7 साल बाद अलग हुए ‘मर्यादा’ कपल राकेश-रिद्धी

पिछले दिनों फिल्म और टीवी अभिनेता राकेश बापट और अभिनेत्री रिद्धी डोगरा के 7 साल बाद तलाक लेने की खबरें आई थीं. दोनों ने शादी टूटने की खबर को गलत बताया था और प्राइवेसी का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से इंकार किया था. लेकिन अब दोनों ने एक आधिकारिक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलग होने की खबर की पुष्टि कर दी है

बता दें कि दोनों को मशहूर टीवी सीरियल ‘मर्यादा लेकिन कब तक’ में मुख्य भूमिका में देखा गया था जिसके बाद उन्होंने शादी (2011) कर ली थी. दोनों की पहली मुलाकात इस शो में ही हुई थी.

उन्होंने लिखा- ”हां, हम अलग हो रहे हैं. ‘मैंने और रिद्धि ने ये फैसला आपसी सम्मान और एक-दूसरे के परिवार की चिंता करते हुए लिया है. इस अलगाव की कोई वजह नहीं है. बस कभी-कभी कुछ चीजें काम नहीं कर पाती हैं. हम आज भी एक दूसरे से प्यार करते हैं. इतना है कि हमारे लिए सिर्फ प्यार की परिभाषा बदल गई है. हम अब सिर्फ बेस्ट फ्रेंड हैं जो कि अब कपल नहीं रहे. लेकिन हमारी दोस्ती वैसी ही रहेगी जैसे कि पहले थी. हमें खुशी होगी अगर इस मुद्दे से जुड़ी कोई और अफवाह सामने ना आए. उन सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने हमें अपना प्यार दिया.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें