सीक्रेट: रौकी और शोमा के बीच क्या था रिश्ता

आज सुबह वह रोज से जरा जल्दी जाग गई. उस ने झट से दरवाजा खोला और बाहर पड़े अखबार को उठा लाई. अखबार के एकएक पन्ने को वह बारीकी से देखने लगी. तभी एक कुटिल सी मुसकान उस के होंठों पर तैर गई.

उस की मां रसोई से पुकार रही थी, ‘‘शोमा…शोमा, तुम्हारी चाय ठंडी हो रही है. रसोई में आ कर ले जाओ. ’’

पर शोमा तो खबर पढ़ने में मशगूल थी. पूरी खबर पढ़ कर बोली, ‘‘मां, क्यों शोर मचा रही हो? मेरे तो कान पक गए.’’

‘‘तुम्हारे कान पक गए और मेरी जीभ में छाले न पड़े तुम्हें पुकारपुकार कर? उलटा चोर कोतवाल को डांटे… इतनी जोर से पुकारा तो तुम्हें अब सुनाई दिया,’’ शोमा की मां ने उलाहना देते हुए कहा.

‘‘मां, क्यों नाराज होती हो. अखबार पढ़ रही थी और तुम हो कि लगातार बोलबोल कर खबरों का मजा किरकिरा कर रही थीं.’’

‘‘लो जी, यह भी मेरा ही दोष? क्या मिलेगा इन खबरों से? एक तो भरी सर्दी में गरमगरम चाय बना कर दो ऊपर से इन का खबरों का मजा किरकिरा हो गया…ऐसी कौन सी खास खबर आ गई आज अखबार में कि तुम मुंह अंधेरे उठ कर सब से पहले अखबार टटोलने लगीं?’’

‘‘खबरें तो खास ही होती हैं मां. तुम मुझे बोलने का मौका दो तो मैं तुम्हें बताऊं. मुझे जल्दी से बाहर जाना है. अब तुम सुनो तो मैं आगे की कहानी कहूं?’’

‘‘हां, कहो जल्दी से.’’

‘‘मां, मेरा वह क्लासमेट है न रौकी, जो हीरो जैसा दिखता है और तुम अकसर जिस के बालों का मजाक बनाया करती हो…’’

‘‘कौन रौकी?… अरे, वह बाइक वाला? जो पहले तुम पर कुछ खास मेहरबान था?’’

‘‘हां मां, वही जो मुझ पर बहुत फिदा था. उस का ऐक्सीडैंट हो गया. अखबार में अभी खबर पढ़ी. शायद शराब पी कर बाइक चला रहा था. उस से मिलने अस्पताल जाना होगा. सोचा कालेज जाने से पहले यह काम पूरा कर दूं, वरना उस से मिलने के लिए कालेज बंक करना पड़ेगा.’’

‘‘ओह, तो क्या इतना जरूरी है तुम्हारा अस्पताल जाना? अब तो तुम से

उस की कुछ खास बोलचाल भी नहीं…’’

‘‘इसलिए तो जरूरी है मां, वरना मेरे दूसरे दोस्त सोचेंगे कि मैं मन ही मन उस से चिढ़ती हूं. जबकि मेरे मन में तो उस के लिए कुछ बुरे भाव हैं ही नहीं? मां, दुनियादारी निभाने के लिए यह सब करना पड़ता है.’’

‘‘बात तो तुम ठीक कहती हो… ठीक है तुम नहा लो मैं तुम्हारा टिफिन पैक कर देती हूं.

शोमा तैयार हो कर अस्पताल पहुंची. वहां पहले से ही कई मित्रों का जमावड़ा लगा हुआ था. रौकी ने जैसे ही शोमा को देखा, तो बिस्तर से उठने की कोशिश करते हुए बोला, ‘‘अरे, शोमा तुम.’’

‘‘लेटे रहो रौकी,’’ इतना कह वह उसके बैड के पास पहुंच गई. हाथ में फूलों का गुलदस्ता थमाया और पूछा, ‘‘कैसे हो गया यह सब?’’

‘‘क्या बताऊं…’’ इससे पहले कि रौकी कुछ बताता दूसरा दोस्त चुटकी लेते हुए बोला, ‘‘शायद बड़ी पार्टी की थी इस ने. ज्यादा ही पी ली थी. उड़ाउड़ा फील कर रहा था. बिलकुल लाइट…’’ और सभी ठहाका लगा कर हंस पड़े.

‘‘तुम्हें पहले भी कितनी बार कहा रौकी, शराब पी कर बाइक मत चलाया करो.’’

शोमा की बात बीच में काटते हुए उस की दोस्त बोली, ‘‘अब नहीं चलाएगा. एक बार प्रसाद तो चख लिया. असल में अक्ल ठोकर खाने से ही आती है. समझाने से कौन समझता है भला,’’ उस ने अपनी एक आंख दबाते हुए कहा.

फिर से सब जोर का ठहाका लगा कर हंस पड़े.

‘‘शर्म नहीं आ रही तुम सब को? मैं यहां अस्पताल में बिस्तर पर पड़ा दर्द से तड़प रहा हूं और तुम ठहाके लगा रहे हो…कैसे मित्र हो तुम सब मेरे?’’

‘‘मित्र ऐसे ही होते हैं, जो दर्द में पड़े दोस्त को ठहाके लगालगा कर उस का दर्द ही भुला दें,’’ और फिर अस्पताल के कमरे में जोर का ठहाका गूंज उठा.

‘‘ओके बाय, टेक केयर रौकी. मैं चलती हूं. कुछ हैल्प चाहिए हो तो बोलना,’’ शोमा ने अपना हाथ वेव करते हुए कहा, तो रौकी ने भी मुसकराते हुए उसे वेव कर दिया. सभी दोस्त एकसुर में बोले, ‘‘बाय शोमा.’’

वहां से निकल उस ने अपनी स्कूटी कालेज के रास्ते पर दौड़ा दी. अचानक ही उस के चेहरे के भाव बदल गए. भवें कुछ तन गईं और मुंह से निकला, ‘‘बेचारा. अब कर मजा अस्पताल में 1 महीना तो रहना ही पड़ेगा बच्चू.’’

शाम को जब वह घर पहुंची तो बहुत रिलैक्स फील कर रही थी… रोज की तरह उस के चेहरे पर परीक्षा के लिए तैयारी करने की चिंता रेखाएं नहीं थीं.

उस ने कौफी बनाई और बालकनी में जा कर एक पत्रिका के पन्ने पलटने लगी.

‘‘आज जिम नहीं जाओगी क्या?’’ मां ने शोमा को बैठे देख कर पूछा.

‘‘नहीं मां.’’

‘‘क्यों?’’ मां ने ऐनक चढ़ाते हुए तिरछी नजरों से देखा. रोज तो उड़नतश्तरी बनी भागीभागी कहती हो कि कौफी बना दो मां मैं लेट हो जाऊंगी. फिर ट्रेनर चला जाता है. आज क्या खास हो गया कि इतनी बेफिक्र हो?’’

‘‘अब मैं परफैक्ट फिट हो गई हूं मां. ट्रेनर ने ही बोला. अब मैं बिना उस की ट्रेनिंग ही अपनेआप को फिट रख सकती हूं, फिजिकली और मैंटली भी.’’

‘‘फिजिकली और मैंटली भी?’’

‘‘फिजिकली तो समझ आया पर मैंटली कैसे?’’

‘‘मां तुम नहीं समझोगी. जाने दो.’’

‘‘अरे, कैसे नहीं समझूंगी? पर तुम मुझे कुछ बताओ तो समझूं न. क्या जमाना आ गया बच्चे अपने मांबाप से कुछ शेयर ही नहीं करना चाहते.’’

‘‘ऐसा क्यों सोचती हो तुम मां. सब कुछ तो शेयर करती हूं मैं तुम से.’’

‘‘फिर बताती क्यों नहीं कि आज क्या खास बात है? तुम्हारे रोज के व्यवहार और आज के व्यवहार में बहुत फर्क है.’’

‘‘कैसा फर्क मां? रोज जैसे ही तो हूं.’’

‘‘तेरी मां हूं मैं. तुम्हारी नसनस पहचानती हूं. आज तुम्हारे चेहरे पर निश्ंिचतता के भाव हैं. रोज की तरह खामोशी नहीं. क्या रौकी से सुलह हो गई? तुम सुबह उस से मिलने अस्पताल गई थी न? क्या बात हुई? कैसा है वह अब? जब से उस से तुम्हारी दूरियां बढ़ीं तुम्हारे चेहरे की रंगत तो जैसे ढल ही गई… वह तो अच्छा हुआ तुम ने पत्रिकाएं व अच्छा साहित्य पढ़ना शुरू किया और जिम जा कर अपनेआप को फिट रखना शुरू किया.’’

शोमा अपनी मां की बात सुनते हुए बिलकुल खामोश थी. भावशून्य उस का चेहरा. न जाने उस की आंखें कहां खोई हुई थीं.

‘‘बेटा, बताती क्यों नहीं… क्या बात हुई रौकी से?’’ तुम्हारी मां हूं मैं और सिर्फ मां ही नहीं तुम्हारी दोस्त भी हूं.’’

‘‘मां तुम से क्या छिपाना… तुम तो मेरी धड़कन, मेरी नब्ज सब पढ़ लेती हो.’’

‘‘तुम्हें याद है मां पिछले वर्ष नए साल की पार्टी में मैं उस के साथ गई थी और पार्टी खत्म होने पर वह मुझे घर छोड़ने आया था.’’

पिछला भाग पढ़ने के लिए- सीक्रेट भाग-1

लेखक- रोचिका अरुण शर्मा

‘‘लेकिन घर छोड़ने से पहले रास्ते में उस ने एक जगह बाइक रोकी और मुझ से बोला कि मेरे दोस्त को कुछ खास पेपर देने हैं. सिर्फ 5 मिनट का काम है. वह मुझे अपने दोस्त के घर अंदर ले गया. टेबल पर कुछ कागजात रख वह रसोई में गया. उस ने स्वयं फ्रिज से निकाल कर पानी पीया और मुझे भी दिया. जब मैं ने पूछा कि तुम्हारा दोस्त कहां है रौकी तो उस ने बिना कुछ जवाब दिए पानी का गिलास मेरी तरफ बढ़ा दिया. पार्टी में हम भारी खाना खा कर, खूब नाचकूद कर आए थे. प्यास मुझे भी लगी थी, इसलिए मैं ने भी पानी पी लिया. उस के बाद मुझे चक्कर सा आने लगा.’’

‘‘जब मैं होश में आई, मेरे कपड़े खुले हुए थे और रौकी मेरे पास लेटा हुआ था. मैं ने होश में आते ही उस से खूब झगड़ा किया. खूब रोई भी पर कोई असर नहीं हुआ. और तो और उस ने मुझ से माफी मांगने की भी जरूरत नहीं समझी. उस ने मुझे नशीली ड्रिंक पिला कर मुझ से बलात्कार किया था मां.’’

‘‘क्या? और तुम मुझे अब बता रही हो?’’ मां की आंखें फटी की फटी रह गई थीं.

‘‘हां मां… उस के बाद सुबह वह मुझे घर छोड़ गया.’’

‘‘तुम ने उसी दिन क्यों नहीं बताया यह सब? मां तिलमिला उठी थी.’’

‘‘क्या फायदा मां. तुम परेशान होतीं. ’’

‘‘मैं जानती थी कि यदि मैं तुम्हें बताऊंगी तो सब से पहले तो तुम स्वयं डर जाओगी और फिर समाज, इज्जत का वास्ता दे कर मुझे भी डराओगी. लेकिन मैं इस दुर्घटना के बाद डरी नहीं मां. मैं ने रौकी से बोलचाल बंद कर दी.’’

‘‘अच्छा किया. ऐसे दोस्त का क्या फायदा?’’

‘‘मां, मुझे किताबें पढ़ने की आदत तो थी ही. सस्पैंस स्टोरीज पढ़पढ़ कर मेरे दिमाग में एक दिन खयाल आया, ‘जैसे को तैसा’ और बस मैं ने मन ही मन एक योजना बना डाली.’’

‘‘मैं ने जिम जौइन किया. वहां वेट ट्रेनिंग ले कर अपनेआप को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाया.’’

‘‘जिम का ट्रेनर ऐक्सरसाइज शुरू करवाने के पहले व बाद में

अकसर स्ट्रैचिंग कराया करता था. कई बार वह मेरी दोनों बांहों को पीछे मोड़ कर हाथ जुड़वाता. शुरू में मुझे तकलीफ होती थी, क्योंकि मेरे शरीर में लचक नहीं थी. वह मुझे रोज धीरेधीरे उस की प्रैक्टिस करवाता और कहता कि एक बार में जोर से स्ट्रैच न करना वरना कंधे की हड्डियां टूट जाएंगी. इस स्ट्रैचिंग के लिए हड्डियों में लाचीलापन होना जरूरी है.’’

‘‘मैं ने अपनी पहली योजना में फिर कुछ और नया जोड़ दिया. पिछले पूरे 1 वर्ष में मैं ने मन ही मन उस बलात्कार के दंश को झेला है. कैसे एक दोस्त पुरुष अपनी महिला दोस्त का बलात्कार कर सकता है, मैं तो रौकी पर पूरा भरोसा किया करती थी. तभी तो उस के साथ रात के समय पार्टी के लिए चली गई थी.’’

‘‘वही तो सोचने की बात है. देखनेबोलने में इतना सभ्य, सलीकेदार रौकी इतनी घिनौनी हरकत करेगा, सोच भी नहीं सकती थी,’’ मां ने नाकमुंह सिकोड़ कर कहा.

‘‘मां, उस ने मेरा भरोसा तोड़ा है. और न सिर्फ भरोसा, बल्कि मैं किसी और का भरोसा कर सकूं इस लायक भी न छोड़ा. अपने साथ पढ़ने वाले हर लड़के को अब मैं उसी नजर से देखती हूं. कई बार सोचती हूं कि यदि एक लड़का ऐसा है तो इस का मतलब यह नहीं कि सभी ऐसे ही होंगे. पर बारबार समझाने पर भी मन के किसी कोने में एक डर तो बैठ ही गया और इस का जिम्मेदार सिर्फ रौकी है. जिस दिन जिम ट्रेनर ने स्ट्रैचिंग के गुर सिखाए मेरा इरादा पक्का होता चला गया.’’

‘‘मैं ने रौकी से फिर से बोलचाल शुरू की. उसे व्हाट्सऐप पर फिर से मैसेज करने लगी. शुरू में तो वह आश्चर्यचकित हो गया कि मैं फिर से उस से बोलने लगी लेकिन धीरेधीरे सब नौर्मल होने लगा. मैं अपने लड़की होने के गुणों का इस्तेमाल करने लगी और उसे अपनी और आकर्षित करने के सब नुसखे अपना डाले. जब मुझे भरोसा हो गया कि अब वह मेरे प्रेम जाल में फंस गया है तब एक दिन उसे एक हौट मैसेज भेज दिया. उस मैसेज को पढ़ कर वह फिर से मुझ से अकेले मिलने को आतुर हो उठा और मैं भी यही चाहती थी. मैं ने कालेज में उस से मिल कर उस के साथ डेट फिक्स की और एक एकांत सी जगह पर पूरे दिन की पिकनिक का प्लान बना लिया. वह बहुत खुश हो गया.

ये भी पढ़ें- संबल भाग-2

‘‘नियत दिन हम दोनों पिकनिक के लिए गए. एकांत में खूब सारी बातें की. साथ में खायापीया. नशे का शौकीन तो वह है ही सो मैं ने उसे ड्रिंक औफर किया. वह गटागट पीता गया और मेरे करीब आने लगा. मैं ने उसे अपने करीब आने से रोका भी नहीं. कुछ देर के बाद उसे अपनेआप पर कंट्रोल न रहा और मैं तो इसी वक्त का इंतजार कर रही थी. मैं ने उसे पेट के बल उलटापटका. उस के हाथ पीछे को घुमाए और पूरी ताकत के साथ जोर से घुमा दिए. कड़ककड़क की आवाज के साथ उस की हड्डियां टूट चुकी थीं.

‘‘उस के बाद मैं ने उस की बाइक उठाई, स्टार्ट की और पीछे की तरफ ले गई. वह जंगल का सुनसान रास्ता था. वहां कोई आवाजाही भी नहीं थी. मैं ने बाइक को चलती हालत में छोड़ दिया. थोड़ी देर बाइक सीधे चली और फिर घिसटती हुई सड़क के किनारे जा गिरी. उस के बाद मैं रोडवेज की बस में बैठ कर अपने घर आ गई.’’

‘‘ओह! तो तुम इसीलिए रात घर पर देर से आई थी और मैं पूरा दिन तेरी चिंता करती रही. तुझे फोन भी किया तो वह स्विच औफ दिखाता रहा.’’

‘‘हां मां, तुम ने ठीक समझा.’’

‘‘पर बेटी यह तो गुनाह है,’’ मां सिर पकड़ कर बोलीं.

‘‘हां, मां जो मैं ने किया वह गुनाह है और जो उस ने किया क्या वह धर्म था? शोमा तुनक कर बोली. उस के नथुने फूल गए थे. आंखें आग उगल रही थीं.’’

‘‘उस ने जो किया उसे वही मिला.’’

‘‘पर बेटी फिर जब तुम उस से अस्पताल मिलने गई तब वह कुछ बोला नहीं तुम से?’’

‘‘किस मुंह से बोलेगा मां? मैं सब के सामने उस से मुसकरा कर मिली.

जैसे पहले मिलती थी. सब को यह मालूम है कि हमारी सुलह हो चुकी है और जब वह अस्पताल पहुंचा वह नशे की हालात में था. आसपास के गांव के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था. उस की बाइक रगड़ खाती हुई गिरी थी, जिस से साफ जाहिर था कि वह नशे की हालत में बाइक चला रहा था,उस का बैलेंस बिगड़ा और ऐक्सीडैंट हो गया. अखबार की खबर भी तो यही बताती है. यह देखो मां,’’ उस ने अखबार दिखाते हुए कहा.

‘‘उस के पास ऐसा कोई सुबूत नहीं कि जिस से वह कह सके कि मैं उस दिन उस से मिली भी थी. इस मुलाकात को मैं ने उसे सीक्रेट रखने को कहा था. अपने दोस्तों को मैं ने बताया कि मैं 2 दिन कालेज नहीं आउंगी, क्योंकि अपने रिश्तेदार के यहां पास के गांव मे ंजा रही हूं. बाकायदा मैं ने बस के आने और जाने के टिकट भी खरीदे और उसी टिकट से मैं बस में बैठ कर वापस आई. सब से बड़ी बात तो यह है कि रौकी सब जानते हुए भी मुंह नहीं खोल सकता, क्योंकि इस से उसी की इज्जत का कचरा होने वाला है. यदि उस ने अपना मुंह खोला तो मैं उस की बलात्कार वाली पोलपट्टी खोल दूंगी. बलात्कार वाले दिन के कपड़े मैं ने संभाल कर रखे हैं मां.’’

‘‘पर बेटी तुम में ये सब करने की हिम्मत कहां से आ गई?’’

‘‘क्या करती मां, सारी जिंदगी घुटघुट कर इस दंश को झेलती? यदि यह बात किसी और से साझा करती तो दुनिया भर के ताने सुनती. लोग मुझे ही दोष देते कि आखिर इतनी रात गए मैं उस के साथ गई ही क्यों थी.

‘‘मैं जानती थी मुझे सहानुभूति तो कहीं से मिलेगी नहीं, बल्कि इस दुर्घटना का जिम्मेदार भी मुझे ही ठहराया जाएगा. सिर्फ चेहरे की ही रंगत नहीं मां, मेरी आत्मा को भी लहूलुहान किया था रौकी ने. आज मुझे उस पुराने दर्द से मुक्ति मिली है.

‘‘न जाने कितनी मासूम बच्चियां और महिलाएं इस दंश को झेलती होंगी और न जाने कितनी अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेती होंगी? तो फिर मैं भी उन्हीं महिलाओं के नक्शेकदम पर चलूं? जिस ने पाप किया फल भी वही भुगते. सो जैसा उस ने किया वैसा उस ने पाया. मैं अपनेआप को इस में दोषी नहीं समझती हूं मां और तुम भी मुझ पर दोष मढ़ने की कोशिश न करना. हां, एक बात और… यह बात मेरे और आप के बीच रहनी चाहिए.’’

इस के बाद जो होगा मैं उस से भी निबट लूंगी. बस तुम्हारा दिया हौसला चाहिए.’’

मां ने उसे सीने से लगा लिया था और वह आंसू बहाती हुई मुसकरा रही थी.

‘‘शोमा का हौट मैसेज पढ़ कर रौकी उस से अकेले में मिलने को आतुर हो उठा…’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें