जब अक्षय कुमार की फिरोज नाड़ियादवाला द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म ‘‘वेलकम टू द जंगल’’ विवादों में आयी और इसके निर्माण पर विराम लग गया था,तब बौलीवुड में हर किसी को आश्चर्य हुआ था. हम सभी जानते हैं कि 2007 में प्रदर्शित फिल्म ‘वेलकम’ का तीसरा सिक्वअल है ‘वेलकम टू द जंगल’. वास्तव में निर्देशक अनीस बज्मी ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला पर उनके बकाया 2 करोड़ न चुकाने का अराप लगाते हुए फिल्म उद्योग की एसोसिएषन ‘एफडब्ल्यूआईसीई’ में शिकायत दर्ज कराकर फिल्म की शूटिंग रूकवा दी थी. इस घटनाक्रम पर लोगों को आश्चर्य हुआ था. क्योंकि अक्षय कुमार और अनीस बज़मी के बीच काफी घनिष्ठ संबंध हैं.‘एफडब्ल्यूआईसीई’ पर भी भाजपा समर्थकों का कब्जा है.अक्षय कुमार भी भाजपा समर्थक हैं.इसलिए लोगों को ‘दाल में काला’ होने की शंका है.
सूत्रों की माने तो 2007 में प्रदर्शित ‘वेलकम’ के अलावा 2015 में प्रदर्शित उसकी सिक्वअल ‘वेलकम बैक’ के निर्देशक अनीस बज़मी थे.पर इस बार उसी के सिक्वअल ‘वेलकम टू द जंगल’ में निर्देशन की जिम्मेदारी अनीस बज़मी की बजाय अहमद खान को दिए जाने से नाराज होकर ही अनीस बज़मी ने फिरोज नाड़ियादवाला के खिलाफ कदम उठाया था.पहले इस फिल्म में अक्षय कुमार को भी शामिल नहीं किया गया था.जबकि असफलता का दंश झेल रहे अक्षय कुमार सफलतम फिल्म ‘वेलकम’ की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने को उतावले थे.मगर जैसे ही इस फिल्म से अक्षय कुमार को जोड़ा गया,वैसे ही ‘एफ डब्लूआईसीई’ भी सक्रिय हुई और अनीस बज़मी की भारत में गैर मौजूदगी के बावजूद सारा मसला सुलझ गया.सूत्र दावा कर रहे है कि सब कुछ अक्षय कुमार के इशारे पर हुआ.मगर सच सामने आएगा या नही,पता नही…
वास्तव में अनीस बज़मी निर्देशित फिल्म ‘‘वेलकम’’ 2007 में प्रदर्शित हुई थी,जिसके लेखक व निर्देशक अनीस बज़मी थे.इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कई अन्य कलाकार थे. तब से अक्षय कुमार व अनीस बज़मी के बीच दोस्ताना संबंध रहे हैं.इसके बाद अनीस बज़मी के निर्देशन में अक्षय कुमार ने ‘सिंह इज किंग’,‘थैंक यू’,‘वेलकम बैक’जैसी फिल्में की.यह अलग बात है कि उसके बाद उसके बाद अक्षय कुमार ने अनीस बज़मी के निर्देशन में कोई फिल्म नही की.
बहरहाल,अब यह मसला सुलझ गया है.जिसे चले अब 11 दिसंबर से मंुबई में फिल्म ‘‘वेलकम टू द जंगल’’ की निर्देशक अहमद खान के निर्देशन में शूटिंग शुरू होगी.खुद ‘एफ डब्ल्यूआईसीई’ के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा-‘‘अब फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की 11 दिसंबर से शूटिंग शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.हमने अनीस बज़मी व फिरोज नाड़ियादवाला से बात करके सारे विवाद को खत्म करा दिया है.वास्तव में अनीस बज्मी को दिया गया चेक बाउंस हो जाने पर उन्होने एसोसिएशन से संपर्क किया था.हमने बात करके मसला सुलझाया है.अब फिरोज नाडियाडवाला, एफडब्लूआईसीई’ के माध्यम से निर्देशक अनीस बज़मी को शेष राशि का भुगतान करने के लिए सहमत हो गए हैं.नाडियाडवाला ने तीन चेक के माध्यम से बकाया राशि का भुगतान करने का वादा किया है.नाडियाडवाला एसोसिएशन को चेक देंगेे और एसोसिएशन अनीस बज्मी तक पहुॅचाएगी.वैसे अनीस इन दिनों लाॅस एंजेंल्स,अमरीका में हैं.
इतना ही नहीं ‘एफडब्ल्यूआईसीई’ के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने इस बात की भी पुष्टि की कि निर्माता फिरोज नाड़ियादवाला के खिलाफ धारा 138 के तहत दायर मामला भी वापस ले लिया जाएगा.
अहमद खान निर्देशित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल‘ में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुशार कपूर, श्रेयस तलपड़े,कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा और सयाजी शिंदे हैं.