काफ्तान ड्रैस में बेबी बंप फ्लौंट करती दिखीं Sonam Kapoor, देखें फोटोज

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कभी ट्रोलिंग तो कभी अपने फैशन के चलते सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सोनम ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट (Sonam Kapoor Pregnancy Photoshoot) की झलक फैंस को दिखाई है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

काफ्तान पहने दिखीं सोनम कपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

हाल ही में सोनम कपूर ने अपने बेबी बंप को फ्लौंट करते हुए फोटोशूट करवाया था. वहीं इस फोटोशूट में वह ब्लैक कलर के नेट पैटर्न वाला काफ्तान पहने नजर आईं. एक्ट्रेस के इस लुक पर जहां फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं सेलेब्स उनके फैशन की तारीफ कर रहे हैं. इसी के चलते सोनम कपूर का सोशलमीडिया पर शेयर किए गए फोटोशूट की फोटोज को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.

पति संग बिता रही हैं वक्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

फोटोशूट के अलावा एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने डेली लाइफ के पलों को भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में पति आनंद अहूजा संग फोटोज शेयर की थी, जिसमें वह फ्रिल ड्रैस पहने नजर आ रही थीं. वहीं एक्ट्रेस के पति उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही थी.

प्रैग्नेंसी में शेयर कर रही हैं नए लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

फैशन क्वीन कही जाने वाली सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रैग्नेंसी के दिनों को एन्जौय कर रही हैं, जिसके चलते वह फैंस के साथ अपने प्रैग्नेंसी लुक शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन लुक शेयर किया था, जिसमें वह बेहद एलीगेंट लग रही थीं. तो वहीं पैंट सूट में वह एक पार्टी में बेबी बंप फ्लौंट करती हुई दिखीं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

बता दें, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बीते महीने प्रैग्नेंसी का ऐलान किया था. वहीं फैंस भी जानते हैं कि एक्ट्रेस के लिए कितनी खास है. क्योंकि वह पीसीओडी की शिकार हैं. हालांकि फैंस कपल के लिए बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- #aliakishaadi: भाई रणबीर की शादी में मां से लेकर बहन रिद्धिमा तक, जानें किसने बिखेरे जलवे

प्रैग्नेंट वूमन के लिए बेस्ट हैं ये 11 आउटफिट्स

प्रैगनैंट होने का मतलब यह नहीं कि आप फैशन ट्रैंड्स को फौलो करना छोड़ दें. मैटरनिटी आउटफिट के साथसाथ बाजार में ऐसे और कई आउटफिट्स हैं, जो आप को प्रैगनैंसी के दौरान भी सुपर स्टाइलिस्ट लुक दे सकते हैं. ऐसे आउटफिट्स का चुनाव करते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, बताया फैशन डिजाइनर शिल्पी सक्सेना ने:

1. शिफ्ट ड्रैस

औफिशियल मीटिंग में शिफ्ट ड्रैस क्लासी लुक देती है, इसलिए अपने वार्डरोब में शिफ्ट ड्रैस भी जरूर शामिल करें. स्टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं, तो ए लाइन वाली शिफ्ट ड्रैस खरीदें. हौट लुक के लिए स्पैगेटी स्ट्रैप्स या स्कूप नैक वाली शिफ्ट ड्रैस पहनें.

2. जंपसूट

क्यूट लुक के लिए प्रैगनैंसी के दौरान आप जंपसूट ट्राई कर सकती हैं. इस के साथ कभी टीशर्ट तो कभी शर्ट पहन कर एक ही जंपसूट से आप 2 डिफरैंट लुक पा सकती हैं. स्लिम लुक के लिए ब्लैक जंपसूट चूज करें.

ये भी पढ़ें- Super Dancer Chapter 4 में हुई शिल्पा शेट्टी धासू वापसी, लुक से गिराई बिजलियां

3. मैक्सी ड्रैस

शौर्ट ट्रिप या बीच पर जाने का मन बना रही हैं, तो मैक्सी ड्रैस को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बनाएं. सफर के लिए इस से बेहतर और आरामदायक आउटफिट और कोई नहीं. स्टाइलिस्ट लुक के लिए मैक्सी ड्रैस पर बैल्ट लगा लें.

4. रैप ड्रैस

ऐलिगैंट लुक के लिए रैप ड्रैस भी ट्राई कर सकती हैं. चूंकि यह ऐडजस्टेबल होती है, इसलिए इसे पूरे 9 महीने ही नहीं, बल्कि प्रैगनैंसी के बाद भी पहना जा सकता है. चाहें तो रैप ड्रैस के बजाय रैप टौप भी पहन सकती हैं.

5. स्टोल

अपने प्लेन आउटफिट को स्मार्ट लुक देने के लिए वार्डरोब में कलरफुल स्टोल का कलैक्शन भी जरूर रखें. स्टोल बेबी बंप को कवर करने के भी काम आता है. अगर आप टीशर्ट पहन रही हैं, तो स्टोल के बजाय स्कार्फ पहनें.

6. वन पीस ड्रैस

प्रैगनैंट होने का यह मतलब नहीं कि आप पार्टी अटैंड करना छोड़ दें. ईवनिंग पार्टी जैसे खास मौके पर वन पीस ड्रैस पहन कर आप ग्लैमरस नजर आ सकती हैं. पार्टी की जान बनना चाहती हैं, तो औफशोल्डर फ्लोर स्विपिंग वन पीस ड्रैस पहनें.

7. ट्यूनिक

अगर आप औफिस गोइंग वूमन हैं, तो अपने वार्डरोब में 2-4 ट्यूनिक को जरूर जगह दें. औफिस में फौर्मल लुक के लिए ट्यूनिक बैस्ट है. इसे आप लैगिंग और जींस दोनों के साथ पहन सकती हैं. थाइज लैंथ, ब्रेसलेट स्लीव्स और वीनैक ट्यूनिक प्योर फौर्मल लुक के लिए बैस्ट हैं.

8. मैटरनिटी जींस

प्रैगनैंसी के दौरान आप अपनी स्किनी जींस न सही, लेकिन मैटरनिटी जींस जरूर पहन सकती हैं. स्ट्रैची मैटीरियल से बनी जींस काफी कंफर्टेबल होती है. जींस के साथ फ्लेयर टौप पहन कर आप बेबी बंप को कवर कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में काफी बोल्ड है पंड्या स्टोर की धरा, फोटोज देख हो जाएंगे हैरान

9. स्कर्ट

कैजुअल लुक के लिए स्कर्ट से बढि़या औप्शन और कोई नहीं. अगर आप स्टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं, तो हाई वेस्ट स्कर्ट खरीदें, जो आप के बढ़ते बेबी बंप के साथ आसानी से ऐडजस्ट हो सके. सेमीकैजुअल लुक के लिए स्कर्ट के साथ टौप पहनें और ऊपर से श्रग या डैनिम की स्लीवलैस जैकेट पहन लें.

10. लैगिंग

अपने मैटरनिटी वार्डरोब में डिफरैंट शेड्स की 3-4 लैगिंग्स जरूर रखें. लैगिंग काफी कंफर्टेबल होती है. स्ट्रैचेबल होने के कारण इसे पहन कर आप आसानी से उठबैठ भी सकती हैं. स्मार्ट लुक के लिए लैगिंग के साथ लौंग टौप, ट्यूनिक या कुरती पहनें.

11. जौगर

प्रैगनैंसी के दौरान अपने स्वैटपैंट्स के कलैक्शन को जौगर से रिप्लेस करें. स्वैटपैंट्स

के मुकाबले इस का लुक ज्यादा खूबसूरत नजर आता है. इसे जौगिंग के दौरान ही नहीं, बल्कि औफिस में भी पहन सकती हैं. अगर आप स्पोर्टी लुक पसंद करती हैं, तो जौगर के साथ लूज टीशर्ट पहनें.

कार्डिगन

फैशनेबल लुक के लिए अपने वार्डरोब में कार्डिगन रखना न भूलें. यह कभी आउट औफ फैशन नहीं होता. इसे आप टीशर्ट या टौप के

साथ पहन सकती हैं. स्टाइलिश लुक के लिए कार्डिगन को ओपन रखें. इसे बैल्ट या बटन से कवर न करें.

कम बजट में मैटरनिटी शौपिंग

ज्यादा पैसे खर्च किए बिना फैशनेबल नजर आना चाहती हैं, तो अपने वार्डरोब का मेकओवर कुछ इस तरह करें:

– फुल साइज 8-10 टौप खरीदने के बजाय 2-3 मैटरनिटी टौप खरीद लें.

– मैटरनिटी जींस या लैगिंग दोनों में से कोई एक खरीदें.

– मैटरनिटी पैंट या फिर हाई वेस्ट स्कर्ट खरीदें. दोनों खरीदने की जरूरत नहीं.

– स्मार्ट लुक के लिए कार्डिगन या जैकेट दोनों में से कोई एक काफी है.

– वार्डरोब में 2 से ज्यादा शिफ्ट, रैप या शौर्ट ड्रैस न रखें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें