‘आपकी नजरों ने समझा’ फेम ऋचा राठौर का बदला लुक, फोटोज वायरल

इन दिनों सोनाली जाफर निर्मित ‘‘स्टार प्लस’’के सीरियल ‘‘आपकी नजरों ने समझा’’में मुख्य भूमिका निभाते हुए शोहरत बटोर रही अदाकारा ऋचा राठौर ने 2015 में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म‘‘तमाशा’’में अभिनय कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Rathore (@richarathore.1)

मूलतः शिमला निवासी और इंजीनियरिंग की छात्रा ऋचा राठौर ने कभी नहीं सोचा था कि वह अभिनय करने के लिए एक दिन मुंबई जाएंगी.  लेकिन नियति ने उन्हे अभिनेत्री बना दिया. खुद ऋचा राठौर बताती हैं- “अभिनय का सिलसिला इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’से शुरू हुआ.  मैं अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर रही थी, जब इम्तियाज अली की टीम हमारे कॉलेज में ऑडीशन लेने आयी थी. फिल्म की शूटिंग शिमला में ही हो रही थी. इसलिए हंसी में मैंने भी ऑडीशन दिया और मुझे एक छोटा सा किरदार निभाने का ऑफर मिल गया, जिसे मैंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया.  मैंने टीम के साथ एक हफ्ते तक शूटिंग की और अपने आसपास जो कुछ हो रहा था,  उससे मैं हैरान थी. तीन दिन के अंदर मुझे अहसास हुआ कि मुझे तो अभिनय को ही कैरियर बनाना है. ’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Rathore (@richarathore.1)

ये भी पढें- FASHION TIPS: शादी के लिए चुनें परफेक्ट लहंगा

वह आगे बताती हैं- ‘‘इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैने नौकरी कर ली. लेकिन अभिनेत्री बनने का ख्याल मेरे दिमाग में कहीं न कहीं था. फिर एक दिन मेरे पास सीरियल‘कुमकुम भाग्य’के लिए ऑडीशन देने के लिए फोन आया. फिर मैं मुंबई आ गयी. मैने कई टीवी सीरियल में कुछ छोटे किरदार निभाए और आखिरकार मुझे ‘आपकी नजरों ने समझा’ में पहली बार मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला. ’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Rathore (@richarathore.1)

शिमला से मुंबई आकर खुद को स्थापित करना काफी कठिन रहा. इस पर वह कहती हैं-यूं तो मैं मेट्रो शहरों में रही हूं, लेकिन मुंबई शहर का जीवन बिल्कुल अलग है. शुरूआत में मेरे लिए भी यह आसान नहीं था, लेकिन मैं कामयाब रही. अब मुझे मुंबई की गति में काम करने की आदत हो गयी है. हाल ही में कोरोना महामारी व लॉक डाउन की वजह से मैं अपने घर शिमला में थी, तो वहां लोगों को देखकर मुझे वास्तव में अहसास हुआ कि इस तरह की जगहों पर लोग कितनी धीमी जिंदगी जीते हैं. ‘‘

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11: श्वेता तिवारी से लेकर निक्की तम्बोली तक, शो लॉन्च पर छाई ये हसीनाएं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें