मैं अपने बौयफ्रैंड के भाई को पसंद करने लगी हूं, अब मैं क्या करूंं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी उम्र 24 साल है और मेरा पड़ोसी ही बौयफ्रैंड है. मैं उसके घर अक्सर जाती हूं. मेरा बौयफ्रैंड अपने बड़े भाई के साथ रहता है. उनका किराना स्टोर है, तो मैं सामान खरीदने भी उसी दुकान पर जाती हूं. एक दिन जब मैं उनके शौप पर गई थी तो उन्होंने बहुत देर तक इधरउधर की बातें की. वो मेरे घर तक मुझे छोड़ने भी आए थे.

मुझे लगता है कि वो बौयफ्रैंड से ज्यादा मेरा ध्यान रखते हैं. मैं अब अपने बौयफ्रैंड के भाई को पसंद करने लगी हूं. इस स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

देखिए इस उम्र में कई लोग पसंद आते हैं. यह उम्र का ऐसा ही पड़ाव है. आप जिस लड़के के साथ रिलेशनशिप में है, जाहिर-सी बात है कि उसका बड़ा भाई आपसे उम्र में बड़ा होगा. लड़कियां अपने से बड़े उम्र के लोगों के तरफ ज्यादा आकर्षित होती है.

अगर आप बौयफ्रैंड के भाई को पसंद करती है, तो ये बात आपके बौयफ्रैंड को पता चल ही जाएगा, तो ज्यादा प्रौब्लम हो सकती है. इससे ये भी पता चलता है कि आपको अपने बौयफ्रैंड में इंट्रैस्ट नहीं है और यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है. बेहतर है कि आप अपने बौयफ्रैंड से खुद ही सच्चाई बता दें और इस रिश्ते से बाहर निकलें.

रही बात बौयफ्रैंड के भाई को पसंद करने की तो आप इसे लेकर ज्यादा न सोचें. क्योंकि जिस इंसान के साथ आप रिश्ता जोड़ना चाहती हैं, उसका भाई के साथ आपका पहले ही रिलेशनशिप रह चुका है. इसलिए इससे दूर रहना ही आपके लिए बेहतर होगा.

सवाल

मुझे कलर करने के बाद अकसर माथे, कान, गरदन के पीछे सूजन और आंखों में जलन की शिकायत होती है. क्या यह ऐलर्जी हो सकती है?

जवाब

कुछ लोगों को बालों में डाई लगाने के बाद ऐलर्जिक रिएक्शन होता है. यह रिएक्शन मामूली असर वाला या फिर गंभीर भी हो सकता है. बालों में कलर करने के बाद यदि आप को सिर की स्किन में मामूली जलन या सनसनाहट महसूस हो तो यह ऐलर्जी की शुरुआत हो सकती है. अगर कलर करने के बाद आप के माथे, कान, गरदन के पीछे सूजन और आंखों में जलन की शिकायत होती है तो यह ऐलर्जी का गंभीर मामला हो सकता है. आप कुछ सावधानियां बरत कर बालों में हेयर डाई से हो सकने वाले नुकसान से बच सकती हैं. इस के लिए जब भी आप किसी नए ब्रैंड को इस्तेमाल करें तो पहले उस के बारे में अच्छे से जानकारी कर लें. ऐसा देखा गया है कि कई बार कुछ लोग कलर बदलने से ऐलर्जी का शिकार हुए हैं. कोशिश करें कि आप लगातार एक ही अच्छा ब्रैंड उपयोग करें.

ऐलर्जी से बचने के लिए पैच टैस्ट कर के देख लें. पैच टैस्ट किसी प्रोडक्ट के प्रति आप की स्किन की संवेदनशीलता के बारे में बताता है. इस के साथ ही आप को ऐलर्जिक रिएक्शन से भी बचाता है. इसलिए हेयर डाई का मिश्रण बनाते समय लेबल पर दिए गए निर्देशों को पढ़ लें. कान के पीछे का हिस्सा सब से ज्यादा संवेदनशील होता है. यह किसी भी प्रकार के ऐलर्जिक रिएक्शन के लक्षणों को तुरंत दिखाता है. आप रुई के फाहे को हेयर डाई के मिश्रण में डुबो कर कान के पीछे लगा लें. इसे 24 घंटे तक लगाकर रखने से आप ऐलर्जी के प्रकोप से बची रहेंगी. यदि आप हेयर डाई को निर्धारित समय से ज्यादा समय तक लगा कर रखती हैं तो यह आप के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है. आजकल बिना अमोनिया के कलर मिलते हैं. उन्हें ट्राई कर लें वरना हिना में कौफी, आंवला और शिकाकाई मिला कर इस्तेमाल करें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें