शादी के लिए हां करने से पहले पार्टनर से पूछें ये 6 सवाल, तीसरा है सबसे जरूरी

शादी यह शब्द सुनते ही किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है तो किसी के चेहरे पर टेंशन. कई लोगों के साथ ये दोनों चीजें होती हैं. मतलब वे कभी खुश होते हैं तो कभी चिंता में पड़ जाते हैं. एक तरफ नए रिश्ते की एक्साइटमेंट होती है तो दूसरी तरफ जिम्मेदारियों का एहसास. कहते हैं ना शादी का लड्डू, जो खाए वो पछताए जो ना खाएं वो भी पछताए.  भई, जब पछताना ही है तो क्यों ना खाकर ही पछताया जाए. तो अब जब आपने शादी करने का मन बना ही लिया है तो कुछ सवालों के जवाब जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. चाहें आप लव मैरिज कर रही हों या फिर अरेंज.

शादी के बाद आप रोज कुछ ना कुछ अपने पार्टनर के बारे में नई बातें जान सकती हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो शादी से पहले ही आप दोनों को जानना जरूरी है. इनके जवाब जानने के बाद आपको यह पता चल जाता है कि आप उनसे शादी कर सकती हैं या नहीं. साथ ही इस बात का एहसास हो जाता है कि आप दोनों के लिए आने वाली लाइफ कैसी हो सकती है.

1. घर के काम की जिम्मेदारी

अब वो समय नहीं रहा कि किसी एक पर काम का पूरा बोझ दे दिया जाय. शादी के बाद ज्यादातर लड़ाई इसी बात की होती है कि झाड़ू, पोछा, बरतन, कपड़े धोने और खाना बनाने का काम कौन करेगा. अगर होने वाला लाइफ पार्टनर आपसे यह कहता है कि वह तो पानी भी नहीं उबाल सकता, घर के काम करना तो दूर की बात है. फिर आप सोच लीजिए. अगर आप मैनेज कर सकती हैं तो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अगर आपको लगता है कि घर के कामों में उन्हें भी मदद करना चाहिए तो यह बात उनको बता दें. अगर वह यह जवाब जेते हैं कि वह इसके लिए तैयार हैं तब तो रिश्ते को आगे ले जाइए, लेकिन अगर वह यह जताते हैं कि घर के काम की जिम्मेदारी सिर्फ औरत की है तो ऐसे रिश्ते में संभल जाना ही बेहतर है.

2. शादी के बाद का करियर

अपने करियर के बारे में अपने होने वाले लाइफपार्टनर से पहले ही बता दें. जैसे आप करियर को लेकर काफी सीरियस और प्रोफेशलन हैं. इसके लिए आप काफी मेहनत भी कर रही हैं और शादी के बाद भी बाहर जाकर काम करना चाहती हैं. वहीं अगर शादी के बाद आप काम नहीं करना चाहतीं तो भी उनसे साफ-साफ बता दें. साथ ही उनसे भी पूछें कि आगे चलकर उनके करियर प्लानिंग क्या हैं. अगर वो ट्रांसफर लेना चाहते हैं तो क्या आपके लिए यह पौसिबल है, यह शादी से पहले की क्लीयर कर लेना चाहिए.

3. कर्ज तो नहीं

शादी के कई साल बाद अगर पता चलता है कि एक ने लाखों का कर्ज लिया है तो बसी बसाई गृहस्थी भी खराब हो जाती है. इसलिए उनसे पहले ही पूछ लें कि क्या कोई उधार या क्रेडिट कार्ड का बड़ा बकाया बिल तो नहीं है. उनके जवाब के बाद सोच समझकर अगला कदम बढ़ाएं, क्योंकि आर्थिक वजह से भी बड़े-बड़े झगड़े होते हैं.

4. बच्चों के बारे में

अभी के दौर में बहुत सारे कपल ऐसे हैं जो बच्चे पैदा नहीं करना चाहते. वो एडॉप्शन या IVF को बेहतर मानते हैं. इसलिए शादी के पहले ही एक-दूसरे का विचार जानना जरूरी है. क्या पता आप बच्चा चाहती हों और वो नहीं या यह भी हो सकता है कि वो बच्चा चाहते हों लेकिन आप नहीं. इसलिए इसपर खुलकर बात कर लें.

5. धार्मिक, राजनैतिक विचार और रिस्पेक्ट

आप दोनों एक दूसरे से अपने धार्मिक और राजनैतिक विचार शेयर करें. आजकल हर किसी की अपनी राजनैतिक विचारधारा और धार्मिक नजरिया होता है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो धार्मिक या नास्तिक होते हुए भी किसी और पर अपनी सोच नहीं थोपते और कुछ ऐसे भी होते हैं जो दूसरे पर बहुत ज्यादा हावी हो जाते हैं. तो आप उनके सामने अपनी बात रखिए हो सकता है कि आप दोनों की सोच एक हो और अगर एक ना भी हो तो भी उनसे पूछिए कि फ्यूचर में आप दोनों एक दूसरे की विचारधाराओं का सम्मान कर पाएंगे या नहीं. क्या एक दूसरे को इसकी आजादी दे पाएंगे. कहीं यह आपके बीच दूरी की वजह तो नहीं बनेगी.

6. हैल्थ प्रौब्लम

वैसे तो होने वाले पार्टनर से शादी से पहले कोई ऐसी बात नहीं छिपानी चाहिए जिससे आगे चलकर आप दोनों के रिश्ते में दरार पड़े, लेकिन आज के दौर में एक अहम सवाल का जवाब जानना बेहद जरूरी हो गया है वह है हैल्थ प्रोब्लम. जरूरी नहीं है कि बीमारी बड़ी हो. आप दोनों को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर बात कर लेनी चाहिए भले ही वह छोटी बीमारी क्यों ना हो. आप दोनों अगर मैनेज कर सकते हैं तो रिश्ते में आगे बढ़ने में कोई बुराई नहीं है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें