Barrister Babu: अनिरुद्ध को रंग लगाना बोंदिता को पड़ा भारी, देखें फोटोज

होली की तैयारियों में इन दिनों हर कोई जुटा हुआ है. वहीं टीवी के सितारे भी औनस्क्रीन और औफस्क्रीन होली का मजा लेने के लिए तैयार हैं. इसी बीच कलर्स टीवी के कलाकार भी हाल ही में होली का सेलिब्रेशन मनाते नजर आए हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशमीडिया पर छा गई हैं. वहीं सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ के सेट पर भी बोंदिता (Aura Bhatnagar) और अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) जमकर होली खेलते नजर आ रहे हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखात हैं वायरल फोटोज और वीडियो….

शादी के बाद पहली होली मनाएगी बोंदिता

अनिरुद्ध और बोंदिता शादी के बाद अपनी पहली होली मनाने वाले हैं, जिसके चलते वह फूलों से सजे झूले पर बैठे होली का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वहीं मौका मिलते ही बोंदिता, अनिरुद्ध को रंग लगा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar के भाई Tony Kakkar संग चोरी छुपे इश्क लड़ा रही है निक्की तम्बोली! पढ़ें खबर

अनिरुद्ध ने लिया बोंदिता से बदला

सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में नन्हीं बोंदिता ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहने जहां अनिरुद्ध पर कलर लगाती दिखीं तो वहीं बाद में अनुरुद्ध ने भी पलटवार करते हुए बोंदिता पर रंग डाल दिया, जिसके बाद बोंदिता बचती नजर आईं.

 साथ डांस करते आए नजर

होली सेलिब्रेशन में रंग लगाने के अलावा अनिरुद्ध और बोंदिता डांस करते हुए भी नजर आए, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनिरुद्ध और बोंदिता के बीच दूरियां देखने को मिल रही है. दरअसल, अनिरुद्ध, बोंदिता के भविष्य के लिए बोंदिता से बुरा बर्ताव करके उससे दूर जाने की कोशिश कर रहा है ताकि वह सही दिशा में अपना करियर बना सके. इसी के चलते वह अपने प्यार का इजहार करने से भी कतराता नजर आ रहा है.

कलर्स करेगा नए एपिसोड्स के साथ एक नई शुरूआत

कोरोनावायरस के कारण पूरा देश पिछले 3 महीनों से लौकडाउन की मार झेल रहा है. जहां एक तरफ लोग घर पर बैठने को मजबूर हैं, तो वहीं सीरियल्स की दुनिया भी रूक गई थी. लेकिन अब अनलौक 1.0 के बाद सीरियल्स की शूटिंग भी कुछ नियमों और शर्तों के तहत शुरू हो गई है, जिसके चलते कलर्स आपके पसंदीदा सीरियल्स के नए एपिसोड्स लेकर दोबारा आ रहा है. आइए आपको बताते हैं इन सीरियल्स में आने वाले ट्विस्ट के बारे में…

शक्ति-अस्तित्व के एहसास की: क्या होगा जब विराट को पता चलेगा हीर के किन्नर होने का सच?

shakti

इस शो में अब तक आपने देखा कि, हीर और विराट एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन प्रीतो और हरक, जो हीर के किन्नर होने का सच जानते हैं, वह परेशान हैं कि हीर का ये प्यार उसके लिए केवल दर्द का कारण बनकर रह जाएगा. इसलिए वह हर कोशिश करते हैं कि विराट और हीर को अलग कर सकें. पर परिवार की सहमति के बिना दोनों भागकर मंदिर में शादी कर लेते हैं और शादी के बाद अपने परिवार को मनाने की कोशिश करते हैं.

घरवालों की रजामंदी ना मिलने पर जब हीर और विराट अपनी जान देने की कोशिश करते हैं तो घरवाले हां करने पर मजबूर हो जाते हैं और दोनों परिवार पूरे रस्मों रिवाज के साथ इनकी शादी करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं. इन्हीं रस्मों के बीच प्रीतो, विराट को हीर के किन्नर होने का सच बता देती है. अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हीर के किन्नर होने का सच जानने के बावजूद विराट उसे अपनाने के लिए तैयार हो जाएगा? जानने के लिए देखिए ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ के एकदम नए एपिसोड्स आज से, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे.

 

ये भी पढ़ें- शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में आएगा लीप, अपने अस्तित्व से अनजान, हीर बढ़ा रही है नई उम्मीदों की ओर कदम

बैरिस्टर बाबू: बोंदिता से जुड़ा कौनसा बड़ा फैसला लेगा अनिरूद्ध

anirudh

अब तक आपने देखा कि, लंदन से वकालत की पढ़ाई करके लौटा अनिरूद्ध, समाज की कुरीतियों के खिलाफ खड़े होते हुए 8 साल की बोंदिता से शादी कर लेता है. रॉयचौधुरी परिवार इस रिश्ते से खुश नही होता, लेकिन इसके बावजूद अनिरूद्ध, अपने परिवार के खिलाफ जाकर बोंदिता की हर तरह से मदद करता है. अनिरूद्ध, बोंदिता की तरफ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, जिसके चलते वह लेने जा रहा है बोंदिता के लिए एक बड़ा फैसला. आखिर क्या होगा ये फैसला और इससे दोनों के रिश्तों में कौनसा नया मोड़ आने वाला है? जानने के लिए देखना ना भूलें, आज से, ‘बैरिस्टर बाबू’ के नए एपिसोड्स, सोमवार से शुक्रवार, रात 8.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

 

ये भी पढ़ें- बैरिस्टर बाबू: जब प्रथाओं के भंवर से निकलेगा, तो कैसा होगा अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

छोटी सरदारनी: क्या मौत का सामना कर पाएगी मेहर?

sarab

अब तक आपने देखा कि निडर और अपने दिल की सुनने वाली मेहर की जिंदगी में ढेरों मुश्किलें आई, जिनसे लड़कर मेहर ने अपने कोख में पल रहे पहले प्यार की निशानी को बचाए रखा. इन सभी हालातों में मेहर का साथ सरब और परम ने दिया. लेकिन आज मेहर ऐसे दोहराहे पर खड़ी हैं जहां एक तरफ उसका बच्चा है और एक तरफ उसकी खुद की जान. वहीं सरब के सामने भी आज मेहर और उसके कोख में पल रहे बच्चे में से किसी एक को चुनने की चुनौती खड़ी हो गई है. अब देखना ये है कि मेहर और बच्चे में से किसे चुनेगा सरब? आखिर कौनसा नया मोड़ लेने वाली है मेहर की जिंदगी? जानने के लिए देखिए, ‘छोटी सरदारनी’, 13 जुलाई से, सोमवार से शुक्रवार, 7.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

 

इसी के साथ कलर्स के कुछ और सीरियल्स 13 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं, जिनमें रात 9 बजे ‘शुभारंभ’, 9.30 बजे ‘नाटी पंकी की लंबी लव स्टोरी’ और 10 बजे ‘पवित्र भाग्य’ सीरियल्स शामिल हैं.

जिन्हें आपने इतना सराहा, फिर से आ रहे हैं वो अपनी अधूरी कहानी को पूरा करने. तो देखना ना भूलें कलर्स, आज रात 8 बजे से.

साज़िशों के भंवर से क्या बच पाएगा, अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

बंगाल में बसी ये कहानी है 8 साल की बोंदिता की, जो बहुत ही शरारती और चंचल है. जाने-अनजाने में ही सही, पर वो समाज में हो रहे भेद-भाव और कुरीतियों पर अक्सर सवाल उठाती रहती है, जिसे सुन सब लोग दंग रह जाते हैं. कहानी का दूसरा मुख्य किरदार है अनिरुद्ध, जो लंदन से लॉ की पढ़ाई पूरी करके अपने देश वापस आया है. उसने इन सामाजिक कुरीतियों से देश को आज़ाद करने की ठान रखी है.

बोंदिता को बचाने के लिए शादी करता है अनिरूद्ध

अब तक की कहानी में आपने देखा कि बोंदिता को सती होने और उसकी जान बचाने के लिए अनिरुद्ध उससे शादी कर लेता है. लेकिन सभी अनिरुद्ध के फ़ैसले के खिलाफ़ हैं.उसके पिता बिनॉय, बोंदिता को घर से निकालने के लिए वृंदाबन से विधवाओं को बुलाते है,लेकिन अनिरुद्ध बोंदिता को वापस ले आता है. अनिरुद्ध के चाचा, त्रिलोचन बासी बिये रस्म करवाना चाहते हैं पर अनिरुद्ध ये रस्म करने से मना कर देता है क्योंकि वो बोंदिता को पत्नी नहीं, अपनी ज़िम्मेदारी मानता है.

bondita

बोंदिता से दोस्ती करती है सौदामिनी

saudamini

एक तरफ बोंदिता, अनिरुद्ध से रस्म पूरी करने के लिए कहती है ताकि उसकी माँ उसके पास आ सके, तो दूसरी तरफ त्रिलोचन, उसकी माँ को धमकी देते हैं कि अगर वो बोंदिता के पास आई तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. उधर सौदामिनी, जो अनिरुद्ध से प्यार करती है, बोंदिता से मिलने के बाद उसे और अनिरुद्ध को अलग करने की चाल चलती है. सौदामिनी बोंदिता से दोस्ती कर लेती है और उसे घर से निकलवाने के लिए सही मौक़े ढूँढने लगती है. त्रिचोलोचन भी ऐसे ही एक मौक़े की तलाश में है जिससे वो बोंदिता को उसके घर भेज सके और अनिरुद्धके जिंदगी से हमेशा के लिए दूर कर दे.

bondita-and-anirudh

क्या सौदामिनी अपनी चाल में कामयाब हो पाएगी? क्या त्रिलोचन को ऐसा कोई मौक़ा मिलेगा? क्या इन साज़िशों से अंजान  अनिरुद्ध बचा पाएगा अनपे और बोंदिता ले रिश्ते को.जानने के लिए देखते रहिए बैरिस्टर बाबू, सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

ये भी पढ़ें- बैरिस्टर बाबू: जब प्रथाओं के भंवर से निकलेगा, तो कैसा होगा अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

बैरिस्टर बाबू: जब प्रथाओं के भंवर से निकलेगा, तो कैसा होगा अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

बंगाल में बसी ये कहानी है 8 साल की बोंदिता की, जो बहुत ही शरारती और चंचल है. जाने-अनजाने में ही सही, पर वो समाज में हो रहे भेदभाव और कुरीतियों पर अक्सर सवाल उठाती रहती है. जिसे सुन सब लोग दंग रह जाते हैं. आइए आपको बताते हैं इस नए शो की कहानी की एक खास झलक.

बोंदिता के विवाह की हुई तैयारी 

नन्ही बोंदिता का रिश्ता उसके मामा तय कर चुके हैं, पर अपनी माँ, सुमति से दूर जाने के ख्याल से परेशान बोंदिता अपने होने वाले पति को एक खत के ज़रिए ये लिखकर भेजती है कि वो शादी के बाद अपनी विधवा माँ, सुमति को भी अपने साथ ससुराल लाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर को सरब से दूर कर पाएगी हरलीन?

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ है अनिरूद्ध

मामी को किसी तरह इस खत के बारे में पता चल जाता है और अब बोंदिता के घरवाले ये बात सोच कर काफी परेशान हैं कि कहीं ये रिश्ता ना टूट जाए. लेकिन वो खत, बोंदिता के होने वाले पति की जगह कहानी के दूसरे मुख्य किरदार, अनिरूद्ध तक पहुंच जाता है. अनिरूद्ध, जो कि लंदन से वकालत की पढ़ाई पूरी करके अपने देश वापस आया है, उसने बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से देश को आजाद करने की ठान रखी है.

60 साल के बूढ़े आदमी से होता है बोंदिता का रिश्ता 

खत की वजह से अपनी बेटी की शादी टूटने के डर से परेशान सुमति, हल्दी की रस्म वाले दिन ये देखकर खुश हो जाती है कि एक बूढ़ा आदमी हल्दी लेकर उनके घर आया है. पर उसका दिल दहक जाता है, ये जानकर कि वो 60 साल का आदमी कोई और नहीं बल्कि बोंदिता का होने वाला पति है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी के प्रोत्साहन से राजा अपने हक की माँग कर पाएगा?

इन सब बातों से अनजान, 8 साल की हँसती-खेलती बोंदिता की जिंदगी बदलने की कगार पर है. क्या बोंदिता की शादी उस बुढ्ढे आदमी से होगी? या फिर अनिरूद्ध बचा लेगा बोंदिता को इस शादी से? आखिर क्या खेल खेलेगी किस्मत अनिरूद्ध और बोंदिता के साथ? प्रथाओं के भंवर से जब निकलेगा, तो कैसा होगा इनका रिश्ता? जानने के लिए देखिए बैरिस्टर बाबू, आज से, सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें