Cousin की शादी में Shivangi Joshi ने जीता फैंस का दिल, देखें फोटोज

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा यानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों ‘बालिका वधू 2’ में आनंदी के रोल से फैंस का दिल जीत रही हैं. वहीं मोहसिन खान संग उनके हाल ही में रिलीज होने वाला है, जिससे पहले शिवांगी जोशी का ब्राइडल लुक फैंस के बीच छा गया है. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी के का नया पोस्ट…

बहन की शादी में कुछ यूं सजीं शिवांगी

हाल ही में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी कजन की शादी से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर की हैं. दरअसल, अपनी बहन की शादी में शिवांगी जोशी पिंक लहंगा पहनें नजर आईं. वहीं इस लुक के साथ हैवी ज्वैलरी पहनकर शिवांगी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ शिवांगी जोशी अपनी फोटोज खिंचवाते हुए शर्माती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: फैशन के मामले में सई से कम नहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की श्रुति, देखें फोटोज

मोहसिन संग गाने में दिखा सिमरन का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivinx.heart (@shivinx.heart)

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) का गाना ‘तेरी अदा सॉन्ग’ 17 फरवरी को रिलीज होने वाला है, लेकिन इससे पहले गाने का टीजर फैंस के बीच वायरल हो रहा है. गाने के टीजर में शिवांगी जोशी का अंदाज दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की सिमरन वाला अंदाज देखने को मिल रहा है. इस लुक में शिवांगी जोशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पिंक हो या सफेद हर सूट हर लुक में शिवांगी जोशी बेहद खूबसरूत लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝗥𝗔𝗪𝗛𝗔 (@shivinxmagic)

नायरा हो या आनंदी हर लुक में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by •~Shivin~• (@blissful_shivin)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का लुक हो या बालिका वधू 2 की नायरा. हर रोल में शिवांगी जोशी का इंडियन लुक बेहद खूबसूरत लगता है. फैंस को शिवांगी का ये अंदाज बेहद पसंद आथा है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: इन ड्रेसेस से दें खुद को सेक्सी और ग्रेसफुल लुक

शिवांगी जोशी के बर्थडे पर हुआ दादा का निधन, फैंस से कही ये बात

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही 7 साल बाद अपना 24वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी फोटोज शिवांगी ने सोशलमीडिया पर शेयर करके कहा था कि ये बर्थडे उनके लिए कितना स्पेशल है, लेकिन उनका इस बर्थडे की खुशी दुख में बदल गई जब उनके दादाजी का निधन उसी दिन हो गया है. वहीं शिवांगी ने फैंस से अपना दुख शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी का इमोशनल पोस्ट…

पोस्ट में लिखी ये बात

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लाइव चैट करने का वादा किया था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई, जिसके चलते उन्होंने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हेलो दोस्तों…कुछ निजी कारणों के चलते मैं आज लाइव नहीं आ पाऊंगी. माफ करिएगा और मुझे समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

ये भी पढ़ें- 25 साल की हुई ‘कार्तिक’ की ‘नायरा’, 7 साल बाद फैमिली के साथ मनाया बर्थडे 

दादाजी के कारण कैंसल किया लाइव सेशन

दरअसल, शिवांगी जोशी ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने ये लाइव सेशन कैंसिल करने की वजह बताते हुए पोस्ट में लिखा कि, ‘दुर्भाग्यवश कल ही मैंने अपने दादाजी को खो दिया है…भगवान करें वो इस वक्त मुस्कुरा रहे हो और आसमान से हमारी ओर ही देख रहे हो.’

दादाजी की प्यारी थीं शिवांगी

शिवांगी अपने दादाजी के बेहद करीब थीं और फैमिली आउटिंग पर शिवांगी जोशी अपने दादाजी को भी साथ ले जाया करती थी और इस दौरान सभी लोग मिलकर खूब मस्ती करते थे. वहीं जब शिवांगी के दादाजी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर आते थे तो सेट पर अलग ही रौनक देखने को मिलती थी. शिवांगी जोशी के दादाजी काफी जिंदादिल थे और अपनी मौजूदगी से वह हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बकाया पैसे न मिलने पर भड़की Humari Bahu Silk की टीम, मेकर्स को दी सुसाइड की धमकी

बता दें, शिवांगी जोशी को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर आकर उनके दादाजी अक्सरप सरप्राइज दिया करते थे, जिसके चलते शिवांगी बेहद खुश होती थी. वहीं उनका शिवांगी के बर्थडे पर निधन होना शिवांगी के लिए एक सदमा है.

Shivangi Joshi ने Mohsin Khan को रिश्ता कबूल करने की कही बात, Video Viral

लॉकडाउन के कारण जहां पूरा देश बंद है तो वहीं सीरियल्स की शूटिंग भी रूक गई है, जिसके कारण सारे चैनल्स पुराने एपिसोड और शो औडियंस को दिखा रहे हैं. वहीं फैंस अपने फेवरेट कलाकार को भी मिस कर रहे हैं. इसी कारण वह अपने फेवरेट सितारों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में टीवी के सबसे प्यारे कपल माने जाने वाले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिवांगी अपने रिश्ते को सबके सामने कबूल करने के लिए मोहसिन से कह रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन और शिवांगी की वायरल वीडियो….

सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें  कार्तिक उर्फ मोहसिन खान (Mohsin Khan) और नायरा उर्फ शिवांगी जोशी Shivangi Joshi दोनों अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं सजी-धजी शिवांगी जोशी, मोहसिन खान से पूछती है कि वह दुनिया के सामने अपने रिश्ते के बारे में क्यों बात नही कर सकते. साथ ही कहती है कि आप लोगों को मेरे साथ रिलेशनशिप में होने की बात नहीं बताना चाहते?”. वहीं शिवांगी को जवाब देते हुए मोहसिन कहता है, “तुम नहीं जानती कि हम साथ हैं?”

ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ

शिवांगी पर गुस्सा करता है मोहसिन

वहीं वीडियो में आगे सवाल-जवाब के सिलसिले में शिवांगी मोहसिन से उसके फोन का पासवर्ड पूछती है, जिसका जवाब देते हुए मोहसिन (Mohsin Khan) जवाब देता है कि मुझे फिर से मत पूछो. मोहसिन के जवाब से चौंककर शिवांगी ने गुस्से में उसे देखती है, जिससे डरकर औऱ हकलाकर कहता है ” दोबारा,” “दोबारा मत पूछना”. दरअसल दोनों की ये कैमेस्ट्री एक टिकटौक की पुरानी वीडियो है, जिसे फैंस शेयर कर रहे हैं. वहीं शिवांगी और मोहसिन की ये कैमेस्ट्री देखकर साफ लगता है कि दोनों एक साथ कितने क्यूट लगते हैं.

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. रील लाइफ हो या रियल लाइफ दोनों आए दिन डेटिंग और ब्रेकअप की खबरों के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: बंद हुए 3 पॉपुलर शो, Jennifer Winget का Beyhadh 2 भी लिस्ट में शामिल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें