शिवांगी जोशी के बर्थडे पर हुआ दादा का निधन, फैंस से कही ये बात

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही 7 साल बाद अपना 24वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी फोटोज शिवांगी ने सोशलमीडिया पर शेयर करके कहा था कि ये बर्थडे उनके लिए कितना स्पेशल है, लेकिन उनका इस बर्थडे की खुशी दुख में बदल गई जब उनके दादाजी का निधन उसी दिन हो गया है. वहीं शिवांगी ने फैंस से अपना दुख शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी का इमोशनल पोस्ट…

पोस्ट में लिखी ये बात

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लाइव चैट करने का वादा किया था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई, जिसके चलते उन्होंने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हेलो दोस्तों…कुछ निजी कारणों के चलते मैं आज लाइव नहीं आ पाऊंगी. माफ करिएगा और मुझे समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

ये भी पढ़ें- 25 साल की हुई ‘कार्तिक’ की ‘नायरा’, 7 साल बाद फैमिली के साथ मनाया बर्थडे 

दादाजी के कारण कैंसल किया लाइव सेशन

दरअसल, शिवांगी जोशी ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने ये लाइव सेशन कैंसिल करने की वजह बताते हुए पोस्ट में लिखा कि, ‘दुर्भाग्यवश कल ही मैंने अपने दादाजी को खो दिया है…भगवान करें वो इस वक्त मुस्कुरा रहे हो और आसमान से हमारी ओर ही देख रहे हो.’

दादाजी की प्यारी थीं शिवांगी

शिवांगी अपने दादाजी के बेहद करीब थीं और फैमिली आउटिंग पर शिवांगी जोशी अपने दादाजी को भी साथ ले जाया करती थी और इस दौरान सभी लोग मिलकर खूब मस्ती करते थे. वहीं जब शिवांगी के दादाजी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर आते थे तो सेट पर अलग ही रौनक देखने को मिलती थी. शिवांगी जोशी के दादाजी काफी जिंदादिल थे और अपनी मौजूदगी से वह हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बकाया पैसे न मिलने पर भड़की Humari Bahu Silk की टीम, मेकर्स को दी सुसाइड की धमकी

बता दें, शिवांगी जोशी को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर आकर उनके दादाजी अक्सरप सरप्राइज दिया करते थे, जिसके चलते शिवांगी बेहद खुश होती थी. वहीं उनका शिवांगी के बर्थडे पर निधन होना शिवांगी के लिए एक सदमा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें