मेरे मुंह में दुर्गंध आती है, कोई उपाय बताएं

सवाल

मेरे मुंह से बहुत दुर्गंध आती है. मुझे अपना मुंह खोलने में भी शर्म आती है. मुंह से दुर्गंध क्यों आती है और क्या इसे घरेलू उपायों से ठीक किया जा सकता है?

जवाब

मुंह से दुर्गंध आना एक आम समस्या है. लेकिन कई बार इस का कारण शरीर में पल रही कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है. अगर मुंह की दुर्गंध ओरल हाइजीन न रखने से है तो इसे सामान्य उपायों से दूर किया जा सकता है. लेकिन अगर यह दांतों, मसूड़ों या शरीर में पनप रही किसी बीमारी के कारण है तो उपचार बेहद आवश्यक है. आप कुछ घरेलू उपचार अपना सकती हैं जैसे खाना खाने के तुरंत बाद कुल्ला करें, मुंह की दुर्गंध से तुरंत छुटकारा पाने के लिए एक गिलास पानी में 1 चम्मच नमक डालें और उस से कुल्ला कर लें, प्याज या लहसुन खाने के बाद ताजा पुदीने की पत्तियों को चबा लें, इलायची चबाएं, अपने भोजन में संतरा, नीबू या अंगूर सम्मिलित करें, खाना खाने के बाद शुगर फ्री चूईंगम चबा लें.

ये भी पढ़ें…

मैं ने सुना है कि मुंह की गंदगी हृदय रोगों का खतरा बढ़ा देती है. क्या यह सही है? अगर सही है तो इस के होने का कारण क्या है ?

जवाब

आप ने बिलकुल सही सुना है. जिन लोगों को दांतों और मसूड़ों से संबंधित समस्याएं होती हैं उन के हृदय रोगों की चपेट में आने का खतरा उन लोगों की तुलना में कई गुना बढ़ जाता है जिन्हें इन से संबंधित कोई समस्या नहीं होती है. चबाने और ब्रशिंग के दौरान बैक्टीरिया और दूसरे रोगाणु रक्त के प्रवाह में प्रवेश कर परिसंचरण तंत्र के दूसरे भागों में पहुंच सकते हैं और कार्डियोवैस्क्युलर डिजीज का कारण बनते हैं. जब ये सूक्ष्मजीव हृदय तक पहुंचते हैं तो ये किसी क्षतिग्रस्त भाग से जुड़ जाते हैं और सूजन का कारण बनते हैं. इस के कारण बीमारियां होती हैं जैसे ऐंडोकार्डिटिस, हृदय की सब से अंदरूनी परत का संक्रमण आदि. दूसरी कार्डियोवैस्क्युलर कंडीशंस जैसे धमनियों का ब्लौक हो जाना और स्ट्रोक भी उस सूजन से संबंधित है जो मुंह में पाए जाने वाले बैक्टीरिया और दूसरे रोगाणुओं के कारण होती है. जब ये सी रिएक्टिव प्रोटीन (रक्त नलिकाओं में सूजन का संकेत) का स्तर बढ़ा देते हैं तो इस के कारण हृदय रोगों और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

डा. सुमन यादवहैड, मैक्सिलोफैशियल ऐंड डैंटल डिपार्टमैंट, नुमेड हौस्पिटल, नोएडा.

  पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.   

मुझे दांतो में सेंसिटिविटी महसूस होती है, कोई उपाय बताएं

सवाल

मैं 42 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. पिछले कछ दिनों से मुझे दांतों में संवेदनशीलता महसूस हो रही है. मुझे चायकौफी पीने में भी परेशानी हो रही है. क्या करूं?

जवाब

हमारे दांतों के ऊपर एक सुरक्षा परत होती है जिसे इनेमल कहते हैं. हम जो भी खाते हैं उस का पहला संपर्क हमारे दांतों से होता है. इनेमल हमें ताप और दूसरी चीजों से बचाता है. खानपान की गलत आदतों और कई अन्य कारणों से यह परत पतली या खराब हो जाती है. इस से दांतों में अति संवेदनशीलता की समस्या हो जाती है. दांतों में संवेदनशीलता विकसित होने के कारण ब्रश और फ्लौसिंग करने, खानेपीने के समय तेज दर्द होता है. अगर यह संवेदनशीलता अधिक नहीं है तो ऐंटीसैंसिटिविटी टूथपेस्ट से ठीक हो सकती है. अगर समस्या गंभीर है या ऐंटीसैंसिटिविटी टूथपेस्ट के इस्तेमाल के बाद भी ठीक नहीं हो तो उपचार करना जरूरी हो जाता है क्योंकि यह संवेदनशीलता किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकती है जैसे कैविटी या दांतों में दरार आ जाना.

ये भी पढ़ें…

हमारे देश में ओरल कैंसर के बढ़ते हुए मामलों के बारे में सुन कर बहुत डर लगता है. मैं जानना चाहती हूं किन कारणों से ओरल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है?

जवाब

पूरे विश्व में हमारे देश में पुरुषों में ओरल कैंसर के मामले सब से अधिक सामने आते हैं. ओरल कैंसर को ओरल कैविटी या माउथ कैंसर भी कहते हैं. यह कैंसर होंठों, मसूड़ों, गालों की अंदरूनी भित्ती, तालू, जीभ के नीचे वाले हिस्से में हो सकता है. ओरल कैंसर को हैड ऐंड नैक कैंसर समूह में रखा जाता है. पश्चिमी देशों की तुलना में हमारे देश में ओरल कैंसर के काफी मामले सामने आते हैं. कुछ कारक हैं जो ओरल कैंसर का खतरा बढ़ा देते हैं जैसे तंबाकू चबाना या सूंघना, बीड़ी, सिगरेट, सिगार, हुक्का आदि पीना, अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल का सेवन, अप्राकृतिक शारीरिक संबंधों के कारण एचपीवी का संक्रमण, कमजोर रोगप्रतिरोधक तंत्र, होंठों पर अत्यधिक सन ऐक्सपोजर आदि.

-डा. सुमन यादवहैड, मैक्सिलोफैशियल ऐंड डैंटल डिपार्टमैंट, नुमेड हौस्पिटल, नोएडा.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.   

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें