त्यौहार के इस सीजन में पाएं खास ऑफर्स के साथ ‘बाटा’ के ‘Ready Again’ कलेक्शन का मजा

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोगों को लौकडाउन के कारण आराम मिला है, लेकिन कई लोगों की जिंदगी की रफ्तार में कोई कमी नही आई हैं. जहां कुछ लोग आज भी वर्कफ्रौम होम के साथ अपना  काम और घर दोनों संभाल रहे हैं, तो कुछ लोगों ने अब घरों से बाहर निकलकर अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाना शुरू कर दिया है. इसीलिए हमारी जिंदगी की एक नई शुरूआत करने के लिए नए फुटवियर कलेक्शन के साथ बाटा लेकर आया है ‘Ready Again’ कलेक्शन. ढेर सारे एट्रैक्टिव ऑफर्स जो स्टाइल के साथ आपके बजट का भी रखते हैं पूरा ख्याल. तो चलिए बताते हैं बाटा के ‘Ready Again’ कलेक्शन ऑफर्स के बारे में –

1. पाएं मौका सोना जीतने का

बाटा ‘Ready Again’ कलेक्शन में इस फेस्टिव सीजन में आपके लिए पहला ऑफर ये है कि आप 1500 से ऊपर की शॉपिंग पर हर रोज 2 ग्राम सोने का सिक्का जीतने का मौका पा सकते हैं. *

bata-offer-gold

2. मिलेगा गिफ्ट वाउचर और डिस्काउंट का फायदा

बाटा आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी डील जिसे सुन कर आप खुद को शॉपिंग करने के नहीं रोक पाएंगे. जी हां, किसी भी 2 प्रोडक्ट्स की खरीद पर आप पा सकते हैं दूसरे प्रोडक्ट पर 20% तक का डिस्टाउंट. साथ ही आपको मिलेगा 10% तक की छूट का गिफ्ट वाउचर. इतना ही नहीं, कुछ प्रौडक्ट्स पर आप पा सकते हैं 50% से लेकर 70% तक की छूट.*

*नियम व शर्तें लागू. अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी बाटा स्टोर आएं.*

bata-vocher

3. HDFC BANK कार्ड का मिलेगा फायदा

bata-hdfc

बाटा आपके लिए एक और ऑफर लेकर आए हैं, खास तौर पर HDFC बैंक के उपभोक्ताओं के लिए. HDFC बैंक कार्ड से की गई बाटा के फुटवियर्स की खरीदी पर आप पा सकते हैं 5% तक कैशबैक.*

बाटा ‘Ready Again’ कलेक्शन के सभी ऑफर्स कस्टमर्स के कम्फर्ट और बजट को देख कर बनाए गए हैं. इस फेस्टिव सीजन बाटा के इन खास ऑफर्स का लाभ आप बड़े ही आसानी से उठा सकते हैं.

*नियम व शर्तें लागू. अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी बाटा स्टोर आएं.*

‘बाटा’ के ‘Ready Again’ कलेक्शन के साथ करिए खुशियों की नई शुरुआत

पिछले 7 महीने से कोरोनावायरस ने न सिर्फ हमारी जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी बल्कि हमारे कदम भी रोक दिए. हम सभी 2020 की मुश्किलों को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत करना चाहते हैं. इसी के तहत बाटा ने ‘Kick out 2020’ कैंपेन के साथ अपनी ‘Ready Again’ कलेक्शन माक्रेट में पेश की है. तो इस फेस्टिवल सीजन में पिछली सारी निगेटिविटी को भुलाकर करिए एक नई शुरुआत, बाटा के ‘Ready Again कलेक्शन’ के साथ. क्योंकि ‘KICKOUT 2020’ के साथ बाटा कर रहा है आपकी खुशियों और कंफर्ट के लिए एक नई पहल…

 bata-kick-out-2020

फेस्टिवल स्पेशल…

इस बार हर फेस्टिवल में अपने लुक की खूबसूरती को बढ़ाएं बाटा के ‘Ready Again कलेक्शन’ के साथ क्योंकि महीनों की बोरियत को करना है दूर तो सेलिब्रेशन तो बनता ही है और सेलिब्रेशन होगा तो आपके पैरों को भी दुगुना दम दिखाना होगा. ऐसे में इनका ख्याल रखेंगे बाटा के कंफर्टेबल स्टाइलिश फुट वियर…

festive-look

पार्टी स्पेशल…

फेस्टिवल के साथ ही शुरुआत होगी पार्टीज की, जहां आपको फिर से झूमने और डांस करने का मौका मिलेगा. लेकिन पैरो की चिंता आपके लिए टेंशन न बने इसलिए आप पहनिए बाटा के ‘Ready Again कलेक्शन’ के ये नए आरामदायक Kitten, हील्स और सैंड्लस…

party-bata

फिटनेस स्पेशल…

और जब इतना कुछ होगा तो आपको अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखना होगा. फिर चाहे वॉकिंग हो या जिमिंग, हर वर्क आउट के लिए आपको ‘बाटा’ के ‘रेडी अगेन कलेक्शन’ में मिलेंगे ढेर सारे ऑप्शन…

fittness-bata

ऑफिस स्पेशल…

इस नई शुरुआत के ही साथ ही वो कदम जो पिछले 7 महीने से रूके हुए थे वो फिर से चल पड़े हैं एक और सफर पर. ऐसे में बाटा का ‘Ready Again कलेक्शन’ बनाएगा आपकी ऑफिस मीटिंग्स को और आसान क्योंकि जब पैरो में होगे आरामदायक जूते तो फिर कौन भला कदमों को रोके.

formal-bata

तो फिर सोचना छोड़िए और आज ही शुरु करिए खुशियों और उम्मीद से भरा अपना नया सफर. इस फेस्टिवल सीजन में बाटा के साथ हर ओकेजन को बनाइए खास और ‘Ready Again कलेक्शन’के साथ हो जाइए नई खुशियों के लिए तैयार…

https://www.youtube.com/watch?v=cubms3cRM9g

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें