मेरी उम्र 19 साल है मैं अपने से 2 साल बड़े लड़के से प्यार करती हूं, बताएं मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 19 साल की हूं और अपने से 2 साल बड़े लड़के से प्यार करती हूं. हम ने कई बार सैक्स का आनंद भी उठाया है. वह मुझे बहुत प्यार करता है और मुझ से शादी करना चाहता है. उस के घर वालों को भी कोई ऐतराज नहीं है पर मेरे घर वाले तैयार नहीं हो रहे, क्योंकि वह अलग जाति का है और मैं अलग जाति की. हमारे रिश्ते के बारे में घर वालों को पता चला तो मेरी पढ़ाई छुड़वा दी और मोबाइल भी ले लिया. फिर भी मैं लड़के से चोरीछिपे बात कर लेती हूं. बौयफ्रैंड मुझ से बिना बात किए नहीं रह सकता. इस की वजह से उस की पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो रही है. वह कह रहा है कि अगर घर वाले नहीं मान रहे तो अभी रुको, 4 साल बाद जब मेरी पढ़ाई पूरी हो जाएगी तो हम शादी कर लेंगे. मगर इस दिल को कैसे तसल्ली दूं, जो दिनरात उसी के लिए धड़क रहा है? बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

अभी आप की उम्र काफी छोटी है. यह उम्र पढ़लिख करकुछ बनने की होती है. मगर आप कच्ची उम्र में ही गलती कर बैठीं. यहां तक कि जिस्मानी संबंध भी बना लिए.आप के पेरैंट्स का सोचना सही है. वे भी यही चाहते होंगे कि पहले आप अपने पैरों पर अच्छी तरह खड़ी हो जाएं, कैरियर बना लें तभी शादी की सोचेंगे.खैर, जो होना था सो हो गया. अब समझदारी इसी में है कि आप पहले अपने घर वालों को विश्वास में ले कर अपनी पढ़ाई जारी रखें. बौयफ्रैंड को भी अपना कैरियर बनाने दें.अगर वह 4 साल इंतजार करने को कह रहा है तो उस का सोचना भी सही है. अगर वहआप से सच्ची मुहब्बत करता है तो 4 साल बाद ही सही, आप से जरूर विवाह करेगा.रही बात एकदूसरे की जाति अलगअलग होने की, तो आज के समय में ये सब दकियानूसी बातेंहैं. समाज में ऐसी शादियां खूब हो रही हैं.देरसवेर आप के पेरैंट्स भी मान जाएंगे. अगर न मानें तो आप दोनों कोर्ट मैरिज कर सकते हैं. फिलहाल यही जरूरी है कि आप दोनों ही अपनेअपने कैरियर पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें…

मैं 33 साल की विवाहिता हूं. पति और 2 बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रही हूं. शादी से पहले मेरी जिंदगी में एक युवक आया था, जिस से मैं प्यार करती थी, पर किन्हीं वजहों से हमारी शादी नहीं हो पाई थी. अब उस का भी अपना परिवार, पत्नी व बच्चे हैं. इधर कुछ दिनों पहले फेसबुक पर हम दोनों मिले. मोबाइल नंबरों का आदानप्रदान हुआ और अब हम घंटों बातचीत, चैटिंग करते हैं. वह मुझ से मिलना चाहता है. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

वह आप का अतीत था. अब आप दोनों के ही रास्ते अलग हैं. पति, परिवार, बच्चे व सुखद जीवन है. पुरानी यादों को ताजा कर आप दोनों की नजदीकियां दोनों ही परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लगा सकती हैं. इसलिए बेहतर यही होगा कि इस रिश्ते को अब आगे न बढ़ाया जाए. हां, अगर वह एक दोस्त के नाते आप से मिलना चाहता है, तो इस में कोई बुराई नहीं. आप घर से बाहर किसी रेस्तरां, पार्क आदि में उस से मिल सकती हैं. बुनियाद दोस्ती की हो तो मिलने में हरज नहीं, बशर्ते मुलाकात मर्यादित रहे. हद न पार की जाए.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

5 साल छोटे लड़के से मैं प्यार करती हूं लेकिन इससे क्या शादी के बाद प्यार में अंतर आएगा

सवाल

लड़का उम्र में मुझ से 5 साल छोटा है. वह मुझ से बहुत प्यार करता है. मुझे भी वह बहुत पसंद है. मैं 32 साल की हूं तो वह 27 साल का है. वह लाइफ में पूरी तरह सैट भी हो चुका है. अच्छी जौब में है और इकलौती संतान है. सबकुछ अच्छा है लेकिन मेरे मन में यही बात बारबार आती है कि अभी तो वह मुझे बहुत पसंद कर रहा है, प्यार की दीवानगी दिखा रहा है लेकिन शादी के बाद उम्र का यही अंतर हमारे प्यार के आड़े न आ जाए.

जवाब

आप के केस में हम तो यही कहेंगे कि सच में प्यार है तो उम्र माने नहीं रखती. आज के समय में जब प्यार पाना ही मुश्किल हो गया है, ऐसे में अगर कोई आप से प्यार करता है और एक व्यक्ति की उम्र आप से छोटी है तो उम्र की बात को नजरअंदाज कीजिए. हां, सब से जरूरी बात यह है कि आप दोनों में प्यार, ईमानदारी और सामंजस्य होना चाहिए. साथ ही, एकदूसरे के प्रति जिम्मेदार होना जरूरी है.

जहां तक आप के मन में जो सवाल बारबार उठ रहा है कि शादी के बाद उम्र आड़े आ गई तो क्या होगा. यह अपने दिमाग से निकाल दीजिए. वैसे भी 5 साल का गैप कोई बहुत बड़ा नहीं है. आपस में प्यार और अंडरस्टैंडिंग होना जरूरी है. इस का यही जवाब है कि अगर संबंध टूटना होगा विवाह के बाद तो उस के लिए उम्र का फासला जिम्मेदार नहीं.

अधिकतर देखा गया है कि बड़ी उम्र की औरतें पुरुषों के जीवन में एक ठहराव, जिम्मेदारी और ईमानदारी विकसित करती हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं जहां पर लड़कियां लड़कों से छोटी होते हुए भी दोनों आपस में एक अच्छी गृहस्थी नहीं बना पाते.

ये भी पढ़ें…

मैं कालेज में पढ़ता हूं और एक लड़की को पसंद करता हूं. वह मेरे घर के पास रहती है. वह जब बाहर आती है तो बारबार मेरी तरफ देखती है. मैं उस से बात कैसे करूं और कैसे पता लगाऊं कि वह मुझ से प्यार करती है.

जवाब

यह उम्र का तकाजा है. इंसान का अपोजिट सैक्स की तरफ आकर्षण होना सहज है. आप हमेशा ही उस तरफ आकर्षण महसूस करोगे. यदि आप उस से बात करना चाहते हैं तो उस के काम या शौक से संबंधित किसी विषय को ढूंढ़ कर बात कर सकते हैं. उस की मदद का अवसर भी तलाश कर के बात की जा सकती है.

आप कह रहे हैं कि वह आप के घर के पास ही रहती है. यदि आप एक ही सोसाइटी या कालोनी में रहते हैं तो आजकल ज्यादातर सोसाइटी-कालोनी में कल्चर इवैंट, फैस्टिवल साथसाथ मनाए जाते हैं. सब लोग इकट्ठे होते हैं. ऐसे में उस लड़की से बात करने का कोई न कोई बहाना आप निकाल सकते हैं.

यह सब आप की सूझबूझ पर निर्भर करता है कि आप कैसे और क्या युक्ति निकालते हैं. उस की मदद का अवसर भी तलाश कर के बात की जा सकती है. जब तक आप उस से बात नहीं करेंगे तब तक आप उस के बारे में जानकारी कैसे हासिल करेंगे.

मेरी गर्लफ्रैंड मुझसे उखड़ीउखड़ी सी रहती है मुझे क्या करना चाहिए

सवाल

मेरी गर्लफ्रैंड रूड हो रही है. हम 3 साल से रिलेशनशिप में हैं. पहले हम एकदूसरे से मिलने के लिए बेताब रहते थे लेकिन दोतीन महीने से मैं नोटिस कर रहा हूं कि मेरी गर्लफ्रैंड मुझ से कुछ उखड़ीउखड़ी सी रह रही है. मोबाइल पर बात टू द पौइंट करती है. मिलने के लिए कहता हूं तो टाल जाती है. पहले फोन पर हम घंटों रोमांटिक बातें करते थे लेकिन अब कहती है, काम की बात करो, मैं बिजी हूं या औफिस में हूं, अभी तुम्हारी किसी बात का जवाब नहीं दे सकती. मुझे बुरा लगता है लेकिन फिर भी मैं उसे कुछ कहता नहीं हूं और जो वह कहती है, मान लेता हूं पर अब हद से ज्यादा हो गया है. मुझे लग रहा है कि उस की जिंदगी में कोई और आ गया है. क्या मैं उस से साफसाफ पूछ लूं या बिना कुछ पूछे उस की लाइफ से खुद को अलग कर लूं. हालांकि मैं तो उस से आज भी उतना ही प्यार करता हूं जितना पहले करता था. मैं उसे किसी भी तरह से हर्ट नहीं करना चाहता. उस की खुशी किसी और के साथ है तो ठीक है. आप मुझे अपनी राय दें, मुझे क्या करना चाहिए.

जवाब

3 साल के आप के रिलेशनशिप में अब ठंडापन आ गया है. गर्लफ्रैंड का व्यवहार आप को बदला हुआ प्रतीत हो रहा है. देखिए, कोई भी रिश्ता बिना बात किए खत्म नहीं किया जा सकता. बात करनी बहुत जरूरी है. आप की गर्लफ्रैंड आप के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है, यह जानना तो जरूरी है. हो सकता है उस के इस व्यवहार के पीछे कोई और वजह हो. वह न हो जो आप सोच रहे हैं. हो सकता है शायद वह आप के पूछने का इंतजार कर रही हो.दूसरी तरफ, वह बात भी हो सकती है जो आप सोच रहे हैं कि उस की लाइफ में कोई और आ गया है. ऐसा है तो भी आप उस से यह तो पूछ ही सकते हैं कि आप के प्यार में क्या कमी रह गई जो वह किसी और की ओर आकर्षित हो गई.खैर, यदि वह मूव औन करना चाहती तो उसे जबरदस्ती रोकने का कोई फायदा नहीं. प्यार जबरदस्ती कर के नहीं करवाया जा सकता. वह रिश्ता खत्म कर देना चाहती है तो करने दीजिए. आप के सामने अभी पूरी जिंदगी पड़ी है. लाइफ में पौजिटिव रहते हुए नई शुरुआत करने की कोशिश कीजिए. लाइफ में सैट हो चुके हैं तो मैरिज करें और अपनी लाइफपार्टनर के साथ खुश रहिए.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

फेसबुक पर मिले लड़के से मैं प्यार करती हूं लेकिन वह मुझे साइको लगता है, मै अब क्या करूं

सवाल

मैं एक लड़के से प्यार करती हूं. हमारी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. धीरेधीरे बात बढ़ी और हम मिलने लगे. मैं तो उस से प्यार करने लगी हूं लेकिन मुझे ऐसा लगने लगा कि वह मुझ से कम मेरे शरीर से ज्यादा प्यार करता है. ऐसा वह कई बार बातोंबातों में कह भी चुका है कि मुझे तुम से ज्यादा प्यारी तुम्हारी बौडी लगती है, बहुत सैक्सी है, जी करता है निहारता रहूं, उसे प्यार करूं. जब वह ऐसी बातें करता है, मुझे बहुत अजीब फील होता है. कभीकभी तो वह मुझे साइको लगता है. यही नहीं, उस के मोबाइल पर जब भी कोई मैसेज आता है तो वह मुझ से छिपा लेता है, जिस से मुझे शक होता है कि कहीं वह मुझ से कुछ छिपा तो नहीं रहा. क्या मुझे ऐसी रिलेशनशिप में रहना चाहिए?    

जवाब

जिस रिलेशनशिप में प्यार से ज्यादा शक हो, घबराहट हो, शकाएं हों, वह रिलेशनशिप ज्यादा लंबी नहीं चल सकती. दूसरी बात, आप खुद कह रही हैं कि वह लड़का आप से ज्यादा आप की बौडी को महत्त्व देता है तो जो इंसान आप से ज्यादा आप के शरीर को अहमियत दे, उसे पाने की इच्छा रखे तो समझ जाएं कि वह आप से प्यार ही नहीं करता, बस, अपना उल्लू सीधा करने के लिए आप की जीहुजूरी कर रहा है, जो आप भी समझ रही हैं. सावधान हो जाएं, होशियार रहें वरना आप को पछताना पड़ेगा. अगर उस की नीयत साफ होती तो उस का आप से मैसेज छिपाने का सवाल ही नहीं उठता. समझदारी इसी में है कि ऐसे इंसान से शादी करना तो दूर की बात है, उस से दोस्ती भी न रखें. वरना, वह किसी दिन आप को कहीं का न छोड़ेगा.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

मेरे बौयफ्रैंड की शादी हो गई लेकिन वह दोबारा रिलेशन में आना चाहता है, कोई उपाय बताएं

सवाल

मेरा बौयफ्रैंड मुझे बहुत प्यार करता था लेकिन परिवार के दबाव के कारण उसे दूसरी जगह शादी करनी पड़ी. मैं अभी तक उस का प्यार नहीं भुला पा रही हूं. अब शादी के बाद उस ने फिर से मुझे अप्रोच करना शुरू कर दिया है. कहता है, हम अच्छे दोस्त तो रह सकते हैं न. मुझ से अपनी मैरिड लाइफ की प्रौब्लम शेयर करने लगा है. एक दिन तो घर भी आ गया जब मैं अकेली थी. मुझ से फिजिकल होने की कोशिश करने लगा. मैं भी कमजोर पड़ने लगी थी लेकिन अचानक घर की घंटी बज गई और मैं संभल गई. ठीक है कि मैं अभी भी उसे भुला नहीं पाई हूं लेकिन अब उस के साथ रिलेशन रख कर मैं उस की बीवी के साथ धोखा नहीं कर सकती. बौयफ्रैंड कहता है कि उस से बहुत बड़ी गलती हो गई शादी कर के. मेरे सामने रोता है. पुरानी बातें याद दिलाता है. तलाक लेने की बातें कहता है. समझ नहीं आ रहा मुझे कि मुझे क्या निर्णय लेना चाहिए. लाइफ उलझ रही है. मैं किसी झंझाट में पड़ना नहीं चाहती. आप ही मुझे कोई रास्ता सुझाएं.

जवाब

आप के बौयफ्रैंड में हिम्मत होती तो वह पहले ही दूसरी जगह शादी न करता, अपनी बात पर डटा रहता और आप से शादी करता. घरवाले आप दोनों की शादी के खिलाफ थे तो शादी न करने का फैसला लेता, न कि दूसरी जगह शादी कर के आप के सामने अब घडि़याली आंसू बहाता. दरअसल वह अब आप को बहका रहा है. वह आप के शरीर से खेलना चाहता है.

आप अपनी लाइफ को क्यों उलझ रही हैं. बौयफ्रैंड से साफ कह दें कि अब आप से कोई रिश्ता रखना नहीं चाहती. वह अपनी गृहस्थी पर ध्यान दें. आप के सामने आ कर अपना दुखड़ा न रोए. शादी कर ली है तो उसे निभाए. आप का ध्यान अब छोड़ दे. आप को सख्त रुख अपनाना होगा. उस से बात करना बिलकुल बंद कर दें. मोबाइल नंबर ब्लौक कर दें. सख्त हिदायत दे दें कि आप के घर आने की अब हिम्मत न करे.

आप को हम यही राय देंगे कि अब अपनी लाइफ को नए सिरे से देखने की कोशिश करें. अपनी शादी के बारे में सोचिए. अच्छा लाइफपार्टनर मिल जाएगा तो लाइफ अपनेआप सुखमय रहेगी.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

मैं जिस लड़के से प्यार करती हूं उसे खोना नहीं चाहती, मुझे कोई उपाय बताएं

सवाल 

मैं 12वीं में पढ़ती हूं, अगले साल एग्जाम्स के बाद कालेज में जाने की तैयारी शुरू हो जाएगी. मेरा स्कूल में बौयफ्रैंड है, मैं आर्ट स्टूडैंट हूं और वह साइंस का. वह बहुत एंबीशियस है. लाइफ में बहुतकुछ करना चाहता है. कहता है वह यह सब इसलिए भी चाहता है क्योंकि मुझ से बहुत प्यार करता है और मुझे लाइफ की सारी खुशियां देना चाहता है. मैं भी उसे बहुत प्यार करती हूं, जानती हूं कि स्कूल के बाद हायर स्टडीज के लिए हम दोनों अलगअलग हो जाएंगे. डरती हूं कि दूर जा कर? कहीं वह मुझ से दूर हो गया तो? उसे कोई और लड़की पसंद आ गई तो? मैं उसे किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती, बहुत प्यार करती हूं उस से. मैं ने हम दोनों को ले कर कितने सपने देखे हैं. उस से दूर होने की बात सोच कर ही दिल बैठ जाता हैं. यही सोचसोच कर आजकल मैं बहुत बेचैन रहने लगी हूं. पढ़ाई में भी दिल नहीं लग रहा. मम्मीपापा मेरी हालत देख कर परेशान हैं. उन्हें कुछ बताना नहीं चाहती, अभी कुछ भी. जानती  हूं, वे यही कहेंगे कि अभी पढ़ाई पर ध्यान दो. प्लीज, मुझे गाइड करें कि मैं कैसे अपने मन को समझऊं?

जवाब

आप की बातों से स्पष्ट है कि आप समझदार हैं, स्थितियों को समझती हैं. दूसरे, आप जैसे स्कूलगोइंग बच्चों को हमारी सलाह हमेशा से यही रही है कि यह उम्र कैरियर बनाने की, पढ़नेलिखने की होती है. इस का मतलब यह हरगिज नहीं कि प्यार करना गलत है. बिलकुल नहीं. लेकिन प्यार में होश नहीं खोना है.

आप का बौयफ्रैंड भी समझदार है, लाइफ में कुछ बनना चाहता है. आप भी पढ़ाई में ध्यान लगाइए और कैरियर की तरफ फोकस कीजिए. दूर रह कर भी रिश्ते निभाए जा सकते हैं. आप दोनों को एकदूसरे पर भरोसा है तो क्यों घबरा रही हैं. प्रेम है तो दूरियों के बावजूद भी रिश्ता मजबूत बना रहेगा. प्यार नहीं हो तो पास रह कर भी दूरियां आ जाती हैं.

आप को तो बौयफ्रैैंड को लाइफ में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए. इस से आप दोनों का फ्यूचर ब्राइट होगा. चिंता में अपना टाइम बरबाद मत कीजिए. खुश रहिए और पढ़ाई में ध्यान दीजिए. यह आप ने पढ़ा ही होगा कि यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो उन्हें आजाद कर दें. यदि वे वापस आते हैं तो वे आप के हैं.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

मेरा बौयफ्र्रैंड बिजी रहता है, मुझे लगता है कि मैं उस की लाइफ में एक्सिस्ट ही नहीं करती

सवाल 

मेरे बौयफ्र्रैंड की नईनई जौब लगी है. टूरिंग जौब है. अब वह बहुत बिजी रहता है. कौल तक नहीं करता. मैं ही जबतब उसे फोन करती रहती हूं. मुझे ऐसा लगने लगा है जैसे मैं उस की लाइफ में एक्सिस्ट ही नहीं करती. पहले मुझ से फोन पर कितनी लंबीलंबी बातें करता था. मेरी तारीफें करता था. अब बस हांहूं करता है. मैं ही बोलती रहती हूं. शिकायत करती हूं तो कहता है मेरी स्थिति समझने की कोशिश कर. मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता. ऐसे रिलेशनशिप का क्या फायदा. कैसे अपने मन को समझाऊं?

जवाब

वैसे आप को हालफिलहाल बौयफ्रैंड की स्थिति को समझना चाहिए. नई जौब है, उस पर फोकस जरूरी है. उसे एडजैस्ट होने का टाइम दीजिए. जौब आप दोनों की लाइफ के लिए जरूरी है, यह बात आप भी समझती होंगी. थोड़ा पेशेंस रखें. धीरेधीरे सब ठीक हो जाएगा. बौयफ्रैंड को समझने, साथ देने का यही समय है. आप के व्यवहार से वह भी समझेगा कि आप कितना उस से प्यार करती हैं. आप के साथ उस का फ्यूचर कैसा होगा.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

मुझे कोई सच्चे मन से प्यार करने वाला इंसान नहीं मिल रहा, क्या कमी है मुझ में?

सवाल

इस साल मैं 24 वर्ष की हो जाऊंगी. मेरी जौब भी लग गई है. अब मैं पढ़ाईलिखाई से फ्री हो गई हूं. नौकरी करने के अलावा कोई दूसरा काम करने को नहीं है. लेकिन मैं एक महीने के अंदर ही अपनी रूटीन लाइफ से बोर हो गई हूं. दरअसल कालेज टाइम में कई बौयफ्रैंड बनाए थे. कई बौयफ्रैंड वाली बात जान कर आप को लगेगा कि मैं लड़कों के साथ फ्लर्ट करती हूं लेकिन ऐसा हरगिज नहीं, बल्कि मैं ‘वन मैन वुमन’ थिंकिंग वाली लड़की हूं लेकिन मुझे लड़के ही ऐसे मिले जो प्यार को ले कर सीरियस ही नहीं होते थे जबकि मैं इमोशनल हूं और बहुत जल्दी किसी एक से जुड़ जाती हूं और उस के प्रति वफादार रहती हूं लेकिन मुझे लड़के ऐसे मिले जिन्होंने मुझ से सिर्फ अपने मतलब के लिए दोस्ती की और फिर प्यार का वास्ता दिया जिसे मैं सच मान बैठती थी.

लेकिन अब मुझे लड़कों की फितरत के बारे में पता चल गया. मेरा अब कोई बौयफ्रैंड नहीं है. मैं बिलकुल सीधीसपाट लाइफ जी रही हूं. लेकिन जब दूसरे लड़केलड़कियों को साथ देखती हूं तो मन रोता है. मैं ने तो सब को सच्चे मन से प्यार किया था लेकिन मुझे कोई सच्चा दिलवाला नहीं मिला. मेरा भी मन करता है कि कोई मुझे सच्चा प्यार करने वाला मिले. लेकिन पता नहीं क्यों मुझे धोखेबाज मिलते हैं. जबकि मैं देखने में सुंदर हूं, स्मार्ट हूं, पढ़ीलिखी हूं. अब तो जौब भी कर रही हूं. क्यों मुझे कोई सच्चा इंसान नहीं मिल रहा जो सच्चे मन से मुझे प्यार करे और जीवनभर साथ रहे? क्या कमी है मुझ में?

जवाब

आप की बातें सुन कर अफसोस हुआ कि आप को कोई ऐसा सच्चा इंसान नहीं मिला जो आप को वाकई सच्चा प्यार करता और जीवनभर साथ निभाने का वादा करता. इस चक्कर में आप एक, फिर दूसरा, फिर तीसरा बौयफ्रैंड बनाती चली गईं. लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी.ऐसा लग रहा है कि आप नई रिलेशनशिप में जाने के लिए बहुत जल्दबाजी कर जाती हैं. लाइफ में कदम सोचसमझ कर उठाने चाहिए. एक ब्रेकअप हुआ तो दूसरी रिलेशनशिप में जाने से पहले बहुतकुछ सोचनासमझना होता है.

पहले ब्रेकअप में जो गलतियां हुईं उन्हें एनालिस करने की जरूरत होती है. प्यार करना और उसे जीवनभर निभाने की बात करना कोई खेल नहीं है. जब आप किसी के साथ रिश्ते में जुड़ते हो तो साथ में कई बातें जुड़ी होती हैं. लड़के जब एक लड़की के साथ जीवनभर साथ निभाने की बात करते हैं तो वे भी एक बार यह जरूर देखते हैं कि वह लड़की उस के परिवार के साथ जुड़ पाएगी? क्या वह शादी कर के उसे खुशी दे पाएगी? क्या इस लड़की से शादी कर के वह आगे लाइफ में और तरक्की करेगा?अब आप एक बार सोचिए जब आप किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में आती हैं तो आप उसे क्या फील करवाती हैं? क्या आप उस लड़के को फील करवाती हैं कि आप से बेहतर लाइफपार्टनर उसे नहीं मिल सकता. आप एक फुल मैरिज मैटीरियल पैकेज हैं?लाइफ को प्रैक्टिकल हो कर भी सोचना होता है.

यह बात बिलकुल सही है कि प्यार लाइफ में न हो तो कुछ नहीं लेकिन जैसे एक महंगी, शानदार गाड़ी मिल जाए लेकिन उस में डालने के लिए पैट्रोल न हो तो वह किस काम की. इसलिए आप शांत दिमाग से बैठ कर सोचिए कि आप अपनी रिलेशनशिप में कहां गलती करती हैं. कुछ तो ऐसे लूज पौइंट होंगे जो आप से रह जाते होंगे. रिलेशनशिप को मजबूत कैसे बनाएं, ऐसे कई वीडियो उपलब्ध हैं. लेख पढि़ए. आप को कई नई बातें सोचनेसमझने में मदद मिलेगी.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.,

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

 

मेरी शादी होने वाली है,मैं ऐसा क्या करूं जिस से हमारे बीच प्यार की गरमी यों ही बरकरार रहे?  

सवाल

मेरी उम्र 22 साल है और मैं ने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है. इसी साल मार्च में मेरी सगाई हो गई है और अक्तूबर में शादी है. मेरा मंगेतर विदेश में रहता है. मेरे वीजा का प्रौसेस चल रहा है ताकि मैं अक्तूबर में शादी के बाद नवंबर में पति के साथ विदेश चली जाऊं. मेरे और मेरे मंगेतर के बीच रोज 3-4 बार बात जरूर होती है. बहुत अच्छी सी फीलिंग है यह. ऐसा लगता है जैसे हम गर्लफ्रैँडबौयफ्रैंड हैं. हमारे बीच बहुत अच्छी बौंडिंग बन चुकी है. मैं अपने मंगेतर के प्यार में इतनी डूब चुकी हूं कि उस के सिवा मुझे और कोई नहीं दिखता. वह भी मुझ पर जीजान से फिदा है. कभीकभी मैं सोचती हूं कि यह हमारा प्यार शादी के बाद भी ऐसा ही रहेगा या शादी के बाद जब हम एक हो जाएंगे, वही पतिपत्नी वाला ठंडा प्यार रह जाएगा? मैं ऐसा हरगिज नहीं चाहती. मैं ऐसा क्या करूं जिस से हमारे बीच प्यार की गरमी यों ही बरकरार रहे?  

जवाब

प्यार का आप का यह पहला अनुभव है और उस में आप पूरी तरह डूबी हुई हैं. ऐसा होना कोई नई बात नहीं है. पहले प्यार का नशा ऐसा ही होता है और अच्छा भी है कि आप अपनी सगाई और शादी के बीच के टाइम को प्यार से भर रहे हैं.

आप चाहती हैं ऐसा ही प्यार शादी के बाद भी रहे. देखिए, जिंदगी के हर पड़ाव के साथ प्रेम का रूप भी बदल जाता है. अभी आप दोनों की शादी हुई नहीं है. प्यार करने के अलावा आप दोनों के पास दूसरा और कोई जरूरी काम नहीं है. लेकिन शादी के बाद कई जिम्मेदारियां आ जाती हैं जिन के बीच में प्यार का जोश ठंडा पड़ने लगता है लेकिन जिस तरह ज्वालामुखी ऊपर से ठंडा लेकिन अंदर आग जलती रहती है वैसी ही प्यार में अंदर की आग जलती रहनी चाहिए. उस के लिए अपनी आपसी बौंडिंग को मजबूत बनाए रखें.

प्यार में गर्मजोशी को बनाए रखें ताकि एकरूपता से बोरियत पैदा न हो. एकदूसरे पर विश्वास रखें. आपसी बहसबाजी से बचें. एकदूसरे की जरूरतों, कम्फर्ट का ध्यान रखें. यही छोटीछोटी बातें होती हैं जिन से पतिपत्नी के बीच प्यार की गर्मजोशी बनी रहती है. आप इन बातों को ध्यान में रखेंगी तो सब अच्छा रहेगा. विश यू वैरी हैप्पी मैरिड लाइफ.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.,

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें