इस त्योहार बनें स्मार्ट औनलाइन खरीददार

त्योहारों के आगमन के साथ ही शौपिंग का क्रेज भी काफी बढ़ जाता है. इस समय शौपिंग सिर्फ खुद को संवारने के लिए ही नहीं, बल्कि घर को सजाने के लिए, अपनों को गिफ्ट देने के लिए भी की जाती है. इस के लिए हम लोकल मार्केट से ले कर मौल्स तक में घूमते हैं ताकि क्या ट्रैंड में चल रहा है इस की जानकारी मिलने के साथसाथ हम बैस्ट से बैस्ट चीजें खरीद कर घर का नए तरीके से मेकओवर कर पाएं, ट्रैंडी चीजों को खरीद सकें. लेकिन इस बार त्योहार हर बार की तरह आए तो हैं, लेकिन इस बार हर बार की तरह मस्ती के साथ घूम कर शौपिंग करने की आजादी छिन गई है, क्योंकि हरकोई कोरोना से डरा हुआ जो है. फिर भी न तो कोई इस कारण से त्योहारों की मस्ती को कम होने देना चाहता है और न ही शौपिंग से कंप्रोमाइज करना चाहता है. ऐसे में औनलाइन शौपिंग ही बैस्ट औप्शन है.

कुछ समय से औनलाइन खरीदारी काफी बढ़ी है. ग्रोसरी आइटम्स पर शहरी लोगों की औनलाइन निर्भरता ज्यादा बढ़ गई है. केपजेमिनी रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार इस सर्वे में भाग लेने वाले 65% भारतीय भविष्य की अनिश्चितता को देखते हुए औनलाइन ग्रोसरी ज्यादा खरीदेंगे, क्योंकि उन्हें इस समय यही सब से सुविधाजनक और सेफ औप्शन जो लगता है.

अमेरिका के 25 % खरीदारों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए स्टोर्स में जा कर सामान खरीदने से ज्यादा वे औनलाइन खरीदारी करने को मस झदारी सम झते हैं और बाकी लोगों को भी यही विकल्प चुनने की सलाह दे रहे हैं.

औनलाइन फैशन मार्केट होगी डबल

कोरोना के चलते भारत में फैशन और लाइफस्टाइल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जो इस बात का गवाह है कि औनलाइन मार्केट तेजी से बढ़ रही है और 2020 के अंत तक उस की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी.

ई कौमर्स प्लेटफौर्म मिंत्रा की रिसर्च से यह संकेत मिले हैं कि भारत में 450 मिलियन इंटरनैट यूजर बेस हैं, जोकि 2020 के अंत तक 62% बढ़ कर 729 मिलियन हो जाएंगे, जबकि 310 मिलियन ऐक्टिव इंटरनैट ऐक्सैंसिंग जनसंख्या, जोकि महीने में कम से कम एक बार इंटरनैट यूज करती है, इस संख्या में 35% की वृद्धि की उम्मीद है और यह संख्या बढ़ कर 2020 के अंत तक 419 मिलियन हो जाएगी.

ऐसे में जब औनलाइन शौपिंग पर निर्भरता बढ़ रही है तो हमें भी स्मार्टली शौपिंग करने की आदत को डालना होगा ताकि शौपिंग, सेफ्टी और बचत तीनों मिल सकें. जानते हैं औनलाइन शौपिंग करते समय किनकिन चीजों का ध्यान रखें:

ये भी पढ़ें- किचन अप्लाइअन्सेस को दीजिए प्यारा वाला टच

कपड़े खरीदने में दिखाएं सम झदारी

त्योहारों पर सजनेसंवरने का चलन होता है. ऐसे में अगर इस मौके पर ही कपड़े नहीं खरीदें तो सारी रौनक फीकीफीकी सी लगती है. फिर चाहे खुद के लिए खरीदने हों या बच्चों के लिए या फिर फैमिली के लिए. ऐसे में अगर आप को औनलाइन ही कपड़े खरीदने हैं तो लास्ट मूमैंट का इंतजार न करें, बल्कि त्योहारों के आसपास औनलाइन साइट्स पर सेल आती है उस का फायदा उठाएं. और अगर आप सेल के दिनों में नहीं खरीद रहे हैं तो जिस साइट पर जो पसंद आ जाए उसे तुरंत न खरीदें, बल्कि दूसरी साइट्स पर भी उसे कंपेयर करें. इस से हो सकता है कि आप को पहले से ज्यादा अच्छा औप्शन मिल जाए और आप को वही ड्रैस दूसरी साइट पर थोड़े कम दाम पर मिल जाए. इस से पसंद की चीज भी मिल जाएगी और पौकेट पर ज्यादा बो झ भी नहीं पड़ेगा.

किन बातों का ध्यान रखें: अकसर औनलाइन साइट्स से शौपिंग करने पर इस तरह की छूट मिलती है कि अगर आप 4000 से ज्यादा की शौपिंग करेंगे तो आप को कपड़ों में 200 रुपए तक की छूट मिलेगी. लेकिन आप इस लालच में तब तक न फंसें जब तक आप को वह फायदे का सौदा न लगे, क्योंकि कई बार आप इस तरह के लालच में फंस कर न चाहते हुए भी अपनी लिमिट से ज्यादा शौपिंग कर लेते हैं, जिस से बाद में पछताना पड़ता है.

सेल के खेल को सम झें

हर सेल फायदे का सौदा नहीं होती, इस बात को आप को सम झना बहुत जरूरी है. सेल के साथ कुछ टर्म्स और कंडीशंस भी होती हैं, जिन्हें जानना भी आप के लिए बहुत जरूरी होता है. जैसे त्योहारों पर घर में तरहतरह के पकवान बनते हैं, जिस से ग्रोसरी आइटम्स की ज्यादा जरूरत पड़ती है. ऐसे में आप कहीं से भी ग्रोसरी आइटम न खरीदें, बल्कि आज अनेक साइट्स जैसे ग्लोफर्स, जिओ मार्ट, अमेजन, यहां तक कि लोकल दुकानदारों ने भी अपनी वैबसाइट बना कर घर तक राशन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में आप हर साइट से सामान को कंपेयर कर के ही सामान और्डर करें. आप को जिस साइट पर जो सस्ता मिल रहा है उस से खरीदारी करें. इस से धीरेधीरे आप को उन की मैंबरशिप मिलने के साथसाथ डिस्काउंट भी मिलने लगेगा और आप अच्छा व सस्ते में सामान भी खरीद पाएंगे.

अगर आप के एरिया के दुकानदार ने औनलाइन ग्रोसरी का काम शुरू किया है तो उस से सामान जरूर ट्राई करें, क्योंकि एरिया में अपनी पहचान बनाने के लिए वह आप को अच्छा व काफी डिस्काउंट दे कर सामान देगा. इस से आप को क्वालिटी व पैसों की बचत दोनों हो जाएंगे. लेकिन यहां भी अंधविश्वास कर के न चलें, बल्कि सबकुछ अच्छी तरह देख लें.

किन बातों का ध्यान रखें: औनलाइन ग्रोसरी खरीदते समय अकसर आप को साइट्स पर देखने को मिलेगा कि इस कार्ड पर 5% का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में आप डिस्काउंट के चक्कर में सामान और्डर कर देते हैं. आखिर में पेमैंट के समय आप को देखने को मिलेगा कि यह औफर 5000 के सामान पर अप्लाई होगा. ऐसे में आप बेवकूफ न बनें, बल्कि ऐस स्थिति में अन्य किसी अच्छी साइट से और्डर करें.

ये आइटम्स खरीदें छोटे प्लेटफौर्म्स से

आप सोच रहे होंगे कि पहले तो त्योहारों पर आप मार्केट में जा कर अपनी पसंद की डैकोरेशन आइटम्स जैसे वाल हैंगिंग, दीए, लाइट्स,  झालर, बंधनवार, कैंडल आदि खरीद लेते थे, जो सस्ते होने के साथसाथ अच्छे भी होते थे. तो ऐसे में भले ही कोरोना के कारण आप का शौपिंग स्टाइल बदल गया है, लेकिन आप इन्हें औनलाइन ही लेकिन उन लोगों से खरीदें, जिन से आप को अपनी पसंद की चीजें भी मिल जाएं और उन की आमदनी होने के साथसाथ आप भी फायदे में रहें.

इस के लिए आज अनेक ऐसे लोग हैं जो व्हाट्सऐप व फेसबुक के जरीए अपने सामान को प्रमोट कर रहे हैं. यहां तक कि आप के आसपास के लोग भी इस तरह के बिजनैस कर रहे हैं, जिन से आप सामान खरीद सकते हैं. बस आप को जो चीज पसंद आई होती है उस का स्क्रीन शौट खींच कर आप को दिए गए नंबर पर मैसेज करना होता है. पेमैंट भी औनलाइन हो जाती है और अगर आप आसपास से सामान खरीद रहे हैं तो कैशऔन डिलिवरी का भी औप्शन होता है. इस से आप को वैराइटी भी मिल जाती है और सामान भी अपनों से सस्ते में मिल जाता है.

किन बातों का ध्यान रखें: अगर आप डोर बंधनबान खरीद रहे हैं तो उस के साइज को देख कर खरीदें. एक बार में ही दीए आर्डर करें. जो भी खरीदे उसे देख कर खरीदें ताकि बाद में आप को दिक्कत न हो, क्योंकि ऐसी चीजों को बदलने में उन के टूटने का भी डर रहता है. ऐसी चीजों को छोटे औनलाइन प्लेटफौर्म से ही खरीदने को प्राथमिकता दें, क्योंकि यह आप को सस्ते में आप की पसंद की चीजें उपलब्ध करवाने का काम करवाएगा, जबकि औनलाइन आप को ये सामान काफी महंगा मिलेगा.

गिफ्ट देने में दिखाएं सम झदारी

त्योहारों पर गिफ्ट्स के आदानप्रदान का चलन काफी पुराना है. ऐसे में भले ही इस बार कोरोना ने लोगों की आवाजाही को कम कर दिया है, लेकिन इन त्योहारों पर अपनों तक अपना प्यार पहुंचाने के लिए गिफ्ट्स देने का रास्ता तो खुला ही है. ऐसे में आप अगर उन्हें कोई ड्रैस या फिर नमकीन या ड्राई फ्रूट्स भेजना चाहते हैं तो उन्हें औनलाइन ही गिफ्ट भेजें. इस के लिए आप पहले से ही ऐसी साइट्स का चयन करें जो बैस्ट क्वालिटी के साथसाथ आप को सस्ते में चाहे फिर वह कपड़ा हो या खाने पीने का आइटम्स उपलब्ध करवाती हों.

ये भी पढ़ें- घरेलू कामों को आसान बनाएं वैक्यूम क्लीनर

आप को फेसबुक पर अनेक ऐसे कपड़ों के सैलर्स दिख जाएंगे, जो देश के विभिन्न कोनों में आप को डिजाइनर कपड़े पहुंचाने का काम करते हैं. अगर आप को वहां कुछ सस्ता दिख रहा है तो आप उस की फोटो खींच कर जिस को गिफ्ट देना चाहते हैं उसे भेज कर उस की पसंद जान कर और्डर भी कर सकते हैं. इस से पसंद की चीज भी मिल जाएगी और आप को डिस्काउंट भी मिल जाएगा, क्योंकि वे लोग इस समय अपने बिजनैस को इसी प्लेटफौर्म से जो बढ़ा रहे हैं.

किन बातों का रखें ध्यान: और्डर करने से पहले सारी चीजों के बारे में अच्छी तरह जान लें, क्योंकि एक बार गिफ्ट आप के अपनों तक पहुंच गया, फिर उसे बदलने में काफी मुश्किल होगी, साथ ही आप जब भी फेसबुक वगैरा के जरिए खरीदें तो लोगों के कमैंट्स जरूर पढ़ लें, ताकि आप को जानकारी मिल जाए और आप किसी भी तरह के धोखे के शिकार न बनें. इस बात की जानकारी भी पहले से ही लें कि कब तक डिलिवरी होगी, क्योंकि अगर सामान त्योहार पर टाइम पर ही न मिले तो सारा मूड औफ हो जाएगा. ऐसे में आप को बाद में यही पछतावा होगा कि क्यों सस्ते के चक्कर में पड़े. इस से तो महंगा ही खरीद लेते.

मूल्यवान चीजें को नामी ब्रैंड्स से खरीदें

फैस्टिवल्स पर गोल्ड, इलैक्ट्रिकल आइटम्स खरीदने का काफी क्रेज होता है. एक तो सेल का लुफ्त उठाया जा सकता है दूसरा घर की रौनक बढ़ जाती है. लेकिन ऐसे में आप सेल या फिर सस्ते के चक्कर में किसी भी अनजान साइट से न खरीदें, क्योंकि इन चीजों में आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. इसलिए जब भी त्योहारों पर या उन के आसपास इन चीजों को खरीदने का मन बनाएं तो आप नामी साइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, पेटीएम मौल आदि से ही खरीदें, क्योंकि यहां आप को अच्छे औफर्स मिलने के साथसाथ सामान की गारंटी भी मिलती है. अगर आप औनलाइन गोल्ड या डायमंड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप नामी ब्रैंड्स जैसे कैरटलेन, तनिष्क, पीसी ज्वैलर्स, कल्याण, मालाबार गोल्ड ऐंड डायमंड्स आदि से ही खरीदें.

किन बातों का रखें ध्यान: आप चाहे नामी ब्रैंड से ही खरीदें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि प्रोडक्ट की वारंटी कितनी है, वारंटी कौन दे रहा है, मैन्युफैक्चर या सैलर, इंस्टालेशन चार्जेज है या नहीं, इंस्टालेशन करवा कर देंगे या नहीं, औनसाइट वारंटी है या नहीं, साथ ही प्रोडक्ट सर्विस सैंटर कितने हैं. अगर आप ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो देखें कि मेकिंग चार्जेज ज्यादा तो नहीं हैं, अगर एक ही ज्वैलरी में गोल्ड, डायमंड या स्टोन्स इस्तेमाल किए गए हैं तो सब का वजन और कैरेट मैंशन किया हुआ है या नहीं. ब्रैंड वारंटी है या नहीं, डायमंड ज्वैलरी खरीदने पर आप को जो सर्टिफिकेट मिलता है वह मान्य  होना चाहिए.

मिठाई की भी औनलाइन डिलिवरी

त्योहारों पर मिठाई की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. अब आप सोच रहे होंगे कि हर चीज तो औनलाइन और्डर का मंगवा ली, लेकिन मिठाई तो जा कर लाने में जो मजा है वह और्डर करने में कहां. ऐसे में आप औनलाइन भी अपनी पसंद की मिठाई नामी दुकानों से मंगवा सकते हैं. इस के लिए आप जोमैटो, स्विगी या फिर सीधे दुकान पर कौल कर के मिठाई और्डर कर सकते हैं और छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस के लिए आप जब भी औनलाइन और्डर करते हैं तो संबंधित शौप का मैन्यू कार्ड आप के सामने औनलाइन होता है, जिस से आप को स्वीट के रेट के हिसाब से क्वांटिटी के बारे में भी पता चल जाता है, जिस से आप को और्डर करने में आसानी होती है.

आजकल लोकल स्वीट भंडार भी औनलाइन और्डर ले कर आप के घर तक मिठाई पहुंचा रहे हैं. ऐसे में अगर दुकान की अच्छी पहचान है तो आप उस से भी त्योहारों पर मिठाई खरीद सकते हैं.

किन बातों का रखें ध्यान: मिठाई हमेशा अच्छी दुकान से ही मंगवाएं और इन त्योहारों में ऐसी मिठाई मंगवाने की कोशिश करें जो जल्दी खराब न हो, साथ ही अगर कोई दुकान काफी सस्ते दाम पर मिठाई दे रही है तो उस से खरीदने से बचें, क्योंकि हो सकता है कि मिठाई को बनाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया हो. यानी सस्ते के चक्कर में आप की जान पर भी बन सकती है.

कौस्मैटिक्स के साथ कोई सम झौता नहीं

अगर आप कौस्मैटिक्स औनलाइन खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो बैस्ट कौस्मैटिक्स साइट्स से ही खरीदें जैसे नायका, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि से, क्योंकि यहां ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अच्छाखासा स्टौक होने के साथसाथ धोखाधड़ी के चांसेज भी काफी कम होते हैं.

  स्वदेशी सामान भी खरीदें

जब भी हम औनलाइन शौपिंग करते हैं तो हमें विभिन्न ब्रैंड्स की चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें पसंद आते ही खरीद लेते हैं. चाहे वे हमारे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए हों या फिर हमारी लग्जरी में शामिल हों. लेकिन खरीदारी करते समय उन का मैन्युफैक्चरर जरूर देखें, कोशिश करें कि अपने देश में बनी चीजों को ही खरीदें, ताकि भारतीय सामान ज्यादा से ज्यादा बिके और ज्यादा से ज्यादा भारतीयों तक पहुंच सके. इस के लिए आप प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में जा कर पूरी जानकारी ले सकते हैं कि मैन्युफैक्चरिंग कंट्री का नाम क्या है. इस से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से भारत की अपनी कंपनियों को काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: अपने पुराने टूथब्रश को करें रियूज

औनलाइन शौपिंग करने के फायदे

– कोरोना के समय में आप लोगों के संपर्क में आने से बच जाएंगे.

– औफर्स का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा पाएंगे.

– अगर आप को सामान पसंद न आए तो आप उसे आसानी से बदल सकते हैं. आप की आनेजाने का समय भी बचती है.

– त्योहारों पर गिफ्ट्स को एकदूसरे के घर औनलाइन आसानी से पहुंचाया जा सकता है. इस से इन त्योहारों पर आप अपनों से जुड़े रह सकते हैं.

इन बातों का भी रखें ध्यान

– शौपिंग के लिए हमेशा नामी औनलाइन साइट का ही चयन करें.

– औनलाइन शौपिंग करने से पहले औफर्स जरूर चैक करें.

– ऐक्सचेंज औफर्स अगर फायदे का साबित हो तभी औफर का लुफ्त उठाएं.

– किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कोड के औप्शन को चूज करें.

– प्रोडक्ट खरीदने पर आप को शिपिंग चार्ज तो नहीं देना पड़ रहा है, इस बात का भी ध्यान रखें.

– औनलाइन पेमैंट करते समय कभी अपने कार्ड को सेव न करें.

– औनलाइन शौपिंग करते समय हमेशा अपनी ईमेल आईडी जरूर बनाएं ताकि आप को और्डर की सारी जानकारी मिल सके.

– प्रोडक्ट के खराब निकलने पर या फिर पसंद नहीं आने पर रिटर्न पौलिसी के बारे में भी अच्छी तरह जान लें.

– रेटिंग देख कर ही सामान खरीदें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें