नरेंद्र मोदी और प्रियंका चोपड़ा से भी ज्यादा फौलोअर्स हैं ऐक्ट्रैस Shraddha Kapoor के…

Shraddha Kapoor : आजकल स्टार की शोहरत को उसके सोशल मीडिया फौलोअर्स के आधार पर आंका जाता है. जिसके जितने ज्यादा फौलोअर्स हैं वह पूरी दुनिया में उतना ही ज्यादा प्रसिद्ध माना जाता है. सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम इस मामले में सबसे आगे है क्योंकि इंस्टाग्राम पर जितने ज्यादा फौलोअर्स होते हैं सेलिब्रिटी के, वह उतना ही ज्यादा प्रसिद्ध माना जाता है.

दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जिनके करोड़ों में फैंस हैं. लेकिन भारत में खास तौर पर पांच ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्हें पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फौलो किया जाता है. इसमें पहला नाम आता है क्रिकेटर विराट कोहली का जिनके 270 मिलियन फौलोअर्स पूरी दुनिया में है. विराट कोहली जो सिर्फ क्रिकेट में ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि वह सोशल मीडिया विज्ञापन और टीवी शोज में भी छाए रहते हैं. दूसरे नंबर पर आती है अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जिनके 94.3 मिलियन फौलोअर्स पूरी दुनिया में है.

श्रद्धा कपूर उन हीरोइनों में से है जिन्होंने किसी ग्रुप का हिस्सा बनने के बजाय अपने अकेले दम पर फिल्मों में पहचान बनाई है. तीसरे नंबर पर नाम आता है प्रियंका चोपड़ा का जिनके 92.6 मिलियन फौलोअर्स है. प्रियंका चोपड़ा बतौर एक्ट्रेस और गायिका देश और विदेश में प्रसिद्ध है. चौथा नाम आता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिनके पूरी दुनिया में 92.1 फौलोअर्स है. पांचवा नाम आता है आलिया भट्ट का जिन्होंने छोटी उम्र में बड़ा नाम कमा लिया है और उनके पूरी दुनिया में 86 मिलीयन फौलोअर्स हैं.

इन आंकड़ो के हिसाब से श्रद्धा कपूर और विराट कोहली ने नाम और शोहरत के नाम पर बाजी मार ली है. जब कि श्रद्धा कपूर बहुत ज्यादा फिल्में नहीं करती लेकिन बावजूद इसके वह पूरी दुनिया में ज्यादा फौलोअर्स के कारण फेमस हैं.

श्रद्धा कपूर की जिंदगी में लौटा प्यार, 3 साल छोटे लेखक राहुल मोदी के साथ है रिश्ता

Shradha Kapoor : ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन, जगजीत सिंह की आवाज में गाया हुआ ये गाना फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर एकदम फिट बैठता है. क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल है जिन्होंने प्यार और शादी करते वक्त उम्र, जात का फासला नहीं देखा बस जब प्यार हुआ तो उस प्यार को कबूल कर लिया . फिर चाहे वह संजय दत्त हो कौमेडियन भारती सिंह या उर्मिला मातोंडकर ही क्यों ना हो.

बौलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल हीरोइन श्रद्धा कपूर भी आजकल एक लेखक के प्यार में गिरफ्तार है और उन्होंने खुद अपने प्यार को कबुला है. श्रद्धा जिस शख्स के प्यार में गिरफ्तार है उनका नाम राहुल मोदी है जो श्रद्धा से 3 साल छोटे हैं और राहुल मोदी ने श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर अभिनीत तू झूठी मैं मक्कार के लेखक हैं इसके अलावा राहुल ने प्यार का पंचनामा सोनू के टीटू की स्वीटी आदि फिल्मों में भी बतौर लेखक काम किया है.

राहुल फिल्म मेकर सुभाष घई के करीबी हैं और उन्होंने विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से राइटिंग की डिग्री ली हैं. खबरों के अनुसार श्रद्धा काफी समय से राहुल मोदी के साथ डेटिंग कर रही हैं. ऐसे में कहना गलत ना होगा कि श्रद्धा की शादी की शहनाई भी जल्दी उनके फैंस को मिलने वाली है .

अपने पापा को लेकर श्रद्धा कपूर का बयान, जानें क्या कहा

फिल्म ‘आशिकी 2’ से चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिसमें साथ दिया उनकी मां शिवांगी कपूर और पिता शक्ति कपूर ने. श्रद्धा ने हर तरह की फिल्में की, जिसमें कुछ सफल तो कुछ असफल रही. वह असफल फिल्म को अधिक याद करना पसंद करती है, क्योंकि इससे उसे अपनी कमी को सुधारने का मौका मिलता है और ग्राउंडेड रहती है. शांत और सौम्य स्वभाव की श्रद्धा को पेड़-पौधे और जानवरों से बहुत लगाव है और उसके कमरे की बालकनी में उसने कई प्रकार के प्लांट्स लगाए है और जब वह घर पर रहती है तो पंक्षियों की चहचहाहट का आनंद लेती है. उसकी फिल्म ‘साहो’ रिलीज पर है, उससे बात करना रोचक था, आइये जाने क्या कहती है वह अपनी जर्नी के बारें में.

सवाल- ये तकनीक की दिशा से बड़ी फिल्म है, कितना प्रेशर महसूस कर रही है?

मैं बहुत प्रेशर में हूं, क्योंकि ये बड़ी बजट की भी फिल्म है. इसमें मैंने थोड़े बहुत एक्शन किये हैं. इसके लिए थोड़ा प्रशिक्षण लिया है और उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आएगा.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड के ये गाने बनाएंगे Janmashtami को और भी स्पैशल

सवाल- एक्शन की प्रशिक्षण कैसे लिया?

एक इंटरनेशनल टीम हैदराबाद में आई थी और उन्होंने बहुत अच्छी तरीके से प्रशिक्षण दिया था. उनके डायरेक्टर के सिखाने का तरीका बहुत ही अच्छा था. इसके अलावा पिछला पूरा साल मेरे लिए मेहनत भरा था, क्योंकि मुझे डेंगू हो गया था, जिससे मैं काफी समय तक कमजोर रही. वैसी हालत में मुझे एक्शन दृश्य करना पड़ा, जो मुश्किल था. अभी भी मेरे गर्दन और कंधे पर दर्द है. मैं अभी भी रिकवरी की स्टेज में हूं.

सवाल- एक्शन करते वक़्त कभी डर लगा?

डर कई बार लगा, क्योंकि मुझे रियल गन से शूट करना था, जो भारी होने के साथ-साथ उसमें से एक आवाज भी निकलती है. एक्शन के पहले दिन पूरी रात मेरे कानों में उसकी आवाज गूंजती रही. मुझे पूरी रात नींद नहीं आई. धीरे-धीरे मैं उससे परिचित हुई हूं.

सवाल- प्रभास के साथ काम करना कैसा था?

वे बहुत ही सरल और उत्साही स्वभाव के है और उनके साथ काम करने में बहुत अच्छा लगा. उन्होंने हर दृश्य को मेरे लिए करना आसान बनाया.

सवाल- अभी आप अधिकतर एक्शन फिल्में कर रही है, एक्शन को लेकर ख़ास लगाव की वजह क्या है?

ऐसा कुछ नहीं है. मुझे ऐसी चरित्र करना है, जिसे मैंने अभी तक किया नहीं है. वही मुझे आकर्षित करती है. मेरे आगे आने वाली सभी फिल्में एक दूसरे से अलग है.

सवाल- आपके काम में पिता का कितना योगदान रहता है?

उन्होंने बहुत सारी फिल्में की है और हमेशा कुछ न कुछ सलाह देते रहते है. कई बार मैं अधिक काम की वजह से व्यस्त होती हूं, तो वे मुझे आराम करने और काम को आराम से करने की सलाह देते है. डेंगू के समय में तो उन्होंने मेरा घर से निकलना भी बंद कर दिया था. वे काम को हमेशा सामंजस्य के साथ करने की सलाह देते है.

ये भी पढ़ें- ‘कायरव’ को लेकर ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच शुरू हुई जंग, देखें Video

सवाल- क्या फिल्म ‘सायना’ को छोड़ने का रिग्रेट है?

मैं उस फिल्म के साथ काफी समय से जुड़ चुकी थी और बहुत सारा समय भी मैंने उसमें लगाया था, लेकिन रेमो फर्नांन्डीज ने मुझे ‘स्ट्रीट डांसर’ का औफर दिया. उन्हें मैं गुरु मानती हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे अच्छा मौका आगे बढ़ने के लिए दिया है. इसके अलावा उस दौरान मुझे डेंगू भी हुआ था, ऐसे में दोनों फिल्मों को मैं एक साथ नहीं कर पाती थी. इसलिए छोड़ना पड़ा, क्योंकि दोनों के डेट्स क्लैश कर रहे थे. रिग्रेट तो नहीं हुई, पर ऐसा जरुर लगा कि काश मैं दोनों को कर पाती, तो बहुत अच्छा होता. मैं खुश हूं कि फिल्म सायना बन रही है और मैं जानती हूं कि परिणीति चोपड़ा उसमें अच्छा काम करेंगी.

सवाल- खाली समय में आप क्या करती है?

मुझे परिवार के साथ घूमने में मजा आता है, क्योंकि थोडा सुकून काम से मिलता है. अभी समय का अभाव है, इसलिए कही कुछ जाने का नहीं बन पा रहा है. मेरे पिता सबसे बड़े कार्टून है और छुट्टियों को हमारे साथ खूब एन्जौय करते है. खूब मौज-मस्ती करते है. इसके अलावा मुझे अपनी बालकनी बहुत पसंद है, जिसमें मैंने कई तरह की पौधे उगाये है, जिसे मैं देखती और एन्जौय करती हूं.

सवाल- रियल लाइफ में आप दोस्त और दोस्ती को कितना पसंद करती है?

मैं अपने दोस्तों के समूह को सबसे अधिक मिस करती हूं. जहां हमें उनकी जरुरत होती है. मेरे स्कूल के दोस्त है, जो अभी तक मेरे साथ है. मैं बहुत अधिक दोस्ती किसी के साथ नहीं करती. मेरे सबसे अधिक आलोचक मेरे पुराने दोस्त ही हैं. किसी काम को सही या गलत, वे आसानी से बता देते हैं. एक मेरे फैशन की भी अच्छी दोस्त है, जो मेरे फैशन की आलोचक हैं.

ये भी पढ़ें- Janmashtami Special: ‘राधा-कृष्ण’ से कम नहीं TV के ये रियल लाइफ कपल

सवाल- आप फैशन को लेकर कितनी अधिक जागरूक है?

मैं बहुत सिंपल हूं और आरामदायक ड्रेस पहनना पसंद करती हूं, लेकिन जहां सजने सवरने की जरुरत होती है, मैं वहां तैयार होती हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें