Bigg Boss 16: भर गया शालीन के पाप का घड़ा, टीना से दोस्ती में आई दरार

कलर्स टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Biggboss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है जहां कंटेस्टेंट कभी एक -दूसरे से लड़ते नज़र आ रहे है तो कभी दोस्त बनते दिख रहे है बीते दिन घर से बेघर अकिंत हुए है. जिसके जाने के बाद प्रिंयका घर में बिलकुल अकेली हो गई है. जिसका फायदा खूब अर्चना उठा रही है. दोनो के बीच जमकर लड़ाई भी हुई थी.

आपको बता दें, कि घर में कंटेस्टेंट एक दूसरे अक्सर लड़ा करते है जो कि शो को और एंटरटेन बना देता है ऐसे बीते दिनों शालीन की एम सी स्टेन से लड़ाई हुई थी वही,बीते दिनों लड़ाई शालीन भनोट और सुंबुल के बीच हुई थी. दोनों में जमकर विवाद हुआ. जी हां. एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया था. जिसमें नॉमिनेशन की प्रकिया चल रही थी. वही टास्क के दौरान सुंबुल और शालीन एक दूसरे पर जमकर बरसते नज़र आए थे. लेकिन अब नई दरार शालीन और टीना के बीच दिख रही है.

आपको बता दें, कि हाल ही में एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें सबका काला सच सामने आया है वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सबके पाप का घड़ा भरेगा. जिसमें सबसे ज्यादा पाप का घड़ा शालीन का भरता दिखाया गया है.

जी हां, टास्क के दौरान सबसे ज्यादा पाप का घड़ा शालीन का भरा जिसका कारण है कि वो अपनी दोस्ती सही तरीके से नहीं निभाते है और दोस्तो से ही लड़ बेठते है. आगे शालीन, टीना से लड़ते है टीना उन्हे खरीखोटी सुनाती है. निमृत भी शालीन का पाप घड़ा भरती है वही दूसरी और शिव ठाकरे भी शालीन पर ही पाप घड़ा भरते है. वीडियो में साफ दिखाया गया है किस तरह शालीन टीना से झगड़ते है और अपनी दोस्ती सही से नहीं निभाते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें