Bloody Daddy Movie Review: शाहिद कपूर की औसत दर्जे की फिल्म

  • रेटिंगः पांच में से दो स्टार
  • निर्माताः जियो स्टूडियो,  आज फिल्मस,  आफसाइड इंटरटेनमेंट
  • लेखकः अली अब्बास जफर,  आदित्य बसु और सिद्धार्थ गरिमा
  • निर्देशकः अली अब्बास जफर
  • कलाकार: शाहिद कपूर, राजीव खंडेलवाल, रोनित रौय, संजय कपूर,  डायना पेंटी, सरताज कक्कड़,  अंकुर भाटिया, विवान बथेना, जीषान कादरी, मुकेश भट्ट, अमी ऐला, विक्रम मेहरा व अन्य.  
  • अवधिः दो घंटे एक मिनट
  • ओटीटी प्लेटफार्म: जियो सिनेमा

यूं तो ड्ग्स माफिया के इर्द गिर्द घूमने वाली कहानियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं. अब इसी तरह की कहानी पर ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई एक्षन फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास जफर फिल्म ‘‘ब्लडी डैडी’’ लेकर आए हैं, जो कि 2011 में प्रदर्षित फ्रेंच क्राइम फिल्म ‘‘नुइट ब्लैंच’’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म की षुरूआत में बताया गया है कि कोविड के दूसरे चरण के बाद पूरे देश में अपराध बढ़े हैं. मगर अफसोस फिल्म की कहानी से इसका कोई संबंध नही है. लेकिन फिल्म की कहानी एक अलग स्तर पर है. इस कहानी में नारकोटिक्स विभाग से जुड़े पुलिस कर्मियों के बीच आपसी रंजिश, ड्ग माफिया के नारकोेटिक्स विभाग में छिपे गुप्तचर और ड्ग माफिया है.

कहानीः

नारकोटिक्स अधिकारी सुमैर (शाहिद कपूर) एक दिन सुबह सुबह अपने सहयोगी के साथ ड्रग लेकर जा रही कार का पीछा कर उस कार से पचास करोड़ की ड्ग का बैग अपने कब्जे मे ले लेता है. पर ड्ग ले जा रहा इंसान भागने में सफल हो जाता है. परिणामतः ड्रग लॉर्ड माफिया और सेवन स्टार होटल के मालिक सिकंदर (रोनित रॉय) अपने लोगों की मदद से सुमेर के बेटे अथर्व (सरताज कक्कड़) का अपहरण करवा लेता है. अब सिकंदर चाहता है कि सुमैर ड्ग का बैग वापस कर अपने बेटे को ले जाए. सुमैर के पास ऐसा करने के अलावा कोई अन्य रास्ता नही है.  क्योंकि उसकी पत्नी आएषा ( अमी ऐला ) उसे छोड़कर अन्य नारकोटिक्स अफसर आकाश के संग रह रही हैं. पर बेटा उसके साथ रह रहा है. सिकंदर (रोनित रॉय) को ड्ग का बैग हर हाल में चाहिए, क्यांेकि उसने ड्ग का सौदा काफी उंची कीमत पर एक अन्य ड्ग माफिया हमीद (संजय कपूर) के साथ किया है. कोई अन्य विकल्प नहीं बचा होने के कारण सुमैर एनसीबी मुख्यालय से बैग को पुनः प्राप्त कर अपने बेटे अथर्व को छुड़ाने के लिए सिकंदर के होटल में प्रवेश करता है.  जहां सुमैर के बौस समीर राठौड़ (राजीव खंडेलवाल) के कहने पर ज्यूनियर नारकोटिक्स अफसर अदिति (डायना पेंटी),  सुमेर के बैग को चुरा लेती है, जिसे समीर अपनी गाड़ी में डाल देता है. समीर एक तीर से दो निषाने करने जा रहा है.  हकीकत में समीर,  सिकंदर के लिए काम करता है. अब वह सुमैर को अपराधी के रूप में गिरफ्तार करना चाहता है. कहानी में कई मोड़ आते हैं.

लेखन व निर्देशनः

अली अब्बास जफर की एक्षन फिल्मों पर से पकड़ खोती जा रही है. इस फिल्म की पटकथा काफी लचर है. फिल्म की षुरूआत में कुछ उम्मीदें बंधती हैं, मगर आधे घंटे के बाद फिल्म शिथिल होने लगती है. इंटरवल के बाद फिल्म पर से लेखक व निर्देशक दोनों की पकड़ कमजोर हो जाती है. पिता पुत्र के बीच के समीकरण ठीक से चित्रित ही नही किए गए. फिल्म लेखन व निर्देशन की खामियों से भरी हुई है. एक बार टेंडर अपनी पहली आकस्मिक मुलाकात में अचानक किसी व्यक्ति से उसकी शादी के बारे में कैसे पूछ सकता है? एक बार मूर्ख बन चुका इंसान पुनः उसी इंसान की मदद केसे कर सकता है? क्या वह भूल जाएगा कि इसी इंसान ने उसे पिछली बार मूर्ख बनाया था.

एक नारकोटिक्स अधिकारी नकली मौत का नाटक कर सकता है?गले में गोली लगने पर भी 5-10 मिनट के बाद होश में आ सकता है? महिला शौचालय में पुरुश बेरोकटोक आ जा सकते हैं? फिर भी सेवन स्टार होटल की गरिमा बरकरार है? मतलब कि पूरी फिल्म गलतियों और बेवजह की गालियों व खून खराबा का जखीरा मात्र है. सिकंदर और हामिद ड्ग माफिया हैं, मगर इनके बीच बहुत ही गलत अंदाज में हास्य के दृष्य पिरोए गए हैं. पूरी फिल्म देखकर यह कहना मुश्किल है कि इन्ही अली अब्बास जफर ने अतीत में ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुलतान’ जैसी फिल्में निर्देशित की हैं.

वैसे भी अली अब्बास जफर निर्देशित नौ फिल्मों में से सिर्फ यही दोे एक्षन प्रधान फिल्में लोगों को पसंद आयी थीं. मगर फिर वह एक्षन पर से भी अपनी पकड़ खो बैठे. किचन के अंदर राजीव खंडेलवाल और षाहिद कपूर के बीच के एक्षन दृष्य अच्छे बन पड़े हैं. षायद निर्माता व निर्देशक को अहसास हो गया था कि उनकी फिल्म ‘‘ब्लडी डैडी’’ सिनेमाघरों में पानी नहीं मांगने वाली है, इसीलिए इसे ओटीटी प्लेटफार्म ‘जियो सिनेमा’ पर मुफ्त में देखने के लिए डाल दिया.

अभिनयः

सुमैर के किरदार में जिस तरह के अभिनय की षाहिद कपूर से आपेक्षा थी, उसमंे वह खरे नहीं उरते.  निजी जीवन में भी वह पिता बन चुके हैं, इसके बावजूद पिता पुत्र के बीच जिस तरह के इमोषंस होने वाहिए, उन्हें वह परदे पर लाने में विफल रहे हैं. कुछ दृश्यों में वह ओवरएक्टिंग करते हुए नजर आते हैं.  डायना पेंटी से ज्यादा उम्मीद नही थी. वह अपनी पिछली फिल्मों की ही तरह दोश पूर्ण संवाद अदायगी करते हुए नजर आती हैं. सिकंदर के किरदार में रोनित रौय अपना प्रभाव छोड़ जाते हैं. उन्होने ड्ग माफिया,  गैंगस्टर होने के साथ ही सेवन स्टार होटल के मालिक सिकंदर के किरदार में काफी सधा हुआ अभिनय किया है. बेवजह चिल्लाते नही है, मगर अपने अभिनय से वह खौफ जरुर पैदा करते हैं. ड्ग माफिया हामिद के छोटे किरदार में संजय कपूर का अभिनय ठीक ठाक है.  समीर के ेकिरदार में राजीव खंडेलवाल सबसे अधिक कमजोर नजर आते हैं.

REVIEW: जानें कैसी है शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘Jersey’

रेटिंगः साढ़े तीन स्टार

निर्माताः अल्लू अरविंद, दिल राजू प्रोडक्शन, सितारा इंटरटेनमेंट

लेखक व निर्देशकः गौतम तिन्नानुरी

कलाकारः शाहिद कपूर, पंकज कपूर,  मृणाल ठाकुर, रोनित कामरा,  गीतिका महेंद्रू, शिशिर शर्मा, रूद्राशीश मजुमदार व अन्य.

अवधिः दो घंटे पचास मिनट

तेलगू फिल्मकार गौतम तिन्नानुरी लिखित व निर्देशित तेलगू फिल्म ‘‘जर्सी’’ ने 2019 में सफलता  का जश्न मनाया था, जिसमें मुख्य भूमिका तेलगू सिनेमा के सुपरस्टार नानी ने निभायी थी. गौतम तुन्नारी अपनी उसी तेलगू फिल्म का हिंदी रीमेक ‘‘जर्सी’’ लेकर आए हैं, जिसमें मुख्य भूमिका शाहिद कपूर ने निभायी है. हिंदी फिल्म के संवाद सिद्धार्थ – गरिमा ने लिखे हैं. यह हिंदी रीमेक उस वक्त आयी है, जब बौलीवुड बनाम दक्षिण सिनेमा को लेकर बहस छिड़ी हुई है. फिल्म की कहानी क्रिकेट खेल की पृष्ठभूमि में पिता पुत्र, पति व पत्नी के अलावा  क्रिकेटर व उसके कोच के बीच के रिश्तों की  भावनात्मक यात्रा है.  फिल्म की कहानी उन 95 प्रतिशत असफल लोगो को ट्ब्यिूट के तौर पर  है, जिनकी कहानी बयां करने में किसी की रूचि नहीं होती.

 

कहानीः

कहानी शुरू होती है केतन तलवार द्वारा दुकान से अपने पिता पर लिखी गयी किताब ‘जर्सी’ को खरीदने से, जो कि वह इस किताब को पढ़ने के लिए बेताब एक लड़की को उपहार में दे देता है. क्योंकि दुकानों पर किताब बिक चुकी है. फिर जब वह लड़की पूछती है कि क्या वास्तव में इस किताब के नायक अर्जुन तलवार तुम्हारे पिता हैं. तब कहानी शुरू होती है चंडीगढ़ के एक सरकारी मकान से. जहां लगभग छत्तीस वर्षीय बेरोजगार अर्जुन तलवार (शाहिद कपूर) अपनी पत्नी विंद्या(  मृणाल ठाकुर ) व आठ सात वर्ष के बेटे केतन उर्फ किट्टू(रोनित कामरा ) के साथ रहते हैं. विद्या एक होटल में रिशेप्शनिस्ट हैं. किट्टू क्रिकेट खेलता है, उसे रोज सुबह उठकर खेल के मैदान पर अर्जुन लेकर जाता है. अर्जुन को क्रिकेट से जबरदस्त प्यार है. केतन के अंदर भी क्रिकेट को लेकर जुनून है. एक दिन केतन अपने पिता से जन्मदिन पर उपहार में जर्सी की मांग कर देता है. अपने बेटे को खुद से ज्यादा चाहने वाला अर्जुन क्या करे? पता चलता है कि अर्जुन कभी पंजाब टीम के सर्वाधिक सफल क्रिकेटर थे. उनके क्रिकेट खेल को देखकर मद्रासी विंद्या को उससे प्यार हुआ था और माता पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर अर्जुन से विवाह कर लिया था. पर 26 साल की उम्र मेंएक बड़ी वजह के चलते अर्जुन ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. इससे विंद्या व उनके कोच को तकलीफ हुई थी. उसे एफसीआई में नौकरी मिली थी, पर वहां से सस्पेंडेड चल रहे हैं और मामला कोर्ट में हैं. वकील का दावा है कि अर्जुन पचास हजार खर्च करे तो उसे एक दिन के अंदर पुनः नौकरी पर रख लिया जाएगा. पर घूस देना अर्जन को मंजूर नही. इन हालातो के चलते घर पर कर्ज हो गया है. कई माह से किराया नहीं दे पाए. उधर दुकान वाले ने कह दिया कि पांच सौ रूपए की जर्सी उधर मे नही देगा. बेटे को जर्सी दिलाने के लिए पांच सौ रूपए के लिए अर्जुन को काफी अपमानित होना पड़ता है. उधर उसके व्यवहार से पत्नी विंद्या भी झुंझलाहट में ही उससे बात करती है. सारे रास्ते बंद हैं. जन्मदिन पर बेटे को जर्र्सी न दिला पाने से वह खुद को सभी की नजरों से गिरा हुआ पाता है. फिर 36 साल की उम्र में अर्जुन पुनः क्रिकेट भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने के मकसद से खेल के मैदान में उतारता है. वह बेटे को कब जर्सी दिला पाएगा? भारतीय टीम के साथ क्रिकेट खेलेगा या नहीं, इन सवालों के जवाब के लिए फिल्म देखना ही बेहतर होगा.

लेखन व निर्देशनः

बेहतरीन पटकथा है, पर फिल्म में कई जगह कसावट की जरुरत थी. एडीटिंग टेबल पर इसे कसा जा सकता था. यह उनकी निर्देशकीय प्रतिभा का ही कमाल है कि उन्होने पिता पुत्र, क्रिकेटर व कोच के रिश्तों को भावनात्मक स्तर बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्म में उकेरा है. क्रिकेट के खेल में जो रोमांच व रहस्य सदैव बना रहता है,  उसे निर्देशक फिल्म में पेश करने में विफल रहे हैं. क्रिकेट का रोमांच नजर नही आता. दर्शक की निगाहें क्रिकेट के मैदान की बजाय सिर्फ शाहिद के किरदार पर ही टिकी रहती हैं, यह भी निर्देशक व पटकथा की कमजोर कड़ी है. फिल्म मे जर्सी के प्रसंग को बेवजह तीस मिनट से भी अधिक समय तक खींचा गया है, इस वजह से फिल्म की लंबाई बढ़ गयी. कुछ संजीदा दृश्यों में भावनात्मक पक्ष को बनाए रखने में निर्देशक विफल रहे हैं. लेकिन निर्देशक पिता-पुत्र के बीच अपराजेय बंधन,  एक जोड़े का चट्टानी रिश्ता और अर्जन की आंतरिक यात्रा को परदे पर सही ढंग से उकेरने में सफल रहे हैं.

अभिनयः

अर्जुन के किरदार में शाहिद कपूर ने अपने अभिनय से साबित कर दिखाया कि उनके अंदर भरपूर अभिनय क्षमता है. क्रिकेट को अलविदा कहने, बेटे को जर्सी न दिला पाने की बेबसी , प्रेमिका व फिर पत्नी संग रोमांस से लेकर दोबारा क्रिकेट के मैदान में उतरने तक के भावों को अपने अभिनय से उकेर कर शाहिद कपूर ने शानदार अभिनय किया है. एक असफल क्रिकेटर व उसके अंदर के फ्रस्टे्शन को परदे पर पेश करने में शाहिद कपूर सफल रहे हैं. लेकिन कुछ दृश्यों में उनके अभिनय में ‘कबीर सिंह’ वाली झलक नजर आती है. यानी कि वह खुद को दोहराते हुए नजर आते हैं. उनके क्रिकेट कोच के किरदार में पंकज कपूर ने भी शानदार अभिनय किया है. वैसे भी पंकज कपूर दमदार अभिनेता हैं, इससे कभी कोई इंकार नहीं कर सकता. छोटे किरदार में भी मृणाल ठाकुर अपनी छाप छोड़ जाती हैं. वैसे उनके विंद्या के किरदार में कई परते हैं. बाल कलाकार रोनित कामरा का अभिनय आश्चर्य जनक है.

ये भी पढ़ें- जलपरी बनीं Urfi Javed, ट्रोलर्स ने दिया ‘भिखारी’ का टैग

मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘Jersey’ की स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया प्रमोशन

हाल ही में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली के पंचतारा होटल ली मेरिडियन पहुंचे. लगभग दो साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे शाहिद कपूर फिल्म ‘जर्सी’ में संघर्षशील क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाले हैं.

आपको बता दें कि ‘जर्सी’ साउथ की इसी नाम से बनी पॉपुलर फिल्म का हिंदी रीमेक है. यह एक स्‍पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें एक क्र‍िकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक खिलाड़ी राजनीति के कारण क्रिकेट छोड़ देता है. स्पोर्ट्स कोटे से मिली नौकरी भी चली जाती है. उसका सात साल का बेटा एक जर्सी की फरमाइश करता है. जर्सी खरीदने के लिए रुपये चाहिए. इस रकम के बंदोबस्त के लिए वह फिर मैदान में उतरता है, तो इस बार सफलता उसके कदम चूमती है. लेकिन, मैच जीतने के बाद उसके दिल की धड़कनें थम जाती हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

शाहिद ने बताया, ‘मैंने इस फिल्म के लिए अपने पिता (पंकज कपूर, जो इस फिल्म में शाहिद के कोच की भूमिका निभा रहे हैं) से बहुत कुछ सीखा. मैंने वास्तव में सेट पर लोगों से पंजाबी में बात करने के लिए कहा, ताकि मैं उन्हें सुन सकूं, क्योंकि भाषा को सुन—बोलकर ही इसे आत्मसात किया जा सकता है. इसे वास्तविक स्पर्श देने के लिए हमने फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग पंजाब में की है क्योंकि जब आप उस माहौल में शूटिंग करते हैं, तो अभिनय करना और सीखना अपेक्षाकृत और आसान हो जाता है.’

फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट मृणाल ठाकुर हैं. मृणाल और शाहिद पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.  मृणाल ने बताया, ”जर्सी’ में मैं एक मजबूत महिला का किरदार निभा रही हूं. मुझे उम्मीद है कि हर महिला इस किरदार के साथ खुद को जोड़ने में सक्षम होगी, क्योंकि खुद को पीड़ित और प्रताड़ित करने के बजाय वह चमकने में सक्षम है.’

फिल्म का ट्रेलर तो पिछले साल नवंबर में ही रिलीज कर दिया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब देखना ये है इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.

Shahid Kapoor को घर से निकाल देते हैं पत्नी और बच्चे! खुद किया खुलासा

बौलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जल्द ही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर संग फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज  होने वाली है. इसके चलते वह प्रमोशन और इंटरव्यू में काफी बिजी चल रहे हैं, जिसके कारण वह फैमिली संग कम बिता पा रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी वाइफ मीरा राजपूत और बच्चों से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

घर से निकाल देते हैं बीवी और बच्चे

फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान एक इंटरव्यू में अपनी वाइफ और बच्चों के बारे में बात करते हुए एक्टर शाहिद कपूर ने मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा कि हर रोज ऐसा होता है जब मेरी वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) और उनके बच्चे यानी मीशा और जैन मिलकर उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं, लेकिन वह किसी न किसी तरह वापस आ ही जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Siddharth Kannan (@sid_kannan)

ये भी पढ़ें- 15 साल पहले ऐसा था Anupama का परिवार, सामने आई प्रीक्वल की फोटोज

बेटी को लेकर कही ये बात

मजाक वाइफ और बच्चों के बारे में शाहिद ने कहा कि “रोज अपने बीवी और बच्चों के सामने, ऐसा लगता है कि मेरी कोई औकात ही नहीं है. लेकिन मैं फिर भी घर में रह रहा हूं अभी भी. मैं घर से सात साल से निकला नहीं, मतलब निकला था पर आ गया वापस.” वहीं बेटी मीशा पर प्यार लुटाने वाले शाहिद कपूर ने कहा कि मेरी एक बेटी है और उसने स्कूल जाना शुरू कर दिया है. वहीं जब वह घर पर नहीं होती है तो मुझे अजीब महसूस होता है.

बता दें, मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी को 7 साल हो गए हैं. लेकिन दोनों का रिश्ता आज भी मजबूत हैं. कपल की दोस्ती देखकर फैंस दोनों की तारीफ करते नहीं थकते. वहीं सोशलमीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहने वाले शाहिद अक्सर वाइफ संग वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं, जिसे देखकर फैंस दोनों की कैमेस्ट्री की काफी तारीफ करते हुए नजर आते हैं.

बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक, पहनी एक से बढ़कर एक ड्रेस

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत अक्सर अपनी फोटोज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. पिछले दिनों जहां मीरा अपनी बिकिनी फोटोज को लेकर फैंस के बीच छाई थीं तो वहीं अब अपनी दोस्त की शादी में उनका लुक काफी चर्चा में हैं. शादी के हर फंक्शन में मीरा राजपूत का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसे हर कोई ट्राय करना चाह रहा है. इसीलिए आज हम आपको मीरा राजपूत के पार्टी लुक्स की फोटोज दिखाएंगे, जिसे आप ट्राय कर सकते हैं.

येलो कलर की साड़ी में कुछ यूं था लुक

अपनी बेस्टफ्रेंड सेजल कुकरेजा की शादी को एंजॉय कर रहीं मीरा राजपूत ने हाल ही में अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन में शामिल येलो कलर की शिफॉन प्रिंटेड साड़ी पहने मीरा राजपूत फैंस के बीच छाई हुई हैं, जिसके साथ नॉर्मल मेकअप और मैट लिपस्टिक के साथ ट्रैंडी हेयरस्टाइल काफी खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ अनीता डोंगरे के कलेक्शन से पोटली बैग उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita Dongre (@anitadongre)

ये भी पढ़ें- रेड साड़ी में कहर ढातीं नजर आईं दिशा परमार, राहुल वैद्य भी हो चुके हैं फिदा

लहंगे में था कुछ खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

मीरा राजपूत के दूसरे वेडिंग सेलिब्रेशन लुक की बात करें पर्पल कलर का लहंगा और उसके साथ डीप नेक ब्लाउज काफी खूबसूरत लग रहा है. वहीं महरून कलर के दुपट्टा के साथ मैचिंग पोटली उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रही है. इसके साथ ही मीरा का डायमंड नेकलेस और सिंपल ब्रेसलेट उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

पिंक साड़ी में कुछ यूं था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

बेस्ट फ्रेंड की शादी सेलिब्रेशन में मीरा पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ मीरा ने फ्लावर प्रिंटेड कढ़ाई वाला ब्लाउज कैरी किया था. मीरा राजपूत का ये लुक काफी ट्रैंडी लग रहा था.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में कुछ ऐसा है ‘अनुपमा’ का फैशन, आप भी कर सकती हैं ट्राय

गर्ल गैंग के साथ कुछ यूं था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

गर्ल गैंग के साथ मीरा राजपूत ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह औफ शोल्डर सिल्वर कलर के लौंग गाउन में नजर आ रही हैं. मीरा का ये लुक जितना सिंपल है उतना ही स्टाइलिश भी है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

फैशन के मामले में बौलीवुड हीरोइंस से कम नहीं शाहिद की वाइफ मीरा

बौलीवुड रियल लाइफ कपल की बात करें तो एक्टर शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मारा कपूर का नाम जरूर आता है. शाहिद के फिटनेस और फैशन से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन अगर उनकी वाइफ मीरा राजपूत की बात करें तो वह भी शाहिद से कम नहीं हैं. दो बच्चों की मां होने के बावजूद मीरा फैशन और फिटनेस का ख्याल रखना नही भूलती. मीरा अक्सर शौर्ट ड्रेसेस में नजर आती हैं, जिसे आप आउटिंग हो या पार्टी के लिए ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं मीरा राजपूत के कुछ शौर्ट ड्रेसेस फैशन टिप्स…

1. मीरा की ये ड्रेस है आउटिंग के लिए परफेक्ट

अगर आप आउटिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मीरा की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. फ्लावर प्रिंट ड्रेसेस आजकल मार्केट में काफी पौपुलर है. अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो मीरा की तरह सिंपल ड्रेस के साथ फ्लैट स्लीपर या शूज ट्राय कर सकते हैं. वहीं अगर ज्वैलरी की बात करें तो कोशिश करें कि वह सिंपल हो ताकि आपका लुक परफेक्ट रहे.

ये भी पढ़ें- वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट है तापसी पानू के ये डिजाइनर ब्लाउज

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है मीरा की ये ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

Hold the lift ? @anaitashroffadajania

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा बनने जा रहीं हैं तो मीरा राजपूत की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट ह. रेड कलर के ब्लेजर और ट्राउजर के साथ मैच करती हुई रेड हील्स आपके लुक पर चार चांद लगा देगी.

3. सिंपल फैमिली गैदरिंग के लिए परफेक्ट है ये ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

@archdigestindia #addesignshow @saakshakinni

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

अगर आप फैमिली गैदरिंग में जा रही हैं या किसी सिंपल पार्टी में तो मीरा की ये शाइनी प्रिंटेड ड्रेस जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ-साथ फैशनेबल भी है. आप इस ड्रेस के साथ सिंपल ज्वैलरी और शूज या सैंडल ट्राय कर सकते हैं.

4. औफिस के लिए परफेक्ट है ये आउटफिट

meera-rajput

पार्टी के लिए अक्सर हमारे पास काफी औप्शन होते हैं, लेकिन औफिस के लिए हमारे पास कम औप्शन होते हैं. अगर आप भी औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो सिंपल वाइट शर्ट के साथ डबल रैप मिनी स्कर्ट ट्राय कर सकते हैं. वहीं इसके साथ आप चाहें तो वाइट शूज या हील्स ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- लैक्मे फैशन वीक में दिखा सस्टेनेबल फैशन का जलवा

अभी फिटनेस से अधिक स्वास्थ्य जरुरी है – मीरा राजपूत कपूर

अत्यंत शांत, इंटेलीजेंट और शाय नेचर की मीरा राजपूत कपूर चर्चा में तब आई जब उन्होंने अभिनेता शाहिद कपूर के साथ शादी की, इसके बाद वह कई चैट शो और टीवी विज्ञापनों में देखी गयी. अभी वह दो बच्चों, मिशा कपूर और जैन कपूर की मां है. मीरा को नए-नए व्यंजन बनाना बहुत पसंद है. एक बार शाहिद कपूर ने भी उनके लिए नए अंदाज में पास्ता बनाया, जिसकी वह तारीफ करती है. कोरोना संक्रमण के समय में वह अपने परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल बहुत ही जतन से कर रही है, ताकि सबकी इम्युनिटी बनी रहे. टाटा सम्पन्न के मसालों के वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उससे बातचीत हुई, जो रोचक थी, पेश है कुछ अंश.

सवाल-कोरोना के इस दौर में आप अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रख रही है, ताकि सभी सवस्थ रहे?

घर में सबके स्वास्थ्य का ख्याल रखना मेरे उपर ही है, लेकिन अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा और गुणकारी खाना होने की जरुरत होता है. ठीक खाना खाने से कभी कोई समस्या नहीं आती. इन्फेक्शन के चांसेस कम हो जाते है. ये काफी समय से देखा जाता है कि घर में रखे मसाले के डिब्बे से आप काफी चीजो को निकालकर घर के लोगों के स्वास्थ्य को ठीक कर सकते है, जिसे हम दादी-नानी के नुस्खे कहते है. मसाले का प्रयोग भारतीय खाने में अधिक किया जात है और इसका गुण भी कुछ न कुछ हर मसाले के साथ जुड़ा हुआ है. सही ढंग से मसालों के सही मिश्रण के साथ बना खाना हमेशा सेहत मंद होता है. मैं खाने में हल्दी, नमक, भूना जीरा पाउडर, राई करी पत्ता आदि प्रयोग करती हूं.

ये भी पढ़ें- औनलाइन एक्सरसाइस: महिलाओं की झिझक करें खत्म

सवाल-आपके दोनों बच्चे छोटे है, जब बच्चे खाने को लेकर ना-नुकुर करते है, तो आप उन्हें किस तरह से खाना खिला पाती है?

सारी माँओं और दादी-नानी को इस तरह की समस्या आती है कि वे बच्चे को क्या खिलाएं, क्योंकि बच्चे काफी नखरे करते है. मैंने शुरू से ही अपने बच्चों को सबकुछ खाने की सीख दी है, लेकिन कभी-कभी मूड न होने पर वे खाना नहीं चाहते . मैं उनकी रूचि को देखती हूं और उस तरह से अलग लुक या तरीके से परोसने की कोशिश करती हूं. हर माँ को एक बैलेंस के साथ भोजन बच्चे को देना चाहिए. बच्चा जिस चीज को ख़ुशी से खाता है, उसे भी बीच-बीच में देने से कोई हर्ज़ नहीं, लेकिन घर का खाना ही बच्चे को खिलाना अच्छा होता है, बाहर का नहीं. मीशा कभी-कभी फ्रेंच फ्राई या आलू के पराठे खाना चाहती है.

सवाल-क्या कोई सुझाव खाने को लेकर माँ या सास से देती है?माँ के हाथ का बना हुआ खाना जिसे आप बेटी को भी खिलाना चाहे?

मैं अपनी माँ के खाने को आज भी पसंद करती हूं. मैं भी समय लगाकर खाना बनाती हूं, पर माँ के खाने का स्वाद अलग ही होता है. माँ का सुझाव हरी सब्जी या फ्रेश सब्जी को खाने में शामिल करने की होती है, जो मैं करती रहती हूं.

सवाल-शाहिद कपूर ने कभी आपको किसी प्रकार के सुझाव खाने को लेकर दिया है?

मैं ही खाना बनाऊं तो अच्छा है, क्योंकि उन्हें समय कम मिलता है, लेकिन वे प्रसंशक है.

सवाल-आपको किस तरह के फ़ूड पसंद है?

मुझे खाना बनाने का बहुत शौक है. मैं घर का खाना खाती हूं. खाना बनाने के बाद उसे खाने से अधिक खिलाना पसंद करती हूं. माँ के हाथ के बने पराठे बहुत पसंद है. खाने के साथ जुडी यादें भी होती है, जो बाहर जाकर खाने से नहीं मिल पाता.

 

View this post on Instagram

 

Love and light💫 #HappyDiwali

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

सवाल-फिटनेस के लिए किस तरह का भोजन करती है?

मैं वेजिटेरियन हूं और साधारण खाना खाती हूं. कभी-कभी चटपटी खाना भी खा लेती हूं. दाल, सब्जी, चावल भोजन में लेती हूं. मुझे टिंडा, तोरी, करेला,परवल आदि सब सब्जियां पसंद है. मौसम के साथ भोजन करना मुझे अच्छा लगता है. आज फिटनेस से अधिक स्वास्थ्य जरुरी है.

ये भी पढ़ें- बारिश में खराब हो जाते हैं दरवाजे और खिड़कियां!

सवाल-गृहशोभा के ज़रिये क्या मेसेज देना चाहती है?

आप जैसे सालों से खाना बनाती रही है, वह दौर एक बार फिर से आ गया है, मसलन हल्दी दूध का पीना, अदरक या सौफ का प्रयोग खाने में करना आदि. बीच में चायनीज और कॉन्टिनेंटल का एक दौर आया था, लेकिन अब फिर हम सभी दादी-नानी के युग में आ गए है. इसके अलावा देसी खाना केवल लड़कियों को ही नहीं, लड़कों को भी बनाना सिखाएं. अभी सबको हाथ बंटाना जरुरी है.

अपनी ‘बेबी गर्ल’ के लिए ट्राय करें शाहिद की बेटी के ये लुक्स

बौलीवुड चाहे सेलेब्स हो या स्टार किड्स अपने फैशन के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्हीं स्टार किड्स में से एक शाहिद कपूर की बेटी मिशा कपूर भी हैं. 3 साल की मिशा कपूर भले ही छोटी हों, लेकिन उनका फैशन बड़ों-बड़ों को पीछा छोड़ सकता है. अगर आपकी भी बेटी है और उसे क्यूट और ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो मीशा कपूर के ये फैशन आपके लिए बेस्ट होंगे. आइए आपको दिखाते हैं मीशा कपूर के कुछ सिंपल लेकिन ट्रेंडी फैशन…

1. मीशा कपूर का बेबी शर्ट फैशन करें ट्राई

misha-kapoor-fashion

अगर आप अपनी बेटी को सिंपल दिखाना चाहती हैं, तो मीशा कपूर की ये ड्रैस आपके लिए परफेक्ट है. लौंग किड शर्ट को बेल्ट के साथ मिक्सअप करके आप एक सिंपल और ट्रेंडी लुक पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बदल गया मेहंदी का अंदाज, देखें फोटोज

2. फ्लौवर प्रिंट है हर किसी की पसंद

shahid-kapoor

फ्लौवर प्रिंट आजकल सेलेब्स का फैशन ट्रेंड बन गया है, आप चाहे तो मिशा की तरह अपनी बेटी को फ्लौवर प्रिंट फ्रौक के साथ सिंपल फुटवियर ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- समर में कियारा आडवानी के ये लुक करें ट्राई

3. बर्थडे पार्टी के लिए ये ड्रेस है परफेक्ट

misha-kapoor-and

अगर आपकी किसी पार्टी में जा रही है और आप उसे हैवी ड्रेस नही पहनाना चाहते तो ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा. सिंपल वाइट टौप और अटैच फ्लौवर प्रिंट स्कर्ट आपकी बेटी को बर्थडे पार्टी में सबसे अलग दिखाएगी.

4. मीशा की ये ड्रेस समर के लिए है परफेक्ट

misha-kapoor

अगर आप समर में अपनी बेटी के लिए कोई ड्रैस चुनना चाहती हैं तो ये ड्रैस आपकी चौइस के लिए बेस्ट औप्शन होगा. आजकल गरमी बढ़ गई है, जिसके लिए आप औफ शोलडर कपड़े अपने बच्चों के लिए चनते होंगे. ये औपशन आपके लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें टीवी की ‘चंद्रकांता’ के ये ब्राइडल लहंगे

5. शादी में मीशा की लहंगा ड्रैस है परफेक्ट

shahid-and-misha

अगर आप भी अपनी किसी की शादी के लिए अपनी बेटी के लिए ड्रैस के लिए सोच रहें हैं, तो मीशा का ये लहंगा आपके लिए बेस्ट औपशंस है.

Valentine’s से पहले हुआ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का ब्रेकअप, जानें क्या है वजह

बौलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ से फैंस का दिल जीतने वाले स्टार्स जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का रिलेशनशिप किसी से छिपा नही हैं. दोनों कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब खबरें हैं कि दोनों का Valentine’s  से पहले दोनों स्टार्स का ब्रेकअप हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच….

हो गया है जाह्नवी और ईशान का ब्रेकअप

हाल ही में दोनों की करीबी दोस्त ने कहा है कि जाह्नवी (Janhvi) और ईशान (Ishaan) ने अपने काम और वर्क कमिटमेंट्स के चलते ब्रेकअप कर लिया है. सूत्र ने यह भी बताया है कि दोनों इस वक्त अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं और इसीलिए फिलहाल अपने काम पर ही फोकस करना चाहते हैं. लेकिन दूसरी खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि ईशान खट्टर (Ishaan Khatter)  का ओवरपजेसिव बर्ताव उनके ब्रेकअप का कारण है.

ये भी पढ़ें- ननद की शादी में कुछ यूं नजर आईं Monalisa, देखें फोटोज

प्रमोशन के दौरान दिखीं थी कड़वाहट

 

View this post on Instagram

 

1 year of Dhadak. 1 year of Madhu and Parthavi. 1 year of this family, of your love, of all these memories and people that I will cherish my whole life and never let go of. Eternally grateful @karanjohar ❤️ With this film you’ve given me a family, an opportunity and set me on a path I’ve always only dreamed of. Thank you for being my guiding light ?and @shashankkhaitan every step of this journey I looked up to you more and more. Thank you for everything you’ve taught me, for being there for me and for giving us more love than we could have ever hoped for. @ishaankhatter Mr. Madhukar Bagla, Nothing I say will be enough to sum up how happy I am that we went on this journey together and had each other to lean on, to argue with, and to find comfort in. ❤️ love you team Dhadak I miss you’ll everyday!!

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘धड़क’ स्टार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बीते दिनों वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories) के प्रमोशन में ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का आना जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को पसंद नही आया था, जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें सच मानी जा रही हैं.

 पहली फिल्म में आए थे करीब
साल 2018 में फिल्म धड़क (Dhadak) के साथ डेब्यू करने वाले जाह्नवी और ईशान फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए थे और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिलेशनशिप की खबरों से इंकार किया, लेकिन लगातार एक साथ दिखना और फैमिली फंग्शन्स में पहुंचना इनके रिलेशनशिप का सबूत बन गया था.

 

View this post on Instagram

 

?????????

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

बता दें, जाह्नवी कपूर की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ काम कर रही हैं. वहीं दूसरी फिल्म की बात करें तो वह राजकुमार राव (Rajkumar Rao) संग फिल्म रूहीआफ्जाना (Roohi Afzana) में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले मोहसिन की बजाय इस शख्स के साथ रोमांस करती दिखीं शिवांगी जोशी, Video वायरल

आखिर क्यों कबीर सिंह के रिव्यूज को हिप्पोक्रिटिकल मानते हैं शाहिद

16 साल के कैरियर में शाहिद कपूर ने काफी उतारचढ़ाव  झेले हैं. पर उन्होंने हार नहीं मानी. मगर अब फिल्म ‘कबीर सिंह’ को मिली अपार सफलता ने सारे समीकरण बदल कर रख दिए हैं. ‘कबीर सिंह’ अब तक लगभग 300 करोड़ रुपए कमा चुकी है. शाहिद के लिए यह एक नया अनुभव है, लेकिन वह कबीर सिंह के रिव्यूज को हिप्पोक्रिटिकल मानते हैं, जानें क्या है वजह…

फैंस को पसंद आई फिल्म

दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं, जबकि फिल्म आलोचकों ने काफी आलोचना की थी. इतना ही नहीं, कई समाजसेवियों ने भी फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई थी.

 

View this post on Instagram

 

These weekend numbers got us all like ? #kabirsingh

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

ये भी पढ़ें- कौमेडी करना कपिल शर्मा पर पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया ट्रोल

शाहिद का ये है मानना

फिल्म को मिले रिव्यूज पर शाहिद कहते हैं, ‘‘फिल्म के रिव्यू बहुत क्रिटिकल आए. जब हौलीवुड फिल्मों में रौ सीन दिखाते हैं, तो लोग कहते हैं कि यह बहुत महान सिनेमा है. यह पाखंड ही है कि 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘द वोल्फ औफ वाल स्ट्रीट’ में लियोनार्डो डि कैप्रियो ने जो किरदार निभाया था उस में तो कबीर सिंह से ज्यादा समस्याएं थीं. लेकिन सभी आलोचकों ने उस की जम कर तारीफ की थी. पर वही लोग कबीर सिंह की आलोचना कर रहे हैं. जबकि दर्शकों ने ‘द वोल्फ औफ वाल स्ट्रीट’ की ही तरह ‘कबीर सिंह’ को पसंद किया है. सच कह रहा हूं कि एक तरफ मु झे बहुत ही हिप्पोक्रिटिकल फीलिंग आई. रिव्यूज बहुत हिप्पोक्रिटिकल थे.’’

 

View this post on Instagram

 

Thank you for the overwhelming love. #kabirsingh

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

बता दें, शाहिद कपूर जल्द ही नई फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं. वहीं इल फिल्म में उनकी हिरोइन सुपर 30 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. अब देखना ये है कि क्या शाहिद अपनी नई फिल्म से भी कबीर सिंह जैसा जादू चला पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- एरिका से ब्रेकअप की खबरों पर बोले पार्थ समथान, अनबन को लेकर कही ये बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें