मैं रोज मेकअप करती हूं, इसलिए पलकों पर फुंसी और खुजली हो गई है, मैं क्या करुं

सवाल

मैं 32 वर्षी कामकाजी महिला हूं. मेरे प्रोफैशन की वजह से मु झे मेकअप में रहना होता है. मु झे बारबार पलकों पर फुंसी और खुजली हो जाती है, बताएं क्या करूं?

जवाब

अगर आप रोज आई मेकअप करती हैं तो आप को अपनी आंखों का खास खयाल रखना चाहिए. अधिकतर मेकअप प्रोडक्ट्स में कई रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है जिन के कई साइड इफैक्ट्स होते हैं. आई मेकअप करने में ही नहीं उसे निकालने में भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इस के कारण पलकों पर फुंसी, दर्द, खुजली या संक्रमण हो सकता है. रात को सोने से पहले अपनी आंखों से मेकअप जरूर निकालें वरना ये परेशानियां और बढ़ सकती हैं. जब जरूरत या प्रोफैशनल मजबूरी न हो तो मेकअप बिलकुल न करें.

आंखों को स्वस्थ रखने और संक्रमण से बचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

अपनी आंखों को स्वस्थ रखने और संक्रमण से बचाने के लिए निम्न उपाय करें:

  •     संतुलित और पोषक भोजन का सेवन करें. अपने डाइट चार्ट में हरी सब्जियां और मौसमी फलों को जरूर शामिल करें.
  •    प्राकृतिक रूप से आंखों को तरोताजा करने के लिए 6-8 घंटे की नींद लें.
  •   आंखों में नमी बनाए रखने के लिए पानी और अन्य तरल पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करें.
  •   एसी में अधिक देर न रहें, इससे आंखें ड्राई हो सकती हैं, और उन में जलन हो सकती है.
  •   आई हाइजीन के लिए अपनी आंखों को 2-3 बार ठंडे पानी से धोएं.
  •     आंखों के संक्त्रमण से बचने के लिए अपने टॉवेल, रूमाल, तकिए या मेकअप के सामान किसी से सा झा न करें.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

मेरे हाथों और बाजुओं पर टैनिंग हो गई है, सबकुछ कर लिया लेकिन फर्क नहीं दिखा, कोई उपाय बताएं?

सवाल

मेरी उम्र 47 साल है. मेरे हाथों और बाजुओं पर टैनिंग हो गई है. सबकुछ कर के देख लिया पर फर्क नहीं पड़ा. स्किन स्पैशलिस्ट से भी मिल चुकी हूं. उन से भी निराशा ही हाथ लगी. हाथ देखने में बहुत बुरे लगते हैं. कोई उपाय बताएं?

जवाब

आप किसी स्किन क्लीनिक से स्किन पौलिशिंग ट्रीटमैंट ले सकती हैं. यह टैनिंग को रिमूव कर के स्किन पर चमक लाता है. इस के अलावा आप जब भी धूप में निकलें अपनी बौडी के खुले भागों पर एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन जरूर लगा लें. घरेलू उपाय के तौर पर संतरे के सूखे छिलके, सूखी गुलाब और नीम की पत्तियां सभी समान मात्रा में लें और दरदरा पीस लें. इस के एक चम्मच पाउडर में 1 चम्मच कैलेमाइन पाउडर, 1/2 चम्मच चंदन पाउडर और खीरे का रस मिला कर पेस्ट बना करे रोजाना अपनी बांहों पर इस से स्क्रब करें. कुछ ही दिनों में त्वचा साफ दिखने लगती है.

ये भी पढ़ें…

बालों के लिए अच्छा सीरम खरीदना हो तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

जवाब

बालों के लिए हेयर सीरम खरीदने से पहले आप को जानना होगा कि आप किस काम के लिए सीरम खरीद रही हैं. बाजार में 2 तरह के सीरम मिलते हैं. एक स्टाइलिंग के लिए और दूसरा पोषण के लिए. अगर आप के बाल ड्राई हैं तो उन के लिए हेयर स्टाइलिंग सिरम खरीदना होगा. अगर आप के बाल गिर रहे हैं तो आप को पोषण की जरूरत है. उस के लिए पोषण वाला सीरम लेने की जरूरत है. स्टाइलिंग वाला सीरम आप के बालों को सौफ्ट व चमकदार बनाता है. स्टाइल करने में हैल्प करता है. पोषण वाला सीरम आप के बालों को पोषण देता है. इस को स्कैल्प के ऊपर लगा कर मसाज करनी चाहिए. चाहें तो इसे स्पा क्रीम के साथ मिला कर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

समस्याओं के समाधान ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा द्य पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी  झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055. स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें