तकलीफ आनी है और आप उससे उन्हें बचा नहीं सकते – श्रुति सेठ

मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री और वी जे श्रुति सेठ को पहचान टीवी शो ‘शरारत’ से मिली इसके बाद उन्होंने कई धारावाहिकों, फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. उन्होंने हमेशा लीक से हटकर फिल्में की और सफल रही. फिल्मों में कम दिखाई पड़ने को वह चूजी नहीं कहती, क्योंकिवह हमेशा कुछ न कुछ अलग काम करना पसंद करती है, इसलिए उन्हें जो भी काम रुचिपूर्ण लगा करती गयी. काम के दौरान उन्होंने फिल्म डायरेक्टर दानिश असलम से शादी की और एक बेटी अलीना की मां बनी. अभी उनकी वेब सीरीज मेंटलहुड रिलीज हो चुकी है, जिसे उसने एक सिंगल मदर की भूमिका निभाई है, हालाँकि उनकी बेटी अभी बहुत छोटी है, पर उन्हें इस भूमिका को करना चुनौतीपूर्ण लगा. इन दिनों श्रुति अपने घर पर पूरी तरह से लॉक डाउन है और अपने परिवार के साथ अच्छा समय गुजार रही है, पेश है, उनसे हुई बातचीत के कुछ खास अंश.

सवाल- इस वेब सीरीज की खास बात क्या रही? इसमें आपकी भूमिका क्या है?

इसकी कांसेप्ट बहुत अच्छी थी, साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी में सभी माओं को अपने बच्चे की परवरिश में जो मुश्किलें आती है, उसे दिखने की कोशिश की गयी है, इसमेंउसका कैरियर, बच्चे, शादी को चलाना आदि सब कुछ दिखाया गया है.

इसमें मैं दीक्षा की भूमिका निभा रही हूं, जो सिंगल मदर है, जिसकाडिवोर्स होने वाला है और ये मां अपने बच्चे को हमेशा नैचुरोपैथी पर रखती है, जिसका मजाक आसपास के सभी लोग उठाते है. कई बार ये मां अपनी जिद पर अपने बच्चे की जिंदगी को खतरे में डाल देती है.

ये भी पढ़ें- कायरा को अपनाने से इंकार करेगी दादी, कार्तिक-नायरा के सामने रखेंगी ये बड़ी शर्त

सवाल- आज के माता-पिता अपने बच्चे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव हो जाते है, ऐसे में बच्चे की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है, आपकी सोच इस बारें में क्या है? आप कैसी मां है?

मेरी बेटी साढ़े 5 साल की है और मैं जानती हूं कि आज के माता पिता चाहते है कि वे अपने बच्चे की परवरिश सबसे अच्छी तरह से दें. उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ वे देना नहीं चाहते, पर लाइफ में तकलीफ तो आनी है और आप उससे उन्हें बचा नहीं सकते. इसलिएपहले से अगर बच्चा इन तकलीफों को झेलना सीख लें, तो आगे उन्हें कोई समस्या नहीं आयेगी. हमेशा के लिए आप उनका साया बनकर उसके आसपास घूम फिर नहीं सकते. मैं भी घबराती हूं, जब मेरी बेटी को चोट लगती है, लेकिन मैं थोड़ी बहुत तकलीफों को खुद हैंडल करना उसे सीखाने की कोशिश करती हूं, क्योंकि मैं एक वर्किंग मदर हूं और हमेशा घर पर नहीं रह सकती. उसे अपने आप को मेनेज करना सीखना पड़ेगा और यही सीख सभी माता-पिता के लिए है. मुश्किल है पर करना जरुरी है.

 

View this post on Instagram

 

Have you watched #Mentalhood yet? All episodes streaming on @altbalaji & @zee5premium None of us realise the struggles of being a mother till you become one and still there’s so much to learn. We’ve all taken our mothers for granted, not valued(enough) the sacrifices they’ve made, the selfless love they have showered upon us. This show will give you a glimpse of what it’s like to be a mother. And I’m sure you’ll relate to it whether or not you’re a parent. And most of all you’ll really, really be very thankful for all that mothers do, to keep the world spinning. This is a thank you to my mom for helping me become who I am and for loving me even when I did some pretty hateful stuff. For not pushing me hard and yet motivating me. For assuaging my fears and anxiety. For always putting my needs and desires above her own. For supporting me when I became a mom and helping me go back to work by sharing the responsibility of raising my daughter. For always telling me that her love is the only unwavering force in my life. I can never return that kind of love to her but I hope I can pass it on to my little girl. P.S: No one will ever love you like your mother does. Tell me in the comments below what you love most about your mom and please give her a hug from me.

A post shared by Shruti Seth (@shru2kill) on

सवाल- आपके माता-पिता आपको लेकर कितना प्रोटेक्टिव थे?

मैंने अपनी मां को बहुत परेशान किया है,पर इतना सही है कि सबसे अधिक करीबी रिश्ते वाले वही होते है, जिसे बच्चे अपना समझते है और जाने अनजाने में परेशान भी करते है. मेरे माता-पिता ने भी मुझे बहुत धैर्य के साथ बड़ा किया है और मैं हमेशा उनकी शुक्रगुजार रहूंगी.

सवाल- फिल्मों में कम दिखाई पड़ने की खास वजह क्या है? क्या आप चूजी है?

ये सही है कि मुझे फिल्म होने पर भी बेतुके रोल करना पसंद नहीं. अभी मैं टीवी और वेब सीरीज पर काफी व्यस्त हूं. आगे चलकर देखना है कि कुछ अच्छी भूमिका मुझे मिले और काम करूँ.

सवाल- आप अपनी जर्नी से कितनी संतुष्ट है? क्या कोई मलाल रह गया है?

मैं अपनी जर्नी से बहुत संतुष्ट हूं. ये सही है कि हर कोई उम्मीद से अधिक पाने की इच्छा करता है. मैंने अब तक जो भी काम किया है, अपनी इच्छा से किया है. मेरे मुकाबले में दूसरे कलाकार जो अधिक  पोपुलर या अधिक अमीरहै,ऐसे में कई बार उन्हें देखकर लगता है कि काश उस समय मैं कई और शो कर लेती, तो अच्छा होता. उस बात की कभी- कभीमलाल होता है, पर मैंने खुद से सारे निर्णय अपने काम के लिए लिया है. बहुत कम लोगों को 20 साल का कैरियर मिलता है. साथ ही लोगों का प्यार भी मुझे बहुत मिल रहा है और ये मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है.

सवाल- आज की कहानियों में आये बदलाव को कैसे देखती है?

दर्शक आज के बदले है, उनकी रूचि और सोच बदली है, ऐसे में कहानियों का बदलाव सही है. वक्त के साथ कहानियों का बदलना जरुरी है. आज अच्छी कहानियां और अच्छे कंटेंट बन रही है,दर्शक देख रहे है. ये समय कलाकार, लेखक, निर्माता, निर्देशक के लिए अच्छा है. इससेहमें और अधिक प्रोत्साहन देने की जरुरत है, ताकि और नयी-नयी कहानियां दर्शकों तक पहुंचे.

सवाल- क्या अभिनय के अलावा कुछ और शौक रखती है ?

मैं जब कुछ नया देखती हूं तो लगता है कि ऐसी ही कुछ कहानियां हमारे देश में भी बनायीं जानी चाहिए. मसलन औरतों के बारें में कुछ अच्छी चीजे जो वे कर सकती है. घर पर बैठकर किचन पॉलिटिक्स से हटकर उन्हें आज अलग-अलग काम करने की आवशयकता है. इसके अलावा मैं अपने भाई और पति के साथ मिलकर कुछ प्रोड्यूस करने की इच्छा रखती हूं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: Mohena Kumari Singh ने शेयर किया VIDEO, फैंस को दी ये सलाह

सवाल- इस समय आप घर पर रहकर क्या कर रही है? क्या मेसेज देना चाहती है?

अभी कोरोना वायरस की वजह से हम सभी घर में कैद है और इस वायरस से हमें निकलना है. इसमें उन्हें साहस देने की जरुरत है, जो लोग दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे है और काम कर रहे है. वे हमसे घरों में रहने के लिए कह रहे है और हम सबको इस बात को माननी है, ताकि इससे हमें जल्द से जल्द मुक्ति मिले. मैंइस समय घर का ख्याल रखना, बेटी के साथ खेलना,फिल्में और टीवी देखना, वर्कआउट करना आदि कर रही हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें