कोरोनावायरस के चलते लौकडाउन के कारण हर कोई घर पर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए मजबूर है, लेकिन फैमिली के साथ वक्त बिताना किसी के लिए बेहद खास लग रहा है. दरअसल टीवी स्टार अपनी फैमिली के साथ बेहद कम समय बिता पाते हैं, जिनमें बिग बौस फेम रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी हैं. हाल ही में लौकडाउन के बीच वह अपनी फैमिली के साथ समय बिता कर कितनी खुश हैं. इसका अंदाजा उनके हाल ही में शेयर किए पोस्ट से लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं रश्मि (Rashami Desai) के इंस्टाग्राम पोस्ट…
फैमिली के करीब आईं रश्मि देसाई
शो के दौरान रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने खुद कुबूल किया था कि ‘उनकी मां और उनके रिश्ते में खटास आ गई है, जिसके कारण वह अपने परिवार के साथ नहीं रहती. वहीं कोरोना वायरस लौकडाउन के बीच वो परिवार के साथ खूब सारा वक्त बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें- #coronavirus: अमेरिका में फंसी ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’, Photos Viral
लौकडाउन के बीच Rashami ने शेयर की तस्वीरें
लौकडाउन के दौरान रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने ताजा फोटोज शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया है. लौकडाउन के कारण रश्मि देसाई (Rashami Desai) एकबार फिर अपनी फैमिली के करीब आ गई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए दी है, जिसमें वह अपनी मां और फैमिली संग नजर आ रही हैं.
बता दें, कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिए देवोलीना भट्टाचार्जी ने फैंस से कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना ‘भूला दूंगा’ कुछ खास नहीं लगा, जिसके बाद इन दिनों शहनाज गिल के फैंस और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- कायरा को अपनाने से इंकार करेगी दादी, कार्तिक-नायरा के सामने रखेंगी ये बड़ी शर्त
सपोर्ट में उतरी रश्मि देसाई
Wow! Just because I supported my friend @Devoleena_23 so now I’m also being trolled.. Acha hai mere paas bhaut time hai ghar pe abb.. Let’s block these SidNaaz SidHearts ShehnaazGill Shehnazians fans right away.. Shame on such disgusting fans ?
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) March 31, 2020
वहीं, रश्मि देसाई भी अपनी खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी के बचाव में उतरीं, जिसके बाद शहनाज गिल के फैंस ने उनका सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया. इसी बीच, रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि शहनाज और सिद्धार्थ के इन फैंस को तो ब्लॉक ही कर देना चाहिए.