‘शादी मुबारक’ से लेकर ‘शौर्य और अनोखी की कहानी’ तक, 1 साल के अंदर ही बंद हुए ये 9 TV शोज

बीते साल कई नए सीरियल्स लौंच हुए लेकिन कुछ ही सीरियल्स फैंस के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो पाए. वहीं कुछ सीरियल्स पर थोड़े ही दिनों में ताला लग गया. आइए आपको बताते हैं किन सीरियल्स को झेलनी पड़ी लौकडाउन की मार…

  1. लॉकडाउन की लवस्टोरी

बीते दिनों बौयफ्रेंड संग शादी करने वाली एक्ट्रेस सना सैय्यद का  स्टार प्लस का सीरियल लॉकडाउन की लवस्टोरी (Lockdown Ki Love Story) भी बंद हो गया. सीरियल में मोहित मलिक संग रोमांस करते हुए सना सैय्यद का सीरियल केवल 125 एपिसोड ही चल पाया, जिसके बाद मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, पोर्नोग्राफी बनाने व बेचने के लगे आरोप

2. शादी मुबारक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by surbhi tyagi (@angelic.tyagi19)

टीवी एक्टर मानव गोहिल (Manav Gohil) और रति पांडे (Rati Pandey) का स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाला सीरियल शादी मुबारक (Shaadi Mubarak) ने औडियंस के दिल में खास जगह बना ली थी. लेकिन बावजूद इसके मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया.

3. गुप्ता ब्रदर्स

हितेन तेजवानी के सीरियल गुप्ता ब्रदर्स (Gupta Brothers) को कम टीआरपी के चलते 4 महीने बाद ही बंद करना पड़ा था. हालांकि इसमें कई बड़े अभिनेता भी नजर आए थे.

4. सरगम की साढ़े साती

अहम रोल में नजर आने वाली अंजलि तिवारी सरगम की साढ़े साती (Sargam Ki Sadhe Satii) शो को कम टीआरपी के चलते 2 महीने में ही बंद करने का फैसला लिया गया.

5. स्टोरी 9 मंथ्स की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TV lover (@_tv_ke_duniya)

सोनी टीवी पर लॉकडाउन के दौरान स्टोरी 9 मंथ्स की (Story 9 months ki) शो भी लॉन्च हुआ, जो कि जल्द ही बंद हो गया. हालांकि शो की कहानी औडियंस को पसंद आने लग गई थी.

 6. शौर्य और अनोखी की कहानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @karan_ki_deba

करणवीर शर्मा और देबात्तमा साहा के सीरियल शौर्य और अनोखी की कहानी (Shaurya Aur Anokhi Ki Kahani) बीते साल दिसम्बर में लॉन्च किया गया था. लेकिन मेकर्स ने इस सीरियल को 7 महीने में ही बंद करने का फैसला ले लिया.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर

7. इश्क पर जोर नहीं

लौकडाउन के दौरान मार्च में लॉन्च किए गए सीरियल इश्क पर जोर नहीं (Ishk Par Zor Nahi) 5 महीने के अंदर ही इसे ऑफ एयर हो गया था. हालांकि लीड एक्टर का कहना था कि उन्हें लगा था कि ये शो कम से कम 9 महीने तो चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इसके अलावा स्टार भारत पर आने वाला शो मेरी दुर्गा (8) भी कम वक्त में ही ऑफ एयर कर दिया गया.

बता दें, लौकडाउन के कारण जैनिफर विंगेट के पौपुलर सीरियल बेहद-2 (9) के दूसरे सीजन को बंद कर दिया था. हालांकि फैंस को ये सुनकर बहुत बुरा लगा था.

इस सीरियल पर पड़ी कोरोना की मार, मेकर्स ने रातों रात किया शो बंद करने का फैसला

कोरोनावायरस के साथ नई बीमारियों के चलते आम से लेकर खास जिंदगी पर असर पड़ रहा है. दिन प्रतिदिन लौकड़ाउन बढ़ता जा रहा है तो वहीं सीरियल्स की दुनिया में भी इसका असर देखने को मिला है. जहां बीते साल कोरोना की मार के चलते बंद हुए थे तो वहीं इस साल भी सीरियल बंद करने की नौबत आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

कोरोना की पड़ी मार

दरअसल, कोरोना के कहर के कारण सीरियल की शूटिंग करना टीवी सितारों के लिए भारी पड़ रहा है. जहां मेकर्स कई बार लोकेशन बदल चुके हैं तो वहीं अब टीवी शोज की शूटिंग पर ताला लगने का फैसला भी किया गया है.  मानव गोहिल औऱ रति पांडे स्टारर स्टार प्लस के सीरियल शादी मुबारक को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि फैंस सीरियल को ना बंद करने को लेकर ट्विटर पर #bringbackshaadimubarak ट्रैंड कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Gohil (@manavgohil)

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ होगी अनुपमा तो बा को अपनी तरफ करेगी काव्या

पिछले साल शुरु हुआ था सीरियल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Gohil (@manavgohil)

बीते साल रिलीज होने वाले सीरियल ‘शादी मुबारक’ की कहानी दर्शकों के बीच काफी पौपुलर हुई थी. कोरोना के कारण सीरियल की शूटिंग रोक दी गई थी. इस दौरान सीरियल के लीड एक्टर मानव गोहिल भी कोरोना के शिकार हो गए थे. हालांकि ठीक होने के बाद मानव गोहिल समेत सभी सितारों ने सीरियल की शूटिंग शुरु कर दी थी. लेकिन कोरोना के हालात को देखते हुए सीरियल ‘शादी मुबारक’ के मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)

बता दें, बीते साल भी टीआरपी को देखते हुए कई सीरियल्स को बंद करने का फैसला लिया था, जिनमें कई पौपुलर सीरियल्स के नाम भी शामिल थे. वहीं इस साल भी कई सीरियल्स का बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं खबरे हैं कि मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 भी इस लिस्ट में शामिल है.

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें