आखिर एक्ट्रेस विद्या बालन क्यों बनी ‘शेरनी’, पढ़ें खबर

अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ की एक टाइटल म्यूजिकका लौंच अमेजन प्राइम विडियो पर किया गया, जिसमें विद्या ने फारेस्ट ऑफिसर विद्या विंसेट की भूमिका निभाई है, जो अपनी बात सबके सामने एक शेरनी की तरह रख सकती है.उनके साथ 9 ऐसी महिलायें है, जो कठिन परिस्थिति से गुजर कर अपनी मंजिल पायी है. विद्या कहती है कि मैं एक अभिनेत्री होने की वजह से लोग मुझे और मेरे काम को देखते और सराहते है, लेकिन ऐसी बहुत सी महिलाएं है जिन्हें हम नहीं जानते और उन्होंने भी अपने रास्ते एक शेरनी की तरह तय कर अपनी मंजिल पायी है.

असल में हर महिला में एक शेरनी होती है और वे इसे समझती नहीं. ऐसी महिलाएं बिना कुछ कहे लगातार चुनौती का सामनाकरती रहती है.मैंने देखा है कि अधिकतर घरेलू महिलाएं चुपचाप, शांत और अपनी भावनाओं को बिना बताये रहती है और वह परिवार में अदृश्य रहती है, कोई उसकी मौजूदगी को महसूस नहीं करता. मैं उन सभी महिलाओं को इस संगीत के द्वारा सैल्यूट करना चाहती हूं. मेरे जीवन में मेरी माँ शेरनी है, उन्होंने बिना कुछ कहे समस्याओं का सामना कर मुझे बड़ा किया और हमेशा मेरा साथ दिया है. उम्र के इस पढ़ाव में भी वह डांस, फिटनेस, संगीत सीखती और खुश रहती है. माँ हमेशा कहती है कि जितना तुम झुकोगे, लोग उतना ही तुमको झुकायेंगे. इसलिए डटकर किसी समस्या का समाधान करो. इसके अलावा मेरी बहन और भतीजी भी शेरनी की तरह घने जंगल में अपना रास्ता बना लेने में सक्षम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

ये भी पढ़ें- Anupamaa की ‘काव्या’ ने औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty को किया Birthday विश, पढ़ें खबर

इसके आगे विद्या कहती है कि इस म्यूजिक वीडियो को करते वक्त जब मैं जंगल में गयी, तो वहां की ताज़ी हवा, आकर्षक हरियाली, पर्वत, जलाशय आदि को देखकर मैंने प्रकृति के इस क्रिएशन को धन्यवाद दिया. इसके अलावा मेरे अंदर एक शक्ति है, जो किसी भी समस्या का हल निकाल सकती है, क्योंकि जंगल नष्ट कर दिए जाने पर भी प्रकृति उसे बार-बार सहेजती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

15 साल के इस कैरियर में विद्या ने फिल्म ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘द डर्टी पिक्चर’ ‘कहानी’ आदि कई फिल्मों से अभिनय कीलोहा मनवा चुकी है. फिल्म‘लगे रहो मुन्ना भाई’विद्या कैरियर की टर्निंग पॉइंट थी, जिसके बाद से उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा.उसने बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए कई अवार्ड जीते.साल 2014 में उसे पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. विद्या ने फिल्म ‘मिशन मंगल’ और ‘शकुंतला’ जैसी महिला प्रधान फिल्में की है, इसकी वजह के बारें में वह कहती है किमैं महिला प्रधान फिल्म सोचकर नहीं करती. मैं उन कहानियों को चुनती हूं, जो सबको कही जाय और सब पसंद करें, ऐसे में अगर महिला प्रधान फिल्म हो तो मुझे कोई समस्या नहीं और जिस फिल्म में मेरी भूमिका मेरे लायक हो, उसे मैं चुनती हूं. हर चरित्र कुछ न कुछ सिखाती है. मैंने इस फिल्म से भी बहुत कुछ सीखा है. ऐसी फिल्में आपको अंदर से पूरा करती है. इसके अलावा एक अच्छी स्टोरी ही एक सफल फिल्म दे सकती है.

ये भी पढे़ं- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें