भाई-बहन के रिश्ते को बयां करना है मुश्किल : ऋत्विक भौमिक 

 9 साल की उम्र से अभिनय क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिनेता ऋत्विक भौमिक एक यंग और डायनामिक कलाकार है. उन्हें बचपन से ही अभिनय करने की इच्छा थी. नाटकों में अभिनय के अलावा उन्होंने कई शोर्ट फिल्में की है.

बंगलुरु के रहने वाले ऋत्विक ने शामक डावर इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स से ग्रेजुएट किया है और कई सालों तक इंस्ट्रक्टर के रूप में काम भी किया है. वह एक अच्छे एक्टर ही नहीं एक अच्छे कोरियोग्राफर भी है. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स उनकी डेब्यू है, इसमें दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारेंमें जानने के लिए वे काफी उत्सुक है. इस सीरीज में ऋत्विक को नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े कलाकार के साथ काम करने का अवसर मिला है, जो उनके लिए ख़ुशी की बात रही.

मिलता है सीखने को बहुत कुछ  

वे मानते है कि बड़े कलाकार के साथ काम करने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जो आगे चलकर काम आती है. अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक कलाकार नहीं बल्कि एक इंस्टिट्यूटशन है. वे बहुत ही अच्छे और सधे हुए कलाकार है. पहले थोड़ी हिचकिचाहट उनसे बात करने में हुई, लेकिन काम करते-करते उनसे घुलमिल गया. कैरियर की शुरुआत में एक बड़े कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. ऐसे शो का मिलना ही मेरे लिए काफी था. जर्नी चुनौती पूर्ण थी. काम करते-करते लगा कि चुनौती मजेदार और सीखने वाला रहा, जिसे करने में अच्छा लग रह था. चुनौती कुछ भी नहीं थी. 

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ को लगा एक और झटका, ‘अंजलि भाभी’ के बाद ‘जेठालाल’ के इस दोस्त ने भी छोड़ा शो

थिएटर पहली पसंद 

अपने कैरियर के बारें में ऋत्विक का कहना है कि मैं एक डांस इंस्ट्रक्टर था और शामक डावर के स्कूल में काम किया है. अभिनय मुझे हमेशा से करने की इच्छा थी. 9 साल की उम्र से मैंने थिएटर करना शुरू किया था. मेरे अभिनय की बहुत तारीफ होती थी, इसके बाद म्यूजिक सीखा फिर डांसिंग में गया. सब पूरा होने के बाद एक्टर बना. 

परिवार का मिला सहयोग 

 

View this post on Instagram

 

Millennial (up)date?🙄🤷🏻‍♂️ @primevideoin #BandishBandits How many of these did you know?

A post shared by Ritwik Bhowmik – Radhe Rathore (@ritwikbhowmik) on


 

जब पहली बार ऋत्विक ने अपने पेरेंट्स से अभिनय करने की इच्छा के बारें में कहा तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी पूछे जाने पर वे कहते है कि मेरे हिसाब से अब लोगों का नजरिया बदल चुका है. आज आर्ट फॉर्म को लोग पसंद करते है. हमारे परिवार में फिल्मों और गानों के शौक़ीन सभी है. मैंने अपने मन की इच्छा 5 साल की उम्र में ही कह दिया था कि मैं अभिनय करूँगा. पहले तो उन्होंने अधिक सीरियसली नहीं लिया था, लेकिन बड़े होने पर मैंने उन्हें अपनी राय बताई. इसके अलावा मेरा नाम बड़े निर्माता, निर्देशक ऋत्विक घटक के नाम पर है. इसलिए फिल्मों से जुड़ना तो था ही.

 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अच्छा काम का मिलना है मुश्किल 

ऋत्विक का कहना है कि ये बहुत सही है कि एक अच्छा काम मिलना इंडस्ट्री में आसान नहीं होता. ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है. अगर काम से लगाव और खुद पर भरोषा हो, तो काम अवश्य मिलता है. अगर आप खुद को आप संदेह में रखते है, तो काम आप से दूर चला जाता है. काम से खुश और संतुष्ट जितना आप रहेंगे उतना ही आपको अच्छा काम मिलता जायेगा. 

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: कोरोना कहर रिश्तों की डोर पर नहीं भारी, आइए जानें क्या कहते है टीवी स्टार्स

मिलकर मनायेगे रक्षबंधन  

 

View this post on Instagram

 

Puraani tasveer (4)

A post shared by Ritwik Bhowmik – Radhe Rathore (@ritwikbhowmik) on

लॉक डाउन में एक बात अच्छी बात यह हो गयी है कि मेरी बहन जो बाहर काम करती थी, अब मेरे साथ में है. मेरी एक दर्जन बहने है और मैं एकलौता भाई हूँ. हर साल कुरियर सर्विस लगातार आता रहता है. मेरा वालेट हल्का हो जाता है. मेरी सारी बहने मुझसे बहुत प्यार देती है. भाई बहन के रिश्ते को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. इसमें खट्टी-मीठी हर तरह की बातें होती है, लेकिन फिर भी एक मजबूत रिश्ता होता है. मैं हर बार रक्षाबंधन अच्छी तरह से मनाता हूँ और इस बार भी मनाऊंगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें