अलविदा: फिल्मी कहानी से कम नहीं थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की Love Story

ऋषि कपूर के जानें से उनके फैंस और फैमिली को गहरा दुख पहुंचा है. खासकर उनकी पत्नी नीतू कपूर को, जो हर अच्छे-बुरे वक्त में अपने पति के साथ थी. आज हम आपको इन दोनों लव बर्ड्स की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जो किसी फिल्म कहानी से कम नहीं. इसमें कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन ये दोनों हमेशा साथ रहे.

आइए जानते हैं इनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से….

पहली बार दोनों ने साल 1974 में ‘जहरीला इंसान’ फिल्म में साथ काम किया था. हालांकि दोनों के लिए ये लव एट फर्स्ट साइट नहीं था. सेट पर ऋषि, नीतू को बहुत परेशान करते थे. जब नीतू मेकअप कर के बाहर निकलती थीं, तब ऋषि उनके चेहरे पर काजल लगा देते थे. लेकिन फिल्मों की तरह नीतू को भी उनसे प्यार हुआ जो उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता था.

ये भी पढ़ें- तबियत बिगड़ने के बाद एक्टर ऋषि कपूर का हुआ निधन, बिग बी ने दी जानकारी

कपूर फैमिली में एक शादी के दौरान सभी नेे सोचा कि यही सही समय है ऋषि और नीतू के एंगेजमेंट की, इसलिए जब इसकी अनाउंसमेंट हुई तब नीतू एकदम हैरान रह गईं.

दोनों की बढ़ती नजदीकियों से नीतू की मम्मी रज्जी खुश नहीं थीं. वो नहीं चाहती थीं कि इंडस्ट्री के लोग उनकी बेटी के बारे में तरह-तरह की बातें करें. इसलिए जब दोनों डेट पर जाते थे तब मां कजिन को नीतू के साथ भेजती थीं.

शादी के बाद नीतू की मां को भी साथ रहने के लिए कहा

जब ऋषि ने नीतू को शादी के लिए प्रपोज किया तो रज्जी बहुत खुश हुईं. लेकिन नीतू अपने घर की अकेली कमाने वाली थीं. वो अपनी मां को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं. जब ऋषि कपूर को इस बात का पता चला तो उन्होंने नीतू की मां को अपने घर में रहने के लिए कहा.

Rishi-Kapoor-Neetu-Singh-3

एक्साइटिंग एंगेजमेंट

दोनों की एंगेजमेंट की कहानी भी काफी एक्साइटिंग है. दरअसल ऋषि कपूर के घर किसी की शादी थी. कपूर फैमिली ने सोचा कि यही सही समय है ऋषि और नीतू के एंगेजमेंट की अनाउंसमेंट का. जब इसकी अनाउंसमेंट हुई तब नीतू एकदम हैरान रह गईं. इसके तुरंत बाद दोनों ने शादी कर ली.

Rishi-Kapoor-Neetu-Singh-2

कपूर खानदान की परम्परा का पालन

शादी के बाद उनकी कहानी में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आए. कपूर खानदान की परंपरा रही है कि उनकी घर की बहुएं काम नहीं करती हैं. नीतू ने भी खुशी-खुशी फिल्मों के साइनिंग अमाउंट लौटा दिए. उस समय खबरें आई कि नीतू पर इंडस्ट्री छोड़ने के लिए दबाव डाला गया है. लेकिन नीतू ने साफ किया कि उन्होंने अपनी मर्जी से इंडस्ट्री छोड़ी है और ऋषि बहुत सपोर्टिंग हसबैंड हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा मकबूल: जब कैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने लिखा था ये इमोशनल

Rishi-Kapoor-Neetu-Singh-5

जब मझधार में फंसी कश्ती

90 के दशक में खबरें आई कि ऋषि कपूर को शराब की लत लग गई है. रिपोर्ट्स तो यहां तक थी कि नीतू ने पुलिस में घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है और वो घर छोड़कर चली गई हैं. लेकिन कुछ समय बाद ही नीतू अपने परिवार के पास वापस आ गईं. नीतू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर कपल की जिंदगी में मुश्किल समय आता है. हमारी जिंदगी में भी आया था. अच्छा है कि हमने मिलकर कश्ती को मझधार से निकालकर साहिल तक ले आएं हमाने सारी समस्यायें सुलझा ली आज सब कुछ सही है, यही जिंदगी का अफसाना है.

Rishi-Kapoor-Neetu-Singh-1

आज भले ऋषि कपूर, नीतू कि जिंदगी से चले गए हैं. लेकिन उनकी यादें ताउम्र साथ रहेंगी.

ये भी पढ़ें- अलविदा: 54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन, इस वजह से हुई मौत

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें