से बहुत शाय स्वभाव के रहे है और बहुत अधिक किसी से घुलना-मिलना पसंद नहीं करते थे, पर उनकी कद–काठी उन्हें इस क्षेत्र की ओर ले आई और आज वे सबसे अधिक रकम लेने वाले एक्टर बन चुके है. उन्हें हिंदी लिखना और पढ़ना अच्छी तरह से आता है. दक्षिण की फिल्मों में अमिट छाप छोड़ने वाले प्रभास ने हिंदी फिल्म ‘साहो’ में डेब्यू किया है और आगे भी हिंदी फिल्मों में काम करना चाहते है. फिल्म के प्रमोशन पर उनसे बात हुई पेश है कुछ अंश.

सवाल- फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद जिंदगी कितनी बदली है?

अभी करियर की कोई चिंता नहीं है. ‘बाहुबली’ की दोनों फिल्में बौक्स औफिस पर कामयाब रही है. इससे मुझे बहुत खुशी है. मैंने पहले ‘बाहुबली’ को तमिल और तेलगू में किया था. दक्षिण में इस फिल्म ने अच्छा काम किया था, पर ‘बाहुबली’ का दूसरा भाग तो बहुत ही खास था. इसे पूरे देश में लोगों ने देखा और मेरे काम को सराहना मिली. केवल देश में ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म को देखी गयी.

ये भी पढ़ें- रियलिटी पर आधारित फिल्में कर रहें हैं आजकल अक्षय कुमार….

सवाल- आप बौक्स औफिस की सफलता को कैसे लेते है?

इसे देखना जरुरी होता है,क्योंकि जब आप एक फिल्म बनाते है, तो उसमें करोड़ों पैसा लगा होता है, ऐसे में कौन सी फिल्म कहां चलेगी और कितना चलेगी, इसे देखना चाहिए,ताकि फिल्म बनाने वाले को नुकसान न हो.

सवाल- हिंदी फिल्म में आप पहली बार आ रहे है, कितना इसमें सस्टेन कर पायेंगे?

फिल्म ‘साहो’ अगर दर्शकों को पसंद आती है, तो आगे भी काम मिलेगा, लेकिन मुझे तमिल, तेलगू, मलयालम से लेकर हिंदी फिल्में भी करने की इच्छा है. कुछ रिजनल फिल्में भी करना चाहता हूं, लेकिन इन सबमें जरुरी है, सही स्क्रिप्ट का होना. बाहुबली के बाद पता चला है कि फिल्मों में भाषा से अधिक उसकी स्क्रिप्ट अच्छी होने की जरुरत है, क्योंकि ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म मेरे गांव में करीब 150 दिनों तक चली थी. मेरे ग्रैंड फादर ने 10 बार उस फिल्म को देखा था और उन्हें सलमान खान बहुत पसंद था. अच्छी फिल्में हर कोई पसंद करता है.

सवाल- अब आप किस तरह की फिल्मों में काम करना चाहते है?

मैंने सोचा था कि बाहुबली के बाद मैं एक लव स्टोरी करूँगा, पर मुझे एक्शन फिल्म मिल गयी. ये सही है कि जिस फिल्म से आप सफल होते है, वैसी भूमिका आपको मिलने लगती है. आगे रोमांटिक फिल्में करने की इच्छा है.

सवाल- बाहुबली के बाद आपके महिला प्रसंशको की संख्या बहुत बढ़ गयी है, शादी के प्रस्ताव भी आ रहे है, इसे कैसे लेते है?

मैं बाहुबली के बाद अपने फ्रेंड्स और परिवार के बीच में रहा. मैं फिल्मों के अलावा अधिक पब्लिक पर्सन नहीं हूं. मुझे पता है कि बाहुबली के बाद कई मैरिज प्रपोजल आये है, पर शादी जब होनी होगी, तब होगी. शादी के लिए एक सही लड़की का होना जरुरी है.

सवाल- आप स्टंट करते वक्त किस बात का खास ध्यान रखते है और यूथ को इस बारें में क्या मेसेज देते है?

मैंने बहुत सारे एक्शन फिल्मों में 17 साल की इस जर्नी में किये है. मैंने उन्हें कभी बॉडी डबल का प्रयोग करने भी नहीं दिया. इससे मुझे बहुत सारें इंज्यूरी भी हुए है. इसलिए सभी एक्शन मास्टर मेरे साथ काम करना पसंद करते है, क्योंकि मैं सारे खतरनाक स्टंट खुद करता हूं. रोप वर्क, 40-50 फीट से जम्पिंग आदि सभी स्टंट मैंने किया है, लेकिन अब मैं इतना रिस्की स्टंट नहीं करता, अब मेरे लिए सेफ्टी अधिक जरुरी है.

मैं यूथ से कहना चाहता हूं कि मेरी फिल्म को एन्जौय करें. घर पर एक्शन को फोलो करने की कोशिश कभी न करें. एक्शन चाहे वीडियो गेम्स में हो या कही भी, उसमें मज़ा आता है. इसलिए यूथ इसे पसंद करते है. एक्शन करते वक्त सावधानी जरुरी है और फिल्मों में इसे किया जाता है.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं “तारक मेहता” की ये एक्ट्रेस, मालदीव में दिखाया बेबी बंप

सवाल- आप स्कूल कौलेज के दिनों में कैसे थे? दिल से कितना रोमांटिक है?

मैंने स्कूल कौलेज में कभी भी लडकियों से बात नहीं करता था. मैं बहुत शाय स्वभाव का हूं. शरारती था और कई बार सजा भी मिली है. शरारत करने के लिए बेंच के नीचे छुप जाता था, जिससे टीचर की डांट भी पड़ती थी. मैं दिल से शायद रोमांटिक हूं, नहीं तो रोमांटिक फिल्में करना मुश्किल था. सेट पर रोमांटिक सीन्स करना मुश्किल नहीं होता. मुझे याद आता है कि शुरू-शुरू में एक फिल्म में मैंने रोमांटिक दृश्य को सही तरीके से परफौर्म नहीं कर पाया था, जिसके लिए निर्देशक ने मुझे बाद में समझाया था.

सवाल- अभी आप सलमान की ‘जय हो’ फिल्म के साथ टक्कर देने वाले है,क्योंकि साहो का अर्थ भी जय हो ही है, क्या कहना चाहेंगे?

मैं सलमान का फैन हूं और उनके साथ मेरी कोई प्रतियोगिता नहीं है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक अच्छी मुकाम हासिल की है और कई नए कलाकारों के लिए वे प्रेरणास्त्रोत है. 40 साल से वे काम कर रहे है. उन्होंने बहुत सारी अच्छी फिल्में दी है.

सवाल- किस एक्टर ने आपको प्रेरित किया है?

आमिर खान से मैं बहुत प्रभावित हूं, उन्होंने लगान और दिल चाहता है दोनों फिल्मों को एक साथ किया है और दो इस तरह की अलग कहानी की फिल्मों का सफल होना अपने आपमें काबिले तारीफ है. इसके अलावा एक्टर कमल हासन के अभिनय को भी बहुत पसंद करता हूं.

ये भी पढ़ें- ‘कायरव’ ने ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना मनाई जन्माष्टमी, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें