बड़े काम के हैं व्हाट्सऐप के ये ट्रिक्स

लेखक- शाहनवाज

स्मार्टफोन यूज करने और इंटरनैट चलाने वाले व्हाट्सऐप के बारे में जानते ही होंगे. व्हाट्सऐप पूरी दुनिया में स्मार्टफोन यूज करने वाले लोगों के फोन में सब से कौमन एप्लीकेशन है जिस की जरूरत आजकल तकरीबन सभी को होती है. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल पहले के समय में सिर्फ लिखे हुए मैसेज को भेजने के लिए किया जाता था लेकिन आज के एडवांस जमाने के साथ व्हाट्सऐप काफी एडवांस हो चुका है. अब लिखे हुए मैसेज भेजने के साथसाथ व्यक्ति व्हाट्सऐप पर वौइसकौल और वीडियोकौल दोनों कर सकते हैं. इस के अलावा, व्हाट्सऐप मल्टीमीडिया सैंड करने का तो जरिया है ही.

एक आंकड़े के अनुसार, पूरे भारत में व्हाट्सऐप यूज करने वाले लोगों की संख्या करीब 39 करोड़ है. लेकिन हर कोई व्हाट्सऐप के सभी टिप्स और ट्रिक्स से वाकिफ हो, यह जरूरी नहीं. ये कुछ टिप्स और ट्रिक्स उन यूजर्स के लिए सब से ज्यादा यूजफुल होंगे जो किसी से संपर्क करने के लिए ज्यादातर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और सब से ज्यादा व्हाट्सऐप पर ऐक्टिव रहते हैं.

बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना:

व्हाट्सऐप में कई बार ऐसा होता है कि आप को किसी अनसेव्ड नंबर पर मैसेज भेजना होता है जिस के लिए आप को सब से पहले उस का नंबर अपने फोनबुक में सेव करना होता है. इसी के बाद ही आप उसे व्हाट्सऐप कर सकते हैं. लेकिन इस ट्रिक से आप व्यक्ति का नंबर सेव किए बिना उसे मैसेज भेज सकते हैं, बशर्ते वह व्हाट्सऐप पर मौजूद हो.

ये भी पढ़ें- हरी-भरी वादियों से घिरा हिल स्टेशन लोनावला

उदाहरण के लिए, यदि आप को 98123××××× नंबर को बिना सेव किए उस को व्हाट्सऐप संदेश भेजना है तो आप को सब से पहले अपने फोन का ब्राउजर ओपन करना है, फिर यूआरएल में द्धह्लह्लश्चह्यर्//2ड्ड.द्वद्ग/+98123××××× टाइप करना है और सर्च कर लेना है. जिस के रिजल्ट में एक विंडो ओपन होगी जो आप से पूछेगी कि क्या आप को इस नंबर पर चैट करना है, जिस पर क्लिक करते ही आप के फोन में व्हाट्सऐप खुल जाएगा और आप उस नंबर पर बिना उसे सेव किए मैसेज भेज सकते हैं. याद रखें कि यूआरएल में नंबर डालने से पहले कंट्री कोड डालना जरूरी है और जिसे आप मैसेज भेज रहे हैं उस का व्हाट्सऐप पर अकाउंट होना चाहिए.

औटो रिप्लाई करना :

यह ट्रिक उन व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बेहद यूजफुल है जो बिजनैस के उद्देश्य से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और उन के लिए जिन्हें व्हाट्सऐप पर बड़ी संख्या में मैसेज आते हैं जिन पर एकएक कर रिप्लाई करना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है. इस के अलावा यदि आप बिजी हैं और चाहते हैं कि आप को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने वालों को एक औटोमेटेड रिस्पौंस चला जाए तो आप इस ट्रिक का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस के लिए आप को प्ले स्टोर से एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जो बेशक थोड़ा रिस्की जरूर है लेकिन यदि फिर भी आप ट्राई करना चाहें तो कर सकते हैं. प्ले स्टोर के सर्च बौक्स में आप को टाइप करना है- व्हाट्स औटो रिप्लाई ऐप. जिसे डाउनलोड करने के बाद आप को इसे अपने फोन की सैटिंग्स में जा कर इनेबल करना है, नोटिफिकेशन की परमिशन देनी है और अपने कस्टम मैसेज फीड कर सेव कर देना है. यह औटोमैटिकली किसी के मैसेज करने पर औटो रिप्लाई कर देगा.

किसी मैसेज को बुकमार्क करना :

जिस तरह से हम अपने कंप्यूटर या लैपटौप में किसी खास वैबसाइट को आसानी से एक्सैस करने के लिए बुकमार्क कर लेते हैं ताकि हमें आसानी से वह वैबसाइट मिल जाए, ठीक उसी तरह से आप व्हाट्सऐप में कोई मैसेज सेव कर सकते हैं जिसे आप आसानी से एक्सैस कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप में जो कोई भी मैसेज आप बुकमार्क करना चाहते हैं उसे लौंग प्रैस करने के बाद सब से ऊपर एक स्टार का निशान बना होता है जिसे क्लिक कर आप व्हाट्सऐप के स्टार मैसेज के फोल्डर में जा कर उसे पढ़ सकते हैं. बुकमार्क किया हुआ मैसेज उस फोल्डर में तब तक सेव रहेगा जब तक आप उसे डिलीट न कर दें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: क्या आपका घर बारिश के लिए तैयार है?

मैसेज की फौर्मेटिंग करना :

आप ने कई बार देखा होगा कि आप के फैमिली या फ्रैंड व्हाट्सऐप ग्रुप्स में फौरवर्ड किए हुए मैसेज आते हैं जो दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं. कहीं बोल्ड अक्षरों का इस्तेमाल किया जाता है तो कहीं इटैलिक्स का. जिसे करना बेहद आसान होता है जो कई व्हाट्सऐप यूजर्स को पता ही नहीं होता.

इस के लिए आप को मैसेज टाइप करते समय ही कुछ अक्षरों का ध्यान रखना होता है. यदि आप बोल्ड अक्षरों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जितने हिस्से को बोल्ड करना है उस की शुरुआत और अंत में **(स्टार) टाइप कर देना है. इटैलिक्स के ट्ठ (अंडरस्कोर) और स्ट्राइकथ्रू के लिए – (हाइफन) का इस्तेमाल मैसेज की शुरुआत व अंत में कर आप अपने मैसेज को अधिक अट्रैक्टिव बना सकते हैं. यकीन न हो तो इस्तेमाल कर के देखिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें