जानें कैसा था प्राची तेहलान का नैटबौल की पूर्व कप्तान से एक्ट्रेस तक का सफर

आकर्षक, आत्मविश्वास से भरपूर,  5 फुट 9 इंच लंबी, खूबसूरत प्राची तेहलान इंडियन नैटबौल की पूर्व कप्तान होने के साथसाथ जानीमानी अदाकारा भी हैं. उन की कप्तानी में 2011 में भारतीय टीम ने दक्षिण एशियाई बीच खेलों में अपना पहला पदक जीता था. 2016 में प्राची तेहलान ‘दीया और बाती हम’ सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस के बाद उन्होंने कई साउथ की और पंजाबी फिल्में कीं.

हाल ही में प्राची को अपनी पहली फिल्म ‘ममंगम’ के लिए कलाभवन मणि मैमोरियल अवार्ड्स 2021 के तहत बैस्ट ऐक्ट्रैस का  अवार्ड मिला.

उन से हुई गुफ्तगू के कुछ अंश पेश हैं:

खिलाड़ी से ऐक्ट्रैस कैसे बनीं?

मैं उस वक्त दिल्ली में काम कर रही थी. तभी मुझे एक बहुत बड़े प्रोडक्शन हाउस से औफर आया. यह वही प्रोडक्शन हाउस था, जिन का स्टार प्लस पर आने वाला प्राइम टाइम शो ‘दीया और बाती हम’ था. उन्होंने मुझे फेसबुक से कौंटैक्ट किया और कहा कि हम आप को इस सीरियल में मौका देना चाहते हैं. मगर शर्त यह है कि आप को 3 दिन के अंदर ही मुंबई शिफ्ट होना होगा.

ये भी पढ़ें- ‘सीरत-कार्तिक’ की जिंदगी में ‘Ranveer’ बने करण कुंद्रा की एंट्री से भड़के फैंस तो एक्टर ने दिया ये जवाब

मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था, क्योंकि अपना शहर और जौब छोड़ कर अचानक नए शहर में जा कर नए क्षेत्र में काम शुरू करना कठिन था. मगर मैं ने सोचा कि मुझे एक नया मौका मिल रहा है, इसलिए ट्राई करना तो बनता ही है. पेरैंट्स की भी सपोर्ट मेरे साथ थी और सब से बड़ी बात यह कि मुंबई में मेरी मौसी रहती थीं. इसलिए मेरे लिए यह फैसला लेना कठिन नहीं था. मैं ने उसी वक्त मुंबई शिफ्ट किया और मौसी के यहां रह कर ‘दीया और बाती हम’ शो के साथ ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की.

इस के बाद मैं ने 2 पंजाबी फिल्में कीं और फिर स्टार प्लस के ही एक और शो ‘इक्यावन’ में काम किया. फिर मुझे सुपरस्टार ममूटी के साथ मलयालम फिल्म करने का मौका मिला. इस तरह अचानक मेरी जिंदगी की दिशा बदली और मैं खिलाड़ी से ऐक्ट्रैस बन गई.

आप की लंबी हाइट ने सफलता की राह में कैसे आप का साथ दिया?

मैं ने जीवन में जो भी सफलता पाई वह मुख्यतया अपनी हाइट की वजह से ही पाई है. भले ही वह बास्केटबौल और नैटबौल खेलना हो या फिर ‘दीया और बाती’ में मौका मिलना, दरअसल ‘दीया और बाती’ में एक लंबी लड़की की जरूरत थी. तभी मुझे वहां मौका दिया गया और मैं ऐक्ट्रैस बन पाई.

क्या भारतीय खिलाडि़यों को विदेशियों की तुलना में कम सहूलियत मिलती है?

जी हां भारतीय खिलाडि़यों को हर तरह से बहुत कम सहूलियत मिलती है. भले ही वह इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो, फैसिलिटीज हो या फिर जौब औपर्च्यूनिटी की बात, हर तरीके से पिछड़े  हुए हैं. पिछले दिनों कौमनवैल्थ गेम्स से पहले  मैं 21 दिनों के लिए आस्ट्रेलिया गई थी. वहां  पर आस्ट्रेलियन इंस्टिट्यूट औफ स्पोर्ट्स में  रुकना हुआ.

अगर हम उस की तुलना अपनी ‘स्पोर्ट्स अथौरिटी औफ इंडिया’ से करें तो हमें पता चलेगा कि कितना बड़ा अंतर है. वहां सारी सैवन स्टार फैसिलिटीज, बेहतरीन सैनिटाइजेशन, वैल इक्यूपिड और प्लान्ड कमरे, कैफेटेरिया, डाइट सबकुछ था. विदेशों में खिलाडि़यों को बहुत अच्छी फैसिलिटीज मिलती है पर भारत में वह नहीं मिल पाता.

हाल ही में आप के साथ कुछ लड़कों  द्वारा बदतमीजी की जाने की घटना सामने  आई. महिलाओं की सुरक्षा के संदर्भ में क्या कहना चाहेंगी?

उस रात मैं पति के साथ एक फैमिली गैटटुगैदर से वापस आ रही थी. रास्ते में 4 युवकों ने हमारी कार का पीछा करना शुरू किया और हमारे पीछेपीछे सोसाइटी में भी घुस गए. मेरा मानना है कि दिल्ली बहुत असुरक्षित है. लोग गाडि़यों में दारू पीते हैं, छेड़खानी करते हैं. कैपिटल हो कर भी दिल्ली में कुछ लोग पता नहीं क्यों इतने गंदे हैं जबकि मुंबई में माहौल बहुत अच्छा है. कोई लड़का किसी लड़की को घूर कर देखने की भी हिम्मत नहीं करता. दिल्ली और मुंबई के लोगों की सोच में 10 साल का फर्क है.

आप खुद को खिलाड़ी देखना ज्यादा पसंद करती हैं या ऐक्ट्रैस?

मैं खुद को खिलाड़ी देखना ज्यादा पसंद करती हूं. स्पोर्ट्स के जरीए ही मेरी जिंदगी का आधार तैयार हुआ. मैं जब ऐक्ट्रैस के तौर पर काम करती हूं तो भी मेरा स्पोर्ट्स पर्सन होना काफी हैल्पफुल होता है.

कोरोना से आप ने क्या सीखा?

कोरोना ने हमें सिखाया कि जिंदगी बहुत अनिश्चित है. जिंदगी में महत्त्वपूर्ण क्या है, इस बात को समझना जरूरी है. हमें ऐंबिशियस होना चाहिए. काम करना भी जरूरी है. मगर जीवन में बैलेंस रखना भी बहुत जरूरी है. हम जिंदगी में बस दौड़े जा रहे थे. कंपीटिशन में उलझे हुए थे. मगर हमें यह समझना जरूरी है कि अपनों के साथ समय बिताना, खूबसूरत यादें सजाना और खुश रहना भी बहुत महत्त्वपूर्ण है.

स्त्रियों की स्थिति मजबूत करने के लिए सब से जरूरी क्या है?

सब से जरूरी यह है कि स्त्रियां सैल्फ डिफैंस करना सीखें. वे शिक्षित हों और यहां के सिस्टम को दुरुस्त किया जाए ताकि लोग गलत करने से पहले 10 बार सोचें. लड़कियों को बाहर निकलने से पहले यह न सोचना पड़े कि कहीं कोई दुर्घटना न घट जाए.

नेहा कक्कड़ से लेकर काजल अग्रवाल तक, शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाएंगे ये 5 सितारे

कोरोनावायरस के बीच फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. बौलीवुड सेलेब्स से लेकर आम आदमी फेस्टिव सीजन की तैयारी में लग चुके हैं. वहीं इसी बीच कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो शादी के बाद अपना पहला त्यौहार मनाने वाले हैं, जिसको लेकर वह बेहद एकसाइटेड हैं. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि शादी के बाद कौन-कौन से सेलेब्स हैं, जो करवा चौथ 2020 पहली बार मनाने वाले हैं. साथ ही खूबसूरत मेहंदी लगाने वाले हैं.

1) नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत

बौलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ बीते दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं, जिसके बाद यह उनका शादी के बाद पहला फेस्टिवल होने वाला है, जिसे नेहा पति रोहनप्रीत संग धूमधाम से मनाने वाली हैं.

2. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू

हाल ही में साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने वाली सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं पति गौतम किचलू संग वह शादी के बाद पहली बार करवाचौथ मनाती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- मुझे वुमन पॉवर कहने वाली महिलाएं पसंद नहीं – संजीदा शेख

3. राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज

 

View this post on Instagram

 

दुल्हन मिहिका ने शादी के एक हफ्ते बाद कुछ खास फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. …………………………………………………………….. पूरी खबर पढ़ने के लिए फौलो करें हमारी वेबसाइट www.grihshobha.in …………………………………………………………….. #MiheekaBajaj #MiheekaBajajBridalLook #MiheekaBajajLehna #miheekaBajajwedding #MiheekaBajajphotos #RanaDaggubati #RanaDaggubatiwedding #RanaDaggubatiMiheekaBajajwedding #RanaDaggubatiMiheekaBajajweddingphotos #bridalfashion #BridalLehga #BridalLehengaphotos #celebsbridallehenga ……………………………………………………………. https://www.grihshobha.in/entertainment/rana-daggubati-wife-miheeka-bajaj-shared-a-week-unseen-photos-after-the-wedding

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine) on

बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती ने 8 अगस्त को अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से शादी की थी, जिसकी खबरें और फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. वहीं अब साल 2020 के फेस्टिव सीजन में यह जोड़ा पहली बार साथ में त्यौहारों को सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.

4) प्राची तेहलान और रोहित सरोहा

 

View this post on Instagram

 

बीते शुक्रवार यानी 7 अगस्त को प्राची तेहलान ने दिल्ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा से शादी की थी. #diyaaurbaatihum #diyaaurbatihum #prachi #prachitehlan #prachitehlanhot #prachitehlanfans #Fashion #Fashiontips #Lifestyle #Lifestyletips #fashion #fashionstyle #fashionable #fashionblogger #fashiongram #FashionTips #fashionista #fashiontrends #Latestfashion #fashiontrends2020 #Grihshobhafashion #grihshobhafashiontips #Grihshobhamagazine #Grihshobhateam #Grihshobha …………………………………………………………….. पूरी खबर पढ़ने के लिए फौलो करें हमारी वेबसाइट www.grihshobha.in https://www.grihshobha.in/fashion/diya-aur-baati-hum-actress-prachi-tehlan-mehendi-to-wedding-fashion

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine) on

दिया और बाती हम में नजर आ चुकी एक्ट्रेस और पूर्व भारतीय नेटबॉल टीम की कप्तान प्राची तेहलान ने 7 अगस्त को दिल्ली के बिजनेसमेन रोहित सरोहा से शादी की थी, जिसके बाद दोनों इस साल शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे.

5) मनीष रायसिंघम और संगीता चौहान

 

View this post on Instagram

 

‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघानी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, देखें फोटोज……………………………….. एक्टर मनीष रायसिंघानी (manish raisinghan) सज-धजकर अपने परिवार के साथ मास्क लगाकर गुरुद्वारे पहुंचे. …………………………………………………………………….. पूरी खबर पढ़ने के लिए फौलो करें- www.grihshobha.in …………………………………………………………………….. #sasuralsimarka #manish #manishraisinghan #sasuralsimarkaupdate #sasuralsimarkaserial #manishraisinghanwedding #SangeetaChauhan #grihshobha #grihshobhateam #grihshobhamagazine ………………………………………………………………………….. https://www.grihshobha.in/entertainment/tv/sasural-simar-ka-fame-actor-manish-raisinghan-and-sangeeta-chauhan-wedding-photos

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine) on

ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघम और एक्ट्रेस संगीता चौहान ने 30 जून को केवल 5 लोगों की उपस्थिति में शादी कर ली थी, जिसकी खास बात यह थी की मनीष ने अपनी खास दोस्त अविका के बर्थडे पर शादी रचाई थी, जिसमें यहां तक ​​कि उनके माता-पिता भी शादी में शामिल नही हो पाए थे. क्योंकि कोरोना के चलते उन्हें ज्यादा खतरा था.

ये भी पढ़ें- धुलवाए अंडर गारमेंट्स तो गुस्से काम्या पंजाबी और गौहर खान ने लगाई लताड़

मेहंदी से लेकर ऑफ्टर शादी तक, हर फंक्शन के बेस्ट हैं ‘दीया और बाती हम’ एक्ट्रेस के ये लुक

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच इन दिनों सेलेब्स की शादी का सिलसिला जारी है. हाल ही में बाहुबली फेम साउथ के एक्टर राणा दग्गूबाती ने शादी की थी. वहीं अब पौपुलर टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में आरजू राठी के रोल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्राची तेहलान भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

बीते शुक्रवार यानी 7 अगस्त को प्राची तेहलान ने दिल्ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा से शादी की थी. वहीं अब दोनों की शादी की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन आज हम प्राची तेहलान की लव लाइफ की बजाय मेहंदी से लेकर शादी तक के आउटफिट की बात करेंगे, जिसे आप भी आसानी से ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं प्राची तेहलान के वेडिंग आउटफिट्स की फोटोज….

1. शादी फंक्शन के शुरूआत के लिए परफेक्ट है ये लुक 

शादी के फंक्शन के शुरूआत के लिए अगर आप लाइट लेकिन कुछ ट्रैंडी पहनना चाहती हैं तो प्राची की तरह अनारकली सूट के साथ प्लाजो और कढ़ाईदार दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. ये ट्रेंडी के साथ-साथ स्टाइलिश भी है. इसके साथ ज्वैलरी की बात करें तो आप हैवी ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं ये आपके लुक को कम्पलीट करेगा.

ये भी पढ़ें-  राणा दग्गुबाती की शादी में रौयल लुक में नजर आईं भाभी सामंथा अक्किनेनी, देखें फोटोज

2. मेहंदी के लिए ट्राय करें ये लुक

अगर आप मेहंदी के फंक्शन में सिंपल ग्रीन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो प्राची की तरह प्लेन डार्क ग्रीन शरारा लुक को श्रग पैटर्न वाले कुर्ते के साथ ट्राय करें. ये लुक आपके मेहंदी लुक को सिंपल लेकिन ट्रैंडी बनाएगा.

3. हल्दी के लिए परफेक्ट है ये लुक

अगर आप हल्दी में ट्रैंडी लुक ट्राय करना चाहती हैं तो प्राची तेहलान का रफ्फल लुक परफेक्ट है. प्लेन यैलो कलर के रफ्फल पैटर्न वाले लहंगे के साथ हैवी एम्ब्रौयडरी वाले ब्लाइज से अपने लुक को कम्पलीट करें. इस लुक के साथ आप मल्टी कलर ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 10,000 घंटों में बना था राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहिका बजाज का लहंगा, जानें खास बातें

4. शादी का लुक है जरूरी

इन दिनों शादी के लहंगे का पैटर्न और ट्रैंड दोनों बदल गया है. जहां दुल्हनें पहले हैवी लहंगा चुनती थी तो वहीं अब सिंपल लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी चुनती हैं. प्राची तेहलान ने भी कुछ ऐसा है किया. लाइट एम्ब्रायडरी वाले लहंगे के साथ हैवी ब्लाउज और सिंपल लाल दुपट्टा पहना. ज्वैलरी के बात करें तो हैवी मांग टीके से लेकर मल्टी लेयर हार पहनें प्राची बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आप भी प्राची तेहलान के इन  लुक को अपनी शादी में ट्राय कर सकते हैं.

5. शादी के बाद का लुक भी हो खास

अगर आप सोच रही हैं कि शादी के बाद का लुक कैसा हो तो प्राची तेहलान की तरह हैवी प्रिंट वाले लौंग अनारकली सूट को आप ट्राय कर सकती हैं. इसकी ज्वैलरी हल्की हो तो वह आपके लुक को एलिंगेंट बना सकते हैं.

Corona के कहर के बीच आज शादी करेंगी ‘दिया और बाती हम’ की एक्ट्रेस प्राची तेहलान

कई टीवी सीरियल तथा ममूटी के साथ 5 भाषाओं में बनी फिल्म ‘मामंगम’में अभिनय कर जबरदस्त शोहरत बटोरने वाली अदाकारा प्राची तेहलान 7 अगस्त को उद्योगपति और वन्य जीवन संरक्षक रोहित सरोहा के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं. रोहित सरोहा के साथ उनका कोई लंबा प्रेम प्रसंग भी नहीं रहा.

मजेदार बात यह है कि 25 मार्च से कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते सभी अपने अपने घरों में कैद रहे हैं . लगभग 3 माह तक फिल्म टीवी सीरियल की शूटिंग भी  नहीं हुई. मगर इसी बीच प्राची तेहलान की दिल्ली के व्यवसायी व वन्य जीवन संरक्षक रोहित सरोहा से मुलाकात हुई तथा डेढ़ माह के अंदर प्राची तेहलान ने विवाह के बंधन में बंधने का निर्णय ले लिया. सभी जानते हैं कि हर लड़की के जीवन में शादी बहुत अहमियत रखती है कोरोना महामारी  के चलते पूरी दुनिया थम सी गयी है. रिचा चड्डा व अली फजल जैसे कुछ कलाकारों के साथ-साथ आम लोगों ने अपने विवाह स्थगित कर दिए. पर ‘मांमगंम’ फ्रेम प्राची तेहलान अंधेरे में दिया जलाकर रोशनी पैदा करने में यकीन के साथ इसी दौरान विवाह करने का फैसलाकर काफी खुश हैं. उनका मानना है कि विवाह कर वह इस वक्त अपने प्यार व प्रेमी के साथ बेरोकटोक अच्छा समय बिता सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में इस भोजपुरी एक्‍ट्रेस ने किया सुसाइड, मरने से पहले किया था ये काम

कोरोना महामारी की वजह से विवाह कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते. फिर भी 7 अगस्त को विवाह करने के अपने निर्णय की चर्चा करते हुए प्राची तेहलान कहती हैं-” मैं हमेशा उन लोगों के बीच विवाह करना चाहती थी, जो मुझसे प्यार करते हैं, जिनके साथ मैं अपनेपन का अहसास कर सकूं तो मेरे विवाह समारोह में वैसा ही होने जा रहा है. सीमित लोगों में मुझे प्यार करने वालों व ‘अपनेपन’ का अहसास दिलाने वाले लोग ही मौजूद रहेंगे.

डेढ़ माह की मुलाकात में ही रोहित सिरोहा से विवाह के निर्णय के संदर्भ में प्राची तेहलान कहती हैं -“मेरी जिंदगी में सभी महत्वपूर्ण घटना क्रम इसी तरह घटित होते रहें हैं . एक दिन मेरे कोच ने मेरे कद की तारीफ करते हुए मुझे  बास्केटबॉल खेलने की सलाह दी और दूसरे दिन ही मैं बॉस्केटबॉल कोर्ट पहुंच गयी थी. मैंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. फिर अचानक इसी तरह अभिनय की शुरुआत हुई .शशि सुमित से मुलाकात होने के तीसरे दिन मैं उनके सीरियल ‘इक्यावन’ में अभिनय कर रही थी. तो हमने शादी का निर्णय भी डेढ़ माह के अंदर ही ले लिया. सच कहूं तो मुझे ऐसी ही जिंदगी खुशी देती है. प्राची कहती हैं-” मैं अपने विवाह से हर इंसान को संदेश देना चाहती हूं कि हम बुरे वक्त में भी अपनी खुशियां पा सकते हैं.”

ये भी पढ़ें- समीर शर्मा सुसाइड: नहीं रहे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘शौर्य’, घर पर मिली डेड बॉडी  

बहरहाल ,7 अगस्त को शादी की प्राची तहलन की तैयारियां जोरों पर हैं. स्टाइलिस्ट रिशु ,प्राची की शादी के हर समारोह के लिए पोशाक तैयार कर रही हैं. प्राची तेहलान और रोहित सिरोहा पहले ही ‘फोटोशूट’ करा चुके हैं .

सुपरस्टार मामूट्टी ने किया प्राची तेहलान के ममंगम लुक का खुलासा

दर्शकों की उत्तेजना को संतुष्ट करते हुए, ममंगम के निर्माताओं ने आखिरकार इस बड़े बजट वाले ऐतिहासिक ड्रामा का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया है और  इसी के साथ फिल्म में प्राची तेहलान के लुक का भी खुलासा किया गया है. सबसे पहले, प्राची के साथ मुख्य भूमिकानिभा रहे सुपरस्टार ममूटी ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जारी किया और फिर अभिनेत्री प्राची द्वारा इसे शेयर किया गया.

450 मिलियन बजट के साथ, यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी मलयालम फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी एक योद्धा के इर्दगिर्द घूमती है, जो जोमोरिन शासकों से लड़ने और उन्हें हराने की योजना बनाता है और इस फिल्म का सेट आपको 18 वीं शताब्दी मेंवापस ले जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘खुशी’ नहीं बल्कि ये हैं जाह्नवी कपूर की ‘फेवरेट सिस्टर’

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस फिल्म के साथ, प्राची तेहलान अपना मलयालम डेब्यू करेंगी. ऐसा पहली बार नहीं होगा जब प्राची के दर्शकों को उनके  फाइटिंग सीक्वेंस देखने को मिलेंगे,जो निश्चित रूप से प्राची के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव रहे.

इस बारे में बात करते हुए, तेहलान ने बताया, “मुझे फिल्म में बिना किसी ट्रेनिंग या रिहर्सल के सभी फाइट सीक्वेंस करने थे. जैसा की मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं तो हर किसी को भरोसा था कि मैं इसे बखूबी कर लूंगी. हालांकि, यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि फिल्मबनाने में मूल तलवारों का इस्तेमाल किया गया था, जो निस्संदेह बहुत भारी थे और इसी तरह के एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मैं भी घायल भी हो गई. और तब मुझे बताया गया कि शूटिंग के दौरान खून बहना बहुत भाग्यशाली और पवित्र माना जाता है. ‘

ये भी पढ़ें- ‘स्ट्रीट डांसर’ के गाने की प्रैक्टिस करती नजर आईं नोरा फतेही, वीडियो वायरल

एक्शन सीक्वेंस के अलावा, तेहलान मोहिनीअट्टम की बीट्स पर नाचते हुए भी दिखेंगी, जिसके लिए उन्हें औपचारिक रूप से ट्रेन किया गया था. प्राची ने कहा-“हां, मुझे इस नृत्य रूप में प्रशिक्षित किया गया था, लेकिन मैंने जो सीखा और जो आप स्क्रीन पर देखेंगे वहअलग है क्योंकि मुझे केवल मोहिनीअट्टम की बारीकियां सिखाई गई थीं, लेकिन फिल्म में मैंने जो नृत्य किया है वह मोहिनीअट्टम, कथक और विभिन्न अन्य शास्त्रीय नृत्य रूपों का मिश्रण है. एम पद्मकुमार द्वारा निर्देशित और वीनू कुन्नप्पिली द्वारा निर्मित, ममंगम – मलयालम, हिंदी, तमिल और तेलूगु चार भाषाओं में रिलीज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें