प्री वैडिंग शूट शानदार भी यादगार भी

आजकल हर कपल अपने प्री वैडिंग शूट को सब से बेहतरीन करवाना चाहता है. वह चाहता है कि मेहमान उस के इस अनोखे अंदाज को अपनी यादों में सहेज कर ले जाएं. शादी के बाद भी उस की चर्चा हो और फोटोग्राफर भी उन के शूट को सब के सामने उदाहरण के रूप में पेश करे. आइए जानते हैं कि कैसे इसे बनाया जाए शानदार और यादगार.

क्योंकि साथ रहने से आप अपने साथी के बारे में बहुत सी बातें जान लेते हैं. उस की आदतों से वाकिफ हो जाते हैं. उस की पसंदनापसंद को अपनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाते हैं.

इस के साथ ही अमूमन प्री वैडिंग शूट करने वाला फोटोग्राफर ही शादी को शूट करता है. इस लिहाज से भी कपल के साथ उस की ट्यूनिंग बेहतर हो जाती है और वह उस के साथ शूट करने में सहज महसूस करता है. यही सहजता शादी के फोटो और वीडियो को भी शानदार और यादगार बना देती है.

कहां करवाएं

प्री वैडिंग शूट करवाने के लिए सब से पहले उपयुक्त स्थान का चयन करना बेहद जरूरी है. सब की अपनीअपनी पसंद होती है. किसी को नदीपहाड़ पसंद होते हैं तो किसी को समुद्र या किलेमहल. किसी को थीम शूटिंग पसंद होती है.

वरवधू को एकदूसरे की पसंद और सुविधा का खयाल रखते हुए स्थान का चयन करना चाहिए. देश और देश के बाहर ऐसे बहुत से स्थान हैं जो प्री वैडिंग शूट के लिए आज युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं. जैसे महलों और किलों के लिए राजस्थान के जयपुर और उदयपुर, बीच के लिए गोवा, केरल और पुद्दूचेरी व बागबगीचों और जंगल के लिए नैशनल पार्क आदि.

अपने बजट को ध्यान में रखते हुए आप आसपास के किसी रमणीक स्थान को भी इस के लिए चुन सकते हैं.

रास्ते और भी हैं

वैडिंग फोटोग्राफर नरेश गांधी बताते हैं कि छोटे शहरों के युवकयुवतियां जो डैस्टिनेशन शूट नहीं करवा सकते उन के लिए आजकल एक नया चलन आया है सैट्स का. जी हां, फिल्मों और सीरिअल्स की तरह आजकल प्री वैडिंग शूट के लिए भी बाकायदा सैट्स लगाए जाने लगे हैं. इस का फायदा यह होता है कि आप को एक ही स्थान पर सभी लोकेशन का बैकग्राउंड मिल जाता है. अकेले बाहर जाने के संकोच से आजादी मिल जाती है और बजट भी आप की जेब पर भारी नहीं पड़ता. और सब से बड़ी बात यह कि आउटडोर शूटिंग पर कपड़े बदलने को ले कर होने वाली परेशानी से भी आप नजात पा जाते हैं.

कैसा हो आप का शूट

स्टिल फोटोग्राफी और वीडियो शूट बहुत से कपल्स की चाहत होती है कि किसी फिल्मी जोड़ी की तरह उन की स्टोरी सब के सामने आए. मसलन उन का किसी खास जगह मिलना या फिल्मी स्टाइल में टकराना. फिर थोड़ी नोकझोंक. उस के बाद प्रपोज और स्वीकृति आदि. और ये सब वीडियो शूट के जरिए ही संभव हो सकता है, लेकिन इसे किसी रियल लोकेशन पर शूट करना न केवल मुश्किल होता है, बल्कि आप ओवर बजट भी हो सकते हैं. बेहतर है इस के लिए किसी व्यावसायिक स्टूडियो के सैट को चुना जाए.

वीडियो शूट के लिए आप का अपने साथी के साथ कंफर्टेबल होना बहुत जरूरी है, क्योंकि एक वीडियो शूट में 10-15 सैकंड तक कंफर्टेबल होना पड़ता है जबकि स्टिल फोटो में यह काम 2-3 सैकंड्स में ही हो जाता है.

क्या खास हो

प्री वैडिंग शूट में जो बात सब से खास होनी चाहिए वह है आप दोनों के बीच की कैमिस्ट्री. आप दोनों मेड फौर ईच अदर लगने चाहिए. इस के लिए जरूरी है कि आप ने कुछ समय एकदूसरे के साथ अकेले में बिताया हो. आप ने चाहे फोन पर बातें की हों या वीडियो चैट के जरिए एकदूसरे की पसंदनापसंद को जाना हो. ये भाव आप की बौडी लैंग्वेज से झलकने चाहिए.

इस तरह के शूट में फ्रैंड्स को भी साथ लिया जा सकता है. आप सब डांस या किसी पिकनिक पर मस्ती करते हुए दिखाई दें तो वे पल निश्चय ही कुछ अतिरिक्त ऊर्जा से भरे हुए दिखाई देंगे.

मानसून की बारिश में भीगते हुए आप के शूट में नैचुरल रोमांस नजर आएगा. विभिन्न तरह के प्रौप्स का इस्तेमाल कर के भी आप अपने शूट को यूनिक बना सकते हैं. आजकल म्यूजिक वीडियो भी खासे चलन में हैं.

थोड़ा सा रोमांटिक हो जाएं

रैगुलर और पारंपरिक शूट से जरा अलग कुछ वीडियो थोड़े से रोमांटिक और सैक्सी भी हों तो सोने पर सुहागा होगा. जरूरी नहीं कि ये पिक्चर्स या वीडियो सब के सामने दिखाए जाएं. इन्हें आने वाले कल के उस समय के लिए भी संभाल कर रखा जा सकता है जब शादी के? कुछ सालों बाद आपस में कुछ कहासुनी या पतिपत्नी के बीच कोई तकरार हो जाए.

अपने फोटोग्राफर से बात कर के ये व्यक्तिगत सैक्सी वीडियो शूट करवा सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें