बौलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन महज 44 साल की उम्र में जल्द ही नानी बनने वाली हैं. हाल ही में रवीना ने अपनी गोद ली हुई बेटी के बेबी शावर के प्रौगाम में मस्ती करती हुई नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं नानी रवीना के सेलीब्रेशन की खास फोटोज..
गोद ली हुई बेटी है छाया
रवीना टंडन की बेटी जो मां बनने वाली है, उसका नाम छाया है. वहीं छाया अपने बेबी शावर के सेलिब्रेशन में अपनी मां रवीना टंडन का साथ पाकर बहुत ही खुश नजर आईं.
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी जल्द ही मां बनने वाली है, इस बात की खुशी उनके चेहरे पर साफ-साफ देखी जा सकती थी। मां बनने का सुख क्या होता है, यह रवीना को अच्छी तरह से पता है, शायद इसीलिए वो अपनी बेटी के लिए खुश थीं.
बेटी छाया के बेबी शावर में पूरा टंडन परिवार मौजूद नजर आया. तो वहीं रवीना टंडन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटोज शेयर करते हुए अपनी नानी बनने की खुशी जाहिर की.
बता दें, रवीना टंडन 1995 में रवीना टंडन ने दो लड़कियां, छाया और पूजा को गोद लिया था. जिसके 21 साल बाद, उनकी बेटी छाया ने 25 जनवरी, 2016 को गोवा में एक हिंदू-कैथोलिक शादी में शौन मेंडेस से शादी कर ली थी और अब शादी के 3 साल बाद छाया मां बनने वाली हैं, जिसमें रवीना बेहद खुश नजर आईं थी.