साउथ इंडस्ट्री में Vidya Balan ने किया रिजेक्शन का सामना, ऐक्ट्रैस को ‘मनहूस’ कहकर ठुकराया

Vidya Balan : विद्या बालन उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो किसी परिचय की मोहताज नहीं , विद्या ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सशक्त अभिनय के जरिए ऐसी पहचान बनाई हैं कि अगर वह 10 साल भी काम न करें तो दर्शक उन्हें नहीं भूलेंगे कभी वह भूल भुलैया की मंजूलिका बनकर लोगों को डराती है तो कभी अमिताभ बच्चन की मां बनकर फिल्म पा में सबका दिल जीत ले जाती है.

यही विद्या बालन पर्सनल लाइफ में इतनी इमोशनल है कि अगर उनकी किसी वजह से बेइज्जती हो जाए तो वह अपनी बेइज्जती जिंदगी भर नहीं भूलती, ऐसा ही एक हादसा जो उनके साथ करियर की शुरुआती दौर में हुआ था उन्होंने अपने इंटरव्यू में साझा किया. विद्या बालन के अनुसार वैसे तो हर ऐक्टर को अपने करियर की शुरुआती दौर में लोगों से ताने और बेइज्जती सुननी पड़ती है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब उन्हें अनलकी और मनहूस के टैग से गुजरना पड़ा था.

विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया जब वह साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही थी और उनकी लगातार दो फिल्में फ्लौप हो गई थी तो साउथ इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हें अनलकी और मनहूस कहना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्हें साउथ इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया और लगातार 3 साल तक वह इस बेइज्जती से जूझती रही. रिजेक्शन का दर्द झेलना आसान नहीं होता. क्योंकि रिजेक्शन की फीलिंग आपको अंदर से तोड़ कर रख देती है और आप हीन भावना का शिकार होने लगते हो.

दरअसल मैंने मोहनलाल के साथ एक फिल्म की थी जो फ्लौप हो गई, उसके बाद मैंने एक और मलयालम फिल्म की वह भी फ्लौप हो गई ,फिल्म फ्लौप होने में मेरी कोई गलती नहीं थी. फिर भी मुझे इसका खामियाजा भुगताना पड़ा. साउथ के मेकर्स ने मुझे साइन करना बंद कर दिया और जो फिल्में मैंने साइन की थी उससे मुझे रिप्लेस कर के दूसरी हीरोइन को रख दिया गया. वह भी बिना मुझे कोई जानकारी दिए. इतना सब होने के बावजूद मैंने हार नहीं मानी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म परिणीता से अभिनय करियर की नई शुरुआत की, लेकिन साथ ही मैंने यह भी दृढ़ निश्चय कर लिया कि मैं अब कभी भी साउथ इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.

Vidya Balan अपने फिल्म का नहीं पढ़ती हैं रिव्यू , फिल्म रिलीज से पहले क्रिटिक से लगता है डर

हाल ही में काफी समय बाद विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म भूल भुलैया 3 हिट हो गई. लेकिन इससे पहले 2024 में ही अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म दो और दो प्यार फ्लौप हो गई. 2 और 2 प्यार से विद्या बालन को बहुत उम्मीदें थी. क्योंकि उनकी नजर में दो और दो प्यार अच्छी फिल्म थी. लेकिन बौक्स औफिस पर धराशाई हो गई . उससे पहले भी उनकी कई सारी फिल्में बौक्स औफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पाई.

जिसके चलते भूल भुलैया 3 से पहले विद्या बालन अपनी फ्लौप फिल्मों की वजह से इमोशनली बहुत दुखी थी. विद्या बालन के अनुसार उनकी जब भी कोई फिल्म फ्लौप होती थी तो अपने पति के सामने रोरो कर अपना दुख जताती थी. फिल्मों की लगातार असफलता ने उनको अंदर से तोड़ के रख दिया था. इसलिए उनको क्रिटिक रिव्यू पढ़ने में टेंशन होता था. जिसके चलते विद्या के अनुसार वह अपनी किसी भी फिल्म का फिल्म रिलीज से पहले या बाद में क्रिटिक रिव्यू नहीं पढ़ती है.

हालांकि उनके पिता सारे क्रिटिक रिव्यू की न्यूजपेपर या मैगजीन में छपी विद्या की फिल्मों की कटिंग जमा करके रखते हैं और अच्छे रिव्यू विद्या से पढ़ने के लिए भी बोलते हैं. लेकिन विद्या बालन अपनी फिल्म का कोई भी रिव्यू नहीं पढती क्योंकि विद्या के अनुसार उससे निगेटिव वाइब्स आते हैं जिसका फिल्म पर बुरा असर पड़ता है और खुद विद्या भी टेंशन में आ जाती है. इसलिए वह अपनी फिल्म का कोई भी रिव्यू नहीं पढ़ती. यहां तक की भूल भुलैया 3 की सफलता के बावजूद विद्या बालन ने कोई भी क्रिटिक रिव्यू नहीं पढ़ा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें