19 दिन 19 टिप्स: शादी के बाद इतनी बदल गई है प्रीति जिंटा, 44 की उम्र में भी हैं इतनी फैशनेबल

बौलीवुड की डिंपल क्वीन यानी 44 साल की प्रीति ज़िंटा जल्द ही अमेरिकन शो फ्रेश औफ द बोट में नजर आने वाली हैं. वहीं शादी के बाद प्रीति अपनी शादीशुदा जिंदगी में इतनी घुल गई हैं वह मीडिया से दूर होती जा रही हैं. 44 साल की उम्र में भी प्रीति ज़िंटा का ये लुक काफी पौपुलर है. आज हम प्रीति ज़िंटा के कुछ लुक्स की बात करेंगे, जिसे ट्राय करके आप भी प्रीति ज़िंटा की तरह एलीगेंट और खूबसूरत दिख सकती हैं.

1. प्रीति का ये लुक है परफेक्ट

आजकल वेडिंग सीजन चल रहा है, जिसके लिए आप नए-नए तरह के फैशन ट्राय कर रही होंगी. अगर आप भी कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो प्रीति की ये लौंग कट सूट और पैंच का कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ आप गोल्डन इयरिंग्स कौ कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Be the spark, the light and fire that brings sunshine and warmth into everyone’s life. #PreityThoughts #SaturdayMotivation

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on


ये भी पढ़ें- शाहिद की नई हिरोइन का सूट फैशन है वेडिंग के लिए परफेक्ट

2. लौंग सूट करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

Diwali twirl ?❤️? हैपी दिवाली । #Diwali #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अगर आप वेडिंग के लिए सूट के औप्शन ढूंढ रही हैं तो प्रीति का ये सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल वाइट कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रौयडरी वाला सूट आपके लिए परफेक्ट औपशन है. लौंग होने के चलते ये सूट आपको गाउन का लुक देगा.

3. औफिस के लिए ट्राय करें ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Thanks @surilyg for my ultra cool vibe this Diwali ? love u loads ❤️ #Diwali #fashion #party #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अगर आप औफिस के लिए मौडर्न, लेकिन इंडियन टच देना चाहती हैं तो प्रीति जिंटा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल वाइट पैंट के साथ मिरर वर्क वाल क्राप टौप और उसके साथ हैवी गोल्डन झुमके आपके लुक के लिए परफेक्ट औपशन रहेंगे.

4. शरारा लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Strike a pose …. ❤️ #Diwali #celebration #sharara #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

अगर आप शादी या किसी फंक्शन के लिए शरारा लुक ट्राय करना चाहते हैं तो प्रीति जिंटा का ये सिंपल पर्पल कलर का ये शरारा रे साथ हैवी गोल्डन कौम्बिनेशन वाला दुपट्टा ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट दिखाएगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में हर किसी के लिए परफेक्ट हैं ये पौपुलर सिल्क साडियां

5. शादी के लिए परफेक्ट है प्रीति जिंटा की ये साड़ी

अगर आप साड़ी की शौकीन हैं और वेडिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो प्रीति की ये लाइट कलर की पिंक साड़ी के साथ सिल्वर एम्ब्रौयडरी वाला लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप कौंट्रास्ट में सिल्वर कलर का ब्लाउज ट्राय कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें