Raksha Bandhan : रक्षाबंधन की हर जगह धूम मची हुई है. भाईबहन के रिश्ते को सेलिब्रैट करने का रक्षाबंधन एक बड़ा त्यौहार माना जाता है. इस फैस्टिवल को लेकर हर भाईबहन काफी एक्साइटेड रहते हैं. ये फैस्टिवल भाईबहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है. भले ही भाईबहन के रिश्ते में कितने भी लड़ाईझगड़े हो, लेकिन राखी के त्यौहार में भाईबहन का प्यार देखते बनता है. भाईबहन का यह त्यौहार 19 अगस्त यानी सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन सिर्फ भाई ही बल्कि बहनें भी गिफ्ट्स और नएनए कपड़े खरीदती हैं.
बौलीवुड गलियारों में कुछ भाईबहन की जोड़ी काफी पौपुलर हैं. इनकी ट्यूनिंग इतनी अच्छी है कि आप भी अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इन एक्टर और एक्ट्रैस को फौलो कर सकते हैं. जैसे अनन्या और अहान का रिश्ता या सारा और इब्राहिम की जोड़ी और भी कई बौलीवुड सेलिब्रिटिज हैं, जिनका भाईबहन का रिश्ता बहुत ही प्यारा है, जो हमेशा एकदूसरे के साथ खड़े रहते हैं, आइए जानते हैं, इन बौलीवुड के इन भाईबहनों की जोड़ी के बारे में…
सारा अली खान और इब्राहिम खान
सारा अक्सर अपने भाई के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फैंस भी दोनों भाईबहन की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. ऐसे आप भी इन दोनों से टिप्स लेकर अपने भाईबहन की ट्यूनिंग को मजबूत कर सकते हैं.
एक इंटरव्यू में सारा ने अपने भाई के काम को लेकर भी जिक्र किया था. दरअसल इब्रहिम ने डेब्यू को लेकर सारा अली खान ने कहा था कि वह जमीन से जुड़ा हुआ इंसान है, मेरा भाई अपने चुने हुए रास्ते से नहीं भटकेगा.
सारा ने डेब्यू से पहले इब्राहिम अली खान को सलाह के तौर पर कहा कि काम और जीवन के बीच संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘सरजमीन’ के साथ इब्राहिम अपना बौलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म साल 2025 तक रिलीज होगी. यह एक रोमांटिक कौमेडी फिल्म साबित हो सकती है. जिसमें इब्राहिम के साथ खुशी कपूर के स्क्रीन शेयर कर सकती हैं. तो वहीं सारा अली खान आने वाले दिनों में स्काई फोर्स, मेंट्रो इन दिनों जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर
बौलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर ये भाई बहन की जोड़ी भी अक्सर अपनी बौन्डिंग को लेकर चर्चे में रहती हैं. अंशुला अर्जुन की छोटी बहन है, वह अपने भाई के साथ थ्रोबैक फोटोज अक्सर शेयर करती रहती हैं. बौलीवुड के इस भाईबहन की जोड़ी को भी आप फौलो कर सकते हैं.
कुछ महीनों पहले अर्जुन कपूर ने अपनी मां के खोने के दर्द को बयां किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि 12 साल बाद भी मां के खोने का दर्द उनके दिल में है. दरअसल, अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला के पोस्ट को रीशेयर करते हुए अपनी बहन को दिलासा देते हुए लिखा, मुझे माफ कर देना…यह आसान नहीं होता है, अपनी फीलिंग्स, सोच और इमोशंस को जाहिर करने की क्षमता होना, एक ऐसी चीज है जो मैं चाहता कि मैं साफ और ईमानदारी से कर सकूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं. बस इतना जान लो कि मैं भी वैसा ही महसूस करता हूं जैसा तुम करती हो, लेकिन शायद मैं इसे कह या जाहिर नहीं कर पाता हूं जैसा तुम करती हो. हमेशा तुम्हारे साथ हूं. दुनिया से परे मैं हमेशा तुमसे प्यार करता हूं.
सोहा अली खान और सैफ अली खान
सोहा अली खान अक्सर अपने भाई सैफ और भाभी करीना संग स्पौट नजर आती हैं. वह सैफ की छोटी बहन हैं. ये बौलीवुड की फेमस भाईबहन की जोड़ी है. इनकी बौन्डिंग काफी स्ट्रौन्ग है. एक इंटरव्यू के अनुसार, सोहा ने अपने भाई सैफ को लेकर खूब सारी बातें की थी. एक्ट्रैस ने अपने बचपन के किस्से भी शेयर किया. सोहा ने बताया था उनके और सैफ के बच 9 साल का गैप है.
उन्होंने बचपन की बातें करते हुए बताया कि मेरा भाई विद्रोही था, उसने पैरेंट्स को बदनाम करने के लिए वो सबकुछ करता था जो वो कर सकता था. उन्होंने किताब के सभी रूल्स को तोड़ा और अपनी नई रूल बुक बनाई.सोहा ने आगे उनके और अपने भाई के रिश्ते को लेकर कई बातें बताई. उन्होंने कहा कि ‘सैफ और उनके बीच बाकी के भाई बहन जैसा रिश्ता नहीं है. वो काफी अलग हैं और बड़े भाई जैसे तो बिल्कुल भी नहीं हैं.
सोहा ने बताया कि जब उन्हें जरूरत होती है, तो सैफ उन्हें सलाह देते हैं. उनके भाई रुढ़िवादी विचार के नहीं हैं, वो काफी कलरफुल लाइफ जीते हैं. सैफ और सोहा के बीच काफी रिफ्रेशिंग सा रिश्ता रहता है.
अनन्या पांडे और अहान पांडे
अनन्या पांडे और भाई अहान पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर करते हैं. अहान अनन्या के कजिन ब्रदर हैं, उनका भी नाम स्टार किड्स में जुड़ चुका है. इस भाईबहन की जोड़ी भी सुर्खियों में रहती हैं. पिछले साल ही राखी के मौके पर अनन्या ने अपने भाई अहान के साथ फोटो शेयर की थी. इन फोटोज में उनकी फैमिली भी थी. एक्ट्रैस ने फैंस से खूब तारीफें बटोरी थी.