औफस्क्रीन कैसी हैं ‘साथ निभाना साथिया’ फेम कोकिलाबेन, पढ़ें एक्ट्रेस रूपल पटेल का इंटरव्यू

रसोड़े में कौन था? धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन बनी रूपल पटेल के डायलॉग को निर्देशक यशराज मुकाते ने रैप गाने का रूप देकर वायरल कर दिया. इससे कई मीम्स बने और यह गाना जमकर वायरल हुआ, जिसे रूपल ने उस कलाकार की काबिलियत बताया, जिसने एक सीन को गाने का रूप देकर वायरल कर दिया. इस सीन में कोकिलाबेन अपनी बेटियों गोपी बहू और राशि को ‘खाली’ कुकर गैस पर चढ़ाने के लिए डांटती हुई नजर आ रही थी. दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया ने इस वर्जन को काफी पसंद किया और रूपल का नाम काफी चर्चा में रहा.

अलग-अलग भूमिका निभाकर चर्चा में आई महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मी एक निम्न-मध्यम वर्ग परिवार की रूपल पटेल एक अभिनेत्री है. उनके पति का नाम राधा कृष्ण दत्त है.उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1985 में फिल्म “महक” से की थी.इसके बादवह ‘अंतर्नाद’‘मम्मो’‘समर’और ‘सांबर सालसा’ जैसी कई फिल्मों मेंअभिनय किया. टेलीविज़न कैरियर की शुरुआत उन्होंने वर्ष 2001 में टीवी धारावाहिक “शगुन” से की थी, जिसमे उन्होंने लाखी की भूमिका निभाई थी.धारावाहिक “साथ निभाना साथिया” में ‘कोकिला मोदी’ की भूमिका निभाकर उन्होंने लोकप्रियता हासिल की, कड़क सास के रूप में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन रियल लाइफ में रूपल हंसमुख, स्पष्टभाषी है. उन्होंने एक लम्बी पारी हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिताई है, लेकिन अभी भी उन्हें सब नया और आकर्षक लगता है.नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामामें रूपल की मुलाकात अभिनेता राधा कृष्ण दत्त से हुई थी, बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.रूपल पटेल का एक बेटा है, जिसका नाम हर्ष पटेल है.

अभिनय के अलावा वह थिएटर ग्रुप, ‘पैनोरमा आर्ट थिएटर्स’ के फाउंडर और मालिक है. जहाँ उन्होंने 15 से 16 साल तक बच्चों के लिए एक्टिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काम किया है, जिसमे नाटक को लिखने, अभिनय सिखाना और उन्हें वर्कशॉप में लाना आदि करती हूं. उनकी एनर्जी को मैं प्राप्त करती हूं. अभी समय की कमी होने की वजह से थिएटर बंद है. दर्शकों की पसंद को देखते हुए स्टारप्लस धारावाहिक ‘साथिया साथ निभाना’ को एक बार फिर से प्रसारण कर रही है. रूपल इससे बहुत खुश है, उन्होंने कैरियर और पर्सनल जीवन से जुडी बातों को शेयर किया, आइये जानते है, उनकी कहानी उनकी जुबानी.

सहयोग टीम की

साथियां साथ निभाना का फिर से प्रसारण होना रूपल के लिए ख़ुशी और सौभाग्य की बात है, वह कहती है कि मैंने अभिनय कई किये है, लेकिन इस शो में कोकिला मोदी की भूमिका को सभी ने पसंद किया और ऐसा होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. रूपल के इस शो की संवाद रसोड़े में कौन था… का चर्चित होकर गाना और मीम्स को लेकररूपल कहती है कि किसी भी अभिनय या कला को लेकर अगर चर्चा हो तो अच्छी बात होती है, मैं मुंबई की हूं और मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का प्रशिक्षण लिया है. मेरी एक पढाई अभिनय को लेकर है, जिसे मैंने सिस्टमेटिकली अंजाम दिया है. मैंने थिएटर, बच्चों के साथ अभिनय आदि किये है. मैं अपनी सोच को रखते हुए हर किरदार को निभाती हूं. कोई भी किरदार मुझे बताये जाने पर मैं उसकी बेसिक चरित्र पर पूरी तरह से ध्यान देती हूं, मसलन कोकिला मोदी की लुक की बात करें तो इसे चैनेल की क्रिएटिव टीम ने तैयार किया था, उसमे मैंने बिंदी, काजल, लिपस्टिक का शेड आदि को मैंने अपनी तरफ से जोड़ी थी. किरदार को निभाने वक्त कलाकार भी सरल होकर खुद से उसे अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करता है. इस तरह ये एक मिला जुला प्रयास होता है और मेरा योगदान उसे जीवंत बनाने में हमेशा प्रयास रहता है.

कड़क हूं पर हूं पसंद

रूपल ने शो में कडक सास कोकिला मोदी की भूमिका निभाई है, इस वजह से उन्हें लोगों से तरह-तरह की बातें सुनने को मिलते है. वह हंसती हुई कहती है कि कुछ यूथ मुझे देखकर ये उम्मीद करती है कि उनकी सास भी वैसी हो, क्योंकि कडक होने के साथ-साथ मैं बहुओं का साइड भी लेती हूं, उन्हें सिखाती भी हूं, जबकि रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता. असल में देखा जाय तो जो लोग कडक बात करते है,पर उनमे एक सच्चाई रहती है. मीठे बोलने वाले अधिकतर लोगों का स्वभाव समझ से परे होता है. मैं कडक हूं, पर सबको पसंद हूं.

भूमिका से निकलना है मुश्किल

एक चरित्र में कई वर्षों तक एक भूमिका निभाकर दूसरे चरित्र में जाना कितना मुश्किल होता है, पूछने पर रूपल कहती है कि ये बहुत सही सवाल है, क्योंकि एक चरित्र को सालों तक निभाते हुए साथ सालों तक अभिनय करने के बाद नए किरदार में प्रवेश करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन घर पर माँ बहन, बेटी की भूमिका निभा लेने के बाद मुझे अपने चरित्र को भूलने में आसानी होती है. ये मेरे साथ हर दिन होता है, हर दिन चरित्र में घुसना और घर आते ही उससे अलग हो जाना, मैं इसमें अभ्यस्त हो चुकी हूं, फिर भी मुझे अपनी भूमिका से निकलने और घुसने में थोड़ा समय लगता है. हर दिन मेकअप रूम से ही अपने किरदार में घुसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, इसके बाद संवाद पढने पर और साथी कलाकारों के साथ रिहर्सल करने पर अभिनय करना आसान होता है. इसके अलावा इस दौरान मैं किसी भी कलाकार या टेक्नीशियन के साथ बात नहीं करती, केवल मेरी भूमिका पर फोकस्ड रहती हूं. वैसे ही शॉट ख़त्म होने के बाद मेकअप उतारना, अपने ड्रेस चेंज करने पर मुझे खुद से कहना पड़ता है कि अब मैं रूपल पटेल हूं. एक शो ख़त्म करने के बाद मैं ब्रेक लेती हूं और किसी अलग वातावरण में चली जाती हूं, ये सब मुझे नयी भूमिका को करने में मदद करती है.

सीखती हूं नयी बातें

रियल लाइफ में कोकिला मोदी यानि रूपल पटेल भी सही को सही और गलत को गलत कहने से परहेज नहीं करती. वह निडर है, पर कड़क नहीं, अपनी बात बहुत मितव्ययिता के साथ रखती है. जिद नहीं करती और सम्मान देने और लेने में विश्वास करती है. वह अनुशाषित जीवन का निर्वाह करती है. नयी जेनरेशन के साथ उनके काम के अनुभव के बारें में बताती है कि मैं सेट पर पूरी तरह से प्रोफेशनलिज्म का पालन करती हूं. मेरे को आर्टिस्ट के साथ हमेशा मेरा अच्छा तालमेल रहता है. मैं सामने से उनसे बात करने में हिचकिचाती नहीं. आज के यूथ कलाकारों में बहुत अधिक आत्मविश्वास है, उन्हें पता है कि उन्हें जीवन में क्या करना है, किस तरीके से करना है, हासिल कैसे होगी आदि में बहुत अधिक क्लियर है. मैं जब यंग थी, तो ये सब बहुत देर में पता लगा था.बहुत सारी बातें मैं उनसे सीखती हूं,मसलन मैं बहुत अधिक इमोशनल हूं और बहुत जल्दी किसी बात में भावुक हो जाती हूं. जबकि ये जरुरी नहीं कि आप किसी से बहुत अधिक भावुकता से जुड़ जाय. मुझे अगर कुछ बातें अच्छी लगती है तो मुझे उसे अपनाने में कोई हर्ज नहीं लगता है. अच्छे सम्बन्ध नहीं होने या दूरी बनाए रखने वाले कलाकरों की भावना को भी मैं सम्मान देती हूं. आज तक मेरी किसी से कोई मनमुटाव नहीं है, पर कोई मित्र भी नहीं बना है. मैंने हर व्यक्ति के साथ प्रोफेशनल रूप से काम किया है, पर्सनल नहीं.

संतुष्ट जर्नी से

उनकी जर्नी हमेशा अच्छी रही उन्हें हमेशा दर्शकों का साथ मिला. उनका कहना है कि मुझे कोकिला मोदी या रुपल पटेल को दर्शकों ने जिन्दा रखा है, हर किरदार में उन्होंने सहयोग दिया है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. स्टारप्लस चैनल ने भी मुझे एक से एक बढ़कर भूमिकाएं, सम्मान और राशि दी और मैं चर्चित भी हुई. मैं बहुत संतुष्ट हूं. अभी भी मैं चुनौतीपूर्ण काम करना पसंद करती हूं. इसके अलावा रूपल स्वच्छ भारत अभियान की एम्बेसेडर है, वह कहती है कि स्वच्छता हमारे देश में अधिक नहीं है. पढ़े-लिखे लोग गन्दगी फैलाते है और अनपढ़ ही उस गंदगी को उठाते है, मन से स्वच्छता को अपने जीवन, आचरण और व्यवहार में लानी होगी. कानून या प्रसाशन इसमें कुछ नहीं कर सकती, बदलाव में बहुत समय लगेगा.

Diwali में क्यों छोटे पर्दे के सेलेब्स एन्जॉय करने के साथ, कर रहे है चिंता, पढ़ें इंटरव्यू

दीपावली की त्यौहार, रौशनी के साथ-साथ खुशिया, साफ़-सफाई, रिश्तेदारों से मिलना आदि  सब कुछ लेकर आती है. पिछले साल कोविड 19 की वजह से इस त्यौहार को सभी ने अपने घरों में मनाया और वर्चुअल लिंक के ज़रिये अपने परिवार और दोस्तों के लिए सन्देश भेजे थे,पर इस बार कोविड की वैक्सीन लग जाने से कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी आई है और सभी इस बार दीपावली को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है,लेकिन इन खुशियों में अगर किसी को भी किसी प्रकार का दुःख मिले, तो उसे अवॉयड करना बहुत जरुरी है. खासकर पटाखे फोड़ने से पर्यावरण काप्रदुषण तो बढ़ता ही है, जानवर और पक्षी भी परेशान हो जाते है. इसलिए बहुत जरुरी है, खुद की ख़ुशी में दूसरों की ख़ुशी को नज़रअंदाज न करना, ताकि आपके साथ-साथ वे भी खुश रह सके. इस बार छोटे पर्दे की सेलेब्रिटी ने दीपावली की खुशियों को गृहशोभा के लिए खास बांटा है, आइये जाने उनकी खट्टी मीठी बातें, उनकी जुबानी.

सुलगना पाणिग्रही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sulagna Panigrahi (@sulagna03)

धारावाहिक ‘विद्रोही’ में लीड रोल ‘राधामणि जगबंधु महापात्रा’के नाम से अभिनय करने वाली सुलगना पाणिग्रही कहती है कि इस बार मेरी शादी के बाद पहली दिपावली है, इसलिए ये मेरे लिए बहुत खास है,मैं बहुत खुश हूँ, क्योंकि मेरी माँ मेरे घर इस दीपावली पर आने वाली है. हर साल की तरह घर की सफाई, सजावट, कुछ स्वादिष्ट मिठाइयाँ बनाना और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने वाली हूँ. मुझे ये त्यौहार बहुत पसंद है, क्योंकि पूरा देश इस दिन लाइट और दिए से जगमगा उठता है. बचपन की दीपावली मेरे लिए बहुत अलग होती थी, उस दिन मैं बहुत सारे पटाखे जलाती थी, जिसमें चक्री, अनार, फुलझड़ी आदि से डर भी लगता था और मज़ा भी खूब आता था. इसके अलावा दीपावली पर सबके घर मिलने जाना, कुछ स्पेशल डिशेज खाना,सभी में बहुत अच्छा लगता था. अब तो मैं बिलकुल भी पटाखे नहीं जलाती. ये सही है कि हमारे देश के सभी त्यौहार बहुत ही अलग और सुंदर है. मुझे याद है कि बचपन में मैं दीपावली पर पहले लाइट लगाने वाले घर को खोजती थी और ये एक अलग उत्साह होती थी. असल में दीपावली खुशियाँ और प्यार बाटने का त्यौहार है, सभी को इसे मिलजुलकर एन्जॉय करना है, लेकिन पटाखे मैं नहीं फोड़ना चाहती, ताकि हमारे साथ रहने वाले पशु परेशान न हो और प्रदूषण न फैले.

ये भी पढ़ें- Anupama करेगी नए घर में एंट्री तो वनराज की बहन तोड़ेगी बा से रिश्ता

रूपल पटेल

शगुन फेम रूपल पटेल कहती है कि इस साल भी हर साल की तरह साफ-सफाई, रौशनी से घर को सजाना, अच्छी-अच्छी पकवान बनाना आदि करने वाली हूँ. बचपन की हर दिवाली को मैं मिस करती हूँ, क्योंकि बचपन की दीपावली बेफिक्र की थी,जिसमें कोई महाराष्ट्रियन, कोई गुजराती, पंजाबी सभी तरह के लोगों से मिलना, उनके घर जाकर मिठाई मांगकर हक़ से खाना, खेलना सब बहुत ही अच्छा लगता था. उसे अब मैं बहुत मिस करती हूँ. दिवाली की केवल एक बात मुझे पसंद नहीं है, वह है पटाखे जला कर एयर पोल्यूशन, नॉइज़ पोल्यूशन को फैलाना. ये बच्चे और बुजुर्गो की सेहत के लिए ठीक नहीं होता. इसके अलावा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी सही नहीं होता. इससे बचने की जरुरत है. दीपावली दिए जलाने का सुंदर पर्व है, इसे सबके साथ मिलकर मनाये.

ईशा कंसारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Kansara (@esharkansara)

‘जिंदगी मेरे घर आना’ धारावाहिक की यंग और लीड अभिनेत्री ईशा कंसारा कहती है कि इस बार मेरे शो की शूटिंग चल रही है. मुझे नहीं लगता है कि इस बार की दीपावली को मनाने के लिए अधिक छुट्टियाँ मिलेगी, लेकिन जितना भी मिले, मैं अहमदाबाद जाकर परिवार के साथ इसे मनाने की कोशिश कर रही हूँ, लेकिन फ्लाइट में टिकट का मिलना भी अब मुश्किल हो रहा है. किसी करणवश अगर मैं नहीं जा सकी, तो मुंबई में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ दिपावली मनाउंगी. बचपन की दिवाली मेरे लिए हमेशा खास रही है. एक ट्रेडिशन के अनुसार हर साल दीपावली पर मेरे पिता दुकान के कर्मचारी को बोनस देने के साथ-साथ हमें भी बोनस देते थे, जो मैं बहुत अब मिस करती हूँ. मेरे लिए ये बोनस टोकन ऑफ़ लव हुआ करती थी. परिवार के बच्चे और बड़े सभी इसे मनाते थे. मुझे फायर क्रेकर्स एकदम पसंद नहीं. ये खतरनाक होने के साथ-साथ पोल्यूशन भी फैलाते है. पटाखे के अलावा मुझ दिपावली की सबकुछ पसंद है.

परिधि शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial)

टैलेंटेड एक्ट्रेस परिधि शर्मा, जो ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में मुख्य भूमिका निभा रही है उनका कहना है कि इस बार भी मैं दीपावली अपने परिवार के साथ मनाने वाली हूँ. मुझे मुंबई में रहते हुए 11 साल बीत चुके है और हमेशा मैंने इंदौर में दीपावली मनाई है, पर इस साल मैं मुंबई में इस पर्व को मनाने वाली हूँ. मुंबई की पहली दीपावली होने की वजह से थोड़ी खास है. बचपन की दीपावली की बात करें, तो उस दिन तरह-तरह के व्यंजन बनते थे, जिसमे शकरपारा, चकली, नमकीन पारे आदि बनाने के बाद माँ उन्हें आस-पड़ोस में भेजने के लिए थाली सजाकर मुझे 10 से 15 घरों में दे आने के लिए कहा करती थी. मिठाइयाँ देने के बाद मैं उन लोगों के घर से मिठाइयाँ आने की प्रतीक्षा करती थी और वह बहुत ही प्यारा सा एहसास मेरे लिए है. अब ये सब सीमित हो गए है. कुछ एक घर से ही जुड़ाव रह गया है. मैं उस समय को बहुत मिस करती हूँ. पटाखे के अलावा मुझे सब अच्छा लगता है. पटाखे भी छोटी-छोटी जलाई है,जिसमें तितलियाँ, अनार, फुलझड़ी, चक्री आदि छोटे पटाखे मुझे पसंद है. शोर करने वाले पटाखे बेहूदा लगते है, क्योंकि अब हमारे पशु – पक्षी को भी इस आवाज से डर कर हार्टफेल ओ जाता है. धूल और धुआं से पर्यावरण दूषित हो जाता है. इसके लिए हम सभी को अधिक जागरूक होने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा और Govinda की मीठी लवस्टोरी, जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

एक बार फिर राशि ने गोपी की बेइज्जती तो सासू मां ने भरी महफिल में लगाई क्लास

पौपुलर टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) का प्रीक्वल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ (Tera Mera Saath Rahe) बीते कुछ  दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में शो के पहले प्रोमो में गोपी बहू लैपटौप धोती हुई नजर आई थीं. तो वहीं अब नए प्रोमो में कोकिला यानी मिथिला का गुस्सा देखने को मिला है. आइए आपको दिखाते हैं नए प्रोमो की झलक…

राशि की लगी क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

गोपी बहू और कोकिला की जोड़ी जितनी फेमस है उतनी ही राशि की नई चालें दर्शकों को अच्छे से याद है. वहीं अब ‘तेरा मेरा साथ रहे’ (Tera Mera Saath Rahe) में भी यही साजिशें दिखने वाली है. दरअसल, हाल ही में मकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में गोपिका बहू यानी जिया मानेक एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है. जहां मिथिला यानी रूपल पटेल अपनी बहू का सपोर्ट करती नजर आती हैं. लेकिन इ दौरान राशि हमेशा की तरह गोपिका की बेइज्जती करती है, जिसे देखकर मिथिला ने बिना देर किए राशि को सरेआम तमीज का पाठ पढ़ाती दिखती है. फैंस ये देखकर बेहद एक्साइटिड नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

ये भी पढ़ें- दिवंगत पति के बर्थडे पर इमोशनल हुईं Mayuri deshmukh, ‘इमली’की ‘मालिनी’ ने शेयर किया पोस्ट

पुराना वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

पिछले दिनों साथ निभाना साथिया का एक सीन सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसका नाम था रसोड़े में कौन था. दरअसल, वीडियो में प्रैशर कुकर फट जाता है, जिसके बाद कोकिला गोपी से पूछती नजर आती हैं कि रसोड़े में कौन था और गोपी बताती है कि रसोड़े में राशि थी. हालांकि इस बार भी राखी के कुछ ऐसे ही कारनामे दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- तोषू के कारण वनराज-अनुपमा लेंगे बड़ा फैसला, क्या किंजल भी छोड़ेगी घर?

तेरा मेरा साथ रहे: गोपी से लेकर कोकिला बेन तक, 7 सालों में इतना बदल गया सबका लुक

पौपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया का प्रीक्वल तेरा मेरा साथ रहे का प्रोमो बीते दिनों सुर्खियों में रहा था. वहीं बाद में सीरियल के मेकर्स ने रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया है. इसी बीच 16 अगस्त से शुरु हो रहा #teramerasaathrahe सीरियल कास्ट का भी इन दिनों फैंस के बीच छा गई है. आइए आपको दिखाते हैं कि कौनसी पुरानी और नई कास्ट होगी सीरियल तेरा मेरा साथ रहे में शामिल…

गोपिका का बदला लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR Bharat (@starbharat)

सीरियल तेरा मेरा साथ रहे की गोपी बहू (Gia Manek) यानी गोपिका का लुक बदला बदला नजर आने वाला है. वहीं उनके परिवार में शामिल होने वाले कई किरदार भी बदल चुके हैं. दरअसल, इस बार गोपिका की मामी तो वही रहेंगी लेकिन उनके बाकी के परिवार के सदस्य बदल जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💙 GoHem Lovers 💙 (@eri_indiana)

ये भी पढ़ें- सई का घर में वेलकम करेगी भवानी तो पाखी को खरी खोटी सुनाएगा विराट

कोकिला बनीं मैथिली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR Bharat (@starbharat)

साथ निभाना साथिया में गोपी की सास के किरदार में नजर आने वाली कोकिला अब तेरा मेरा साथ रहे में मैथिली के रोल में नजर आएंगी. वहीं सीरियल में उनका लुक भी काफी स्टाइलिश देखने को मिलने वाला है. दूसरी तरफ मैथिली के पति के रोल में एक बार फिर एक्टर केशव नजर आने वाले हैं.

सक्षम बने नाजिम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammad Nazim Khilji (@khilji_nazim)

अहम के रोल में फैंस के बीच फेमस एक्टर मोहम्मद नाजिम  (Mohammad Nazim) जल्द ही सीरियल तेरा मेरा प्यार रहे में सक्षम के रोल में नजर आएंगे. वहीं उनका लुक भी काफी स्टाइलिश होगा.

गोपिका की मामी का लुक होगा कुछ ऐसा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💙 GoHem Lovers 💙 (@eri_indiana)

साथ निभाना साथिया में गोपी बहू की मामी बनी एक्ट्रेस वन्दना (Vandana Botadkar Vithlani) एक बार फिर अपने दमदार रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं उनका लुक भी थोड़ा बदला-बदला नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- नंदिनी और किंजल की बेइज्जती करेगी पाखी, अनुपमा का टूटेगा दिल

बता दें, सीरियल में कई और नए कलाकार शामिल हुए हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिनमें सक्षम और गोपिका का पूरा परिवार नजर आ रहा है.

क्या जल्द होगी कोकिला बेन की ‘साथ निभाना साथिया 2’ से छुट्टी! जानें पूरा सच

स्टार प्लस के पौपुलर फैमिली ड्रामा सीरियल ‘साथ निभाना साथिया का सीजन 2’ इन दिनों फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जहां गोपी बहू और कोकिला बेन की जोड़ी फैंस का दिल जीत रही है तो वहीं गहना की सादगी दर्शकों को पसंद आ रही है. लेकिन अब मेकर्स ने शो में और भी नए ट्विस्ट लाने का फैसला किया है, जिसके चलते कोकिला बेन यानी रुपल पटेल की शो से छुट्टी होने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कम समय के लिए थीं शो का हिस्सा

दरअसल, सीरियल ‘साथ निभाना साथिया का सीजन 2’ शुरू होने से पहले ही खबरें थीं कि कोकिला बेन और गोपी बहू यानी रुपल पटेल और देवोलीना भट्टाचार्जी कुछ समय के लिए ही सीरियल का हिस्सा बनेंगी. यानी शो की मेन कैरेक्टर गहना की कहानी फैंस को समझाने और सीरियल के प्लौट को मजेदार बनाने के लिए शो का हिस्सा बनी थीं. लेकिन अब जल्द ही कोकिला बेन यानी रुपल पटेल हमेशा के लिए सीरियल ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ को अलविदा कहेंगी.

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’: नौकरानी से बहूरानी बनेगी गहना, देखें वीडियो

इतने एपिसोड तक रहेंगी शो का हिस्सा

 

View this post on Instagram

 

#saathnibhanasaathiya2 #gopibahu #kokila #gehna #anant #aham @devoleena @iam_snehajain @harsh_anant_nagar

A post shared by saathiya 2 (@saat_nibhana_saathiya_2) on

खबरों की मानें तो रुपल पटेल सीरियल ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ के 20 एपिसोड में नजर आने वाली हैं यानी नवंबर के बीच में कोकिला बेन का ट्रैक कहानी से खत्म कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ कोकिला बेन की पौपुलैरिटी देखते हुए खबरें कि मेकर्स रुपल पटेल के किरदार की अवधि कुछ समय के लिए बढ़ा सकते हैं.

बता दें, शो की कहानी गहना और अनंत की है, जो कि गोपी और अहम की तरह फैंस को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल की ट्रैक की बात करें तो गहना को घर में प्यार और सम्मान दिलाने के लिए अनंत घरवालों के भी खिलाफ जाने से नहीं हिचकिचाएगा और उसे नौकरानी से बहूरानी का दर्जा दिलाएगा.

ये भी पढ़ें- गोपी की तरह रसोड़े में बुरी तरह उलझ जाएगी गहना की जिंदगी, प्रोमो रिलीज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें