जब हटाना हो बगीचे के बीच से घास-फूस

अगर आपके घर के गार्डन में बहुत सारी घास उग आई है और आप हर बार उसे कटवाती हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता है और वह फिर से उग आती है. ऐसे में आपको कुछ ऐसे तरीकों को अपनाना चाहिए, जो उस घास को जड़ से खत्‍म कर दें. इन घासों की जड़ें बहुत मजबूत होती है, इन्‍हें खींचकर निकालने पर भी ये खत्‍म नहीं होती है और दुबारा निकल आती हैं.

अगर आप कुछ घरेलू उपाय अपनाते हैं तो इन घासों को समाप्‍त किया जा सकता है, वरना इन घास के आपके गार्डन के पौधों को नुकसान हो सकता है और कई बार पालतू जानवर इन्‍हे चबा लेते हैं जिससे इन्‍हे नुकसान पहुंचता है.

1. सिरका

अगर आप घरेलू सिरके का इस्‍तेमाल इन घासों को खत्‍म करने के लिए करें तो यह घास जड़ से खत्‍म हो जाएगी. इसके लिए एक मग में पानी लें, उसमें एक कप सिरका डालें और उसे घास उखाड़ने के बाद डाल दें. इसके बाद घास नहीं निकलेगी. ऐसा दो बार करने पर भी वहां से खरपतवार हटा जाएगी.

2. नमक

अगर किसी पौधे के पास घास उग आती है तो हटाने के लिए उसकी जड़ों में नमक डाल दें, इससे उसकी जड़े गल जाएगी और वह घास अपने आप हट जाएगी.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: घर में होगी काकरोच की ‘नो एंट्री’

3. ब्‍लीच

ब्‍लीच का इस्‍तेमाल आप घास को हटाने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ब्‍लीच को घास की जड़ों में यूं ही पाउडर रूप में डाल देना चाहिए, जड़े अपने आप कट जाती हैं और घास सूख जाती है.

4. बेकिंग सोडा

घास के ऊपर बेकिंग सोडा डाल दें. इसे डालने से घास झुलस जाएगी और आपके गार्डन की मिट्टी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. गर्मियों के दिनों में उगने वाली घास पर हमेशा बेकिंग सोडा छिड़कना ही चाहिए.

5. एल्‍कोहल

घास को हटाने के लिए उस एल्‍कोहल डाल दें, इससे वह पूरी तरह झुलस जाएगी और दुबारा पनप नहीं पाएगी.

6. कार्न ग्‍लूटेन मील

क्‍या आपको अपने गार्डन से हमेशा के लिए घास को निकालना है तो आप कार्न ग्‍लूटेन का इस्‍तेमाल करें. यह लान को खरपतवार रहित बनाता है.

7. अखबार

आपको कुछ अजीब सा लग रहा होगा, लेकिन यह सही बात है कि घास को अगर आप अपने गार्डन से हटाना चाहना है तो अखबार को फोल्‍ड करके मोटी सी लेयर बनाकर घास के ऊपर रख दें. इससे उसमें प्रकाश संश्‍लेषण नहीं होगा और वह सूख जाएगी.

ये भी पढ़ें- हैल्थ पौलिसी लेते समय रखें इन 14 बातों का ध्यान

8. जमीन को ढ़ंकने वाले पौधे

ग्राउंड कवर प्‍लांट, मिट्टी को उपजाऊ बनाएं रखती है और घास को भी हटा देती है. यह घास का जड़ काट कर देती है.

9. गर्म पानी

पानी को अच्‍छी तरह खौला लें और खौलते हुए पानी को घास के ऊपर डाल दें. इससे आपकी लान की घास अपने आप झुलस कर हट जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें