सवाल
मैं वर्किंग महिला हूं, कुछ ही दिनों पहले मेरी शादी हुई. मेरी अरेंज मैरिज है, लेकिन हमदोनों शादी से पहले एकबार मिले थे और इस मैरिज के लिए हामी भरी थी. हमारी ज्वाइंट फैमिली है, मेरे सासससुर और पति रहते हैं. शादी से पहले हसबैंड और साससुर को मेरे जौब से कोई दिक्कत नहीं थी.
लेकिन मुझे लगता है, मेरे औफिस जाने से मेरे ससुराल वालों को परेशानी है. क्योंकि हर रोज सुबह और शाम घर के कामों को लेकर मेरी सास और हसबैंड कलह करते हैं. मैंने उनसे कई बार कहा है कि मुझे भी थकान होती है, औफिस से आने के बाद घर के काम करने का मन नहीं करता. आपलोग काम में मेरी मदद कर देंगे, तो खाना आसानी से बन जाएगा, लेकिन वो लोग चाहते हैं कि घर का सारा काम मैं ही करूं.
इतना ही नहीं मेरे हसबैंड अब मुझ पर शक भी करते हैं कि किसी कौलिग के साथ मेरा चक्कर तो नहीं चल रहा… वो मेरा फोन चेक करते हैं, किसी भी लड़के का मैसेज आता है, तो वो पढ़ते हैं… किसी ने कुछ मजाक में भी लिखा हो, तो उन्हें लगता है कि मेरा उस लड़के के साथ कोई संबंध है. शादी के बाद मैं हर तरह से फंस चुकी हूं, मेरा करियर डूबता नजर आ रहा है और मेंटल हैल्थ भी खराब हो रही है. इस समस्या को कोई समाधान बताएं.
जवाब
समाज में लोगों की यही सोच होती है कि महिलाएं घर का काम करें और मर्द बाहर का काम करें. हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं. जब महिला और पुरुष दोनों वर्किंग हो, तो घर का काम सिर्फ महिलाएं क्यों करें?
आपको अपनी ससुराल वालों की सोच बदलने की कोशिश करनी होगी. आप उन्हें समझा सकती हैं कि मैं पढ़लिखी हूं, घर के कामों में मैं अपना लाइफ नहीं बर्बाद करना चाहती, आजकल चीजें कितनी महंगी हो गई और ऐसे में आप जौब कर रही हैं, आप आर्थिक रूप से भी उनकी मदद कर सकती हैं. रही बात घर के कामों की तो आप भी चाहती हैं कि आपकी फैमिली मदद करें. तो आप कामों को बांट सकती हैं, इससे काम आसान हो जाएगा और किसी एक पर प्रेशर भी नहीं होगा. आप एक हाउस हैल्पर भी रख सकती हैं, जिससे परिवार में घर के कामों के लिए झगड़ा नहीं होगा.
दूसरी समस्या ये है कि आपके पति आप पर शक करते हैं. वो आपके लेकर पोजैसिव हैं, ऐसे में आप उन्हें यकीन दिलाएं कि आप उनकी पत्नी है और किसी लड़के से बात करने का मतलब ये नहीं होता है कि दोनों का चक्कर ही चल रहा है. प्रोफैशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ अलग होती है.
अगर आप वर्किंग हैं, तो तरहतरह के लोगों से मिलनाजुलना, बातें करने का सिलसिला जारी रहता है. ऐसे में हसबैंड और वाइफ की आपसी समझदारी होनी चाहिए. शक करने से रिश्ते बिगड़ने लगते हैं.