देश में बढ़ते कोरोनावायरस के बढ़ते केस के कारण लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. वहीं इस कारण आम आदमी समेत बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. इसी बीच दूरदर्शन पर एक बार फिर ‘रामायण’ (Ramayan) और ‘महाभारत’ जैसे एतिहासिक सीरियल्स को दोबारा शुरू किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं फैंस ने इन सीरियलों के मीम्स भी बनाना शुरू कर दिए हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते वायरल मीम्स की झलक….
शो के कैरेक्टर्स पर बनें मजेदार मीम्स…
हाल ही में रामायण के राम, जिसका किरदार अरुण गोविल (Arun Govil) ने निभाया था और लक्ष्मण यानी सुनील लहरी (Sunil Lahiri)के मीम्स ट्विटर पर वायरल हो गए थे, जिस पर अब सुनील लहरी का रिएक्शन आया है.
लक्ष्मण ने कही ये बात
लक्ष्मण के रोल में नजर आने वाले सुनील लहरी ने इन मीम्स को लेकर कहा कि 30 साल बाद दर्शकों से इतनी अटेंशन मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. सोशल मीडिया पर ‘लक्ष्मण’ के किरदार से जुड़े कई मीम्स बन रहे हैं. लोगों ने मेरे पास भेजे हैं, जिन्हें देखकर अच्छा लग रहा है. बुरा बिलकुल नहीं लगा रहा. मेरे भाई के बच्चे भी मुझे ये मीम्स भेजते रहते हैं. मैं इन्हें एंजॉय करता हूं.
ये भी पढ़ें- #lockdown: क्या अलग-अलग कमरों में सो रहे हैं दिव्यांका त्रिपाठी और पति विवेक
बता दें, ‘रामायण’ को लेकर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन आ रहा है, वहीं इसी के साथ दर्शकों के लिए कुछ पुराने शोज़ जिसमें ‘शक्तिमान’, ‘बुनियाद’, ‘देख भाई देख’, ‘ऑफिस-ऑफिस’, ‘श्रीमान-श्रीमती, ‘अखबर और बीरबल’ शामिल हैं, उन्हें दोबारा दिखाया जा रहा है. इसी के साथ ही दूरदर्शन की टीआरपी में भी उछाल आ गया है, वहीं फैंस भी इन शोज को दोबारा देखने के बाद बेहद खुश हैं.