वैलेंटाइन डे पर क्या कहते है Nagin एक्टर, पढ़ें इंटरव्यू

प्यार है तो रोमांस है और प्यार को जिन्दा रखने के लिए रोमांस की जरुरत है, कुछ ऐसी ही सोच रखते है अभिनेता विजयेन्द्र कुमेरिया और उनकी पत्नी प्रीति कुमेरिया, जो कुमेरिया प्रोडक्शन हाउस को चलाती है. दोनों की जोड़ी हमेशा साथ मिलकर इस प्रोडक्शन हाउस का काम देखते है और कई शार्ट फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो अब तक बना चुके है. वैलेंटाइन डे को वे अब अधिक मनाते नहीं, क्योंकि समय की कमी होती है, लेकिन डेटिंग करते वक़्त उन्होंने हमेशा इसे मनाया और खुद को प्रीति के करीब महसूस किया. दोनों ने वैलेंटाइन डे के लिए खास गृहशोभा के लिए अपने प्यार भरे जिंदगी के बारें में बात की, पेश है कुछ अंश.

सवाल-विजयेन्द्र, आप अपनी पत्नी से कैसे मिले थे, वो घटना क्या थी?

मैं केबिन क्रू की नौकरी एक फ्लाइट में हेड के रूप में कर रहा था और वही मेरी मुलाकात प्रीति से हुई थी, क्योंकि वह भी उसमे काम करती थी. वहां मैंने उसे पसंद किया और बातचीत हुई, फिर किसी फ्लाइट में मिलना हुआ. एक दूसरे से जान पहचान बनी और हम दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किये. धीरे-धीरे दोस्ती हुई, प्यार हुआ और 4 साल बाद शादी की.

सवाल-शादी से पहले आप दोनों ने वैलेंटाइन डे को कैसे मनाया था?

शुरू में तो हम दोनों ने फूल, गिफ्ट, डिनर आदि का लेन-देन रहा, जो बहुत अच्छा लगता था. बीच में मैं 2 साल के लिए दूसरे एयरलाइन्स में शिफ्ट हो गया था. वहां से वेलेंटाइन डे या प्रीति की बर्थडे पर आया करता था. धीरे-धीरे समझ में आया कि केवल एक दिन वेलेंटाइन डे को मना लेना काफी नहीं, प्यार का इजहार हर रोज करना चाहिए. अब मैं केवल एक दिन इसे मनाने की पक्ष में नहीं हूं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: क्या Rubina Dilaik के एटीट्यूड पर चैनल के सीइओ ने दिया है ये रिएक्शन?

सवाल-कोई क्रेजियेस्ट वेलेंटाइन डे है, जो आपको याद आती हो?

एक बार मैं वेलेंटाइन डे पर आना चाहता था और दोहा से मैंने फ्लाइट लेकर दुबई आया. वहां मैं फंस गया, क्योंकि वहां से कोई फ्लाइट नहीं थी, जो मुझे पता नहीं था. उस दौरान मैं सही समय पर पहुँच नहीं पाया था, पहुँचते-पहुँचते रात हो गयी थी, पूरा दिन वेलेंटाइन डे को मनाने के चक्कर में जल्दी घर नहीं पहुँच पाया और अगले दिन सुबह फिर निकल जाना पड़ा.

सवाल-पहली बार प्यार का इजहार आप दोनों में से किसने किया?

प्रीति- मैंने ही किया था, क्योंकि विजयेन्द्र निर्णय लेने में काफी समय ले रहे थे. मैंने उनसे कहा कि अगर आप इस रिश्ते में कॉंफिडेंट नहीं हो, तो समय बर्बाद न करना ही अच्छा होगा.

विजयेन्द्र- प्रीति की इस बात का मुझपर गहरा असर पड़ा और मैं समझ गया कि मुझे अब निर्णय ले लेना चाहिए, क्योंकि मैं उसे ऐसे जाने नहीं देना चाहता, क्योंकि वह मेरे जीवन का एक हिस्सा बन चुकी है.

सवाल-विजयेन्द्र, पहली बार परिवार से शादी की बात कहने पर उनका रिएक्शन कैसा था?

हम दोनों का परिवार काफी सपोर्टिव और प्रोग्रेसिव है. किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं थी. उन्होंने कैरियर और लाइफ का चॉइस करने का हमें मौका दिया है. किसी भी बात पर उन्होंने जबरदस्ती नहीं की.

सवाल-आप दोनों एक दूसरे की किन खूबियों से आकर्षित हुए?

विजयेन्द्र – बहुत सारी खूबियाँ प्रीति में है. पहला इम्प्रेशन उनकी खूबसूरती थी. उनके दिल में जो बात होती है वह कह देती है, किसी बात को दिल में नहीं रखती. झूठा व्यवहार उन्हें पसंद नहीं होता, उनकी ये सब खूबियाँ मुझे बहुत पसंद है.

प्रीति – मैंने विजयेन्द्र की साधारण जीवन शैली से आकर्षित हुई. एक सफल कलाकार होते हुए भी उनमें दिखावा या बनावटीपन नहीं है. वे बिना ईगो के बात करते है, सच बोलते है, महिलाओं का सम्मान करते है आदि सब मुझे अच्छा लगा था.

सवाल-आप दोनों हनीमून पर कहाँ गए थे?

हम दोनों थाईलैंड में कोहसामुई गए थे. एक सुंदर द्वीप है, जहाँ बहुत कम लोग जाते है, जिसकी प्राकृतिक सुन्दरता काबिलेतारीफ है.

सवाल-डेटिंग की कुछ यादगार पल जिसे आप दोनों याद करते हो?

पहली यादगार पल जब प्रीति ने मुंबई में मेरा सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी थी. सबकुछ बहुत ही अच्छी तरीके से अर्रेंज किया गया था. सारे दोस्त वहां पर आये थे और मुझे बहुत अच्छा लगा था.

ये भी पढ़ें- क्या बेटे समर को बचाने के लिए वनराज-काव्या को जेल भेजेगी अनुपमा?

सवाल-वेलेंटाइन डे हमारे देश में विदेश से आया हुआ है और इसे सभी उमंग के साथ मनाते है, लेकिन पहले की तुलना में अभी डिवोर्स की रफ़्तार बहुत अधिक है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

पिछले कुछ सालों से मैं इस दिन को एक दिन मनाने के पक्ष में ही नहीं हूं. हर दिन प्यार को समर्पित होना चाहिए. मेरे हिसाब से आज के यूथ खुद के पार्टनर से अधिक सोशल मीडिया के लिए इसे करते है. उस पर वे अधिक कंसन्ट्रेट कर रहे है, जबकि उन्हें अपनी रिश्तों पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है. सोशल मीडिया पर दिखावा अधिक हो रहा है. इस प्रकार वे साथ रहते हुए भी एक दूसरे से काफी दूर है. ये एक समस्या है. आजकल वे कोम्युनिकेट कम कर रहे है.

सवाल-रिलेशनशिप आज एक चर्चित शब्द बन गया है, जिसे अधिकतर यूथ फोलो कर रहे है, आपकी राय इस बारें में क्या है?

जब दो लोग रिलेशनशिप में है, उन्हें ही इसका निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि आजकल बड़े शहरों में कोई रोक-टोक नहीं है. अगर दोनों इस रिश्ते से खुश है, तो ठीक है, इसे टैबू न बनाये.

सवाल-आप दोनों में कहासुनी होने पर कौन पहले मनाता है?

विजयेन्द्र- जिसकी गलती होती है, वही मनाता है, लेकिन एक समय के बाद गलती किसीकी है, ये समझ में आ जाता है और वह माफ़ी मांग लेता है.

प्रीति – अगर मेरी गलती होती है तो मैं सॉरी कह देती हूं, इसे अधिक समय तक मन में नहीं रखती. अभी हम दोनों इतने समझदार हो चुके है कि बिना कारण के कहासुनी नहीं होती, लेकिन इन सबमें ईगो को दूर रखना जरुरी होता है.

सवाल-आप दोनों को एक दूसरे की कौन सी बात पसंद नहीं ?

विजयेन्द्र – मुझे प्रीति की जल्दी से किसी निर्णय को ले लेना पसंद नहीं, जिससे कई बार समस्या आती है, पर मैं सम्हाल लेता हूं.

प्रीति – विजयेन्द्र किसी भी बात को निर्णय लेने में बहुत सोचते है, जो मुझे पसंद नहीं.

सवाल-समय मिलने पर दोनों क्या-क्या करते है?

समय मिलने पर कही घूमने चले जाते है या मूवी देखते है.

सवाल-विजयेन्द्र, प्रीति की कौन सी डिश आपको बहुत पसंद है?

वह नॉन- वेज बहुत अच्छा बनाती है.

सवाल-वेलेंटाइन डे पर आपका मेसेज क्या है?

मैं सभी यूथ से कहना चाहता हूं कि हर दिन आप जिससे प्यार करते है, करते रहिये और इमानदार रहिये. दिखावे के लिए नहीं, दोनों की ख़ुशी को ध्यान में रखकर कुछ भी करें.

ये भी पढ़ें- ‘कश्मीरी की कली बनीं शहनाज गिल, बादशाह संग आएंगी नजर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें