रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद दो हिस्सों में बंटा बॉलीवुड, सपोर्ट में आए सोनम-करीना और ये सेलेब्स

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सीबीआई की जांच लगातार तेज होती जा रही है. वहीं इसके आरोपों का रिया चक्रवर्ती लगातार सामना कर रही हैं, जो कि अब गिरफ्तार हो चुकी हैं. हालांकि ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद रिया को एनसीबी ने बीते दिन गिरफ्तार किया था. वहीं रिया के जेल जाने के बाद जहां सुशांत की फैमिली, सेलेब्स और फैंस खुश हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतर आया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

रिया को इस तरह सपोर्ट कर रहे हैं सितारे

बॉलीवुड सितारे एक अनोखे अंदाज में सोशलमीडिया पर रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दे रहे हैं. सेलेब्स ने जेल जाने के दिन रिया चक्रवर्ती की पहनी हुई टीशर्ट की लाइन्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिस पर लिखा था कि, ‘रोज ऑर रेड, वॉयलेट्स और ब्लू… चलो हम और तुम मिलकर पितृसत्ता को पूरी तरह से खत्म कर दें.’

ये भी पढ़ें- नायरा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, कार्तिक होगा लापता

करीना से लेकर सोनम कपूर ने किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

Everyone loves a witch hunt as long as it’s someone else’s witch being hunted. Walter Kirn

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का विरोध जता रहे बौलीवुड सितारे की इस लिस्ट में सोनम कपूर, करीना कपूर, श्वेता बच्चन, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, पुल्कित सम्राट, फरहान अख्तर, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया जैसे सितारों का नाम शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

! #justiceforrhea

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

सुशांत की बहन ने किया पलटवार

रिया चक्रवर्ती की टीशर्ट की तस्वीर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी शेयर की है. हालांकि लाइन में थोड़ा सा बदलाव करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति की पोस्ट में लिखा है कि, ‘रोज ऑर रेड, वॉयलेट्स और ब्लू… लेट्स फाइट फॉर द राइट मी एंड यू….’ वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है कि एक दिन सुशांत सिंह राजपूत का इंसाफ जरुर मिलेगा.

kareena-kapoor

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान ‘ऐ मेरे हमसफर’ की इस एक्ट्रेस ने कराया लगभग 2 लाख लोगों को भोजन

बता दें, ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने कुछ बौलीवुड के दिग्गजों के नाम भी लिए हैं, जिनमें अभी पूछताछ होगी. हालांकि सुशांत मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर फैंस काफी इंतजाम कर रहे हैं. वहीं इसी मामले के चलते बौलीवुड दो हिस्सो में बंट चुका है.

सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की व्हॉट्सएप चैट

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस की जांच से नाखुश सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है, जिसके तहत सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया ने एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाया है. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से की गई एफआईआर में लिखवाईं गई बातों को वायरल कर दिया है. आइए को बताते हैं पूरा मामला…

रिया को लेकर कही ये बात

कंगना रनौत ने व्हाट्स ऐप चैट को लीक करते हुए लिखा है, ‘ये स्टेटमेंट सुशांत सिंह राजपूत के पिता का है. तो माफिया ने उसे पागल घोषित किया और रिया उन्हें ब्लैकमेल करती रही. सोचिए वो अभी भी क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पागल और उनकी मौत का फायदा उठाने की कोशिश में हैं.’ कंगना रनौत की ओर से शेयर की गई ये व्हॉट्स ऐप चैट्स आप नीचे देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें– सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये सनसनीखेज आरोप

फिल्मों को लेकर किया खुलासा

इतना ही नहीं कंगना ने लिखा, ‘पूरे साल 2019 में सुशांत ने कोई फिल्म शूट नहीं की. उन्हें मूवी माफिया ने फिल्मों से बायकॉट कर दिया. उनके पिता ने ये बात लिखी है कि वो फिल्में छोड़कर ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे, एक पावर हाउस एक्ट फार्मिंग क्यों करना चाहेगा. जिसने अपना शानदार साइंस का करियर एक्टिंग के लिए छोड़ दिया हो. आखिर क्यों?’

मूवी माफिया को लेकर कही ये बात

कंगना रनौत ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा है, ‘उसने मूवी माफिया के बुली (प्रताड़ित) होने और बैन से बचने के लिए अपने डर का इस्तेमाल किया. बेहद खतरनाक स्ट्रग्ल के चलते मानसिक दबाव होना आम बात है. हॉलीवुड में तो लोग इसे फ्लॉन्ट करते हैं. आखिर उसने इन कैंपेन का सामना करने से बेहतर मरना क्यों पसंद किया था?’ कंगना रनौत के ये ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं.

ये  भी पढ़ें- नायरा और कार्तिक के घर फिर से आएगा नन्हा मेहमान! Photos Viral

15 करोड़ को लेकर उठाए ये सवाल

कंगना ने सवाल उठाते हुए लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत के एकाउंट से 15 करोड़ रुपये गायब हैं और महेश भट्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती उन्हें अपना गुरू मानती थी. कंगना ने लिखा है कि इसमें हैरानी की बात नहीं है फ्रॉडगिरी सीखी नहीं जाती ट्रांसमिट की जाती है.’

बता दें, कंगना इससे पहले भी सुशांत के सुसाइड को लेकर कई राज खोल चुकी हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं, जिसके चलते अब केस में नए-नए मोड़ आ रहे हैं.

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये सनसनीखेज आरोप

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के दिन से ही कंगना रानौत सहित कुछ सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता, मूवी माफिया को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए दोषी ठहरा रहे थे. इन सभी मुद्दों पर जांच करते हुए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने लगभग 40 लोगों से पूछताछ कर ली. पर मंगलवार, 28 जुलाई की शाम जब पटना पुलिस के 4 सदस्य इस कांड की जांच करने मुंबई पहुंचे, तो अचानक सब कुछ बदल गया.नेपोटिज्म ,व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता, मूवी माफिया वगैरह हाशिए पर चला गया है.

वास्तव में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रविवार, 26 जुलाई की शाम ही पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में जाकर सुशांत सिंह राजपूत की तथाकथित प्रेमिका व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ इंद्रजीत, संध्या और शौविका चक्रवर्ती के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 342 ,306, 406, 420, 380 के तहत एफ आई आर दर्ज करा दी थी. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. सोमवार, 27 जुलाई को पटना पुलिस मुंबई पहुंच गई और सुशांत सिंह राजपूत के मित्र व अभिनेता महेश शेट्टी से भी पूछताछ कर ली. इसके बाद मंगलवार की शाम जब पटना पुलिस के सदस्यों ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस से महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की मांग की , तब यह बात उजागर हुई कि सुशांत के पिता 2 दिन पहले ही पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा चुके हैं . मजेदार बात यह है कि जून माह में सुशांत सिंह राजपूत के पिता व बहनों ने मुंबई पुलिस से कहा था कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है .

बहरहाल ,सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना में जो एफआईआर लिखवायी है, उसमें उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच से नाराजगी जाहिर करने के साथ-साथ यह भी कहा है कि पुणे मुंबई पुलिस की जांच का भरोसा नहीं रहा और सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन/ अवसाद में नहीं था. वह बीमार नहीं था . 6 पन्नो की एफआईआर में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 6 पन्नों में गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

ये  भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पुलिस ने की 2 घंटे तक महेश भट्ट से पूछताछ, पढ़ें खबर

सुशांत के पिता ने रिया पर धोखाधड़ी ,बेईमानी और सुशांत को बंधक बनाकर रखने के आरोप लगाए हैं .एफआईआर में कहा गया है:

1. सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड छोड़कर केरला में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था,जिसमें उसका मित्र महेश टीवी साथ देने वाला था. मगर रिया ने उसे ऐसा नहीं करने दिया.

2. रिया ने सुशांत के संबंधों का उपयोग कर बड़ी अभिनेत्री बनने की कोशिश की.

3. रिया ने सुशांत के बैंक खाते से ₹15 करोड़ एक अनजान खाते में ट्रांसफर कर लिए.

4. रिया ने सुशांत को न सिर्फ घर बदलने पर मजबूर किया, बल्कि सुशांत के विश्वस्त नौकरों को हटाकर नए नौकर रखवाए.

5. रिया ने 6 जून को सुशांत का घर छोड़ते समय नगदी ,गहने ,जेवर ,दस्तावेज, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप आवश्यक पासवर्ड वगैरह अपने साथ ले गयी थी .

6.रिया ने ही उसे बीमार बनाया और उसका इलाज अपने चहेते डॉक्टरों से करवा रही थी.

7. सुशांत को दवा का ओवरडोज दिया गया.

8. रिया ,सुशांत को धमकाती थी कि वह उसे पागलखाने भिजवा देगी.

9. रिया धमकाती थी कि सुशांत की बीमारी का राज मीडिया में उजागर कर देगी.

10. रिया, ने सुशांत सिंह राजपूत को उसके परिवार से दूर किया.

11. रिया ने सुशांत का मोबाइल नंबर बदलवा दिया, जिससे परिवार वालों से उसका संपर्क टूट जाए.

12. रिया ने सुशांत के साथ विश्वासघात कर उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया.

13. रिया ने सुशांत के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए सुशांत को आर्थिक नुकसान पहुंचाया.

14- रिया सुशांत को कोई फिल्म साइन नहीं करने दे रही थी. जब भी कोई प्रस्ताव आता, तो वो सुशांत को इस बात के लिए मजबूर करती थी कि फिल्म में उसकी हिरोइन की भूमिका में उसे लिया जाए. इसी शर्त पर सुशांत उस प्रोजेक्ट को स्वीकार करे.

अब इन सारे आरोपों की जांच के लिए पटना पुलिस मुंबई पहुंच चुकी है.

तो वहीं मंगलवार को ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ के अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

अब सुशांत के चचेरे भाई व बिहार में भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने भी सीबीआई जांच की मांग करने के साथ-साथ करण जौहर पर भी उंगली उठायी है.

ये भी पढ़ें- कंगना का नया खुलासा- अंकिता ने कहा था सुशांत को बॉलीवुड में बहुत बेइज्जती सहनी पड़ी

मंगलवार की रात में ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कह दिया कि जरूरत होगी, तो वह सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं .

अब देखना है कि पटना पुलिस कब रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करती है और क्या रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होती है या नहीं? अब मसला दो राज्यों की पुलिस तक पहुंच गया है ऐसे में क्या इस कांड की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया जाएगा ??

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें